मंगलवार, 13 जनवरी 2015

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा



बाडमेर, 13 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बिश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस हर्षोलास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों को ससम्मान आमन्त्रित कर समुचित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इन्तजाम करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था समेत पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई जिम्मेवारियों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जाॅच पश्चात् निर्धारित समय पर भेजने तथा मिष्ठान वितरण हेतु विद्यालय वार छात्रों की वास्तविक मांग अनुसार सूची भिजवाने के निर्देश दिए।
बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातःकालीन मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में बाॅलीबाॅल तथा बास्केट बाल के मैच आयोजित किए जाएगें। 
बैठक में विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, तहसीलदार रामचन्द्र पचार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें