सोमवार, 5 जनवरी 2015

बाड़मेर रूपयों की इतनी देखभाल, 41 साल से 1.4 रूपये की रखवाली



बाड़मेर बरसों पहले घूस के मामलों में पकड़ी गई मामूली रकम की रखवाली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को पसीने आ रहे हैं। कई मामलों के बंद होने के बाद से यह रकम मालखाने में सुरक्षित तो है लेकिन रजिस्टर नहीं मिलने से यह पता नहीं चल रहा कि रकम दी किसने थी। गल रहे 10, 20 और 50 के नोट संभालना गलफांस बन गया है।
ACB taking care of RS 1.40 spent hundreds to dispose matter


वर्ष 1973 में 103 नंबर की एफआईआर में एसीबी ने एक सरकारी कर्मचारी को 1 रूपए 4 पैसे रिश्वत लेते पकड़ा था। मामला बंद हो गया और तब से यह राशि एसीबी के मालखाने में है। अधिकारी-कर्मचारियों तक को यह भी पता नहीं कि रिश्वत दी किसने थी। बावजूद इसके इसे कब-कौन लेने आ जाए, इसे संभाले हुए हैं।




नहीं मिला हफीज

1982 में एसीबी ने 86 नंबर की एफआईआर दर्ज कर रिश्वत के 20 रूपए जब्त किए। इसमें नगर परिषद, जयपुर के सत्यनारायण शर्मा को आरोपित बनाया था। यह रिश्वत झुंझुनूं में यूनानी दवाखाना चलाने वाले एम.ए. हफीज ने एक प्रमाण-पत्र बनाने के एवज में दी थी। मामले में एफआर वर्ष 1983 में लग गई। लेकिन एसीबी आज तक हफीज को नहीं तलाश सकी। एसीबी सूत्रों के अनुसार करीब डेढ़ सौ ऎसे प्र करण हैं, जबकि काफी संख्या में खराब सामान मालखाने में पड़ा हुआ है।




नवजात की तरह संभाल रहे नोट

मालखाने में नोट के अलावा पर्स, पेन, बीड़ी के बंडल व अन्य सामान रखा है। पर्स व ऎसे कई सामान हैं, जिन्हें दीमक से बचाने के लिए साल में एक बार तो एल्ड्रीन से साफ किया जाता है जब्त नोट गलने लगे हैं। कर्मचारी इन नोटों को नवजात शिशु की तरहसंभाल रहे हैं। दर्ज मुकदमे में नोट का नंबर लिखा होने की वजह से उन्हें बदल भी नहीं सकते। हाल ही में रिजर्व बैंक के वर्ष 2005 से पहले के पुराने नोट बाजार में नहीं चलने के निर्देश से भी इन पुराने नोटों पर सवाल उठ रहे हैं।




50 रूपए के लिए जयपुर दौड़

एसीबी ने 1986 में बाड़मेर के ग्राम सेवक को 50 रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। परिवादी अली खां की एफआईआर पर जांच में मामला झूठा निकला। वर्ष 2007 में खां चल बसे। कुछ दिन पहले एसीबी कर्मचारी बाड़मेर में उसके घर पहुंचे। पता चला कि उसके चार बेटे हैं। अब बेटे 50 रूपए लेने के लिए एसीबी को शपथ पत्र देने जयपुर आते हैं तो ही खर्च बहुत हो जाता।




बरसों से रखे हैं

कई सालों से मालखाने में सामान रखा है। उसके निस्तारण के आदेश दिए हैं। सालों से रखे नोटों के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है।

मनोज भट्ट, डीजी एसीबी -  

यहां लगती है भूतों की अदालत



जयपुर। आपने अदालतें तो कई देखी होंगी लेकिन क्या आपने ऎसी किसी अदालत के बारे में सुना या देखा हैं जहां भूतों की अदालत लगती हो।

ghost court held in tikamgarh

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में भूतों की अदालत लगती है। इस अदालत में बाकायदा भूतों की पेशी होती है और भूत अदालत में बयान भी देता है।




एक वेबसाइट के अनुसार, पठपरा में पीर अब्दाल साहब के दरबार में पिछले 5 सालों से भूत-प्रेतों की न केवल अदालत लग रही है बल्कि देश और प्रदेश के कई शहरों से भूत बाबा के दरबार में पेशियों पर भी आ रहे हैं और लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इस दरबार में दिए की लौ देखकर प्रेत आत्माओं से पीडित व्यक्ति के सिर पर सवारी आना शुरू हो जाती है और पीडित के हाथ जमीन से अपने आप चिपक जाते हैं।  

बाड़मेर किन्नरों के अधिकारों कीे जानकारी दी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने



बाड़मेर किन्नरों के अधिकारों कीे जानकारी दी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने



बाडमेर, 5जनवरी। राजस्थान राज्यविधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में शनिवार को किन्नरों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के संबंध में बाडमेर शहर में किन्नर बबिता केयहां साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

तालुला विधिक सेवा समिति के सचिव धनश्याम बख्ताणी ने बताया कि इस साक्षरता शिविर में सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ने किन्नरों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारीयां दी। इस शिविर में श्रीमती स्वाति परेवा न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, अनुराधा दाधीच अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट, पंकल शर्मा सहायक लोक अभियोजक ने भी शिरकत की तथा किन्नर बबिता ने किन्नरों से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया।

-0-

बाड़मेर मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर ने किया




बाड़मेर मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर ने किया 

बाडमेर, 5 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को सूचना केन्द्र में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने आगामी पंचायत आम चुनाव के मदेनजर मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।

निर्वाचन मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अघिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होने बताया कि यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी मंगलवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

-0-

बाड़मेर परिवार कल्याण की धीमी प्रगति पर चिन्ता जताई कलेक्टर ने



तेजी के लिए विशेष कार्ययोजना
बाड़मेर परिवार कल्याण की धीमी प्रगति पर चिन्ता जताई कलेक्टर ने 
बाडमेर, 5 जनवरी। जिले में परिवार कल्याण के लक्ष्यों के विपरित धीमी प्रगति पर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने चिन्ता जताते हुए विशेष कार्ययोजना बनाकर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिले में चिकित्सा योजना की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि बाडमेर जिला परिवार कल्याण के मामलें में उपलब्धियों पर राज्य के 34 जिलों में सबसे निचले स्थान पर है जो कि चिन्ता जनक है। उन्होने इस योजना में अगले दोमाह में 50 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के प्रत्येक ग्राम सेवकों तथा पटवारियों को 2-2 का लक्ष्य आवंटित करने को कहा। साथ ही इसकी सुनिश्चितता के लिए विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों को पाबन्द करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी के कार्मिकों तथा आशा सहयोगिनियों की सहायता लेकर परिवार नियोजन के प्रति प्रोत्साहन की हिदायत दी। इसके अलावा परिवार नियोजन के प्रोत्साहन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता लेने के भी निर्देश दिए। इसके लिए संस्थाओं को चिन्हित करने के अलावा आकर्षक पुरस्कारों के जरिये प्रोत्साहित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत जिले के ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों में सरकार द्वारा निर्धारित जांचों तथा निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने बताया कि गत दिनों उनके परेऊ के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वहां पर न तो सर्पदंश के इंजेक्शन पाए गए तथा स्टाॅक रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया। जिस पर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा जिले में अन्यत्र इस प्रकार की पुनर्रावति न हो यह सुनिश्चित की जाए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत हैण्डपम्पों की खुदाई कार्य में गति लाने तथा खराब हैण्डपम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कमी या लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेवारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलेक्टर ने बकाया विधुतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध नल कनेक्शन को हटाने तथा आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें.. देशमुख

बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें.. देशमुख 



बाड़मेर (5जनवरी)बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से परिश्रम करें |अपनी नाकामी से सबक लें और आगे बढ़ें |यह उदगार जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने भोर -2015 के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर अभिव्यक्त किये |एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय छात्रा संघ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव भोर के उदघाटन समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए देशमुख ने अपनी कैरियर यात्रा के पड़ावों और संघर्ष से हासिल सबक बांटते हुए कहा पहली बार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की नाकामी ने पहले तो हताशा हुई मगर एक दोस्त ने कहा ये पार्टी का वक़्त है क्योंकि हमें अपनी नाकामी की वजह मिल गयी है अब नयी ऊर्जा से तैयारी करेंगे | देशमुख ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए साक्षात्कार की बारीकियां बताईं |देशमुख ने कहा मेहनत के आगे सब बौने हैं |प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी या अंग्रेज़ी माध्यम से कोई नहीं फर्क़ पड़ता |जो चीज़ मायने रखती है वह है ज्ञान |देशमुख ने कहा कामयाबी में उनके हिसाब से मेहनत नब्बे फीसदी काम करती है और तकदीर भाग्य दस फ़ीसदी|

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ हुक्माराम सुथार ने कहा इस कॉलेज ने पढाई ,सामाजिक सरोकार और खेल कूद हर क्षेत्र में अपनी मिसाल कायम की है |डॉ. सुथार ने वर्ष भर के कार्यक्रमों का ब्योरा भी पेश किया | छात्रा संघ अध्यक्षा सुष्मिता जैन ने छात्र संघ के कार्यक्रमों की रपट पेश करते हुए कॉलेज प्रशासन के सहयोगी रवैये के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |विशिष्ट अतिथि समाज सेवी युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान और ललित किरी का साफा पहना कर स्वागत किया गया |

कार्यक्रम का आगाज़ मान सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ |मनीषा आशा और उर्मिला ने सामोहिक स्वरों से सरस्वती वंदना की |माया और सुमन ने आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुति दी |संतोष ने अस्सी कली को घाघरो पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया |कार्यक्रम में पिछले सत्र में विभिन्न संकायों में प्रथम-द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | धन्यवाद ज्ञापन छात्रा संघ उपाध्यक्षा हेमलता ने किया |कार्यक्रम का संचालन छात्रा संघ परामर्शदाता मुकेश पचौरी ने किया | कार्यक्रम में छात्रा संघ पदाधिकारियों के साथ साथ खेल अधिकारी देवाराम चौधरी ,डॉ.उदय सिंह ,डॉ. मृणाली चौहान ,डॉ.सरिता व्यास ,माँगी लाल जैन समेत तमाम छात्राए उपस्थित थीं |

छात्रा संघ महासचिव दमयंती सारण ने बताया आज के मुकाबलों में एक मिनट और आशु भाषण तथा स्वरचित कविता पाठ में छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की | संयुक्त सचिव भगवती मेघवाल ने बतया मंगलवार को मेंहदी ,रंगोली ,एकल गायन ,विचित्र वेशभूषा ,हंसा दो तो जानें और एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगीं |

पाक कर रहा बीएसएफ की 40 चौकियों पर फायरिंग, जवान शहीद

पाक कर रहा बीएसएफ की 40 चौकियों पर फायरिंग, जवान शहीद


जम्मू। सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें अभी भी जारी हैं। पाक रेंजर्स ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के इलाकों में बीएसएफ की 40 चौकियों पर फायरिंग की है। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। बीएसएफ के जवान उनको मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
pak again violates ceasefire on border targets 40 bsf posts in jammu

सूत्रों के अनुसार, पाक रेंजर्स सांबा और कठुआ में फायरिंग कर रहे हैं। वे मनियारी, पंसार, चलियारी समेत कई चौकियों पर फायरिंग कर रहे हैं। वह मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात से पाकिस्तान सीमा पार से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रूक-रूककर फायरिंग कर रहा है। उसके इस हमले में तीन जवान समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक के दो जान मारे गए हैं। -

दौसा में महामारी से मरी सैकड़ों भैसें

दौसा में महामारी से मरी सैकड़ों भैसें

दौसा| दौसा के सिकराय उपखण्ड के मोहलाई गांव में फैली महामारी से हो रही भैसों की मौतों का सीलसीला थमने का नाम नहीं ले रहा है| हर रोज भैसों की मौते हो रही हैं। बीमारी से अब तक सैकड़ों भैसों की मौत हो चुकी है और ये सिलसिला अभी जारी है|

many-buffalows-die-in-dausa-rajasthan-after-plague-spreads

महामारी मोहलाई के बाद अब आस पास के गांवों जोध्या, कालाखो व बहरावण्डा में भी फैलने लगी है| क्षेत्र में फैली महामारी के बाद भी कोई भी अधिकारी गांव के लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है और प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है|

मौके पर इलाज कर रही डॉकटरों की टीम का कहना है कि भैसों का लगातार इलाज चल कर रहे हैं, लेकिन भैसों के मरने का सिलसिला थनमे का नाम नहीं ले रहा है| हर रोज एक-दो भैंसे मर रही है|

रविवार को पशु पालन विभाग दौसा के उप निदेषक डॉ. अशोक कुमार शर्मा के नेत्तव में गई टीम से मिली जानकरी के अनुसार बिमार भैसों का इलाज किसा जा रहा है| जो भैसे मर गई हैं उनके सैंपल लेकर जांच के लिये जयपुर सेंट्रल लैब में भेजे गए हैं| जांच में सामने आया है कि गलघोटू नाम की बीमारी क्षेत्र में फ़ैल गई है|

समदड़ी। नई मतदाता सुची जारी करने की मांग

समदड़ी। नई मतदाता सुची जारी करने की मांग 

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी। समदड़ी गाँव के मतदातों ने सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौप नई मतदाता सूची जारी करने की मांग की। ज्ञापन में बताया की पंचायत राज चुनाव की अधिसूचना 03 जनवरी को लागु हो गई थी। जो की जिला परिषद सदस्य के चुनाव की अंतिम नामांकन तिथि 06 जनवरी की है इसके बाद जिला परिषद के कई वार्डो के नामांकन नही लिये जायेगे। समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के गाँवो की मतदाता सुची अभी तक उपलब्ध नही होने से कई जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेगे। 


क्योकि आवेदन में मतदाता क्रमांक संख्या व वार्ड का ब्यौरा आवेदन में लिखना पड़ता है। जो बिना मतदाता सुची से लिख नही पाते है। समदड़ी गाँव के करीबन 200 नाम पिछले मतदाता सुची से काट दिए गये थे। जो उन नामो को कहा जोड़ा गया है इसका पता नही है।समदड़ी गाँव के मतदातों ने नई मतदाता सुची जारी करने  मांग की 

बेड़ियों से जकड़े 9 साल के मासूम को खुले में काटनी पड़ी सर्द रात

बेड़ियों से जकड़े 9 साल के मासूम को खुले में काटनी पड़ी सर्द रात


बूंदी| बूंदी शहर के नैनवां रोड क्षेत्र में मानवता का तार-तार करने की घटना सामने आई है। घटना लोगों को सकते में डालने वाली है, क्योंकि जिस जगह यह मामल सामने आया उस जगह पर अनाथ बच्चों को सहारा दिया जाता है।

9-year-old-had-to-spend-night-in-open-in-bundi

कड़ाके की सर्दी में 9 वर्षीय मासूम बालक पैरो में जंजीरों से जकड़े हुए खुले आसमान सुबह की इंतजार में रात भर बैठा रहा। सवेरे पुलिस की नज़रे बालक पर पड़ी तो उसे उठाकर पहले उसकी बेड़ियां कटवाई| जिला कलक्टर आनंदी को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों का दल गठित कर मौके पर भेजा।

कोतवाली पुलिस ने बालक को मेडीकल करवाने के बाद मानव तस्करी प्रभारी कैलाश जाट को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बालक मंदबुद्धि व अनाथ है तथा बालक की देखभाल सामाजिक संस्था सर्वोदय संस्था द्वारा संचालित वाणी विशेष विद्यालय द्वारा की जा रही थी।

शनिवार रात बेड़ियों में जकड़े हुए मिला बालक विद्यालय से कैसे निकला इसको लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विद्यालय में 150 बालकों को नामांकन है, जबकि 25 बच्चे आवासीय बताए जा रहे हैं। जिस कमरे से बालक निकला वह कमरा काल कोठरीनुमा मिला है।

पाकिस्तानी हैकर्स ने की 18 सरकारी साइट्स हैक

पाकिस्तानी हैकर्स ने की 18 सरकारी साइट्स हैक

रविवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की 18 वेबसाइट्स को हैक कर लिया| जिन्हे बाद में एक्सपर्ट्स की मदद से ठीक किया गया|इन महकमों में उद्योग विभाग, गृह विभाग, एसीबी, पीडब्ल्यूडी और राजस्थान इन्फॉर्मेशन कमीशन की वेबसाइट्स शामिल हैं| हर वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का संदेश​ लिखा गया था|

pakistan-hackers-hack-18-rajasthan-government-sites


रणनीति है या बगावत का डर

रणनीति है या बगावत का डर

पंचायती राज चुनावों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बजाय बीजेपी उन्हे सीधे सिंबल देने के मूड में है| मैराथन बैठक के बाद पार्टी ने प्रभारी मंत्रियो को लिस्ट फाइनल कर सौंप दी है और वो ही आगे प्रत्याशियो को सिंबल बांटेंगे| यह पार्टी की रणनीति है या फिर बगावत का डर|

bjp-party-follows-a-new-pattern-for-panchayat-elections-in-rajasthan

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट फाइनल करने को लेकर बीजेपी में रविवार को दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा| प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और पंचायत चुनाव प्रभारी गुलाबचन्द कटारिया जिलावार प्रभारी मंत्रियों और प्रभारियों से लिस्ट को लेकर माथापच्ची करते रहे| इस दौरान अधिकांश सीटो पर प्रत्याशियों को लेकर बैठक में सहमति भी बन गई और प्रदेश कमेटी ने प्रभारी मंत्रियों को प्रत्याशियों की लिस्ट भी सौंप दी| साथ ही प्रभारी मंत्रियों को सिंबल बांटने से लेकर नामांकन भराने का जिम्मा भी सौंपा गया| प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की माने तो प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं और प्रभारी मंत्रियों को सिंबल के लिए अधिकृत कर दिया गया है|

उधर, प्रभारी मंत्री और प्रभारी भी प्रत्याशियों की लिस्ट पर प्रदेश कमेटी से मुहर लगवाकर जिलों में निकल गए हैं| वहीं, बीकानेर में कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद ही बीजेपी अपने प्रत्याशी घोषित करने की बात कर रही हैं|



प्रभारी मंत्रियों को अधिकृत करने के फैसले से ये साफ हो गया है कि निकाय चुनावों की तर्ज पर ही बीजेपी अपनी लिस्ट जारी करने की बजाय सीधे प्रत्याशियों को सिंबल बांटेगी, जिससे चुनावों से पहले टिकट बंटवारे को लेकर होने वाले विवाद से बचा जा सके|

बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की ज़मीन जब्त. बीजेपी बोली, परत दर परत खुलेगी घोटाले की पोल

बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की ज़मीन जब्त. बीजेपी बोली, परत दर परत खुलेगी घोटाले की पोल

राबर्ट वाड्रा की कोलायत में करोड़ों की ज़मीन जब्त की गई है| राज्य सरकार के मंत्रियों का कहना है कि यह एक अच्छा कदम है| साथ ही कहा है कि चुनाव से पहले भाजपा ने जनता से वादा किया था कि रावर्ड वाड्रा के ज़मीन घोटालों की परत दर परत जांच कराई जाएगी| सरकार उसी दिशा में अपना काम कर रही है| इसको लेकर मंत्रियों ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि मोदी और वसुंधरा राजे के मिशन के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

bikaner-rajasthan-robert-vadra-land-grabbed-by-govt

राबर्ट वाड्रा लेंड डील मामलें को लेकर जहां भाजपा के मंत्रियों ने अच्छा कदम बताया है, वहीं कांग्रेस ने पूरे मामले को बीजेपी का राजनीतिक षड़यंत्र बताया है| कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि वाड्रा के लैंड मामले में पीड़ित पक्ष को ही राजनीतिक षड़यंत्र कर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है| जबकि सीएम राजे के 2007 के पूर्ववर्ती सरकार के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान में ये घोटाला हुआ है और जांच की मांग उठने पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था| साथ ही वाड्रा डील पर बोलते हुए कहा कि इसमें किसी तरह का इंलिगल ट्रांजेक्शन नहीं हुआ, लेकिन पूरा मामला पूर्व वसुंधरा सरकार के दौरान हुआ था|

जोधपुर के उपखण्ड भाप के खिरजा गांव में 3 साल पूर्व अशोक गहलोत की सरकार ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया ग़ांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को खिरजा गांव में NH-15 मुख्य मार्गः पर जमीन दी गई थी जो सरकारी ज़मीन थी| जिस में आस-पास के किसान खेती किया करते थे यह ज़मीन ओने पोने दामों में वाड्रा को देने से ग्रामीण किसान भूमि हीन हो गए और उस दौरान ग्रामीणो ने भी सरकार के खिलाफ आन्दोलन किए थे, लेकिन अब बीकानेर के कोलायत में वाड्रा की जमीन जब्त होने के बाद लोगों सको उम्मीद जगी है कि अब बीजेपी सरकार वाड्रा के खिलाफ जोधपुर में भी कार्रवाई करेगी और उनकी ज़मीन उन्हें वापस लौटाएगी|

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। शिवकर में दफनाया मिला नवजात,पुलिस ने कहा वापस दफना दो


ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। शिवकर में दफनाया मिला नवजात,पुलिस ने कहा वापस दफना दो

बाड़मेर। बाड़मेर शहर से 12 किलोमीटर दूर शिवकर गाँव में सोमवार सुबह एक नवजात रेत में दफनाया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। नवजात मिलने की सुचना शिवकर के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों को दिया अजीबोगरीब जवाब'हम नहीं आ सकते मौके पर,आप वापस दफना दो'पुलिस के जवाब से ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीण सुबह से पुलिस के आने का कर रहे इंतजार क्या मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी करेंगे कार्रवाई

रविवार, 4 जनवरी 2015

स्वाइन फ्लू ने राजस्थान में दी दस्तक


स्वाइन फ्लू ने राजस्थान में दी दस्तक

जयपुर| राजस्थान में एक पुरानी लेकिन घातक ​बीमारी ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू लगातार प्रदेश में अपने पांव पसार रही है। नए साल पर इस बीमारी ने कोटा में अपना पहला शिकार बनाया। स्वाइन फ्लू से कोटा में पहली मौत का मामला सामने आया है। वहीं बात की जाए तो ​पिछले माह जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भी एक स्वाइन फ्लू पीडित ​महिला को मामला सामने आया था।

swine-flu-infecting-many-in-rajasthan

प्रदेश में घातक बीमारी स्वाइन फ्लू ने नए साल पर ही अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। आंकडों की बात की जाए तो साल 2013 में इस बीमारी से कुल 865 लोग ग्रसित हुए, जिनमें से 165 मरीज की मौत हुई। वहीं बात की जाए 2014 की तो इस बीमारी की चपेट में कुल 67 लोग आए और 35 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई।


साल के पहले दिन ही स्वाइन फ्लू से मौत के बाद चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में जांच की व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया और चिकित्सकों को इस बीमारी को लेकर विशेष हिदायत दी गई है। पिछले एक माह से स्वाइन फ्लू के मामले प्रदेश में लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में चिकित्सा विभाग के सामने यह ​बीमारी चुनौती साबित हो रही है।