सोमवार, 5 जनवरी 2015

यहां लगती है भूतों की अदालत



जयपुर। आपने अदालतें तो कई देखी होंगी लेकिन क्या आपने ऎसी किसी अदालत के बारे में सुना या देखा हैं जहां भूतों की अदालत लगती हो।

ghost court held in tikamgarh

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में भूतों की अदालत लगती है। इस अदालत में बाकायदा भूतों की पेशी होती है और भूत अदालत में बयान भी देता है।




एक वेबसाइट के अनुसार, पठपरा में पीर अब्दाल साहब के दरबार में पिछले 5 सालों से भूत-प्रेतों की न केवल अदालत लग रही है बल्कि देश और प्रदेश के कई शहरों से भूत बाबा के दरबार में पेशियों पर भी आ रहे हैं और लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इस दरबार में दिए की लौ देखकर प्रेत आत्माओं से पीडित व्यक्ति के सिर पर सवारी आना शुरू हो जाती है और पीडित के हाथ जमीन से अपने आप चिपक जाते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें