समदड़ी। नई मतदाता सुची जारी करने की मांग
रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी। समदड़ी गाँव के मतदातों ने सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौप नई मतदाता सूची जारी करने की मांग की। ज्ञापन में बताया की पंचायत राज चुनाव की अधिसूचना 03 जनवरी को लागु हो गई थी। जो की जिला परिषद सदस्य के चुनाव की अंतिम नामांकन तिथि 06 जनवरी की है इसके बाद जिला परिषद के कई वार्डो के नामांकन नही लिये जायेगे। समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के गाँवो की मतदाता सुची अभी तक उपलब्ध नही होने से कई जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेगे।
समदड़ी। समदड़ी गाँव के मतदातों ने सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौप नई मतदाता सूची जारी करने की मांग की। ज्ञापन में बताया की पंचायत राज चुनाव की अधिसूचना 03 जनवरी को लागु हो गई थी। जो की जिला परिषद सदस्य के चुनाव की अंतिम नामांकन तिथि 06 जनवरी की है इसके बाद जिला परिषद के कई वार्डो के नामांकन नही लिये जायेगे। समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के गाँवो की मतदाता सुची अभी तक उपलब्ध नही होने से कई जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेगे।
क्योकि आवेदन में मतदाता क्रमांक संख्या व वार्ड का ब्यौरा आवेदन में लिखना पड़ता है। जो बिना मतदाता सुची से लिख नही पाते है। समदड़ी गाँव के करीबन 200 नाम पिछले मतदाता सुची से काट दिए गये थे। जो उन नामो को कहा जोड़ा गया है इसका पता नही है।समदड़ी गाँव के मतदातों ने नई मतदाता सुची जारी करने मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें