सोमवार, 5 जनवरी 2015

बाड़मेर किन्नरों के अधिकारों कीे जानकारी दी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने



बाड़मेर किन्नरों के अधिकारों कीे जानकारी दी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने



बाडमेर, 5जनवरी। राजस्थान राज्यविधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में शनिवार को किन्नरों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के संबंध में बाडमेर शहर में किन्नर बबिता केयहां साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

तालुला विधिक सेवा समिति के सचिव धनश्याम बख्ताणी ने बताया कि इस साक्षरता शिविर में सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ने किन्नरों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारीयां दी। इस शिविर में श्रीमती स्वाति परेवा न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, अनुराधा दाधीच अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट, पंकल शर्मा सहायक लोक अभियोजक ने भी शिरकत की तथा किन्नर बबिता ने किन्नरों से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें