सोमवार, 5 जनवरी 2015

बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की ज़मीन जब्त. बीजेपी बोली, परत दर परत खुलेगी घोटाले की पोल

बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की ज़मीन जब्त. बीजेपी बोली, परत दर परत खुलेगी घोटाले की पोल

राबर्ट वाड्रा की कोलायत में करोड़ों की ज़मीन जब्त की गई है| राज्य सरकार के मंत्रियों का कहना है कि यह एक अच्छा कदम है| साथ ही कहा है कि चुनाव से पहले भाजपा ने जनता से वादा किया था कि रावर्ड वाड्रा के ज़मीन घोटालों की परत दर परत जांच कराई जाएगी| सरकार उसी दिशा में अपना काम कर रही है| इसको लेकर मंत्रियों ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि मोदी और वसुंधरा राजे के मिशन के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

bikaner-rajasthan-robert-vadra-land-grabbed-by-govt

राबर्ट वाड्रा लेंड डील मामलें को लेकर जहां भाजपा के मंत्रियों ने अच्छा कदम बताया है, वहीं कांग्रेस ने पूरे मामले को बीजेपी का राजनीतिक षड़यंत्र बताया है| कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि वाड्रा के लैंड मामले में पीड़ित पक्ष को ही राजनीतिक षड़यंत्र कर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है| जबकि सीएम राजे के 2007 के पूर्ववर्ती सरकार के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान में ये घोटाला हुआ है और जांच की मांग उठने पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था| साथ ही वाड्रा डील पर बोलते हुए कहा कि इसमें किसी तरह का इंलिगल ट्रांजेक्शन नहीं हुआ, लेकिन पूरा मामला पूर्व वसुंधरा सरकार के दौरान हुआ था|

जोधपुर के उपखण्ड भाप के खिरजा गांव में 3 साल पूर्व अशोक गहलोत की सरकार ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया ग़ांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को खिरजा गांव में NH-15 मुख्य मार्गः पर जमीन दी गई थी जो सरकारी ज़मीन थी| जिस में आस-पास के किसान खेती किया करते थे यह ज़मीन ओने पोने दामों में वाड्रा को देने से ग्रामीण किसान भूमि हीन हो गए और उस दौरान ग्रामीणो ने भी सरकार के खिलाफ आन्दोलन किए थे, लेकिन अब बीकानेर के कोलायत में वाड्रा की जमीन जब्त होने के बाद लोगों सको उम्मीद जगी है कि अब बीजेपी सरकार वाड्रा के खिलाफ जोधपुर में भी कार्रवाई करेगी और उनकी ज़मीन उन्हें वापस लौटाएगी|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें