सोमवार, 5 जनवरी 2015

दौसा में महामारी से मरी सैकड़ों भैसें

दौसा में महामारी से मरी सैकड़ों भैसें

दौसा| दौसा के सिकराय उपखण्ड के मोहलाई गांव में फैली महामारी से हो रही भैसों की मौतों का सीलसीला थमने का नाम नहीं ले रहा है| हर रोज भैसों की मौते हो रही हैं। बीमारी से अब तक सैकड़ों भैसों की मौत हो चुकी है और ये सिलसिला अभी जारी है|

many-buffalows-die-in-dausa-rajasthan-after-plague-spreads

महामारी मोहलाई के बाद अब आस पास के गांवों जोध्या, कालाखो व बहरावण्डा में भी फैलने लगी है| क्षेत्र में फैली महामारी के बाद भी कोई भी अधिकारी गांव के लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है और प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है|

मौके पर इलाज कर रही डॉकटरों की टीम का कहना है कि भैसों का लगातार इलाज चल कर रहे हैं, लेकिन भैसों के मरने का सिलसिला थनमे का नाम नहीं ले रहा है| हर रोज एक-दो भैंसे मर रही है|

रविवार को पशु पालन विभाग दौसा के उप निदेषक डॉ. अशोक कुमार शर्मा के नेत्तव में गई टीम से मिली जानकरी के अनुसार बिमार भैसों का इलाज किसा जा रहा है| जो भैसे मर गई हैं उनके सैंपल लेकर जांच के लिये जयपुर सेंट्रल लैब में भेजे गए हैं| जांच में सामने आया है कि गलघोटू नाम की बीमारी क्षेत्र में फ़ैल गई है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें