ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। शिवकर में दफनाया मिला नवजात,पुलिस ने कहा वापस दफना दो
बाड़मेर। बाड़मेर शहर से 12 किलोमीटर दूर शिवकर गाँव में सोमवार सुबह एक नवजात रेत में दफनाया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। नवजात मिलने की सुचना शिवकर के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों को दिया अजीबोगरीब जवाब'हम नहीं आ सकते मौके पर,आप वापस दफना दो'पुलिस के जवाब से ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीण सुबह से पुलिस के आने का कर रहे इंतजार क्या मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी करेंगे कार्रवाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें