रविवार, 21 दिसंबर 2014

साल 2005 से पहले के नोट बदलने की मियाद खत्म होने के करीब



इस तरह के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख एक जनवरी 2015 है. साल 2005 से पहले छपे कागजी नोटों को इससे पहले बदलवा लेना होगा.



भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोटों को परिचालन से हटाने की कवायद शुरू करने के बाद अब तक 144.66 करोड़ नोट अलग किए हैं जिनका मूल्य 52,855 करोड़ रुपये है.



उल्लेखनीय है कि 2005 के बाद छपे नोटों में सुरक्षा से जुड़े फीचर अधिक हैं जिससे जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने में मदद मिलती है.



भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि ये नोट भी परिचालन में बने रहेंगे और लोग लेन देन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.



रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी को कहा था कि वह एक अप्रैल से इस तरह के सभी नोट परिचालन से हटाएगा.

सीमापार से आये पाक बालक को पाकिस्तान को सौंपा

सीमापार से आये पाक बालक को पाकिस्तान को सौंपा 
भुज भटककर भारतीय सीमा में चले आए चार साल के एक पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसके मां-बाप को लौटा दिया। अली सज्जान गौहर नाम का यह बच्चा शुक्रवार रात गुजरात से लगती भारतीय सीमा में पहुंच गया था।




भुज रेंज के बीएसएफ के उप कमांडर हिमांशु गौड़ के मुताबिक, "20 दिसंबर की रात हमारे जवान गुजरात से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। भारतीय सीमा के भीतर उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई थी। जवान बच्चे को अपने साथ ले आए और उसे दूध, बिस्किट और कपड़े के अलावा कुछ खिलौने दिए। इसके बाद बच्चा शांत हुआ।"




गौड़ ने बताया कि बच्चा सिंधी बोल रहा था और उसकी भाषा हमारे जवानों को समझ नहीं आ रही थी। अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स को बच्चे के बारे जानकारी दी गई। गुजरात सीमा पर वीघाकोट में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित कर सिंध प्रांत के बदीन जिले के रहने वाले इस बच्चे को उसके मां-बाप के हवाले कर दिया।

सीएम वसुंधरा ने दी सौ मेगावाट सोलर एनर्जी की सौगात



राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जोधपुर जिले के नान्दिया कलां गांव में एज्योर पावर के सात सौ करोड़ रूपए की लागत के एक सौ मेगावाट के सोलर एनर्जी पावर प्लांट का रविवार को शिलान्यास किया।
CM Vasundhara raje gifted hundred megawatt solar energy plant to rajasthan


राजे के शिलान्यास करने के बाद राज्य सरकार एवं एज्योर पावर के बीच राज्य में सात हजार करोड़ रूपए की लागत के एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट के लिए समझौता हुआ। जिस पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एज्योर प्लांट प्रोजेक्ट के चेयरमैन एच एस बाधवा और आरआरईसीएल के प्रबंध निदेशक बी के दोषी ने हस्ताक्षर किए गए।




इस अवसर पर मती राजे ने कहा, "हम सौर ऊर्जा नीति को और अधिक सुदृढ़ करेंगे और 25 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा की क्षमता को पांच वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्घारित किया है।"




उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों के लिए अनुकू ल वातावरण तैयार करना, एनर्जी सिक्योरिटी तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने जैसे लक्ष्यों को पूरा करना का उद्देश्य है।




मुख्यमंत्री ने एज्योर पावर एनर्जी के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनीका अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि प्लांट के लिए राज्य सरकार की ओर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वह दिया जाएगा।




इस मौके बाधवा ने बताया इस सोलर प्लांट को अप्रेल 2015 में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा 30 गांवों के लोंगो को इस सोलर एनर्जी पावर प्लांट से विद्युत आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि एज्योर पावर ने देश में अपनी विशेष पहचान बनायी है और ढाई हजार करोड़ की राशि का निवेश सोलर एनर्जी में हो चुका है।




उन्होंने बताया कि राजस्थान में दो सोलर प्लांट नागौर में स्थापित किए जा चुके हैं। देश के ग्यारह राज्यों में चल रहे सोलर एनर्जी पावर प्लांट के क्षेत्र में सबसे अधिक राजस्थान सरकार की ओर से सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत भी उपस्थित थे। - 

बाड़मेर धोरीमन्ना में वार्डपंचो के आरक्षण की लाटरी निकाली दुबारा

बाड़मेर धोरीमन्ना में वार्डपंचो के आरक्षण की लाटरी निकाली दुबारा


श्रीराम ढाका धोरीमन्ना ग्राम पंचायत में पंचायतीराज चुनाव के वार्डपंचो के आरक्षण की लाटरी रविवार को उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम नाथुसिंह राठोड के निर्देशन में दुबारा निकाली गई पूर्व में निकली गई लाटरी दवारा अनुसूचित जाती व् जनजाति के अनुपात के अनुसार सीटो का आवटन नहीं होने के कारण लाटरी का आयोजन दुबारा किया गया जिसमे वार्ड १ ८ ९ १3 से सामान्य महिला वार्ड २ से अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड ३ ४ ५ ७ सामान्य वार्ड ६ ११ १४ से एस सी वार्ड १० १२ से एस सी महिला एवं वार्ड १५ से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीटो का आवटन किया गया इस दौरान पूर्व प्रधान ताजाराम पस सदस्य जयरामाराम वार्डपंच महेंद्र राठी मंगलाराम ढाका पूर्व सरपंच नेडीनाड़ी सरपंच सुखराम बिश्नोई श्रीराम ढाका पत्रकार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

बाड़मेर सोमवार को गुडा विधायक विश्नोई सुनेगे जनता की समस्या



बाड़मेर सोमवार को गुडा  विधायक विश्नोई सुनेगे जनता की समस्या
श्रीराम ढाका 
धोरीमन्ना क्षेत्र के लिए आज क़स्बे में स्थित डाक बंगले में विधायक जनसुनवाई करेंगे गुड़ामालानी विधायक लाधुराम बिश्नोई ने बताया की सोमवार को जनता की समस्या को सुना जायेगा जिसमे बिजली पानी एवं सड़क सहित सभी विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा हाथोहाथ संबधित समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा तथा आगामी पंचयतीराज चुनाव के संबंध में भाजपा कार्यकताओ की बीच चर्चा करेंगे

राजेंद्र चौधरी बाड़मेर ,शम्मा खान जोधपुर के कांग्रेस के जिला प्रभारी बनाये गए सभी जिलो के प्रभारी घोषित

राजेंद्र चौधरी बाड़मेर ,शम्मा खान जोधपुर के कांग्रेस के जिला प्रभारी बनाये गए सभी जिलो के प्रभारी घोषित

बाड़मेर राजस्थान प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी जिला प्रभारियों की सूची क्र.सं. प्रभार पदाधिकारी का नाम पद
डॉ. जयपुर शहर रघु शर्मा उपाध्यक्षश्री रोहित बोहरा सचिव डॉ. अजीत सिंह शेखावत महासचिव
1जयपुर देहात डॉ. रीटा चौधरी सचिव श्री विजेन्द्र सिंह शेखावत महासचिवश्री दानिश अबरार सचिव
2 दौसा श्री आदित्य शर्मा सचिव 3 सीकर श्री मुरारीलाल मीणा महासचिव श्री इन्द्राज गुर्जर सचिव मास्टर भंवरलाल मेघवाल उपाध्यक्ष श्री के. क.े हरितवाल सचिव
4 झुन्झुनूं श्री अजीत सिंह यादव सचिव
5 अलवर श्री गोविन्द सिहं डोटासरा उपाध्यक्ष
पं. सुरेश मिश्रा सचिव
6 भरतपुर श्री जी. आर. खटाना महासचिव श्री अमीन कागजी सचिव
7 धौलपुर श्री वभ्ै ाव गहलोत महासचिव श्रीमती जाहिदा खान सचिव
8 करालै ी श्री सुशील शर्मा महासचिव श्रीमती शारदा साध सचिव
9 सवाईमाधोपुर श्री घनश्याम मेहर महासचिव श्री सुरज्ञान सिंह घोसल्या सचिव श्री धीरज गुर्जर महासचिव श्री विक्रम वाल्मिकी सचिव
10 कोटा श्रीमती रमा बजाज सचिव श्री प्रमोद जैन भाया उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी महासचिव
11 बून्दी श्री कमल मीणा सचिव
12 झालावाड़ श्री पकं ज मेहता महासचिव श्री समृद्ध शर्मा सचिव
13 बारां श्री भरोसी लाल जाटव महासचिव श्री नईमुदद् ीन गुड्डू सचिव उदयपुर शहर श्री गिर्राज गर्ग महासचिव श्री पुखराज पाराशर महासचिव
8 करालै ी श्री सुशील शर्मा महासचिव श्रीमती शारदा साध सचिव
9 सवाईमाधोपुर श्री घनश्याम मेहर महासचिव श्री सुरज्ञान सिंह घोसल्या सचिव श्री धीरज गुर्जर महासचिव श्री विक्रम वाल्मिकी सचिव
10 कोटा श्रीमती रमा बजाज सचिव श्री प्रमोद जैन भाया उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी महासचिव
11 बून्दी श्री कमल मीणा सचिव
12 झालावाड़ श्री पकं ज मेहता महासचिव श्री समृद्ध शर्मा सचिव
13 बारां श्री भरोसी लाल जाटव महासचिव श्री नईमुदद् ीन गुड्डू सचिव उदयपुर शहर श्री गिर्राज गर्ग महासचिव श्री पुखराज पाराशर महासचिव
23 नागौर डॉ. धूपसिंह पूनियां सचिव जोधपुर श्री महेन्द्र चौधरी महासचिव जोधपुर शहर श्रीमती शमा बानो सचिव
24 जोधपुर देहात श्री रूपाराम मेघवाल सचिव
25 जसै लमेर श्री हीरालाल विश्नोई उपाध्यक्ष श्री चेतन डूडी सचिव
26 बाडम़ ेर श्री राजेन्द्र चाध्ै ारी उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी सचिव
27 जालोर श्री नीरज डागं ी महासचिव श्री करण सिंह उचियारड़ा सचिव
28 सिरोही श्री शकं र यादव महासचिव श्री सोमेन्द्र फालना सचिव श्री लक्ष्मणसिंह रावत उपाध्यक्ष श्री रतन देवासी सचिव
29 पाली श्री पासरमल जैन सचिव श्री भरत मेघवाल महासचिव श्री राजेन्द्र गोदारा सचिव
30 बीकानेर डॉ. चयनिका उनियाल सचिव
31 श्रीगगं ानगर हाजी मकबलू मण्डेलिया उपाध्यक्षश्री जगदीश वर्मा सचिव
32 हनुमानगढ़ श्रीमती रेहाना रियाज महासचिवश्री हरजिन्द्र सिंह सचिव
33 चरूू श्री के. सी. विश्नोई महासचिव श्री कुलदीप इन्दौरा सचिव श्री राजीव अरोड़ा उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा उपाध्यक्ष
श्री माहिर आजाद महासचिव श्री पवन गोदारा महासचिव श्री महेश शर्मा महासचिव श्री राजेश चौधरी सचिव श्री प्रशान्त शर्मा सचिव
जयपुर/पीसीसी श्री सुशील आसोपा सचिव

बाड़मेर नेता बनने की चाह में जुटे फर्जी डिग्रिया जुटाने में

बाड़मेर नेता बनने की चाह में जुटे फर्जी डिग्रिया जुटाने में

बड़मेर राज्य सरकार द्वारा पंचायत राज चुनाव लड़ने की न्यूनतम योग्यता करने से कई नेताओ के चुनाव लड़ने की मंशा पर पानी फिर गया।ऐसे छूट भैये नेता उन लोगो से संपर्क साध रहे हे जो up हरयाणा बिहार बोर्ड से शिक्षित करवाते हे।येन केन प्रकरण आठवी और दसवी के प्रमाण पात्र पाने की जुगाड़ में जुत गए हे।फर्जी प्रमाण पात्र उपलब्ध करने वाली शिक्षण संस्थाओ की चांदी होने वाली हैं।निरक्षर और अनपढ़ नेता दो चार दिन में डिग्री धारक होने की फिराक में जुट गए।प्रशासन को सचेत होना होगा।bnt@@##$

बाड़मेर आधार कार्ड बनाना हे तो डेढ़ सौ रुपये

 बाड़मेर आधार कार्ड बनाना हे तो डेढ़ सौ रुपये

बाड़मेर आधार कार्ड की अनिवार्यता के साथ इसको बनाने वालो के सामने कई परेशानिया खड़ी हो गयी पूर्व में कलेक्टर परिसर में एक स्थान पर आधार कार्ड बनाये जाते थे ।मगर बाद में उसे वहा से हटा दिया गया।तब से आधार कार्ड बनाने का कोई निश्चिन्त ठिकाना नहीं रहा।जिस संस्था को यह कार्य दिया उनके कारिंदो द्वारा पैसा वसूल कर आधार कार्ड बनाने का व्यापर शुरू कर दिया।इस वक़्त सिणधरी चौराहे के पास कोई निजी फर्म के लोग अवेध रूप से आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे हे जिसके लिए डेढ़ सौ से दौ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।जिससे आम जन को परेशानी का साम्बा करना पद रहा हैं।निशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के मनमाने पईसे वसूले जा रहे हैं।चंक8 आधार कार्ड अधिकृत व्यक्ति या संस्था ही बना सकता हे जबकि अंधेरगर्दी के चलते वसूली चल रही हे कोई ध्यान नहीं दे रहा।bnt@@#$$

एस.एस.बी. वॉलेन्टीयरो ने केंद्रीय सरकार से की समायोजन की मांग



एस.एस.बी. वॉलेन्टीयरो ने केंद्रीय सरकार से की समायोजन की मांग
बाड़मेर ! ऑल इण्डिया वॉलेन्टीयर एसोसियन के बेनर तले पूर्व केन्द्रीय सरकार के निर्णय अनुसार एडवान्स ट्रेड एस.एस.बी. वॉलेन्टीयरो ने नौकरी,पेंशन एवं एक मुश्त भत्ता देने के लिए दिनांक 1 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2014 तक जन्तर-मन्तर पर धरना देकर केन्द्रीय साकार से संबंधित सांसदों के माध्यम से की मांग व 12 राज्यों के संगठनो के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय ग्रह मंत्री महोदय से मुलाकात वॉलेन्टीयरो को पूर्व तैयार प्रस्ताव अनुसार समायोजित करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सरकार ने नियमानुसार पूर्व सरकार के निर्णय पर अमल का समायोजन करने का आश्वासन दिया !

रजिंदर खन्ना बने रॉ के नए चीफ



देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (रॉ) में विशेष सचिव रजिंदर खन्ना को शनिवार को इसका नया प्रमुख नियुक्त किया गया । सरकार द्वारा की गई एक अन्य नियुक्ति में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) प्रकाश मिश्र को सीआरपीएफ का प्रमुख बनाया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसमें तीन लाख से ज्यादा कर्मी हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1978 बैच के आरएएस कैडर अधिकारी खन्ना के नाम को मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति मौजूदा प्रमुख आलोक जोशी के अवकाश ग्रहण करने के बाद 31 दिसंबर से दो साल की अवधि के लिए होगी। अरविंद सक्सेना को एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) का प्रमुख बनाया गया है।




रॉ में आतंकवाद विरोधी इकाई के जनक माने जाने वाले खन्ना दुनिया भर की खुफिया एजेंसियों से सहयोग हासिल करने में अग्रणी रहे हैं। रॉ में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान खन्ना पूर्वोत्तर के अलावा देश से बाहर भी काम कर चुके हैं।




सक्सेना भी 1978 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। वह एआरसी के निदेशक होंगे। एआरसी मानवरहित हवाई वाहनों तथा मिग एवं हेलिकॉप्टरों आदि के जरिए सीमाओं की हवाई निगरानी करता है। सक्सेना अगले साल अगस्त तक पद पर रहेंगे।










सीआरपीएफ प्रमुख नियुक्त किए गए मिश्र 1977 बैच के ओडि़शा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। यह पद दिलीप त्रिवेदी के 30 नवंबर को अवकाश ग्रहण करने के बाद से खाली था। नक्सल विरोधी अभियानों में सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही है। खुद मिश्र भी ऐसे अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं जब वह ओडि़शा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे।




करीब तीन लाख कर्मियों वाला बल कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, खासकर वामपंथी उग्रवाद से निपटने में। बल के आधुनिकीकरण और परिचालन दक्षता को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने हाल ही में तीन समितियां गठित की हैं।

पाकिस्तान में फजलुल्ला का गिरफ्तारी वॉरंट जारी



पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला समेत आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया। इन लोगों के खिलाफ जून में कराची हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के मामले में गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया।
फजलुल्ला। फाइल फोटो


कराची की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने फजलुल्ला, पूर्व टीटीपी प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद और छह अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया।




एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने पुलिस के आरोप पत्र दायर करने के बाद वॉरंट जारी किया। कराची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को आतंकवादियों ने आठ जून को घेर लिया था। पूरी रात चली मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों समेत कम से कम 37 लोग मारे गए थे।




तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर दुस्साहसिक हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि यह हमला टीटीपी के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। महसूद इस साल की शुरूआत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।




आतंकवादियों ने हवाई अड्डे के बाहर एक सुरक्षा चौकी पर एक ही दिन बाद एक और हमला किया था। उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।




इससे पहले अक्टूबर में अलकायदा, लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) और हरकतुल जिहाद-ए-इस्लामी (एचजेआई) संगठनों से कथित तौर पर जुड़े चार संदिग्धों को कराची के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।




अपराध जांच विभाग के कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक साकिब इस्माइल मेमन ने मीडिया से कहा था कि गिरफ्तार संदिग्ध हमलावरों को साजो-सामान से मदद प्रदान करते थे।

अब राजस्थान में अनपढ़ नहीं बन पाएंगे सरपंच


जयपुर। प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव में 8वीं पास सरपंच और 10 वीं पास ही जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्य बन सकेंगे। हालांकि अनुसूचित क्षेत्र में पांचवी पास भी सरपंच बन सकेंगे।
sarpanch not become illiterate in rajasthan

राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताओं के निर्घारण संबंधी राजस्थान पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2014 लागू कर दिया है। राज्यपाल कल्याण सिंह ने शनिवार को राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 की धारा 19 में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी।




यह है अध्यादेश में

जिला परिषद या पंचायत समिति के सदस्य के मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या उसके समकक्ष किसी बोर्ड से माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति ही चुनाव लड़ने का पात्र होगा। अनुसूचित क्षेत्र में पंचायत के सरपंच के मामले में 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।




इसके अलावा किसी अनुसूचित क्षेत्र की पंचायत से अलग किसी पंचायत के सरपंच के मामले में किसी विद्यालय से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति ही चुनाव लड़ने का पात्र होगा। विभाग ने कुछ दिनों पहले इस बारे में प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार के पास भेजा था, जिसे मंजूरी देने के बाद राज्यपाल के पास भेज दिया गया था।

 

शनिवार, 20 दिसंबर 2014

अजमेर काली कमाई की सजा, एक परिवार के 4 मेंबर को 6 साल जेल -

अजमेर। भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायालय ने पशुआहार संयंत्र के निलंबित उपमहाप्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा सहित चार लोगों को आय से अधिक संपत्ति मामले में चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए छह-छह साल की सजा और 25-25 हजार रूपए जुर्माना की सजा सुनाई है। four gets six years jail in ajmer unannounced encom case

न्यायाधीश फूलचंद झांझरिया ने शनिवार को खचाखच भरी अदालत में आरोपी सुरेन्द्र शर्मा के घर से बरामद की गई लगभग साढ़े आठ करोड़ रूपए की संपत्ति को राजकीय कोष में जमा करने के आदेश दिए। सुरेन्द्र शर्मा, उसकी पुत्री गरिमा, पुत्र गौरव और पत्नी को भी सजा सुनाई है।


उल्लेखनीय है कि जुलाई 2010 में सुरेन्द्र शर्मा के वाहन से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने एक लाख रूपए जब्त करने के बाद उसके आवास पर ली गई तलाशी में लॉकर में जेवरात और नकदी सहित लगभग साढ़े आठ करोड़ रूपए बरामद किए थे।

खरगोन एकतरफा प्यार में कॉलेज की छात्रा को मारी गोली



खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के उन थाना क्षेत्र के रायबिडपुरा गांव में शनिवार को एक युवक ने एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते कॉलेज की एक छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया।
youth shot attack on college girl  in khargone


पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सुबह एक 21 वर्षीय छात्रा कॉलेज जाने के लिए गांव के बस स्टेशन पर खड़ी थी तभी गांव का एक युवक दीपक गुर्जर वहां पहुंचा और छात्रा की कनपटी पर गोली मार दी।




गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्रा के परिजनों का कहना है कि आरोपी छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए उसपर जबरन दवाब बना रहा था।




इसको लेकर आरोपी युवक को परिजनों द्वारा कई बार समझाइश भी दी गई लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। - 

बालोतरा। समय पर ईलाज नही मिलने से 10 वर्षीय मासूम की हुई मौत। परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाहीं का आरोप

बालोतरा। समय पर ईलाज नही मिलने से 10 वर्षीय मासूम की हुई मौत। परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाहीं का आरोप

बालोतरा / जसोल कस्बे में शनिवार को ईलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की जान चली गई। शनिवार सुबह महेश पुत्र चंपालाल जाति प्रजापत निवासी जसोल उम्र 10 को लेकर उसके परिजन अस्पताल आए थे। इस दौरान डॉक्टर खेताराम ने मासूम को देखकर पर्ची पर इंजेक्शन और दवाईयां लिखी। इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की तबीयत बिगड़ गई और उसने अस्पताल में हीं दम तोड़ दिया।इस दौरान वहा मौजूद डॉक्टर खेताराम चौधरी ने मरीजों व ग्रामीणों को संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया।बच्चे की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगाम कर दिया और परिजनों व ग्रामीणों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया और देर शाम तक लारपरवाह डॉक्टर को एपीओं करने की मांग पर अड़े रहे। मामले की जानकारी मिलने पर दो घंटे बाद पुलिस थानाधिकारी सुखराम विश्रोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की लेकिन परिजन डॉक्टर को एपीओं करने की मांग पर हीं अड़े रहे। 


ग्रामीणों ने कहा कि एक एक्सीडैंटल केस में डॉक्टर लापरवाहीं बरत रहे है सुबह से मरीज तडफ़ रहा था परंतु डॉक्टरों ने उसकी सार संभाल नहीं की और उपर से मरीजों से मनमाने ढ़ंग से अवैध शुल्क भी वसूल रहे है

गौरतलब है कि जसोल के सरकारी अस्पताल में लापरवाहीं के शिकायतें पहले भी आ चुकी है और इसकों लेकर पहले भी परेशान मरीजों व ग्रामीणों ने हंगामा किया था लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी
अस्पताल में मासूम की मौत के बाद करीब दो घंटे तक कोई भी प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा एवं परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में मामला बिगड़ता देख जिम्मेदार अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनिल कुमार बिष्ठ मौके पर पहुंचे और समझाईश की।