रविवार, 21 दिसंबर 2014

बाड़मेर नेता बनने की चाह में जुटे फर्जी डिग्रिया जुटाने में

बाड़मेर नेता बनने की चाह में जुटे फर्जी डिग्रिया जुटाने में

बड़मेर राज्य सरकार द्वारा पंचायत राज चुनाव लड़ने की न्यूनतम योग्यता करने से कई नेताओ के चुनाव लड़ने की मंशा पर पानी फिर गया।ऐसे छूट भैये नेता उन लोगो से संपर्क साध रहे हे जो up हरयाणा बिहार बोर्ड से शिक्षित करवाते हे।येन केन प्रकरण आठवी और दसवी के प्रमाण पात्र पाने की जुगाड़ में जुत गए हे।फर्जी प्रमाण पात्र उपलब्ध करने वाली शिक्षण संस्थाओ की चांदी होने वाली हैं।निरक्षर और अनपढ़ नेता दो चार दिन में डिग्री धारक होने की फिराक में जुट गए।प्रशासन को सचेत होना होगा।bnt@@##$

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें