एस.एस.बी. वॉलेन्टीयरो ने केंद्रीय सरकार से की समायोजन की मांग
बाड़मेर ! ऑल इण्डिया वॉलेन्टीयर एसोसियन के बेनर तले पूर्व केन्द्रीय सरकार के निर्णय अनुसार एडवान्स ट्रेड एस.एस.बी. वॉलेन्टीयरो ने नौकरी,पेंशन एवं एक मुश्त भत्ता देने के लिए दिनांक 1 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2014 तक जन्तर-मन्तर पर धरना देकर केन्द्रीय साकार से संबंधित सांसदों के माध्यम से की मांग व 12 राज्यों के संगठनो के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय ग्रह मंत्री महोदय से मुलाकात वॉलेन्टीयरो को पूर्व तैयार प्रस्ताव अनुसार समायोजित करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सरकार ने नियमानुसार पूर्व सरकार के निर्णय पर अमल का समायोजन करने का आश्वासन दिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें