खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के उन थाना क्षेत्र के रायबिडपुरा गांव में शनिवार को एक युवक ने एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते कॉलेज की एक छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सुबह एक 21 वर्षीय छात्रा कॉलेज जाने के लिए गांव के बस स्टेशन पर खड़ी थी तभी गांव का एक युवक दीपक गुर्जर वहां पहुंचा और छात्रा की कनपटी पर गोली मार दी।
गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्रा के परिजनों का कहना है कि आरोपी छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए उसपर जबरन दवाब बना रहा था।
इसको लेकर आरोपी युवक को परिजनों द्वारा कई बार समझाइश भी दी गई लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें