बाड़मेर धोरीमन्ना में वार्डपंचो के आरक्षण की लाटरी निकाली दुबारा
श्रीराम ढाका धोरीमन्ना ग्राम पंचायत में पंचायतीराज चुनाव के वार्डपंचो के आरक्षण की लाटरी रविवार को उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम नाथुसिंह राठोड के निर्देशन में दुबारा निकाली गई पूर्व में निकली गई लाटरी दवारा अनुसूचित जाती व् जनजाति के अनुपात के अनुसार सीटो का आवटन नहीं होने के कारण लाटरी का आयोजन दुबारा किया गया जिसमे वार्ड १ ८ ९ १3 से सामान्य महिला वार्ड २ से अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड ३ ४ ५ ७ सामान्य वार्ड ६ ११ १४ से एस सी वार्ड १० १२ से एस सी महिला एवं वार्ड १५ से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीटो का आवटन किया गया इस दौरान पूर्व प्रधान ताजाराम पस सदस्य जयरामाराम वार्डपंच महेंद्र राठी मंगलाराम ढाका पूर्व सरपंच नेडीनाड़ी सरपंच सुखराम बिश्नोई श्रीराम ढाका पत्रकार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें