बाड़मेर आधार कार्ड बनाना हे तो डेढ़ सौ रुपये
बाड़मेर आधार कार्ड की अनिवार्यता के साथ इसको बनाने वालो के सामने कई परेशानिया खड़ी हो गयी पूर्व में कलेक्टर परिसर में एक स्थान पर आधार कार्ड बनाये जाते थे ।मगर बाद में उसे वहा से हटा दिया गया।तब से आधार कार्ड बनाने का कोई निश्चिन्त ठिकाना नहीं रहा।जिस संस्था को यह कार्य दिया उनके कारिंदो द्वारा पैसा वसूल कर आधार कार्ड बनाने का व्यापर शुरू कर दिया।इस वक़्त सिणधरी चौराहे के पास कोई निजी फर्म के लोग अवेध रूप से आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे हे जिसके लिए डेढ़ सौ से दौ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।जिससे आम जन को परेशानी का साम्बा करना पद रहा हैं।निशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के मनमाने पईसे वसूले जा रहे हैं।चंक8 आधार कार्ड अधिकृत व्यक्ति या संस्था ही बना सकता हे जबकि अंधेरगर्दी के चलते वसूली चल रही हे कोई ध्यान नहीं दे रहा।bnt@@#$$
बाड़मेर आधार कार्ड की अनिवार्यता के साथ इसको बनाने वालो के सामने कई परेशानिया खड़ी हो गयी पूर्व में कलेक्टर परिसर में एक स्थान पर आधार कार्ड बनाये जाते थे ।मगर बाद में उसे वहा से हटा दिया गया।तब से आधार कार्ड बनाने का कोई निश्चिन्त ठिकाना नहीं रहा।जिस संस्था को यह कार्य दिया उनके कारिंदो द्वारा पैसा वसूल कर आधार कार्ड बनाने का व्यापर शुरू कर दिया।इस वक़्त सिणधरी चौराहे के पास कोई निजी फर्म के लोग अवेध रूप से आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे हे जिसके लिए डेढ़ सौ से दौ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।जिससे आम जन को परेशानी का साम्बा करना पद रहा हैं।निशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के मनमाने पईसे वसूले जा रहे हैं।चंक8 आधार कार्ड अधिकृत व्यक्ति या संस्था ही बना सकता हे जबकि अंधेरगर्दी के चलते वसूली चल रही हे कोई ध्यान नहीं दे रहा।bnt@@#$$
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें