बुधवार, 3 दिसंबर 2014

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते तस्कर ने सिपाही को गोली मरी ,आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर आपसी रंजिस के चलते तस्कर ने सिपाही को गोली मरी ,आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर/गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक पुलिस के सिपाही पर फायरिंग की सूचना हैं। जिससे पुलिस जवान गोली लगने से घायल होना हो गया ,घटना गुड़ामालानी के बांड गांव की सरहद की हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार जालोर जिले के गिडावा निवासी पुलिस का जवानश्रीराम गुड़ामालानी क्षेत्र में किसी शोक सभा में सरीक होने आया हुआ था । घायल सिपाही सिरोही जिले में तैनात है । शुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घायल पुलिस के सिपाही की संजय उर्फ़ श्रीराम तस्कर के साथ पुरानी रंजिश थी । जिसके कारण आज पुरानी रंजीस के चलते तस्कर ने सिपाही को निशाना बनाया ।

घायल सिपाही को गुजरात के डिसा में इलाज के लिए रैफर किया गया हैं। इस मामले की पूरी पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे है ।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया की आरोपी संजय उर्फ़ श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया हैं।

बाड़मेर 100 मीटर में हो गया चारे का ट्रक गायब,अब लीपा पोती

बाड़मेर 100 मीटर में हो गया चारे का ट्रक गायब,अब लीपा पोती

बाड़मेर गडरा रोड तहसील की चेक पोस्ट हरसाणी से चारा डिपो हरसाणी के लिए भेजा गया मुगफली के चारे से भरा गया ट्रक गायब हो गया। गौरतलब है कि चेक पोस्ट से चारा डिपो की दुरी महज 100 मीटर ही है।
29 नवम्बर 2014 को हरसाणी चेक पोस्ट के रजिस्टर में क्रम संख्या 287 में ट्रक न. RJ15 GA 2869 में मुगफली के 14850 किलोग्राम चारा हरसाणी चारा डिपो के लिए भेजा गया जो आज तक नही पंहुचा।
जब ग्रामीणों को इसका पता चला तब आज चेक पोस्ट पर गाडियो को रुकवा दिया। मौके पर पहुचे गिराब थानाधिकारी ने तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को इस घटना से अवगत कराया और मुकदमा दर्ज कर जाँच करने का आश्वासन देने के बाद गाड़ियों को दर्ज कर आगे जाने दिया गया।

बाड़मेर। कल रवाना होगा बाडमेर से ब्रह्मसर पैदल संघ

बाड़मेर। कल रवाना होगा बाडमेर से ब्रह्मसर पैदल संघ 



रिपोर्ट / कपिल मालू
बाडमेंर 3 दिसम्बर। प.पू. प्रर्वतनी महोदया सज्जन श्री जी म.सा. की विदुषी षिष्या साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में कुषल दर्षन मित्र मण्डल बाडमेंर (ब्रह्मसर गु्रप) के तत्वाधान में बाडमेंर से ब्रह्मसर पैदल यात्रा गुरूवार को जिन कान्तिसागर सुरि आराधना भवन से प्रातः 7 बजे पूज्या श्री जी के मंगलाचरण व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ,जैन श्री संघ के अध्यक्ष नेनमल भन्साली,नाकोडा ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्रतलाल जैन ,कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड हरी झण्डी दिखाकर छःरि पालित यात्रा संघ को रवाना करेंगे।

पैदल यात्रा संध समिति के अध्यक्ष लूणकरण गोलेच्छा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल गोठी ने बताया कि छःरि पालित यात्रा संघ आज सुबह आराधना भवन से गाजे-बाजे,ढोल-नगारे,व ऊट,घोडे के साथ वरघोडे के साथ कल्याणपुरा मन्दिर, सुभाष चैक,रेल्वे स्टेशन  होता हुआ भगवान महावीर टाऊन हाल पहुंचेगा ।जहां पूज्या श्री जी का मांगलिक व अल्पाहार का आयोजन किया गया है।


पैदल यात्रा संध समिति के सहप्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि छःरि पालित यात्रा संघ पैदल यात्रा संघ का प्रथम पडाव हरसाणी फांटा पर होगा।पैदल यात्रा  संघ बाडमेंर से रवाना होकर 5 को भाडखा,6 को जाडैली नाडी षिव,7 को लुणाई तलाई गुंगा,8 को बरियाडा,9 को सांगड से आगे,10 को देवीकोट,11 को आंकल फांटा होता हुआ 12 दिसम्बर को जैसलमेंर तीर्थ ,13 दिसम्बर को अमरसागर तीर्थ होता हुआ ब्रह्मसर दादावाडी पहुंचेगा,जहां दिन में दादा गुरूदेव की बडी पूजा व रात्री में सुप्रसिद जैन संगीतकार राजीव विजयवर्गीय मालपुरा ˜ारा दादा गुरूदेव के भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी एवं 14 दिसम्बर को संघ लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचेगा ,जहां संघ माला का कार्यक्रम व संघपति परिवारो का बहुमान किया जायेगा।

समिति के सह सचिव भूरचन्द सियाणी ने बताया कि पैदल यात्रा संघ में 200 से ज्यादा यात्री पैदल चल रहे है। संघ 14 को लौद्रवपुर तीर्थ पहुंच कर पाष्र्वनाथ दादा की चमत्कारी प्रतिमा विराजीत है ,जहा पर पौष दषमी के उपलक्ष में विदुषी षिष्या साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की निश्रा में अठम तप तेलो का आयोजन किया जायेगा व 17 दिसम्बर को लौद्रवापुर तीर्थ पर पाष्र्वनाथ भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव बडा धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

ब्रेकिंग। जैसलमेर अज्ञात शव मिला , हत्या का अंदेशा

ब्रेकिंग। जैसलमेर अज्ञात शव मिला , हत्या का अंदेशा 
जैसलमेर : अज्ञात शव मिलने से सनसनी, तोताराम की ढाणी के पास मिला शव, पुलिस पहुंची मौके पर, शिनाख्त के हो रहे है प्रयास, 2-3 दिन पुराना लग रहा है शव, कुत्तो ने नोच कर बिगड़ दिया चेहरा, शव के पास मिले मोबाईल से पहचान की हो रही है कोशिस, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, मृतक के सिपला गांव का निवासी होने की जताई जा रही है आशंका, सम्भावना के आधार पर परिजन पहुंचे मौके पर, हत्या की जताई जा रही है आशंका, हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग, शव नहीं उठाने पर अड़े है परिजन।

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य मुनाबाव मार्ग से मालगाड़ी शुरू होगी

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य मुनाबाव मार्ग से मालगाड़ी शुरू होगी

बाड़मेर करीब 60 साल बाद मुनाबाव खोखरापार के रास्ते भारत व पाकिस्तान के बीच गुड्स ट्रेन के जरिये एक नया व्यापार रुट खोलने की तैषरियां शुरु की गई हैं। इस रुट पर व्यापार की संभावनाओं को तलाषने सी.आई.आई (Confederation of Indian Industry) से संबंधित एक विषेष दल ने मंगलवार को मुनाबाव का दौरान कर इस रास्ते पाकिस्तान के बीच गुड्स ट्रेन चलाने के संबंध स्टडी शुरु की। डेफ्ट एडवाईजरी रिार्च प्रा0 लि0 के डारेक्टर पार्थोघोष के नेतृत्व में आये दल ले मुनाबाव स्टेषन पर गुड्स ट्रेन के खड़ा रहने, स्टेषन के आस-पास की जमीन उपलब्धता, सुरक्षा आदि अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में तहकीकात की। इससे पहले सोमवार को इस दल ने जोधपुर रेल्वे स्टेषन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में रेल्वे द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

इस दौरे से जुड़े हुवें एक उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल की में शार्क देषों की बैठक से लौटने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मुनाबाव खोखरापार के रास्ते गुड्स ट्रेन के जरिये व्यापार शुरु करने की प्रक्रिया में तेजी आई हैं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के दिषा-निर्देषों के बाद डायरेक्ट गुड््स फोरेहन ट्रेड क्षरा सी.आई.आई को इस संबंध में संभावना तलाषने के लिए दो निजी विषेषज्ञों को रिसर्च व स्टडी के लिए नियुक्त किया हैं। इनमें नई दिल्ली स्थित डेफ्ट एडवाईजरी रिसर्च प्राईचेट लिमिटेड के डायरेक्टर पार्थो घोष व जे.पी.बिसनेस स्कूल के अस्सिटेंट प्रफिक्स् देवदीप डे इस संदर्भ में सोमवार को जोधपुर पहुंचे तथा उन्होने जोधपुर रेल मंडल अधिकारियों व कस्टम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक इस पूरे मसले के संबंध मे चर्चा की। इस बैठक में जोधपुर डी.आर.एम राजीव शर्मा, सीनीयर आॅपरेषन मेनेजर रेल अजय शर्मा रेल्वे सुरक्षा आयुक्त जोधपुर रेल मंडल आषीष मिश्रा सहित कस्टम व अन्य गई उच्चाधिकारी मौजूद थे

जैसलमेर धड्ड्ले से हो रहे बाल विवाह। कहाँ हे प्रशासन


जैसलमेर धड्ड्ले से हो रहे बाल विवाह। कहाँ  हे प्रशासन 

जैसलमेर राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए किये जा रहे भरसक प्रयास व पूरी मषीनरी को इस कुरीति को रोकने के लिए झौंकी जाती हैं, मगर आज भी बड़े पैमाने पर बाल विवाह होना जारी हैं, लोग बगैर डर-भव के बाल विवाह कर रहे हैं तथा बाल विवाह रोकने के लिए प्रषासन के दावे का मखौल उड़ा रहे हैं, इसी कड़ी में इन दिनो रामदेवरा में राज्य के विभिन्न जिलो से नवविवाहित बाल विवाह जोड़ो के बाबा रामदेव की समाधि के लिए दर्षनों के लिए भरमार सी लगी हैं। मजे की बात हैं राज्य सरकार द्वारा अक्षय तृतीया रोकने के लिए एक मुहिम चलाई जाती हैं, अब इसे एलर्ट होकर बच्चों के परिजन अन्य तिथियों पर नन्हें मुन्ने बच्चों की शादियों रचा रहे हैं।

एक तरफ सरकार की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रूढीवादी परपम्परा बाल विवाह को रोकने को लेकर लाख जतन किए जा रहे है। दूसरी तरफ जागरूकता व शिक्षा के अभाव में आज भी खेलने कूदने की उम्र में बच्चे परिणय सूत्र में बंधते जा रहे है। टोंक जिले से एक बाल दम्पति रामदेवरा पहुंचे तथा बाबा की समाधी के दर्षन किए। जानकारी अनुसार रूढिवादी परम्परा के चलते आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह जैसी कुरीति चली आ रही है। जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों के विवाह कर दिए जाते है। हालंकि सरकार की ओर से बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अधिनियम बनाया गया तथा जनजागरण को लेकर भी बैठकें व गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं प्रचार प्रसार भी धनराषि खर्च की जा रही है, लेकिन आज भी जागरूकता की कमी के चलते चोरी छिपे बाल विवाह हो रहे है। टोंक जिले के देवली गांव से नवविवाहित बाल दम्पति परिणय सूत्र में बंधने के बाद अपने परिवारजनों के साथ रामदेवरा पहुंचा, तो कौतूहलवष उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दम्पति के परिवारजनों ने बताया कि उनके परिवार में आज भी यह पौराणिक परम्परा जारी है। जिसके अंतर्गत बड़े भाई की शादी के दौरान छोटे भाई की भी शादी कर दी जाती है। देवली से आए बाल दम्पति ने बाबा की समाधी के दर्षन किए तथा पूजा-अर्चना कर अपने सुखमय दाम्पत्य जीवन में अमन चैन व खुषहाली के लिए प्रार्थना की।

डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर क्षेत्र में राज्य पक्षी गोडावण का कुनबा बढ़ा

डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर क्षेत्र में राज्य पक्षी गोडावण का कुनबा बढ़ा

जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के विविख्यात राष्ट्रीय मरूउद्यान में राज्य-पक्षी गोडावण की संख्या में एक दशक बाद इजाफा हुआ है.
डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर क्षेत्र में राज्य पक्षी गोडावण का कुनबा बढ़ा
राष्ट्रीय मरूउद्यान, जैसलमेर के उपनिदेशक अनोप के. आर. के अनुसार कि गत कुछ समय के दौरान मरूउद्यान क्षेत्र में गोडावण की संख्या बढ़ी है.
जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड के रामदेवरा क्षेत्र में 10 नर और 13 मादा गोडावण तथा बांधेवा क्षेत्र में दो नर, चार मादा गोडावण देखे गये हैं.
उन्होंने बताया कि नौ साल बाद पहली बार इस इलाके में गोडावण की संख्या में इजाफा हुआ है. यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योकि इसी इलाके के पास सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है. प्रतिबंधित क्षेत्र होने से वहां गणना नहीं की जा सकी है.
वन विभाग के अनुसार 1980 के दशक में थार मरूस्थल, जैसलमेर जिले के सम, सुदासरी, फुलिया, दव, हटार, म्याजलार और खुहडी आदि क्षेत्रों में गोडावण की संख्या लगभग 1250 थी लेकिन 2011 में यह घट कर मात्र 80 रह गई थी.
जैसलमेर के राष्ट्रीय मरूउद्यान के तौर पर चिह्नित किये गये गांवों में वर्षो बाद दस गोडावण नजर आये हैं . पिछले दिनों ही रामदेवरा के पास भी एक मादा गोडावण नजर आया है .
वन विभाग के अनुसार केन्द्र और राज्य ने ग्रेट इंडियन बस्र्टड कहलाने वाले गोडावन की घटती संख्या को देखते हुए गत वर्ष ही इसके संरक्षण के लिए 12 करोड रूपए की एक परियोजना को मंजूरी दी थी. जैसलमेर और बाडमेर जिले के तीन हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले राष्ट्रीय मरू उद्यान गोडावण, चिंकारा विचरण करते है.

बाड़मेर के शातिर तस्कर को सप्लाई होनी थी शराब



जोधपुर. नागौर रोड पर बावड़ी के पास खेड़ापा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ने वाले शराब से भरा ट्रेलर बाड़मेर के शातिर शराब तस्कर को सप्लाई होने वाला था। ट्रेलर चालक से पूछताछ व मोबाइल नम्बर से तस्कर का नाम सामने आया है। वहीं, कोर्ट ने बुधवार को आरोपी चालक को रिमाण्ड पर भेज दिया।
liquor smuggler caught

जांच कर रहे ओसियां थानाधिकारी लालाराम के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार बाड़मेर के सदर थानान्तर्गत नोख गांव निवासी चालक सताराम जाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 29 नवम्बर तक रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।




आरोपी चालक से जांच में सामने आया कि वह शराब की यह खेप हरियाणा के हिसार से लाया था और बाड़मेर में रामप्रकाश नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। वह शराब का नामी तस्कर बताया जाता है।




उधर, ट्रेलर में शराब भरवाने वाले ठेकेदार की तलाश में पुलिस दल संभवत: गुरूवार को हिसार रवाना होगा। जब्त शराब की पेटियों पर अंकित बैच नम्बर से ठेकेदार का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस निर्माता कम्पनी से यह पता लगाएगी कि इन बैच नम्बर की पेटियां कि से सप्लाई की गई थी। गौरतलब है कि पुलिस ने बुधवार दोपहर बावड़ी में पेट्रोल पंप के पास शराब से भरा यह ट्रेलर जब्त किया था। इसमें शराब की 998 पेटियां बरामद की गई थी।




पहले भी गिरफ्तार हो चुका है चालक

खेड़ापा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपी चालक सताराम करीब एक वर्ष पहले सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उस समय भी वह इस तस्कर के लिए शराब सप्लाई कर रहा था। ा



आरसी व ट्रेलर पर चैसिस नम्बर भिन्न

आरोपी से जब्त ट्रक की पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) की फोटो कॉपी तथा ट्रेलर पर अंकित चैसिस नम्बर भिन्न-भिन्न हैं। ऎसे में आशंका है कि ट्रेलर के पंजीयन नम्बर फर्जी हो सकते हैं।

 

अलवर महिला अधिकारी का डीसी पर प्रताडना का आरोप



अलवर। राजस्थान में अलवर वाणिज्यिक कर विभाग में एक महिला अधिकारी ने उपायुक्त (डीसी) वीरभान मीणा पर मानसिक प्रताडना का आरोप लगाया है।
woman alleging her mentally harassment by senior officer


महिला अधिकारी के पक्ष में लामबन्द हुए अन्य कर्मचारियों ने डीसी और उसका साथ दे रही महिला सीटीओ के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर वाणिज्यिक कर विभाग में कार्यरत सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी रजनी गुप्ता का तबादला भरतपुर कर दिया था। इसके बाद यह अधिकारी 27 नवम्बर को ट्रिब्यूनल से स्टे ले आई लेकिन गत 28 नवम्बर से आज तक महिला सीटीओ और डीसी इस महिला अधिकारी को डयूटी ज्वाईन नहीं करा रहे हैं। इस बात को लेकर सारे कर्मचारी लामबन्द हो गए।




उन्होंने डीसी वीरभान मीणा और महिला सीटीओ निशी मीणा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उनका आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने अलवर में ऑफिस का माहौल खराब कर रखा है। कर्मचारियों को परेशान करते हैं। उन्होंने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।




उधर, मीणा किसी भी तरह की मानसिक प्रताडना के आरोपों से इंकार कर रहे है। जबकि रजनी गुप्ता ने पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि डीसीवीरभान मीणा उन्हें गत छह महीनों से मानसिकरूप से प्रताडित कर रहे हैं। वहां अपने कैबिन में अकेले आने को कहते हैं। गबन का आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं। ट्रांसफर की धमकी देते हैं और कहते हैं कि अलवर में नौकरी करनी है तो घुटनों के बल आना पडेगा। उहोंने कहा कि ट्रव्यूनल से स्टे के बावजूद उन्हें ज्वाईन नहीं कराया जा रहा है।




भोपाल में हुए इस हादसे में सरकारी आकंडे के मुुताबिक कुछ हीघंटो में तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग गैस की चपेट में आकर गंभीर रूप से बीमारियों का शिकार हो गए थे। गैर सरकारी आंकड़ों और गैस पीडितों के लिए काम करने वाले संगठनों के अनुसार मरने वालों की संख्या इससे कई गुना अधिक थी।




हालांकि सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए शपथ पत्रों में यह आंकड़ा 5295 बताया गया था जबकि राज्य सरकार ने अलग आंकड़ा पेश किया था। गैस पीडित संगठनों का आरोप है कि अब तक गैस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या करीब 25 हजार हो चुकी है और गैस पीडितों संगठनों का कहना है कि अभी भी गैस जनित पीडितों की संख्या करीब डेढ़ लाख है।

 

मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

सांचोर दिनदहाड़े चाकुओ से गोदकर हत्या



जालोर/सांचोर शहर मे मंगलवार को आज सुबह 11 बजे महावीर स्कुल के पास वाली गली मे दिनदहाड़े एक गाड़ी में सवार बदमाशो ने धारियो और लाठियो से पीटकर चौरा गांव निवासी मसराराम मेघवाल की हत्या कर दीऔर हत्यारे गाड़ी लेकर फरार हो गए । मृतक को हमलावरो ने चाकुओ गोद कर और लाठीयो से पीट पीट कर मार डाला ।




रंजिश से हुई हत्या

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के पुत्र ने 2 माह पहले अपने ही समाज की भादरुणा गांव की लड़की को भगा कर शादी की थी और उसी समय से दोनों परिवारो में रंजिश चल रही थी बताया जा रहा हैं की हत्या इसी रंजिश के तहत हुई है।




हत्यारा कल आया जेल से बाहर

सुनने में आया हैं की सांचोर में दिनदहाड़े हत्या करने वाला आरोपी कल ही जेल से रिहा हुआ हैँ ।

बाड़मेर भामाषाह षिविर में उमड़ी भीड़, दिखा मेलेसा माहौल



बाड़मेर भामाषाह षिविर में उमड़ी भीड़, दिखा मेलेसा माहौल
बाड़़मेर 2 दिसम्बर

नगर परिषद बाड़मेर के कच्ची बस्ती वार्ड संख्या 13 में 5 दिवसीय 1-5 दिसम्बर तक आयोजित भामाषाह षिविर के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी रही तथा दिनभर मेले जैसा माहौल बना रहा। कच्ची बस्ती विकास संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि वार्ड में भामाषाह षिविर के दूसरे दिन नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति लूणकरण बोथरा ने षिरकत की। सभापति का नव निर्वाचित पार्षद श्यामपुरी एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भैरूसिंह फुलवारिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक परमार व पूर्व षार्षद दमाराम परमार का माला पहनाकर बहुमान किया।

इस असवर पर सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि आमजन भामाषाह षिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाऐं, जिसके कारण सरकारी योजनाओं का फायदा सीधा आमजन को मिल सके। इन्होनें बाड़मेर को स्मार्ट सीटी बनाने का अपना संकल्प दोहराते हुए कच्ची बस्ती वार्डो का विकास प्राथमिकता से करवाने का आह्वान किया। नगर परिषद कार्यालय में जन समस्या षिकायते संग्रहण हेतु षिकायत पेटी लगवा दिये जाने की जानकारी देते हुए प्राप्त षिकायतों का समाधान जल्द करने का आष्वासन दिया। संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया में कच्ची बस्ती वार्डो में व्याप्त जन समस्याओं से सभापति को अवगत करवाते हुए भामाषाह षिविरों के दौरान संस्थान द्वारा आमजन हितार्थ पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया। षिविर के दौरान राषन कार्ड त्रुटि सुधार, पेंषन सत्यापन एवं विकलांग प्रकरण का सत्यापन व्यवस्था नहीं होने की लोगों की षिकायत पर सभापति ने उपखण्ड अधिकारी को मोबाईल पर बात करके व्यवस्था करने की मांग की। वार्ड पार्षद श्यामपुरी ने वार्ड के लोगों को विजयश्री दिलवाने के लिए धन्यवाद एवं सभापति के पहली बार वार्ड में पधारने पर आभार व्यक्त किया। कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने षिविर के दौरान मजदूर परिवारों को भामाषाह कार्ड के फायदे के बारे में बताया। इस अवसर पर अधिषाषी अभियंता विनय बोड़ा, ईष्वरचंद नवल, युवा नेता चंदन जाटोल, भंवरलाल सुवासिया, किषनलाल कुर्डिया, सम्पत सुवासीया, मनोहरलाल कुर्डिया, तालब खां,, विरधीचंद वडेरा, तुलसीदास जाटोल, खेमाराम सुवासिया, अनिल जैन, राकेष कुर्डिया, सुरेष नवल लक्ष्मण फुलवारिया, ओमप्रकाष गोसाई, नेमीचंद जोटोल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

बाड़मेर छःरि पालित पैदल यात्रा संघ रवानगी कल

बाड़मेर छःरि पालित पैदल यात्रा संघ रवानगी कल

बाडमेंर 2 दिसम्बर। प.पू. प्रर्वतनी महोदया सज्जन श्री जी म.सा. की विदुषी षिष्या साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में कुषल दर्षन मित्र मण्डल बाडमेंर (ब्रह्मसर गु्रप) के तत्वाधान में बाडमेंर से ब्रह्मसर पैदल यात्रा 4 दिसम्बर गुरूवार को जिन कान्तिसागर सुरि आराधना भवन से प्रातः 7 बजे पूज्या श्री जी के मंगलाचरण व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ,जैन श्री संघ के अध्यक्ष नेनमल भन्साली,नाकोडा ट्रस्ट के अध्यक्ष अम्रतलाल जैन हरी झ्ाण्डी दिखाकर छःरि पालित यात्रा संघ को रवाना करेंगे।
पैदल यात्रा संध समिति के अध्यक्ष लूणकरण गोलेच्छा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल गोठी ने बताया कि छःरि पालित यात्रा संघ 4 दिसम्बर को आराधना भवन से गाजे-बाजे,ढोल-नगारे,व ऊट,घोडे के साथ वरघोडे के साथ कल्याणपुरा मन्दिर, सुभाष चैक,रेल्वे स्टेषन होता हुआ भगवान महावीर टाऊन हाल पहुंचेगा ।जहां पूज्या श्री जी का मांगलिक व अल्पाहार का आयोजन किया गया है।
पैदल यात्रा संध समिति के सहप्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि छःरि पालित यात्रा संघ पैदल यात्रा संघ का प्रथम पडाव हरसाणी फांटा पर होगा।पैदल या.ा संघ बाडमेंर से रवाना होकर 5 को भाडखा,6 को जाडैली नाडी षिव,7 को लुणाई तलाई गुंगा,8 को बरियाडा,9 को सांगड से आगे,10 को देवीकोट,11 को आंकल फांटा होता हुआ 12 दिसम्बर को जैसलमेंर तीर्थ ,13 दिसम्बर को ब्रह्मसर दादावाडी पहुंचेगा,जहां दिन में दादा गुरूदेव की बडी पूजा व रात्री में सुप्रसिद जैन संगीतकार राजीव विजयवर्गीय मालपुरा ˜ारा दादा गुरूदेव के भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी एवं 14 दिसम्बर को संघ लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचेगा ,जहां संघ माला का कार्यक्रम व संघपति परिवारो का बहुमान किया जायेगा।जहा पर पौष दषमी के उपलक्ष में विदुषी षिष्या साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. की निश्रा में अठम तप तेलो का आयोजन किया जायेगा।
समिति के सह सचिव भूरचन्द सियाणी ने बताया कि पैदल यात्रा संघ की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियो का गठन किया गया एवं संघ की तैयारियां जोरो पर चल रही है। । पैदल यात्रा संघ के यात्री 3 दिसम्बर तक अपना आवष्यक सामान बैग आराधना भवन में जमा करवा सकते है।

सांचोर क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ने का मुद्दा उठाया देवजी पटेल ने

 सांचोर क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ने का मुद्दा उठाया देवजी पटेल ने 


नईदिल्ली, 2 दिसम्बर 2014 मंगलवार।
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को राजस्थान प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र सांचोर को रेल सेवा से जोड़ने का मुद्दा उठाया।
सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या रेल मंत्रालय ने राजस्थान प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र सांचोर को रेल सेवा से जोड़ने के लिए कोई सर्वेक्षण करवाया गया है तथा उक्त परियोजना की अनुमानित लागत कितनी हैं? इस कार्य के संबंध क्या प्रगति हैं?
सांसद देवजी पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र सांचोर, राधानपुर के रास्ते संतलपुर-सुईगम रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए वर्ष 2012-13 में सर्वेक्षण पूरा करवाया गया। राज्य मंत्री सिन्हा ने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार उक्त 80.75 किलोमीटर लम्बी नई रेलवे लाईन परियोजना की 7.59 प्रतिशत ऋणात्मक प्रतिफल दर सहित राशि 370.71 करोड़ रूपये मूल्यांकित की गई थी। इस परियोजना को लागू करने पर रेलवे मंत्रालय सकारात्मक विचाराधिन हैं।

बाड़मेर भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


बाड़मेर भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 2 दिसम्बर। जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए दिसम्बर माह में ग्राम पंचायत, शहरी वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति अन्तर्गत राजबेरा में 3 से 6 दिसम्बर, उण्डू में 8 से 13 दिसम्बर तथा कानासर में 15 से 20 दिसम्बर तक भामाशाह शिविर आयोजित किए जाएगें। इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत बालेरा में 6 दिसम्बर तक जसाई में 8 से 13 दिसम्बर तथा मारूडी में 15 से 20 दिसम्बर, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत लापून्दडा में 6 दिसम्बर तक, सन्तरा में 8 से 13 दिसम्बर तथा खींपसर में 15 से 19दिसम्बर, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत आसोतरा में 3 से 5 व 8 से 10 दिसम्बर तक, पारलू में 11 से 12 व 15 से 16 दिसम्बर तक तथा जसोल में 17 से 20 दिसम्बर, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत मोतीसरा में 3 से 6 दिसम्बर, खण्डप में 8 से 12 दिसम्बर तथा राखी में 14 से 19 दिसम्बर तक, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत कमठाई में 6 दिसम्बर तक, निम्बलकोट में 8 से 13 दिसम्बर तथा कोशलू में 15 से 20 दिसम्बर तक, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत दूधू में 7 दिसम्बर तक तथा बोर चारणान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक एवं चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत सेडवा में 5 दिसम्बर तक व 8 से 12 दिसम्बर तक तथा सांवा में 15 से 19 दिसम्बर तक नामांकन शिविर आयोजित किए जाएगें।

उन्होने बताया कि नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 13 में 5 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 14 में 8 से 12 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 15 में 15 से 16 दिसम्बर तथा वार्ड संख्या 16 में 17 से 19 दिसम्बर तक तथा नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 21 में 3 से 5 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 22 में 8 से 9 दिसम्बर, वार्ड संख्या 23 में 10 से 12 दिसम्बर, वार्ड संख्या 24 में 15 से 16 दिसम्बर तथा वार्ड संख्या 25 में 17 से 19 दिसम्बर तक नामांकन शिविर आयोजित किए जाएगें।

-0-

बायतु में शिक्षा मेला आज

बाडमेर, 2 दिसम्बर। केयर्न एजुकेशन प्रोग्राम चिराग के तहत बुधवार को खेमा बाबा मंदिर रोड बायतु में प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक शिक्षा मेला का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मेले में दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना पश्चात् विज्ञान केन्द्र, कम्प्युटर सेन्टर, व्यावसायिक जानकारी केन्द्र, गणित और भाषा दौड, रचनात्मक लेखन, कहानियों की रचना, किताबों की दुनिया, खेल अनोखे, खजाने की खोज, नुक्कड़ नाटक, जीवन संरक्षण का प्रदर्शन, नृत्य प्रदर्शन, नाटक इत्यादि के माध्यम से ज्ञानवर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी

आज से जिले की यात्रा पर

बाडमेर, 2 दिसम्बर। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास, सैनिक कल्याण एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी 7 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ने बताया कि राज्यमंत्री चैधरी 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक जिले का भ्रमण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

-0-

प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए भूमि आवंटित

बाडमेर, 2 दिसम्बर। राज्य सरकार ने बाडमेर जिले में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के लिए 50 बीघा जमीन आवंटित की है। राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी ने बताया कि ग्राम जालीपा में आरक्षित खसरा नम्बर 160 रकबा 73.11 बीघा जमीन मे से 50 बीघा जमीन मेडिकल कालेज के लिए आवंटित की गई है।

बाड़मेर अब लागू होगा दस्तावेजों का स्व-प्रमाणीकरण



बाड़मेर अब लागू होगा दस्तावेजों का स्व-प्रमाणीकरण
जरूरी नहीं रहेगा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन कराना
बाडमेर, 2 दिसम्बर। जिले में दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए अब राजपत्रित अधिकारियों के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आम जन को राहत प्रदान करते हुए दस्तावेजों के स्व प्रमाणीकरण की व्यवस्था को लागू किया है। यह व्यवस्था एक जनवरी, 2015 से लागू की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश चाहने वाले प्रार्थी, राजकीय विभागों स्थानीय निकायों, पंचायतीराज संस्थाओं, निगमों, मण्डलों से सेवाएं चाहने वाले प्रार्थी, नागरिकगण एवं राजकीय विभागों, निगमों, मण्डलों में रोजगार के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं प्रमाणित कर प्रस्तुत कर सकेंगे। आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश जारी किए जा रहे है कि वे स्व-प्रमाणित दस्तावेजों को स्वीकार करें, शिक्षण संस्थाओं द्वारा सफल व चयनित अभ्यर्थियों के ही मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके अनुरूप शिक्षण सत्र 2015-16 से वितरण पुस्तिका, प्रवेश पत्रादि संशोधित किये जाएगें। इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों को इन निर्देशों की अनुपालना के लिए भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए वांछित कार्यवाही करने के लिए संबंधित शासन सचिव एवं प्राधिकारियों द्वारा निर्देश प्रदान किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि अब किसी भी संस्था, विभाग एवं निकाय द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश, सेवाओं अथवा रोजगार पाने के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्रों के साथ नोटेरी अथवा मजिस्टेªेट अथवा अन्य प्राधिकारी से प्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए नहीं कहा जायेगा तथा प्रार्थी एवं अभिभावक स्वयं द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।

शर्मा ने बताया कि राजकीय विभाग, स्थानीय निकाय, बोर्ड, पंचायती राज संस्थान एवं शिक्षा संस्थान प्रार्थना पत्रों के साथ प्रेषित स्वयं के घोषणा पत्र को स्वीकार करेंगे जिसका मानक प्रारूप तैयार किया गया है एवं जिस पर आवेदक का फोटो भी लगाया जायेगा तथा उक्त संस्थान अपनी वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड पर ऐसे शपथ पत्र जिसकों स्वयं के घोषणा पत्र के रूप में स्वीकार किए जाने के लिए स्थानापन्न किया गया है, की सूची उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आम जन को पूर्ण सूचना उपलब्ध रहें। शपथ पत्र केवल उन्ही मामलों में लिए जाएगें जहां कानूनी अनिवार्यता हो।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार की इस व्यवस्था से लाखों विद्यार्थियों को निश्चिय रूप से लाभ होगा एवं साथ ही सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों तथा सरकारी विभागों व निकायों से आवास पट्टे प्राप्त करना, नगर निगम, नगर पालिका, नगर विकास न्यास, जेडीए, पंचायती राज संस्थाएं, विद्युत कम्पनियों, रीकों, सहकारी समितियों आदि से विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने, भवन निर्माण आदि की अनुमति प्राप्त करने के लिए शपथ पत्र एवं दस्तावेजों के प्रमाणीकरण की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इसी प्रकार राशन कार्ड बनाने, भूमि रूपान्तरण कराने, आवासन मण्डल से मकान आवंटित कराने, बिजली-पानी का कनेक्शन लेने, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने, ड्राईविंग लाइसेन्स बनवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन पत्र आदि रोजमर्रा के अनेकों कार्यो के लिए शपथ पत्र एवं दस्तावेजों के प्रमाणीकरण की आवश्यकता एवं अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के लिए राजपत्रित अधिकारी एवं शपथ पत्र के लिए नोटेरी पब्लिक आदि के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी, न स्टाम्प पेपर खरीदने पडेंगे और न ही अन्य व्यय करने पडेंगे।

-2-