बाड़मेर भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 2 दिसम्बर। जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए दिसम्बर माह में ग्राम पंचायत, शहरी वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति अन्तर्गत राजबेरा में 3 से 6 दिसम्बर, उण्डू में 8 से 13 दिसम्बर तथा कानासर में 15 से 20 दिसम्बर तक भामाशाह शिविर आयोजित किए जाएगें। इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत बालेरा में 6 दिसम्बर तक जसाई में 8 से 13 दिसम्बर तथा मारूडी में 15 से 20 दिसम्बर, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत लापून्दडा में 6 दिसम्बर तक, सन्तरा में 8 से 13 दिसम्बर तथा खींपसर में 15 से 19दिसम्बर, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत आसोतरा में 3 से 5 व 8 से 10 दिसम्बर तक, पारलू में 11 से 12 व 15 से 16 दिसम्बर तक तथा जसोल में 17 से 20 दिसम्बर, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत मोतीसरा में 3 से 6 दिसम्बर, खण्डप में 8 से 12 दिसम्बर तथा राखी में 14 से 19 दिसम्बर तक, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत कमठाई में 6 दिसम्बर तक, निम्बलकोट में 8 से 13 दिसम्बर तथा कोशलू में 15 से 20 दिसम्बर तक, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत दूधू में 7 दिसम्बर तक तथा बोर चारणान में 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक एवं चैहटन पंचायत समिति अन्तर्गत सेडवा में 5 दिसम्बर तक व 8 से 12 दिसम्बर तक तथा सांवा में 15 से 19 दिसम्बर तक नामांकन शिविर आयोजित किए जाएगें।
उन्होने बताया कि नगर परिषद बाडमेर में वार्ड संख्या 13 में 5 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 14 में 8 से 12 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 15 में 15 से 16 दिसम्बर तथा वार्ड संख्या 16 में 17 से 19 दिसम्बर तक तथा नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 21 में 3 से 5 दिसम्बर तक, वार्ड संख्या 22 में 8 से 9 दिसम्बर, वार्ड संख्या 23 में 10 से 12 दिसम्बर, वार्ड संख्या 24 में 15 से 16 दिसम्बर तथा वार्ड संख्या 25 में 17 से 19 दिसम्बर तक नामांकन शिविर आयोजित किए जाएगें।
-0-
बायतु में शिक्षा मेला आज
बाडमेर, 2 दिसम्बर। केयर्न एजुकेशन प्रोग्राम चिराग के तहत बुधवार को खेमा बाबा मंदिर रोड बायतु में प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक शिक्षा मेला का आयोजन किया जाएगा।
उक्त मेले में दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना पश्चात् विज्ञान केन्द्र, कम्प्युटर सेन्टर, व्यावसायिक जानकारी केन्द्र, गणित और भाषा दौड, रचनात्मक लेखन, कहानियों की रचना, किताबों की दुनिया, खेल अनोखे, खजाने की खोज, नुक्कड़ नाटक, जीवन संरक्षण का प्रदर्शन, नृत्य प्रदर्शन, नाटक इत्यादि के माध्यम से ज्ञानवर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
-0-
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी
आज से जिले की यात्रा पर
बाडमेर, 2 दिसम्बर। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास, सैनिक कल्याण एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी 7 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ने बताया कि राज्यमंत्री चैधरी 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक जिले का भ्रमण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
-0-
प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए भूमि आवंटित
बाडमेर, 2 दिसम्बर। राज्य सरकार ने बाडमेर जिले में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के लिए 50 बीघा जमीन आवंटित की है। राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी ने बताया कि ग्राम जालीपा में आरक्षित खसरा नम्बर 160 रकबा 73.11 बीघा जमीन मे से 50 बीघा जमीन मेडिकल कालेज के लिए आवंटित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें