मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

बाड़मेर भामाषाह षिविर में उमड़ी भीड़, दिखा मेलेसा माहौल



बाड़मेर भामाषाह षिविर में उमड़ी भीड़, दिखा मेलेसा माहौल
बाड़़मेर 2 दिसम्बर

नगर परिषद बाड़मेर के कच्ची बस्ती वार्ड संख्या 13 में 5 दिवसीय 1-5 दिसम्बर तक आयोजित भामाषाह षिविर के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी रही तथा दिनभर मेले जैसा माहौल बना रहा। कच्ची बस्ती विकास संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि वार्ड में भामाषाह षिविर के दूसरे दिन नगर परिषद के नव निर्वाचित सभापति लूणकरण बोथरा ने षिरकत की। सभापति का नव निर्वाचित पार्षद श्यामपुरी एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भैरूसिंह फुलवारिया ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक परमार व पूर्व षार्षद दमाराम परमार का माला पहनाकर बहुमान किया।

इस असवर पर सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि आमजन भामाषाह षिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाऐं, जिसके कारण सरकारी योजनाओं का फायदा सीधा आमजन को मिल सके। इन्होनें बाड़मेर को स्मार्ट सीटी बनाने का अपना संकल्प दोहराते हुए कच्ची बस्ती वार्डो का विकास प्राथमिकता से करवाने का आह्वान किया। नगर परिषद कार्यालय में जन समस्या षिकायते संग्रहण हेतु षिकायत पेटी लगवा दिये जाने की जानकारी देते हुए प्राप्त षिकायतों का समाधान जल्द करने का आष्वासन दिया। संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया में कच्ची बस्ती वार्डो में व्याप्त जन समस्याओं से सभापति को अवगत करवाते हुए भामाषाह षिविरों के दौरान संस्थान द्वारा आमजन हितार्थ पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया। षिविर के दौरान राषन कार्ड त्रुटि सुधार, पेंषन सत्यापन एवं विकलांग प्रकरण का सत्यापन व्यवस्था नहीं होने की लोगों की षिकायत पर सभापति ने उपखण्ड अधिकारी को मोबाईल पर बात करके व्यवस्था करने की मांग की। वार्ड पार्षद श्यामपुरी ने वार्ड के लोगों को विजयश्री दिलवाने के लिए धन्यवाद एवं सभापति के पहली बार वार्ड में पधारने पर आभार व्यक्त किया। कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने षिविर के दौरान मजदूर परिवारों को भामाषाह कार्ड के फायदे के बारे में बताया। इस अवसर पर अधिषाषी अभियंता विनय बोड़ा, ईष्वरचंद नवल, युवा नेता चंदन जाटोल, भंवरलाल सुवासिया, किषनलाल कुर्डिया, सम्पत सुवासीया, मनोहरलाल कुर्डिया, तालब खां,, विरधीचंद वडेरा, तुलसीदास जाटोल, खेमाराम सुवासिया, अनिल जैन, राकेष कुर्डिया, सुरेष नवल लक्ष्मण फुलवारिया, ओमप्रकाष गोसाई, नेमीचंद जोटोल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें