मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

सांचोर दिनदहाड़े चाकुओ से गोदकर हत्या



जालोर/सांचोर शहर मे मंगलवार को आज सुबह 11 बजे महावीर स्कुल के पास वाली गली मे दिनदहाड़े एक गाड़ी में सवार बदमाशो ने धारियो और लाठियो से पीटकर चौरा गांव निवासी मसराराम मेघवाल की हत्या कर दीऔर हत्यारे गाड़ी लेकर फरार हो गए । मृतक को हमलावरो ने चाकुओ गोद कर और लाठीयो से पीट पीट कर मार डाला ।




रंजिश से हुई हत्या

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के पुत्र ने 2 माह पहले अपने ही समाज की भादरुणा गांव की लड़की को भगा कर शादी की थी और उसी समय से दोनों परिवारो में रंजिश चल रही थी बताया जा रहा हैं की हत्या इसी रंजिश के तहत हुई है।




हत्यारा कल आया जेल से बाहर

सुनने में आया हैं की सांचोर में दिनदहाड़े हत्या करने वाला आरोपी कल ही जेल से रिहा हुआ हैँ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें