बाड़मेर 100 मीटर में हो गया चारे का ट्रक गायब,अब लीपा पोती
बाड़मेर गडरा रोड तहसील की चेक पोस्ट हरसाणी से चारा डिपो हरसाणी के लिए भेजा गया मुगफली के चारे से भरा गया ट्रक गायब हो गया। गौरतलब है कि चेक पोस्ट से चारा डिपो की दुरी महज 100 मीटर ही है।
29 नवम्बर 2014 को हरसाणी चेक पोस्ट के रजिस्टर में क्रम संख्या 287 में ट्रक न. RJ15 GA 2869 में मुगफली के 14850 किलोग्राम चारा हरसाणी चारा डिपो के लिए भेजा गया जो आज तक नही पंहुचा।
जब ग्रामीणों को इसका पता चला तब आज चेक पोस्ट पर गाडियो को रुकवा दिया। मौके पर पहुचे गिराब थानाधिकारी ने तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को इस घटना से अवगत कराया और मुकदमा दर्ज कर जाँच करने का आश्वासन देने के बाद गाड़ियों को दर्ज कर आगे जाने दिया गया।
बाड़मेर गडरा रोड तहसील की चेक पोस्ट हरसाणी से चारा डिपो हरसाणी के लिए भेजा गया मुगफली के चारे से भरा गया ट्रक गायब हो गया। गौरतलब है कि चेक पोस्ट से चारा डिपो की दुरी महज 100 मीटर ही है।
29 नवम्बर 2014 को हरसाणी चेक पोस्ट के रजिस्टर में क्रम संख्या 287 में ट्रक न. RJ15 GA 2869 में मुगफली के 14850 किलोग्राम चारा हरसाणी चारा डिपो के लिए भेजा गया जो आज तक नही पंहुचा।
जब ग्रामीणों को इसका पता चला तब आज चेक पोस्ट पर गाडियो को रुकवा दिया। मौके पर पहुचे गिराब थानाधिकारी ने तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को इस घटना से अवगत कराया और मुकदमा दर्ज कर जाँच करने का आश्वासन देने के बाद गाड़ियों को दर्ज कर आगे जाने दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें