बुधवार, 19 नवंबर 2014

बाड़मेर धोरीमन्ना थानां में अपहरण का मामला दर्ज,15 दिन से छात्र लापता

बाड़मेर धोरीमन्ना थानां में अपहरण का मामला दर्ज,15 दिन से छात्र लापता


प्रकाश चंद विश्नोई 

धोरीमन्ना थानांतर्गत खारी ग्राम से स्कुल के लिए निकला छात्र लापता हो गया है। थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया की हरिराम पुत्र धुडाराम निवासी मायलो की बेरी खारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसका पोता अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 15 साल करीबन 15 दिन पूर्व घर से स्कुल जाने के लिए निकला लेकिन स्कुल नहीं पंहुचा जिसका अभीतक कोई सुराग नहीं मिला शक है की असामाजिक तत्व द्वारा अपहरण किया गया है पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

बाड़मेर क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों के बैंकिंग कारोबार पर रोक

बाड़मेर क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों के बैंकिंग कारोबार पर रोक




बाड़मेर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी एवं न्यायमूर्ति प्रकाष गुप्ता की खण्डपीठ ने बुधवार को एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों द्वारा बिना रिजर्व बैंक लाइसेन्स के किए जा रहे बैंकिंग कारोबार पर रोक लगा दी हैं। हाईकोर्ट ने क्रेडिट सोसायटियों द्वारा ऋण देने एवं एटीएम लगाने जैसे बैंकिंग व्यवसाय करने वाली गतिविधियों पर भी रोक लगा दी हैं।

बाड़मेर निवासी एडवोकेट सज्जनसिंह भाटी ने सहकारी अधिनियम एवं नाबार्ड से पंजीकृत क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों द्वारा आकर्षक लुभावनी योजनाएं लाॅंच कर ग्राहकों से करोड़ों की जमाएं स्वीकार करने एवं उंची ब्याज दरों पर कर्ज देने के मामले मे पीआईएल दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सत्यप्रकाष शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।

अधिवक्ता सत्यप्रकाष शर्मा ने बताया कि क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों द्वारा उंची ब्याज दरों का लालच देकर आम ग्राहकों से जमाएं प्राप्त की जाती थी। ऐसी कईं सोसायटियां बाद मे रफू हो गई और लोगों के करोड़ों डूब गये। मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान मे सैकड़ों की संख्या मे ऐसी क्रेडिट कोऔपरटिव सोसायटियां खोल दी गई हैं। याचिका के मुताबिक सहकारी अधिनियम एवं नाबार्ड के तहत पंजीकृत इन सोसायटियों के पास अपने ही सीमित सदस्यों से जमाएं प्राप्त कर उनके आर्थिक स्वावलंबन के काम करने का अधिकार होता हैं। जबकि ये सहकारिता कानून की आड़ मे सरेआम बैंकिंग व्यवसाय कर रहे हैं।

इन सोसायटियों द्वारा अखबारों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं होर्डिंग्स लगा कर जमाओं के आॅफर आमजन को दिये जा रहे हैं। जबकि बैंकिंग कारोबार के लिए रिजर्व बैंक से लाइसेन्स लेना अनिवार्य होता हैं। सोसायटियों मे जमाकर्ताओं के निवेष रूपयों की कोई सिक्युरिटी रिजर्व बैंक मे नही रहती। याचिका मे ऐसी कईं सोसायटियों का उल्लेख किया गया था जो जमाएं लेकर बंद कर दी गई और संचालक फरार हो गये।

याचिका मे संजीवन क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी, नवजीवन क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी एवं सांईकृपा क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी, मारवाड़ क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी को भी पक्षकार बनाया गया था। हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

बुधवार को सुनवाई दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सत्यप्रकाष शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने दलील दी कि इस तरह की सोसायटियों द्वारा उंची ब्याज दरों पर कमजोर वर्गो के लोगों को कर्ज दिया जाता हैं तथा उनसे ही जमाएं प्राप्त की जाती हैं। आॅफर दौरान पहुंचने वाले इन लोगों को बेकडोर से सदस्य बना लिया जाता हैं जबकि सहकारी कानून मे ऐसे सदस्य बनाये जाने का कोई प्रावधान नही

समदड़ी। काग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित


समदड़ी। काग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

समदड़ी। स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यलय में भंवरलाल मेघवाल की अघ्यक्षता मे काग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम पुर्व प्रधानमंत्री श्रीमती ईन्द्रा्र गााॅधी की 97वी जयंति पर उन्हे पुष्पाजंली अर्पित की गई और साथ ही पार्टी के सभी सदस्यो ने पार्टी को मजबुत बनाने का आव्हाान किया।


 इस बैठक में बालाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल मेघवाल नगर अघ्यक्ष पुरूषोतम सोनी पं.सं.सदस्य घनाराम चौधरी नगर उपाघ्यक्ष अम्बाशंकर सोनी ब्लोक महामंत्री जाकिर हुसेन पठान सचिव ब्लोक सफी मोहम्मद रंगरेज सचिव श्री माधुसिंह राजपुरोहित संरपंच सिलोर टीकमचंद प्रजापतल्क्ष्मण जाट मांगीलाल मेधवाल उदाराम मेघवाल कानाराम चैधरी मदनलाल माली घेवरराम प्रजापत सहित कई काग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

बायतु। अभ्यास के दौरान हादसा। सेना के जवान की मौत

बायतु। अभ्यास के दौरान हादसा। सेना के जवान की मौत


जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर बायतु उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारतीय थल सेना का शीतकालीन युद्धाभ्यास चल रहा हैं । इस अभ्यास के दौरान कल मंगलवार रात्रि में करीब साढ़े नौ बजे कानोड़ गांव की सरहद पर चल रहे अभ्यास के दौरान घटी दुर्घटना में एक सेना के जवान की मौत हो गई।

Displaying 14.JPG

बाड़मेर जिले की बायतु उपखण्ड क्षेत्र के गिड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कानोड़ की सरहद में मंगलवार की रात्रि में चल रहे सेना अभ्यास के दौरान गाड़ी के नीचे कुचले जाने से अजय सिंह निवासी कमलपुरा अमृतसर की मौत हो गई। इस मामले की जाँच गिड़ा थाना पुलिस कर रही हैं।

गौरतलब है की इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारतीय थल सेना बायतु क्षेत्र सहित आस पास के गाँवो में भारी संख्या में अपने साजो सामान के साथ हर साल की तरह शीतकालीन अभ्यास पर आई हुई हैं । बायतु क्षेत्र में तीन दिन पहले रविवार को भी सेना के दो टेंक अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे । पर उस समय किसी जवान को कोई चोट या नुकसान नही हुआ था ।

बाड़मेर। ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं का आगाज

बाड़मेर। ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं का आगाज।
 
फिल्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता जाँच के गुर सिखाये
बाड़मेर। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़मेर के हर ब्लॉक मे जल गुणवत्ता जाँच तालीमी कार्यशालाओं का आगाज बाड़मेर ब्लॉक से मंगलवार को हुआ। स्थानीय ओधोगिक क्षेत्र स्थित जल प्रयोगशाला मे कई लोगो ने इस कार्यशाला मे जाना अपने गाव के जल की गुणवत्ता जांचने के तरीके।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग वृत बाड़मेर के सीसीडीयू इकाई के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जिले के आठों ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला ओर जिला मुख्यालय बाड़मेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन की शुरुवात मंगलवार को अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार के निर्देशन मे हुई । इस मोके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सहायक अभियंता शिवजी राम चौधरी ने कहा कि किसी स्थान से नमूना लेने से पहले उस स्थान की पूर्व जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। जैसे कि उस स्थान का एक संक्षिप्त नक्शा, पानी का बहाव, पानी के प्रदूषण का स्रोत, उस पानी का इस्तेमाल, आस-पास का वातावरण तथा आबादी, इत्यादि।नदी अथवा नहर के पानी का नमूना इस प्रकार से लेना चाहिए कि उस पानी के प्रदूषण की पूरी दशा को दर्शाया जा सके। जब कोई नदी या नहर किसी फैक्टरी या और किसी स्रोत के कारण प्रदूषित हो जाती है तो नमूना नदी में उस गन्दगी से पहले और बाद की जगह से लेना चाहिए। इससे प्रदूषण की पूरी स्थिति का पता चल जाता है, साथ में तुलनात्मक आंकडे भी प्राप्त हो जाते हैं। इस अवशर जल प्रयोगशाला प्रभारी डाक्टर नेमीचंद खत्री ने कहा कि पानी में खनिज की मात्रा और अन्य लक्षण मसलन पीएच, चालकता, रंग और गंदलेपन की जांच प्रयोगशाला में की जाती है। प्रयोगों से किसी खास पानी में किसी तत्व की उपस्थिति और उसकी मात्रा का निर्धारण करने मे मदद मिलती है। अधिकतर परीक्षण प्रयोगशाला के उपकरण मसलन फ्लास्क, परखनली, पाइप, बीकर आदि के इस्तेमाल से अनुमापन विधि से किए जाते हैं। यह तकनीक अभी भी प्रभावी है। हालांकि अब स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, क्रोमोग्राफ आदि आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी होने लगा है। इससे वैसे भी परीक्षण होने लगे हैं जहां अनुमापन विधि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एच आर दी जमील अहमद गोरी ने कहा कि जल के परीक्षण का मुख्य उद्देश्य जल की गुणवत्ता का आंकलन करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जल स्वच्छ है। किसी स्थान से नमूना लेने से पहले उस स्थान की पूर्व जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है। नदी अथवा नहर के पानी का नमूना इस प्रकार लेना चाहिए कि वह उस पानी के प्रदूषण की पूरी दशा को दर्शायें। नमूना परीक्षण के परिणाम तभी सही आते हैं जब नमूने को सही प्रकार से लिया जाये एवं खराबी से बचाया जाता है।राजपुरोहित के मुताबित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत नवंबर माह से जिले के आठों ब्लॉकों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न विषयों के जरिए जलबचत की सीख देने के साथ साथ ग्रामीणो को फिल्ड टेस्ट किट के जरिये जल गुणवत्ता जांचने का ज्ञान भी दिया जा रहा है । वही इसके बाद केंद्र सरकार के एनआरडीडब्ल्यूपी कार्यक्रम के तहत पेयजल स्त्रोतों के जल का फिल्ड टेस्ट किट से जांच की जाएगी। जांच के लिए फिल्ड टेस्ट किट हर गाव को उपलब्ध कराया जाएगा। फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला के बाद गाव गाव में तैयार हो रहे पानी के रिपोर्ट कार्ड बनने मे काफी राहत मिलेगी। इसके लिए हर गाव में मौजूदा पानी के स्रोतों के पानी को भी इकट्ठा किया जा रहा है। इस तरीके से जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर बनी जल प्रोगशालाओ तक हर गाव का पानी पहुंच जायेगा जिससे की हर गाव में मौजूद भूजल की जानकारी हासिल हो जाएगी। अलग-अलग जगहों पर भूजल में मौजूद रसायनो की जानकारी से सरकार अपनी नई योजनाये इस नए आधार के माध्यम से बनाएगी। इस पहल से सरकार को यह जानकारी मिल जाएगी की किस गाव में पानी पिने योग्य है और कहा का पानी जनता शरीर को नुकशान पंहुचा रहा है।जिन-जिन जगहों पर मौजूदा पानी जनता के लिए अत्यंत खराब है वह वह सरकार सीधा मीठा की योजना को धरा पर उतारेगी।फिल्ड टेस्ट किट के हर गाव तक पहुंच जाने से हर गाव का बाशिंदा खुद के गाव के पानी की जानकारी हासिल कर पाएंगे। इस अवशर पर प्रतिभागियों को प्रयोगशाला जांचकर्ता राजू माली ने भी समबोधित किया।


आज शिव मे कार्यशाला


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जिले के आठों ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय फिल्ड टेस्ट किट कार्यशाला का आयोजन है जिसकी शुरुवात मंगलवार को प्रयोगशाला रिको बाड़मेर मे हुई। इन कार्यशालाओं मे अब बुधवार 19 नवंबर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय शिव ,21 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी , 24 नवम्बर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय बायतु , 25 नवम्बर को सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय चोहटन , 26 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना ,28 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना और 29 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा मे इन कार्यशालाओं का आयोेजन किया जायेगा। इन कार्यशालाओं के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में ब्लॉक पर कार्यरत सहायक अभियंता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है वहीं कार्यशालाओं के रिसोर्सः प्रशन जूनियर कैमिस्ट नेमीचंद खत्री को बनाया गया है जमील अहमद गोरी इन कार्यशालाओं के समन्वयक बनाये गए है।

अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता

हिसार. संत रामपाल के आश्रम से आए अनुयायी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कह रहे थे कि उन्हें ये नहीं पता था कि हम अपनों से बिछुड़ जाएंगे। कोई मां अपने बच्चे के लिए तो कोई बेटा अपने मां-बाप के बिछुड़ने के गम में बिलख-बिलख कर रो रहा था। उत्तर प्रदेश से आया अनुज बस स्टैंड पर माता-पिता के लापता होने के गम में आंसू बहा रहा था। सभी कह रहे थे अब नहीं आएंगे आश्रम में।

PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता

PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता

PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता

सतलोक आश्रम में तमाम राज्यों से श्रद्धालुओं को सत्संग में बुलाया गया। गुरु के प्रति आस्था के कारण वह आश्रम में तो आ गए लेकिन, उनको ये नहीं मालूम था कि वह अपनों से ही बिछुड़ जाएंगे। मंगलवार को हिसार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तमाम बाबा के भक्तों ने भास्कर संवाददाता को आपबीती बताई। बाबा का कोई भक्त फफक-फफक कर रो रहा था तो किसी के अपने खो जाने के गम में चेहरे मुर्झाए हुए थे। एक महिला रो-रोकर बोल रही थी कि मेरा पति गायब हो गया, तो दूसरी महिला बोल रही थी कि मेरे दोनों बच्चे गायब हैं। अब मैं कैसे घर जाऊंगी। अब बाबा रामपाल के भक्तों को केवल पछतावा है।

PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता

गुड़गांव के गुढ़ी से आई अनीता के पति रामदास, बच्चे भारती और अजय के न मिलने से उसके होश उड़े हुए हैं। उन्हीं के साथ आई मीराबाई का भी यही हाल है। जयपुर के आरोली से पहुंची पांची के देवर का बेटा मनीश, जोगिंद्र व बेटी खेमराज गायब हैं। रेवाड़ी से आई सविता पत्नी रामकिशन के बच्चे नीति, अर्चना और दीपक के गायब होने से वह घर नहीं जाना चाहती है। सभी पुलिस से मिन्नतें मांग रहे हैं कि पहले बच्चे मिल जाएं तो सब साथ में घर चले जाएंगे और कभी यहां नहीं आएंगे। अमलेटा जयपुर से पहुंची जमुना का बेटा कैलाश और पोते बालकृष्ण व राजू का भी पता नहीं। इसी गांव से पहुंची अंगूरी अपने बेटे सोनू बिना घर वापस जाने को तैयार नहीं।
PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता
पति और बच्चे आश्रम में ही रह गए
पुलिस ने हम पर कार्रवाई की, हम तो ईश्वर के भरोसे भगवान का नाम जपते रहे। सदरतना बाबलपुर से पति रामबहादुर के साथ अपने बच्चों कपिल और अंजलि के साथ अाए थे। साड़ी के पल्लू से आंसू पोंछते हुए कहती हैं कि पति और बच्चे आश्रम में हैं। न जाने कैसे हाल में हैं, इसलिए घर परिवार के बिना न जाने का फैसला कर लिया है।
PIX: अपनों से बिछड़ गए अपने, किसी का पति तो किसी का बच्चा लापता
भाई ने मना किया था पर मानी नहीं
मेरे भाई ने बार-बार मना किया कि कहीं मत जा, अब मुझे डांटेगा कि मेरी बात नहीं मानी और चली गई। सिविल अस्पताल में अपने पति कालीचरन की खोज में घायल बेटी प्रियंका के साथ मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कीचौल से पहुंची राजबेटी ने सहमे शब्दों में यह बात कही। उसने बताया कि मेरे साथ कई पड़ोसी भी आए थे। पति सहित पड़ोसियों का भी पता नहीं चल रहा। हां, आश्रम में पहली दफा आने पर मुसीबत में फंसने पर खुद को कोस रहीं हैं।

भारत में इबोला का पहला मामला सामने आया

नई दिल्ली। भारत में जानलेवा बीमारी इबोला का पहला मामला सामने आया है। इबोला से संक्रमित युवक 10 नवंबर को ही लाइबेरिया से लौटा है। इस मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि घबराने की बात नहीं है और हम लगातार युवक की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इबोला से पीडित युवक 26 साल का है।
man tests positive for ebola in delhi, kept under isolation

लाइबेरिया से लौटने पर इस युवक की जब हवाई अड्डे पर जांच की गई तो वह इबोला से संक्रमित पाया गया। दस नवंबर से ही उसका इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि कुछ अफ्र ीकी देशो में इबोला से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी इसे लेकर खास एहतियात बरती जा रही है। 

राजस्थान रोडवेज की बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में छेड़छाड़, चोरी या जहरखुरानी के अपराधियों पर अब लगाम लग सकेगी। बस में लगा सीसीटीवी कैमरा उन पर निगाह रखेगा। इतना ही नहीं ट्रेनों की तरह रूट पर बसों की लोकेशन भी पता चल सकेगी।

राजस्थान रोडवेज ने मंगलवार को कैमरे और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी रोजमार्टा के साथ अनुबंध किया है।
cctv camera  faulty In rajasthan roadways buses soon

रोडवेज सूत्रों के अनुसार व्हीकल ट्रैकिंग उपकरण बसों में लगाया जाएगा। यह उपकरण रोडवेज कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा, जिससे बसों की लोकेशन पता चल सकेगी।

एक बस पर उपकरण लगाने की लागत 560 रूपए आएगी। वाहनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। निगम के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक भास्कर ए. सावंत , रोडवेज की कार्यकारी निदेशक उर्मिला राजोरिया व रोजमार्टा टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष संदीप डोफ्टर ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

सीकर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

सीकर। सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को मिनी ट्रक के कार को टक्कर मारने से कार में सवार एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
mini truck car accident in sikar in jaipur bikaner highway

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराह्न करीब दो बजे जयपुर मार्ग पर झनक ढाबे के पास मोड़ पर रींगस से जयपुर की ओ जा रही मारूति कार को मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर अन्य वाहन से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में नवरंग सिह (75) की मौके पर ही मौतहो गयी तथा गंभीर रूप से घायल बंशीदेवी (40) ने रींगस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को जयपुर भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि शव रींगस के सरकारी अस्पताल में रखवा दिए हैं जहां परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। - 

बाबा पर बवाल: 70 पुलिसकर्मियों समेत 200 घायल, 4 की मौत

बरवाला (हिसार)/चंडीगढ़। सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल पुलिस के समक्ष समर्पण को अब भी तैयार नहीं है। अदालत की अवमानना के मामले में मंगलवार को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पर आश्रम से रामपाल समर्थकों ने गोलीबारी और पथराव किया।

पुलिस ने जवाब में आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। 70 पुलिसकर्मियों समेत 200 लोग घायल हुए हैं। अपुष्ट सूत्र घायलों की संख्या एक हजार होने का दावा कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में 4 लोगों की मौत हुई है। आश्रम से बुधवार सुबह 4 शव निकाले गए। उन शवों को अस्पताल ले जाया गया है। रामपाल समर्थकों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।

क्षेत्र से सरकारी व निजी अस्पताल घायलों से भरे हैं। कई जगह टेंट में उपचार जारी है। राज्य भर से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। प्रशासन ने अतिक्ति बसें-ए ंबुलेंस लगाई हैं। पुलिस की अपील पर अब श्रद्धालु अपने घरों की ओर जा रहे हैं।
commandos of rampal attacked on police two hundred injured

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की। कई कैमरे तोड़ डाले। एक दर्जन को चोटें आई हैं। पुलिस ने करीब ढाई हजार समर्थकों को चालीस बसों में बैठाकर हिसार, बरवाला, हासी, जींद के पुलिस लाइन और थानों में भेज दिया गया। इनमें महिलाएं भी हैं। उधर, रामपाल समर्थकों ने मंगलवार को ज ंतर-मंतर पर धरना दिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आपात बैठक बुला कर हालात पर चर्चा की। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल की जमानत रद्द करने के मामले अपना फै सला सुरक्षित रख लिया है। आश्रम प्रवक्ता राजकपूर ने आठ लोगों की मौत का दावा किया है। डीजीपी वशिष्ठ के मुताबिक गोली लगने से दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जबकि एक महिला अज्ञात करणों से झुलस गई।

दीवार तोड़ी तो पेट्रोल बम से फूंकी जेसीबी
दोपहर करीब दो बजे जेसीबी आश्रम की 50 फीट ऊंची दीवार को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो रामपाल समर्थकों ने पेट्रोल बम से हमला कर जेसीबी को फूंक डाला।

बवाल के बाद भी नहीं निकला रामपाल
पुलिस ने शाम चार और छह बजे कार्रवाई रोककर रामपाल को समर्पण को कहा, लेकिन रामपाल बाहर नहीं आया। इस बीच आश्रम से फायरिंग-पथराव जारी रहे।

बताया जा रहा है कि आश्रम में काफी मात्रा मे तेजाब रखा गया है। ऎसी आशंका जताई जा रही है कि उन तेजाबों से पुलिस पर हमला हो सकता है।

3 और मामले दर्ज
रामपाल के खिलाफ हिंसा भड़काने और बेगुनाहों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। 50 समर्थकों के खिलाफ डीजल डाल कर आत्मदाह के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। आश्रम के भीतर समर्थकों को बंधक बनाने पर रामपाल वगैरह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

डीजीपी एसएन वशिष्ठ का कहना है कि रामपाल अब भी आश्रम के भीतर हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने लोगों को बंधक बनाया हुआ है। आगे कार्रवाई जारी रहेगी।

गौरतलब है कि रामपाल पर हत्या की साजिश के आरोप हैं। वह इस समय जमानत पर है लेकिन इस महीने तीन तारीखों पर वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ, अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने प्रशासन को गिरफ्तार कर उसे 21 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया है। हालांकि आश्रम के लोगों का कहना है कि रामपाल आश्रम में है ही नहीं, वह स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर हैं। -

"छोटे चुनाव" में बड़ी खींचतान

जोधपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांगे्रस ने चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं हारी। उप चुनाव के बाद पार्टी फिर से नई ऊर्जा के साथ उभरी है और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।

जोधपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मंगलवार सुबह घंटाघर में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को सीधे अपना महापौर चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन इस राज्य सरकार ने यह अधिकार छीन लिया।
pulls up in small election

मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पूछा कि उन्होंने जनता से सीधे महापौर चुनने का अधिकार क्यों छीना? हकीकत यह है कि जोड़तोड़ से किसी तरह उनका बोर्ड बन सके, इसलिए भाजपा ने ऎसा किया है। बोले, मुझे एक पुराना फिल्मी गाना याद आता है कि यह पब्लिक है, सब जानती है। पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निकाय चुनाव में उप चुनाव जैसे परिणाम दोहराए जाएंगे।

सोनिया की खातिर एकता की दुहाई
उन्होंने सभा में कांग्रेसियों से कहा कि उन्हें कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी की खातिर एकजुट होना होगा। मुझे गर्व है कि पार्टी ने 40 प्रतिशत टिकट 40 से कम आयु के युवाओं को दिए। टिकट वितरण से पहले पर्यवेक्षकों से भी यही कहा कि युवाओं पर दांव खेलो। अगर मैं अपने रहते नौजवानों को टिकट नहीं दूंगा तो फिर क्या मतलब?

सचिन पायलट बोले...

राज्य सरकार के लिए

राज्य सरकार ने एक साल में अपने वादे पूरे करना तो दूर, पूरे करने की कोशिश तक नहीं की। मंत्रीमंडल की बैठक में मंत्रियों को अपने कामकाज बताने थे, बैठक चार घंटे तक चली, मंत्री काम नहीं बता सके। एक मंत्री कहते हैं "प्रदेश की पूरी शिक्षा प्रणाली खराब है,सारे शिक्षक चोर हैं।"अगर प्रदेश के मंत्री ऎसे गैर जिम्मेदाराना बयान देंगे तो कैसे चलेगा?

भाजपा के लिए
भाजपा कहती है, गरीबों और बुजुगोंü को पेंशन क्यों? मुफ्त दवा क्यों? किसानों का कर्ज माफ क्यों? कल भाजपा के एक बडे नेता-मंत्री मुझे चुनौती दे रहे थे। मैं उनसे पूछता हूं कि 3-3 मंत्री, 5-5 सांसद चुनाव में थे, फिर भाजपा उप चुनाव कैसे हारी? पार्टी ने पांच महीने में ही जनता का विश्वास कैसे खो दिया था?

गहलोत के लिए
अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में सबके लिए काम किए। रिफाइनरी, मेट्रो जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं दीं। जोधपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखी। मुख्यमंत्री योजना के तहत इन्सानों ही नहीं, जानवरों की स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त की।

जोधपुर के लिए
जोधपुर संभाग कांग्रेस का गढ़ है। यहां कांग्रेस की जड़ें हमेशा से मजबूत रही हैं।

मटकी ठोक-बजाके, तो पार्षद क्यों नहीं
जोधपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वे कभी नहीं कहते कि वोट हमें दो या उन्हें। जब 25 रूपए की एक मटकी खरीदने जाते हैं तो उसे चार बार ऊपर-नीचे ठोक-बजाके देखते हैं, लेकिन भविष्य निर्माता के बारे में चार बार क्यों नहीं सोचते?

कटारिया ने मंगलवार शाम यहां वार्ड 59 के प्रत्याशी प्रसन्नचंद मेहता के समर्थन में महामंदिर तीसरी पोल के बाहर स्थित शक्ति नगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने सही ढंग से शासन नहीं किया तो पांच साल बाद जनता ही रगड़ देगी।

बोले, भगवान के लिए न मुझ पर रहम करो और ना ही मेरी पार्टी पर। लेकिन इस मुल्क पर रहम करो-रहम करो..। सभा में कई वार्डो के प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

"हां, कभी कभार मैं हल्केपन पर उतर आता हूं"

कटारिया ने कहा-हां,मैं स्वीकार करता हूं कि बोलते समय मैं कभी-कभी हल्केपन पर उतर आता हूं, लेकिन मेरे मन में सामने वाले के बारे में कोई दुर्भावना नहीं होती।

गुलाबचंद कटारिया बोले.
..

राज्य सरकार के लिए
करीब आधे घंटे का भाषण। राज्य सरकार व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बारे में कोई खास शब्द नहीं। पूरा भाषण प्रधानमंत्री मोदी पर ही फोकस रहा। कटारिया ने कहा पेट्रोल, सोने व चांदी के दाम नीचे गिरे, क्या ये अच्छे दिन नहीं हैं? हमने दीपावली घर मनाई लेकिन मोदी ने मुल्क के सिपाहियों के साथ मनाई। प्रधानमंत्री जब जापान गए तो कोई गिफ्ट नहीं बल्कि गीता भेंट की।

कांग्रेस के लिए
कांग्रेस ने देश की दुर्गति की। आज जनता ने ही कांग्रेस की ऎसी दुर्गति की है कि उसे विपक्ष में बैठने के लिए सहयोग लेना पड़ रहा है। कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक धब्बा तक बता दें।

गहलोत के बारे में
मैंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुफ्त दवा योजना की तारीफ की थी। कारण, गरीब ही जानता है कि उसे दवा खरीदने में कितना खर्च करना पडता है। लेकिन दुर्भाग्य से सरकार फर्जी दवाइयां लाई। जिसका कोई असर ही नहीं पड़ा। मुफ्त में सामान बांटा तो जनता ने ठेंगा दिखा दिया।

जोधपुर के बारे में
15 साल तक जोधपुर निगम में कांग्रेस का शासन होने के बाद हालत देखकर दया आती है। केन्द्र, राज्य व निगम में कांग्रेस का शासन फिर भी ये हालात? - 

फेल करने की धमकी देकर बनाया संबंध बनाने का दबाव

राजसमंद। रेलमगरा, स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को फेल करने की धमकी दे कर यौन सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है।

खुलासा होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपित शिक्षक सम्पतलाल शर्मा को प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। जिला शिक्षाधिकारी ने उसे एपीओ कर दिया है।

पुलिस के अनुसार मामला गिलूण्ड कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां गत अगस्त में प्रतिनियुक्त द्वितीय श्रेणी अध्यापक सम्पतलाल शर्मा (गिलूण्ड) ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर 12 कक्षा की एक छात्रा को अकेले में मिलने का प्रस्ताव रख दिया।

girl student force to make physical relationship

गत अक्टूबर के अंत में हुए द्वितीय टेस्ट के अंग्रेजी विषय में भी उसे 10 में से 2 अंक देकर उसने छात्रा पर दबाव बनाना शुरूकर दिया था।

आरोप है कि उसने छात्रा से अकेले में नहीं मिलने पर बोर्ड को भेजे जाने वाले अंकों में कटौती करने और परिणाम बिगाड़ने की धमकी दी। शिक्षक शर्मा गत पांच दिनों से इस छात्रा पर अकेले में मिलने का जबरन दबाव बनाने लगा।

महिला प्रधानाचार्य बोलीं- सबूत लाओ
मामले को लेकर गत शनिवार को कक्षा की कुछ छात्राएं कार्यवाहक संस्था प्रधान गीता पारीक के समक्ष प्रस्तुत हुई। शिकायत करने पर पारीक ने मामले का साक्ष्य प्रस्तुत करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।

हां, हमारे पास यह प्रकरण आया था। तुरंत मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई कर ली है। गंभीरता से प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
श्वेता धनखड़, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद। - 

जोधपुर में बिना मतदान ही चुनाव जीती 4 बच्चों की मां

जोधपुर। किस्मत जब देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है। अब देखिए न शहर की एक महिला उम्मीदवार पर उसकी किस्मत इतनी मेहरबान हुई कि उसने पहले तो पात्रता संबंधी कानून को मात दी ओर फिर अपनी प्रतिदि्वंदी की गलती से बिना मतदान के ही चुनाव जीत लिया।

चार बच्चों की इस मां की किस्मत इतनी बलवान निकली के उसके आगे कानून ही नहीं उसके प्रतिदि्वंदी भी बेबस नजर आए।

गौरतलब रहे कि 1995 में अस्तित्व में आए कानून के मुताबिक निकाय चुनाव लड़ने वाले किसी उम्मीदवार के अगर दो से ज्यादा संतानें होती हैं तो उसे चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित माना जाता है।

जोधपुर नगरपालिका चुनाव में वार्ड नंबर पांच से भाजपा उम्मीदवार 41 वर्षीया संजू सोलंकी ने चुनाव लड़ा और उसे निर्विरोध जीता भी। 

mother of qusdruplets elected unopposed to jodhpur civic body

भाजपा की इस महिला उम्मीदवार के चार संतानें एक साथ पैदा हुई थी। चूंकि चारों का जन्म 1995 से पहले हुआ था इसलिए पात्रता संबंधी कानून इन पर लागू नहीं होता।

सबसे खास बात तो यह है कि उसके चारों बच्चों का जन्म दिन ठीक उसी दिन पड़ेगा जिस दिन चुनाव नतीजे आएंगे यानि कि 22 नवंबर। इसलिए व अपने बच्चों को अपने लिए काफी भाग्यशाली मानती है।

सोलंकी ने जय नारायण व्यास यूनीवर्सिटी से साइकोलॉजी और पॉलिटीकल साइंस में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उनके पति ग्राउंड वॉटर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट हैं।

कांग्रेसी उम्मीदवार की "बदकिस्मती"
उधर इसके उलट भाजपा उम्मीदवार सोलंकी के खिलाफ खड़ी होने वाली कांग्रेस उम्मीदवार को उनकी किस्मत दगा दे गई।

तीन बच्चों की मां इस कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपनी पात्रता साबित करने वाला एक शपथ पत्र बनवाया था लेकिन टाइपिस्ट ने गलती से उसमें तीन बच्चों का 1995 के बाद होना दिखा दिया। इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवार भाटी का चुनाव उम्मीदवारी आवेदन निरस्त कर दिया गया।
मालूम रहे कि केवल 1995 के पहले पैदा हुए बच्चों पर यह कानून प्रभावी नहीं होता और इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार भाटी निकाय चुनाव में खड़ी नहीं हो पाई। -

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मेरिट फिर बनेगी



जयपुर। हाईकोर्ट ने वर्ष 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में विषय विशेषज्ञों की कमेटी बना विवादित प्रश्नों की जांच का आदेश दिया है। कमेटी की सिफारिश पर 22 दिसंबर को अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी और पुन: परिणाम जारी कर मेरिट से नियुक्ति मिलेगी। इस मेरिट के आधार पर भर्ती से बाहर हो रहे उन शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा, जो नियुक्ति पा चुके हैं। वे नई मेरिट में वरिष्ठता में नीचे रहेंगे और नई नियुक्ति पाने वालों को पिछली बार परिणाम जारी होने की तारीख से वरिष्ठता मिलेगी।
Third grade teacher recruitment will again Merit
लेकिन उन्हें नियुक्ति से पहले की अवधि का वेतन नहीं मिलेगा। न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी ने रामधन कुमावत व अन्य 181 याचिकाओं को निस्तारित करते हुए आदेश दिया। जिला परिषदों के जरिए वर्ष 2012 में शिक्षक भर्ती हुई थी। इसमें 40 हजार पद भरने थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में आरटेट संबंधी मामला लंबित होने से नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है।

याचिकाओं में कहा था कि कुछ विवादित प्रश्नों पर विशेषज्ञ कमेटी की सिफारिश पर वर्ष 2013 में मेरिट पुन: जारी हुई, लेकिन 30 जुलाई 2014 को ऑनलाइन हुई ओएमआर सीट और उत्तर कंुजी से सामने आया है कि अब भी अनेक प्रश्न या उनके उत्तर गलत रह गए हैं। इन प्रश्न या उत्तरों के बारे में आपत्तियों का निस्तारण कर नए सिरे से मेरिट जारी हो और उसके आधार पर नियुक्ति दिलाई जाए।

कोर्ट ने तय किया टाइम शिड्यूल

28 नवंबर तक : पंचायती राज विभाग विषय के जानकार शिक्षकों की विशेषज्ञ कमेटी बनाएं।

15 दिसंबर तक : विशेषज्ञ कमेटी राज्य सरकार को मॉडल उत्तर कुंजी सौंप दे और उत्तर का आधार भी बताए। उत्तर स्कूलों या सरकार द्वारा अधिकृत पाठयपुस्तकों के आधार पर ही तय किया जाए। इस पूरी जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।

18 दिसंबर तक : इस उत्तर कुंजी पर आपत्तियां स्वीकार की जाए।

22 दिसंबर तक : उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंपा जाए। -

 

बाड़मेर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

बाड़मेर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

बाड़मेर जिले की सड़कों पर काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस पहले तो वाहन चालकों को स्वेच्छा से काली फिल्म उतारने की अपील कर रही है, इसके बाद अगर फिल्म नहीं उतारते है उसका चालान भी किया जाएगा।




मंगलवार शाम को एसपी के निर्देश पर अभियान का आगाज बाड़मेर शहर के अहिंसा चौराहे से हुआ। करीब डेढ़ घंटे में 14 वाहनों से काली फिल्म उतारी गई। लंबे समय से शहर की पुलिस की नजरों के सामने से काली फिल्म लगे वाहन बेखौफ दौड़ रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। एक साल पहले दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद केंद्र सरकार ने सभी बसों छोटे वाहनों के कांचों पर लगी काली फिल्मों को हटाने के निर्देश दिए थे। नवनियुक्त एसपी ने एक बार फिर से काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

प्रेसलिखे अवैध वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसपीदेशमुख पारिस ने निर्देश दिए है कि जिलेभर में प्रेस लिखे वाहनों की संख्या बहुत बढ़ गई है। कई वाहनों पर अवैध रूप से प्रेस शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन वाहनों की चेकिंग कर चालान बनाए जाए।