बाड़मेर धोरीमन्ना थानां में अपहरण का मामला दर्ज,15 दिन से छात्र लापता
प्रकाश चंद विश्नोई
धोरीमन्ना थानांतर्गत खारी ग्राम से स्कुल के लिए निकला छात्र लापता हो गया है। थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया की हरिराम पुत्र धुडाराम निवासी मायलो की बेरी खारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया की उसका पोता अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 15 साल करीबन 15 दिन पूर्व घर से स्कुल जाने के लिए निकला लेकिन स्कुल नहीं पंहुचा जिसका अभीतक कोई सुराग नहीं मिला शक है की असामाजिक तत्व द्वारा अपहरण किया गया है पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें