बायतु। अभ्यास के दौरान हादसा। सेना के जवान की मौत
जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर बायतु उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारतीय थल सेना का शीतकालीन युद्धाभ्यास चल रहा हैं । इस अभ्यास के दौरान कल मंगलवार रात्रि में करीब साढ़े नौ बजे कानोड़ गांव की सरहद पर चल रहे अभ्यास के दौरान घटी दुर्घटना में एक सेना के जवान की मौत हो गई।
बाड़मेर जिले की बायतु उपखण्ड क्षेत्र के गिड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कानोड़ की सरहद में मंगलवार की रात्रि में चल रहे सेना अभ्यास के दौरान गाड़ी के नीचे कुचले जाने से अजय सिंह निवासी कमलपुरा अमृतसर की मौत हो गई। इस मामले की जाँच गिड़ा थाना पुलिस कर रही हैं।
गौरतलब है की इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारतीय थल सेना बायतु क्षेत्र सहित आस पास के गाँवो में भारी संख्या में अपने साजो सामान के साथ हर साल की तरह शीतकालीन अभ्यास पर आई हुई हैं । बायतु क्षेत्र में तीन दिन पहले रविवार को भी सेना के दो टेंक अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे । पर उस समय किसी जवान को कोई चोट या नुकसान नही हुआ था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें