बुधवार, 19 नवंबर 2014

सीकर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

सीकर। सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को मिनी ट्रक के कार को टक्कर मारने से कार में सवार एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
mini truck car accident in sikar in jaipur bikaner highway

पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराह्न करीब दो बजे जयपुर मार्ग पर झनक ढाबे के पास मोड़ पर रींगस से जयपुर की ओ जा रही मारूति कार को मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर अन्य वाहन से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में नवरंग सिह (75) की मौके पर ही मौतहो गयी तथा गंभीर रूप से घायल बंशीदेवी (40) ने रींगस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को जयपुर भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि शव रींगस के सरकारी अस्पताल में रखवा दिए हैं जहां परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें