बुधवार, 19 नवंबर 2014

समदड़ी। काग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित


समदड़ी। काग्रेस कमेटी की बैठक हुई आयोजित


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

समदड़ी। स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यलय में भंवरलाल मेघवाल की अघ्यक्षता मे काग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम पुर्व प्रधानमंत्री श्रीमती ईन्द्रा्र गााॅधी की 97वी जयंति पर उन्हे पुष्पाजंली अर्पित की गई और साथ ही पार्टी के सभी सदस्यो ने पार्टी को मजबुत बनाने का आव्हाान किया।


 इस बैठक में बालाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल मेघवाल नगर अघ्यक्ष पुरूषोतम सोनी पं.सं.सदस्य घनाराम चौधरी नगर उपाघ्यक्ष अम्बाशंकर सोनी ब्लोक महामंत्री जाकिर हुसेन पठान सचिव ब्लोक सफी मोहम्मद रंगरेज सचिव श्री माधुसिंह राजपुरोहित संरपंच सिलोर टीकमचंद प्रजापतल्क्ष्मण जाट मांगीलाल मेधवाल उदाराम मेघवाल कानाराम चैधरी मदनलाल माली घेवरराम प्रजापत सहित कई काग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें