गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014

इजरायल : 21 पत्नियां रखने के आरोप में 30 साल की सजा -



तेल अवीव। इजराल की अदालत ने एक बहुपत्नी समर्थक नेता गोएल राट्जन को यौन अपराध मामले में मंगलवार को 30 साल के कारावास की सजा सुनाई। स्थानीय जिला अदालत ने राट्जन को कई घरों में 21 पत्नियों और 38 बच्चों को बंधक बनाए रखने का दोषी पाया।
Man having 21 wives sentenced to 30 years in jail for sexual crimes


हालांकि राट्जन (64) ने खुद पर लगे बलात्कार और दुर्व्यवहार के आरोपों का खण्डन किया है। राट्जन का कहना है कि उसके साथ रहने वाली महिलाएं अपनी सहमति से रह रही हैं। राट्जन की कई पत्नियों में से एक की पहचान मायन के रूप मेंकी गई है जिसने राट्जन को मिली सजा का स्वागत किया है।

 

नीलोफर इफेक्ट बाड़मेर में बूंदा-बांदी शुरू नेषनल डिजास्टर मेनेजमेन्ट का 30 सदस्यीय दल बाड़मेर पहुंच चुका


राजस्थान गुजरात के क्षेत्रों में आज देर रात तक पहुंचने वाले नीलोफर तूफान से ठंडे मुल्कों से उड़कर थार रेगिस्तान में आने वाले कई प्रत्याषी पक्षियों पर भी खतरा मंडराने लगा हैं उधर इस तूफान के कारण होने वाली भारी वर्षा के कारण वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा के भी कई इंतजाम किये है, जबकि बाड़मेर में बूंदा-बांदी शुरू हो गई हैं, तथा नेषनल डिजास्टर मेनेजमेन्ट का 30 सदस्यीय दल बाड़मेर पहुंच चुका हैं।

सेव वल्चर कम्युनिटी के डाॅ. दाउ लाल बोहरा ने बताया कुछ प्रवासी पक्षी महत्वपूर्ण प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों में से कुछ orientalis, Houbara या Macqueen के बस्टर्ड Chlamydotis macqueeni, कान्य क्रेन सारस बाज ईगल, Gyps गिद्धों, larks, pipits, इंपीरियल या काले पेट वाले Sandgrouse Pterocles हैं प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों प्रभाव Strom निलोफर आदि आते हैं इस साईक्लोन से संभवतः इन पर प्रभाव पड़ सकता है।

वाईल्ड लाईफ के सी.सी.एफ गोविन्द सागर भारद्वाज ने बताया कि नीलोफर साईक्लोन से होने वाले भारी वर्षा की संभावना को देखते हुवे एतिहात के तौर पर सभी वाईल्ड लाईफ की चैकियों, डेजर्ट नेषनल पार्क आदि इलाकों में वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिष्चित करने के दिषा निर्देष दिये हैं, खासकर चिंकारा हिरणों के बारिष की वजह से कीचड़ आदि में फंसने की संभावना के मुद्वेनजर ऐसी घटनाएं न हो इस संबंध में निर्देष दिये है।

उन्होंने बताया कि इन ठंडे मुल्क से बड़ी संख्या में प्रत्याषी पक्षी थार डेजर्ट में आते हैं लेकिन इस साईक्लोन का उन पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं ये कहना मुष्किल है। उधर मौसम विभाग जयपुर के प्रभारी बी.एन.विष्नोई ने बताया कि नीलोफर चक्रवात के फलस्वरूप गुरूवार देर रात जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर जालौर पाली आदि जिलों में बादल छा जायेंगे, तथा शुक्रवार से इन क्षेत्रों में हल्की मध्य वर्षा होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि चक्रवात गुरूवार दिन में नलिया गुजरात से करीब 620 कि.मी. की दूरी पर तथा कराची से 650 कि.मी. की दूरी स्थित था। इसके तेजी से गुजरात की और बढ़ने की जानकारी मिली है

मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर

मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर 

बाड़मेर मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर होंगे ,राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात आदेश जारी कर दो दिन से रिक्त पड़े बाड़मेर के कलेक्टर पद पर मधुसूदन शर्मा को नियुक्त किया हैं 

भारत में वैध होगी वेश्यावृत्ति!



ई दिल्ली। देश में बढ़ रहे यौन अपराध को रोकने औऱ यौनकर्मियों के पुनर्वास के मकसद से वेश्यावृति को वैध करने के लिए फिर से मुहिम तेज हो गयी है। वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के लिए आठ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पैनल में इस कानून को मान्यता देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।







राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की समिति वेश्यावृत्ति को वैध बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय रायशुमारी में आठ नवंबर को पेश करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला 2011 में यौनकर्मियों के पुनर्वास को लेकर दाखिल गई पीआईएल के बाद लिया है। कोर्ट ने 2011 में एनसीडब्ल्यू को समिति की बैठक में शामिल होने का भी निर्देश दिया था। वहीं कुमारमंगलम का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मान पूर्वक जीवनयापन की परिस्थिति मुहैया कराने के लिए अनैतिक आवागमन (निवारण) अधिनियम-1956 (आईटीपीए) में कुछ संभावित संशोधन की सिफारिश की मांग की थी।



ओपिनियन पोल

क्या भारत में वेश्यावृत्ति को वैध करना चाहिए ?


हांनहीं

वहीं महिला आयोग के इस प्रस्ताव का कई अन्य संगठनों ने जमकर विरोध किया है। सेंटर ऑफ सोशल रिसर्च की निदेशक रंजना कुमारी का कहना है कि वेश्यावृत्ति को वैधता प्रदान करना अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की सम्मानजनक कार्य की परिभाषा के खिलाफ है, क्योंकि आइएलओ वेश्यावृत्ति को संकट के कारण देह की बिक्री मानता है।

उन्होंने कहा कि देह व्यापार को अपराध घोषित किए जाने के बजाए हम यौनकर्मियों को शोषण करने वाले लोगों के हाथ में नहीं सौंप सकते हैं। यौनकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोग इन्हें बाजार में खरीदना और बेचना शुरु कर देंगे।

अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट



चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में निवासरत एक मार्बल व्यवसायी के अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी को मुंबई की जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार कर गुरूवार को यहां लाया गया व भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ न्यायालय में पेश किया गया।
underworld don santosh shetty arrested by rajasthan police by production warrant



पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि मार्च 2009 में यहां कुम्भानगर निवासी मार्बल व्यवसायी अरूण भराडिया का दो करोड़ रूपए की फिरौती की मांग के साथ कुख्यात अपराधी रवि पुजारी गिरोह ने अपहरण कर लिया था व उसे बैंकाक में बंधक बना लिया था जिसे पुलिस ने मुक्त कराया था।




उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया था जिन्होंने इस कांड के मुख्य आरोपी के रूप में पुजारी के करीबी संतोष शेट्टी का नाम बताया था जिसे दो साल पहले मुंबई पुलिस ने अन्य मामलों में गिरफ्तार किया था और तब से ही चित्तौड़गढ़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी जिसमें बुधवार को सफलता मिली और मुंबई कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस को सौंप दिया।गुरूवार सुबह ही चित्तौड़गढ़ पुलिस उसे मुम्बई की आर्थर रोड जेल से यहां ले आई और चंदेरिया थाने पर दर्ज इस मामले में गिरफ्तारी बता दोपहर को यहां मेडिकल के लिए न्यायालय में पेश किया। उन्होंनेे बताया कि मेडिकल के बाद उसे शुक्रवार को पुन: न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


 

पारिस देशमुख अनिल बाड़मेर के नए टाइगर पदभार संभाला

पारिस देशमुख अनिल बाड़मेर के नए टाइगर पदभार संभाला 


बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक पारिस अनिल देशमुख ने गुरूवार रात्रि आठ बजे अपना पदभार संभाला ,देशमुख बार से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आये हैं ,पदभार गृह करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया की बेहतरीन पुलिसिंग उनका मुख  ध्येय होगा ,कानूनो की पलना और सरहदी क्षेत्र होने के कारन इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के उपाय होंगे। आवश्यक संसाधन बढ़ाये जायेंगे ,उन्होंने आम जन से अपील की हे की अपराधो को रोकने के लिए आम जन पुलिस का साथ दे ,अपराधमुक्त समाज समाज की भी जिम्मेदारी हैं ,अपराधियो को बक्शा नहीं जायेगा 

सी एस राजन राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव नियुक्त

सी एस राजन राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव नियुक्त 


बाड़मेर वरिष्ठ भारतीय प्रशासनीक अधिकारी सी एस राजन को राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव नियुक्त किया हैं ,पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि के केंद्र में प्रतिनियुक्ति के बाद पद रिक्त था ,गुरुवार को राजन को नियुक्त किया गया 

भंवरी देवी मामला: जेल से बाहर आए महिपाल मदेरणा



जोधपुर। भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को अदालत ने गुरूवार को उसके चाचा के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 8 नवम्बर तक पुलिस की निगरानी में गांव जाने की अनुमति प्रदान की है।
bhanwari devi case


अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलात की विशिष्ट अदालत में मदेरणा की ओर से एक अर्जी पेश कर एक माह की अंतरिम जमानत मांगी गई थी। न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंहल ने उनकी अंतरिम जमानत की अर्जी को तो खारिज कर दिया।




लेकिन चाचा के निधन पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति प्रदान करते हुए उन्हें 8 नवम्बर तक पुलिस निगरानी में गांव चाढ़ी ले जाने के आदेश दिए है।




पुलिस 9 नवम्बर को वापस जेल में पहुंचाएगी। उल्लेखनीय है कि मदेरणा के चाचा मोहनराम मदेरणा का 28 अक्टूबर को निधन हो गया था। वर्ष 2011 में एक सितंबर को जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे से के अपहरण कर हत्या करने के आरोप में मदेरणा जेल में है। - 

लाठी से पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या



हनुमानगढ़। हनुमानगढ के सदर थाना क्षेत्र में एक खेतिहर मजदूर ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी।
Man murdered his wife by heavy stick in hanumangarh



पुलिस सूत्रों ने बताया कि माडूसिंह कल रात खेत में स्थित झोंपडी में शराब पीकर आया तो किसी बात पर उसकी पत्नी सोनादेवी .45. से क हासुनी हो गई।




आवेश में आकर उसने सोनादेवी की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी सुबह उस समय मिली जब उकत दम्पति केदो पुत्र और एक पुत्री आये। पुत्र राजेन्द्र ने अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर माडूसिंह की तलाश शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री तीन को जैसलमेर की यात्रा पर ,पशु शिविर देखेगी

मुख्यमंत्री तीन को जैसलमेर की यात्रा पर ,पशु शिविर देखेगी 

बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तीन नवम्बर  जैसलमेर यात्रा पर आने की संभावना हे ,मुख्यमंत्री जैसलमेर के राजघराने के सदस्य हुकुम सिंह जी के पारिवारिक समारोह में भाग लेगी उसके पश्चात सरहदी गाँवो में पशु शिविरो का अवलोकन करेंगी , कार्य देखेगी ,जिला प्रशासन के  मुख्यमंत्री की यात्रा की सुचना के बाद प्रशासन पशु शिविर शुरू करने के लिए पूरी म्हणत से जुट गए हैं ,  शिविर स्वीकृत किये थे 

बाड़मेर जैसलमेर में आचार सहिंता के बावजूद वार्डों में भामाशाह शिविर


बाड़मेर जैसलमेर में आचार सहिंता के बावजूद वार्डों में भामाशाह शिविर

आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन : शिविर में कमल का सिंबल भी और मुख्यमंत्री सभापति उषा जैन के फोटो का लगा बैनर

 बाड़मेर नगरनिकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को आचार सहिंता लग चुकी है, लेकिन बाड़मेर शहर में भामाशाह योजना के तहत शिविर का आयोजन जारी है। बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 12 में मुख्यमंत्री भामाशाह शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह से लोगों को भीड़ रही। योजना के बैनर पर मुख्यमंत्री सभापति का बैनर भी लगा था। यह आचार संहिता का उल्लंघन है, यह योजना लोगों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली है। इस योजना के शिविर में काम करने वाले कार्मिक सीधे चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हैं।

नगर परिषद चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ लगी आचार संहिता के कारण ऐसे सीधे लाभ पहुंचाने वाले शिविर या कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकता। अगर शिविर आयोजित होते है तो आचार संहिता का उल्लंघन है। बाड़मेर में आचार संहिता के लगने के बावजूद वार्ड संख्या 12 हमीरपुरा में बुधवार को मुख्यमंत्री भामाशाह शिविर का आयोजन हुआ। उसमें सुबह 8 बजे से लोगों की भारी भीड़ कार्ड बनाने के लिए कतार में लगी नजर आई। इतना ही नहीं शिविर में योजना के बैनर पोस्टरों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सभापति उषा जैन के फोटो भी लगे हुए थे।

भामाशाहयोजना का सिंबल है फूल:

भामाशाहयोजना शिविर का सिंबल भी कमल का फूल है, हालांकि यह भाजपा के चुनाव चिन्ह से भिन्न है। शिविर के दौरान भी लगे बैनरों पर यह सिंबल लगा नजर आया। चुनाव आचार सहिंता के अनुसार किसी सरकारी कार्यक्रम में किसी पार्टी से मिलता जुलता चिन्ह को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी होने का कारण शहर में लगी हाथी की मूर्तियों का कपड़ों से ढक दिया गया था।

बाड़मेर. भामाशाहशिविर में लगे बैनर पर मुख्यमंत्री सभापति का फोटो था, लेकिन कार्मिकों को जब मीडिया की भनक लगी तो उसे मोड़ कर लगा दिया। शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़।

नए आदेश नहीं मिले हैं 

^मंगलवारको हमने सरकार के माध्यम से चुनाव आयोग को फाइल भेजी थी कि शिविरों का आयोजन करना है या नहीं। बुधवार तक हमारे पास कोई आदेश नहीं आए थे। इसलिए शिविर का आयोजन हुआ। अब चुनाव आयोग अगर बंद करने के लिए कहेगा तो हम बंद कर देंगे। 

हरभानमीणा, एडीएम,बाड़मेर। 

इनका कहना है 

राजस्थानराज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राम लुभाया का कहना है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य सरकार ने भामाशाह शिविरों के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा था। इस पर आयोग की ओर से भामाशाह शिविरों के आयोजनों को लेकर मनाही कर दी गई थी। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि इन शिविरों में काम करने वाले कार्मिक ही चुनाव से संबंधित कामों में लगाए जाते हैं। अगर वे शिविरों में व्यस्त रहेंगे तो चुनाव का काम भी प्रभावित हो सकता है और शिविर में लगने वाला स्टाफ के चुनाव में लगने से संबंधित लोगों को फायदे का अंदेशा है। बुधवार को भामाशाह शिविर के आयोजन को लेकर नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट से बात करनी चाही तो, फोन नहीं उठाया गया। वहीं एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि भामाशाह शिविरों को जारी रखना है या बंद करने हैं, इस संबंध में आयोग से नई गाइड लाइन नहीं मिली है। 

गृहमंत्री कटारिया नहीं कर सकेंगे पुलिस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग

गृहमंत्री कटारिया नहीं कर सकेंगे पुलिस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग


मुख्यमंत्री ने की अधिकारों में कटौती, अब खुद संभालेंगी जिम्मेदारी
पांच दिन पहले निकाला स्टेंडिंग ऑर्डर
  जयपुर राज्यसरकार में सीएम के बाद नंबर दो पोजिशन माने जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया अपने ही विभाग के गजटेड ऑफिसर्स के ट्रांसफर-पोस्टिंग कर सकेंगे और ही प्रमोशन। वे किसी अफसर को डेपुटेशन पर भी नहीं लगा सकेंगे। वजह सीएम वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर से पांच दिन पहले निकाला गया एक स्टेंडिंग ऑर्डर है। इसमें गृह विभाग से संबंधित इन मामलों की फाइल अंतिम निर्णय के लिए गृह मंत्री के बजाय सीएम के पास जाएगी। गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस, आरएसी, एफएसएल, वायरलैस और एसीबी के गजटेड ऑफिसर्स के मामले पहले गृह मंत्री तक जाया करते थे। लेकिन अब फाइल मुख्यमंत्री के यहां जाएगी। 

मंत्रिमंडलविस्तार के पांच दिन पहले 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर से एक स्टेंडिंग ऑर्डर आया। इसके तहत गृह विभाग ग्रुप एक के अधीन आने वाले गजटेड अफसरों की फाइल अब सीएम तक जाएंगी।

अभी यह होता था
एडिश्नलएसपी के ट्रांसफर, पोस्टिंग, प्रमोशन डेपुटेशन का गृह विभाग और पुलिस उपअधीक्षक के डीजीपी करते हैं। फाइल गृह मंत्री तक जाती है।

अबयह होगा

गृहविभाग के अधीन पुलिस, आरएएसी, एफएसएल, वायरलैस और एसीबी के गजटेड ऑफिसर्स के ट्रांसफर, पोस्टिंग, प्रमोशन एवं डेपुटेशन की फाइल गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के पास नहीं जाएंगी। अंतिम निर्णय के लिए मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा।


इसमें होमगार्ड एवं प्रॉसीक्यूशन विभाग से संबंधित फाइलें शामिल नहीं हैं।

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014

बाड़मेर में ठंडी हवाएं चलना शुरू ,लोग नीलोफर से सतर्क

बाड़मेर में ठंडी हवाएं चलना शुरू ,लोग नीलोफर से सतर्क 

बाड़मेर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से सटेपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार देर शाम को एकाएक ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गयी ,पाकिस्तान के कराची में इकतीस को आ रहे नीलोफर चक्रवात का प्रभाव माना जा रहा हे , बुधवार को दिन में सिंध प्रान्त के कई जिलो में बारिश का दौर शुरू हो गया ,बुधवार शाम से बाड़मेर शहर सहित सरहदी गाँवो में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गयी ,नीलोफर की संभावना के मदीनज़र लोग सतर्कता बारात रहे हैं ,निजी स्तर पर संभावी तूफ़ान से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम करने में जुटे हैं वाही बाड़मेर जैसलमेर सहित बीकानेर में अगले अड़तालीस घंटो में भरी बारिश की चेतावनी मौसम विंभाग ने जारी कर दी हैं ,बाड़मेर जैसलमवीर को हाई अलर्ट पर रखा हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर कुछ बोल नहीं। 

नीलोफर इफेक्ट सिंध प्रान्त के कई जिलो में इमरजेंसी लागु , इकतीस को छूटी घोषित

खास खबर। . नीलोफर का बाड़मेर से सटे सिंध प्रान्त के गाँवो में नीलोफर का असर 

नीलोफर इफेक्ट सिंध प्रान्त के कई जिलो में इमरजेंसी लागु , इकतीस को छूटी घोषित 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के कई जिलो में चक्रवात नीलोफर का असर साफ़ दिखने लगा हे वाही पाकिस्तान सरकार ने नीलोफर  प्रभावित होने  वाले संभावित गाँवो में एहतियात बरतनी शुरू कर दी हे ,सीमा पार के सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिले से लगते पाकिस्तान सिंध के थट्टा जिला के कुछ हिस्सों में जाती और शाहबंदर में बारिश का दौर शुरू हो गया हे ,थारपारकर बदिन ,थट्टा  ,मलैर और कराची जिलो में इमरजेंसी लागू कर दी गयी हे ,सिंध प्रान्त के सभी जिलो के अस्पतालों में स्टाफ की छुटिया निरस्त कर दी गयी हैं ,वाही इकतीस अक्टूबर को सभी जिलो में छूटी की घोषणा की गयी हैं ,सूत्रानुसार नीलोफर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं ,गुरुवार रात को नीलोफर के कराची तट पर पहुँचाने की आशंका हैं ,पाकिस्तान सरकार ने सिंध प्रान्त को हाई अलर्ट पर रखा हैं ,पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की सरहद बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर से सटी हे ,नीलोफर का व्यापक असर राजस्थान के पश्चिमई जिलो में पड़ने की संभावना व्यक्त की गयी हैं ,

गंगा सफाई पर सुप्रीम कोर्ट ने ली मोदी सरकार की क्लास

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गंगा सफाई पर मोदी सरकार को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही पवित्र नदी को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इक ाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई में कहा गया कि गंगा की सफाई प्रमुख मुद्दा है और इसे प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। मामले की अगले सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी।

supreme court pulls up modi government on ganga cleaning

न्यायालय ने गंगा नदी को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, "आपकी पूरी कहानी विफ लता, हताशा और त्रासदी भरी है।"

न्यायालय ने केन्द्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की आलोचना भी की और नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल से प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ क ार्रवाई करने को कहा।

गंगा के किनारे लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां है। न्यायालय ने नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल को इस संबंध में प्रत्येक छह महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हंै।

इससे पिछली सुनवाई में न्यायालय ने कहा था कि अगर गंगा में औद्योगिक इकाइयों का कचरा गिरना रूक जाए तो नदी 30 प्रतिशत स्वयं ही साफ हो जाएगी। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहते हैं।

न्यायालय ने कहा था कि प्रदूषण रोकने के जिम्मेदार लोगों द्धारा अपना कर्तव्य पूरा नहीं करने की सजा दी जानी चाहिए। -