तेल अवीव। इजराल की अदालत ने एक बहुपत्नी समर्थक नेता गोएल राट्जन को यौन अपराध मामले में मंगलवार को 30 साल के कारावास की सजा सुनाई। स्थानीय जिला अदालत ने राट्जन को कई घरों में 21 पत्नियों और 38 बच्चों को बंधक बनाए रखने का दोषी पाया।
हालांकि राट्जन (64) ने खुद पर लगे बलात्कार और दुर्व्यवहार के आरोपों का खण्डन किया है। राट्जन का कहना है कि उसके साथ रहने वाली महिलाएं अपनी सहमति से रह रही हैं। राट्जन की कई पत्नियों में से एक की पहचान मायन के रूप मेंकी गई है जिसने राट्जन को मिली सजा का स्वागत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें