बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

नीलोफर इफेक्ट सिंध प्रान्त के कई जिलो में इमरजेंसी लागु , इकतीस को छूटी घोषित

खास खबर। . नीलोफर का बाड़मेर से सटे सिंध प्रान्त के गाँवो में नीलोफर का असर 

नीलोफर इफेक्ट सिंध प्रान्त के कई जिलो में इमरजेंसी लागु , इकतीस को छूटी घोषित 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के कई जिलो में चक्रवात नीलोफर का असर साफ़ दिखने लगा हे वाही पाकिस्तान सरकार ने नीलोफर  प्रभावित होने  वाले संभावित गाँवो में एहतियात बरतनी शुरू कर दी हे ,सीमा पार के सूत्रों ने बताया की बाड़मेर जिले से लगते पाकिस्तान सिंध के थट्टा जिला के कुछ हिस्सों में जाती और शाहबंदर में बारिश का दौर शुरू हो गया हे ,थारपारकर बदिन ,थट्टा  ,मलैर और कराची जिलो में इमरजेंसी लागू कर दी गयी हे ,सिंध प्रान्त के सभी जिलो के अस्पतालों में स्टाफ की छुटिया निरस्त कर दी गयी हैं ,वाही इकतीस अक्टूबर को सभी जिलो में छूटी की घोषणा की गयी हैं ,सूत्रानुसार नीलोफर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं ,गुरुवार रात को नीलोफर के कराची तट पर पहुँचाने की आशंका हैं ,पाकिस्तान सरकार ने सिंध प्रान्त को हाई अलर्ट पर रखा हैं ,पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की सरहद बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर से सटी हे ,नीलोफर का व्यापक असर राजस्थान के पश्चिमई जिलो में पड़ने की संभावना व्यक्त की गयी हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें