बाड़मेर में ठंडी हवाएं चलना शुरू ,लोग नीलोफर से सतर्क
बाड़मेर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से सटेपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार देर शाम को एकाएक ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गयी ,पाकिस्तान के कराची में इकतीस को आ रहे नीलोफर चक्रवात का प्रभाव माना जा रहा हे , बुधवार को दिन में सिंध प्रान्त के कई जिलो में बारिश का दौर शुरू हो गया ,बुधवार शाम से बाड़मेर शहर सहित सरहदी गाँवो में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गयी ,नीलोफर की संभावना के मदीनज़र लोग सतर्कता बारात रहे हैं ,निजी स्तर पर संभावी तूफ़ान से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम करने में जुटे हैं वाही बाड़मेर जैसलमेर सहित बीकानेर में अगले अड़तालीस घंटो में भरी बारिश की चेतावनी मौसम विंभाग ने जारी कर दी हैं ,बाड़मेर जैसलमवीर को हाई अलर्ट पर रखा हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर कुछ बोल नहीं।
बाड़मेर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से सटेपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार देर शाम को एकाएक ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गयी ,पाकिस्तान के कराची में इकतीस को आ रहे नीलोफर चक्रवात का प्रभाव माना जा रहा हे , बुधवार को दिन में सिंध प्रान्त के कई जिलो में बारिश का दौर शुरू हो गया ,बुधवार शाम से बाड़मेर शहर सहित सरहदी गाँवो में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गयी ,नीलोफर की संभावना के मदीनज़र लोग सतर्कता बारात रहे हैं ,निजी स्तर पर संभावी तूफ़ान से सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम करने में जुटे हैं वाही बाड़मेर जैसलमेर सहित बीकानेर में अगले अड़तालीस घंटो में भरी बारिश की चेतावनी मौसम विंभाग ने जारी कर दी हैं ,बाड़मेर जैसलमवीर को हाई अलर्ट पर रखा हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर कुछ बोल नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें