सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

भारतीय सेना को मिला पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश

नई दिल्ली। ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एक ही परिवार के चार निर्दोष लोगों की मौत पर उनके परिजनों के आंसूओं का बदला अब भारतीय सेना लेगी।
indian army gets order of retaliation against pakistan firing in jammu and kashmir
पाकिस्तानी रेंजर्स के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ और कस्बाई इलाकों को गोलीबारी का निशाना बनाने पर भारतीय सेना के जवानों को भी पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश मिल गया है।

एक चैनल के मुताबिक उस क्षेत्र में तैनात बटालियन कमांडर्स को पाक को उसके ही अंदाज में समझाने का आदेश मिला है। 

गृह मंत्रालय ने सोमवार को बीएसएफ के डीजी डीके पाठक को हालात का जायजा लेने के लिए अरनिया सेक्टर भेजा। वहां पाठक ने बताया कि पाक को भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है। जवाबी कार्रवाई से उनको नुकसान हुआ है।

भारत ने दी पाक को चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि वह तत्काल अपनी हरकतों पर लगाम लगाए क्योंकि देश में राजनीतिक सत्ता अब बदल चुकी है। 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को पाकिस्तान को आडे हाथों लेते हुए यह चेतावनी दी। 

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत में स्थिति बदल चुकी है, इसलिए उसे समझना चाहिए कि मोदी सरकार ऎसी घटनाओं को हल्के में नहीं लेनी वाली है। 

गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की फायरिंग से कम से कम पांच लोग मारे गए और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। 

इस बीच रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रणरेखा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव पैदा करने की बार-बार कोशिश कर रहा है। उसे समझना चाहिए कि वह ऎसा करके द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को बाधित कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसे निभाने में वह विफल रहा है। -  

लड़की को फेसबुक पर किया पोक, मिली मौत



लंदन। जब युवक ने लड़की को पोक किया होगा तो उसे शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके लिए पोक करना कितना खतरनाक हो सकता है। एक पोक ने ही उसकी जान को खत्म कर दिया।




युवक ने फेसबुक पर उसकी प्रेमिका को पोक करने को लेकर अपने मित्र की हत्या कर दी।




वेबसाइट डब्ल्यूटीएसपी डॉट कॉम के मुताबिक, 27 वर्षीय स्कॉट हंफ्रे ने रात को घूमकर वापस आते समय अपने 29 वर्षीय दोस्त रिचार्ड रोवेटो की कैब में ही मुक्के मारकर हत्या कर दी।
a man poke to the girl on facebook and her boyfriend murdered him


हंफ्रे ने कथित तौर पर रोवेटो को इतनी तेज मुक्का मारा कि वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।




कैब के चालक ने बताया कि हंफ्रे आरोप लगा रहा था कि रोवेटो ने पूर्व में उसकी प्रेमिका से संपर्क किया था और वह फेसबुक पर भी ऎसा ही कर रहा है।




रोवेटो ने जवाब में कहा कि उसे महिला और हंफ्रे के प्रेम संबंधों की जानकारी नहीं थी। हत्या के जुर्म में हंफ्रे को चार साल चार महीने कैद की सजा मिली है।

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को

बाड़मेर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 10 अक्टूम्बर को 
     

       बाड़मेर     अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि जिले भर मे करीब चार सौ केन्द्रो पर 10 अक्टूम्बर को दिन में दोपहर बारह बजे से एक बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि परीक्षा के लिए पेपर व परीक्षा सामग्री शंातिकुन्ज हरिद्वार से आ गई हेैं शाला प्रभारियो से आग्रह है कि उचित व्यवस्थानुसार कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर परीक्षा सामग्री प्राप्त करे व परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओ को परीक्षा में प्रयोग हेतु एच.बी पेन्सिल,रबड़ तथा शार्पनर लाने हेतु निर्देशित करे। श्री जोशी ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना मे छात्रो ने अधिक जोश के साथ सम्मिलित हो रहे हैं इस बार कुल 35 हजार छात्र-छात्राए इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। आज दिन भर जिले से आए श्री गोरधन राम मण्डा, श्री रामेश्वरलाल जाखड़, श्री श्याम कुमार शर्मा, श्री भरत कुमार चैधरी, श्री गोपाराम चितारा, श्री नरपतसिह, श्री हितेष जोशी , श्री जगदीश जोशी , श्री महेश भूतड़ा, श्री जगदीश विश्नोई, श्री सांवलाराम चैधरी, श्री प्रभूलाल करवा एवं संतेाष करवा आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओ को अंजाम देने हेतु गोष्ठी मे भाग लिया। अन्त में श्री मंगलाराम विश्नोई ने सभी लोगो को ईमानदारीपूर्वक परीक्षा केा सफल बनाने हेतु आग्रह किया एव धन्यवाद ज्ञापित किया।


धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र मे धुमधाम से ईद-उल-जुहा मनाई



धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र मे धुमधाम से ईद-उल-जुहा मनाई
धोरीमन्ना , 06 सितम्बर 2014 , धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र में ईद-उल-जुहा बड़ी धुमधाम से मनाई गई , क्षेत्र की सभी मज्जिदो में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर एक-दुसरो को मुबारकबाद देते हुए देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की। सैयाद कामलशाह मटारी की दरगाह बामणोर अमीरशाह मे सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी सद्दाम की ईममात मे नमाज अदा की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर , हाजी अलत , मौलवी मुराद अली , मौलवी जुसब सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई सैकड़ो की संख्या मे मौजुद थे। सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर अमीरशाह ने अवाम भाईयो को सम्बोधित करते हुए बताया कि ईद भाईचारे , त्याग , समर्पण और इंसानियत का पैगाम देती है , यह त्योहार समाज में शांती , प्रेम और सहिष्णुता को बढावा देने के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है सार्वभौम प्रेम और देश एवं दुनिया मे समृद्धि के लिए भाईचारे की भावना आत्मसात करना चाहिए। ईद-उल-जुहा के पर्व पर पुरूषो एवं नन्ने मुन्ने बच्चो ने नये कपड़े एवं टोपियां पहने हुए एकरूपता का नजारा प्रस्तुत कर रहे थें इस पर्व पर हिन्दु भाईयों ने मुस्लिम भाईयों को ईद मुबारक देते हुए कहा कि हमारी मिलीजुली संस्कृति और देश एवं दुनिया की शांति , प्रगति एवं समृद्धि के लिए एकजुटता के साथ काम करने की अनूठी मिशाल है। इसी तरह सैयद जलालूदीन शाह की दरगाह कोलियान पर सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी वसियुदीन रताणियो की ढाणी मदरसाह की ईमामत मे नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी पिन्नल खां , हाजी जान मोहम्मद , हाजी मजना खां , हाजी अरबाब खां , हाजी दीन मोहम्मद , मीरा खां , सिवाणा खां , रमजान खां ,गुलाम खां , धोधे खां सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई बन्धुओ ने नमाज अदा की। खासकर कितनोरिया, भूणिया, बामणोर अमीरशाह, भलीसर, कोलियाना में ईद उल जुहा को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला।

टूटी परंपरा, ईद के मौके पर वाघा बार्डर पर नहीं बटी मिठाई -

अमृतसर। सीमा पर तनाव के हालात के बीच ईद के मौके पर पंजाब में वाघा बार्डर पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच सोमवार को मिठाई नहीं बांटी जो परंपरागत तरीके से हर साल बांटी जाती है।
No exchange of sweets between India and Pak at Wagah border on eid
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों के बीच रविवार देर शाम को हुई फ्लैग वार्ता में दूसरे पक्ष ने सोमवार को आयोजित होने वाले समारोह के लिए कोई समय तय करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने ईद पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से इनकार कर दिया। हांलाकि उन्होंने कोई वजह नहीं बताई लेकिन समझा जा रहा है कि पाकिस्तान की और हो रही गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सीमा पर फैला तनाव एक वजह हो सकती है। 

इसलिए बीएसएफ ने वाघा सीमा पर कोई गतिविधि नहीं की और गेट बंद रहे। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान एक पुरानी परंपरा है जिसका मकसद सjावना बनाए रखना है। दिवाली और दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी यह परंपरा निभाई जाती है। 

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को पाकिस्तानी जवानों की ओर से मोर्टार दागे जाने और गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए।

महिला ने थाने में फांसी लगाकर दी जान



सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस की कस्टडी में सोमवार सवेरे एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने शौचालय में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। मामला सिरोही के स्वरूपगंज थाने का है।
woman commit suicide in Sirohi police station


पुलिस के अनुसार थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुई एक महिला की हत्या हो गई थी। हत्या के मामले में ममता नाम की महिला पर शक जाहिर किया गया था। ममता से ही पूछताछ के लिए रविवार को उसे थाने बुलाया गया था।




थाने पर उससे पूछताछ कर उसे हिरासत में ले लिया गया था। सवेरे करीब छह बजे वह थाने में ही बने शौचालय में गई थी।




सात बजे तक जब वह बाहर नहीं निकली तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन ममता ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा ममता शौचालय में लगे कुंदे से लटकी हुई थी। - 

राजस्थानी भाषा समिति ने युनुस खान के बयान की की भत्सर्ना की ,माफ़ी मांगे नहीं तो आंदोलन

साहित्य सम्मान समारोह में राजस्थानी भाषा मान्यता पर मंत्री युनुस खान के बयान से  बवाल

  ----------------------------------------------------------------------------------------

राजस्थानी भाषा समिति ने युनुस खान के बयान की की भत्सर्ना की ,माफ़ी मांगे नहीं तो आंदोलन 


 नागौर जिले के छोटी खाटू में साहित्य सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया । पूरे देश के साहित्यिक जगत में मशहूर इस  समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनूस खान और नागौर सांसद सी आर चौधरी भी शरीक हुए । इस मौके पर  Pwd मंत्री युनूस खान  के राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए किये जा रहे प्रयासों पर दिए एक बयान से बवाल मच गया और राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के साथ साथ भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने भी युनूस खान के बयान की निंदा की
  
नागौर जिले के छोटी खाटू  की श्री छोटी खाटू हिंदी पुस्तकालय समिति पिछले पच्चीस साल से साहित्य क्षेत्र से जुडी प्रतिभाओं का सम्मान करती है । देश भर के साहित्यिक जगत में मशहूर ये सम्मान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से देश भर के ख्याति प्राप्त लेखको में से किसी एक को हर साल दिया जाता है ।इस साल ये पुरस्कार  लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सूर्य प्रकाश दीक्षित को दिया गया  । इस मौके पर प्रदेश सरकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के। मंत्री युनूस खान और नागौर सांसद सी आर चौधरी भी समारोह में मौजूद रहे । वन्ही आयोजको द्वारा राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार में योगदान देने वाले लेखको को पिछले सात साल। से महाकवि कन्हैया लाल सेठिया मायड भाषा पुरस्कार दिया जा रहा है और इस साल ये पुरस्कार पिलानी के नागराज शर्मा को दिया । कार्यक्रम में सबकुछ अच्ज्छा चल रहा था लेकिन जैसे ही मंत्री युनूस खान का संबोधन शुरू हुआ कार्यक्रम की फिजा ही बदल गयी और उल्लास का माहौल  बवाल में बदल गया । दरअसल मंत्री युनूस खान को कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति का भाषा को मान्यता दिलाने की मांग का ज्ञापन देना अखर गया और उन्होंने तो समिति के प्रयासों की अपने सम्बोधन में जमकर आलोचना की । उन्होंने कहा की प्रेम भंडारी अमेरिका में बैठे बैठे टीवी पर  खबरे चलाते है लेकिन टीवी और अखबारों से भाषा को मान्यता नहीं मिलती  और क्या टीवी और अखबार वालो ने मान्यता देने की एजेंसी ले रखी है क्या ।  साथ ही हर जगह ज्ञापन देने को भी मंत्री खान ने गलत ठहराया

  
विभाग के मंत्री खान के इस बवाल वाले संबोधन के बाद नागौर सांसद सी आर चौधरी ने माहौल को शांत करने के लिए राजस्थानी भाषा की मान्यता और उसके प्रयासों पर ही संबोधित किया । लेकिन इससे राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सदस्यों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और उन्होंने मंत्री का बयान को पूरी तरह से गलत ठहराया और कहा की राजस्थानी भाषा के लिए प्रेम भंडारी अमेरिका में रहकर जो प्रयास कर रहे है वो तारीफ़ के काबिल है और आज उनकी बदोलत ही राजस्थानी भाषा की अमेरिका में पहचान है लेकिन राजनेताओं के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव से आज राजस्थानी भाषा की पहचान राजस्थान में ही  नहीं है वन्ही मंत्री युनूस खान के राजस्थानी भाषा संघर्ष सामिति के बारे में दिए गए बेतुके बयान को भाजपा संघठन से जुड़े पदाधिकारितो ने भी दबी जुबान से गलत ठहराया



  सरकार के मंत्री वैसे ही आम जन से दूर रहते है ऐसे में जब वो किसी कार्यक्रम में शरीक होने सार्वजनिक स्थल पर पहुँचते है रो लोग समस्याओं से अवगत कराने इसी मौके पर उन्हें ज्ञापन सोंपते है ऐसे में सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए युनूस खान का  ज्ञापन देने पर बयान सही नहीं कहा जा सकता । जरूरत इस बात की है की सरकार ने चुनाव पहले जो वादे किये उन्हें पूरे किया जाए ताकि लोगों की समस्याए ही ना हो और जब समस्या ही नहीं होगी तो मंत्री जी को ज्ञापन भी कोई नहीं देगा । वन्ही राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर भी सरकार को गंभीर प्रयास करने चाहिए --------------------------------------------------------------------

नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईद उल-अजहा की मुबारकबाद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद उल-अजहा के मौके पर आज रात देशवासियों को मुबारकबाद दी और कामना की कि यह पर्व समाज में सद्भाव एवं करूणा की भावना को मजबूत करे। इस मुस्लिम पर्व से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद उल-अजहा की मुबारकबाद।’’
नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी ईद उल-अजहा की मुबारकबाद
उन्होंने कहा, ‘‘ यह पर्व समाज में सद्भाव एवं करूणा की भावना को मजबूत करे।’’

अजमेर की भव्‍यता शर्मा बनी मिस इंडिया एलीट,

जयपुर में पिछले दिनों हुए मिस इंडिया एलीट के ऑडिशन्‍स में जिस कदर गर्ल्‍स का उत्‍साह देखने को मिला वैसा ही परिणाम भी प्रदेश के पक्ष में रहा। दिल्‍ली में इसी वीकेंड पर हुए मिस इंडिया एलीट कॉम्पिटिशन में प्रदेश भव्यता शर्मा ने बाजी मार ली है। अजमेर मूल की भव्‍यता ने मिस इंडिया एलीट का टाइटल जीत लिया है। 
 अजमेर की भव्‍यता शर्मा बनी मिस इंडिया एलीट, देखें पर्सनल PICS
इस कामयाबी के बाद भव्‍यवता ने बताया कि दिल्ली में हुए शो में ऑल ओवर इंडिया से गर्ल्‍स ने पार्टिसिपेट किया था और मुकाबला भी जबरदस्‍त रहा। लेकिन मेरी मेहनत रंग लाई और अाखिर मैं विनर रही। भव्यता ने कहा, मैं अजमेर से हूं और जयपुर में कई शो में हिस्सा लिया।

जयपुर के ऑडिशन्‍स में नहीं पहुंच सकी थी:
भव्‍यता ने बताया कि जयपुर में हुए मिस इंडिया एलीट के ऑडिशन्‍स के समय वे राजस्थान रीजनल फेमिना कॉन्‍टेस्‍ट में बिजी होने की वजह से शामिल नहीं हो सकी। लेकिन बाद में दिल्ली में हुए ऑडिशन्‍स का हिस्सा बनी। और कामयाबी हासिल की।

उल्‍लेखनीय है कि भव्‍यता इस टाइटल के बाद अब जनवरी में कोरिया में होने वाले सुपर मॉडल इंटरनेशनल में पार्टिसिपेट करेंगी। भव्‍यता कहती हैं कि मिस इंडिया एलीट के बाद अब वे कोरिया  के  सुपर मॉडल इंटरनेशनल कॉन्‍टेस्‍ट की तैयारियों में जुट गई हैं।

यात्रा: दक्षिण भारत के वाराणसी कहे जाने वाले कामाक्षी मंदिर की

भारत में जो अति पवित्र सात मोक्ष पुरियां हैं, उनमें से कांचीपुरम् अन्यतम् है। कांचीपुरम् का शाब्दिक अर्थ स्वर्ण नगरी है। अपनी पवित्रता और मंदिरों के कारण इसे दक्षिण भारत की वाराणसी भी कहा जाता है। चेन्नई के पास कांचीपुरम् में ही मां श्री कामाक्षी अम्मान सनाथी का मंदिर है यहां पर देवी का नाम त्रिपुरा संदुरी है जो पद्मासन की स्थिति में विराजित हैं।
यात्रा: दक्षिण भारत के वाराणसी कहे जाने वाले कामाक्षी मंदिर की

मां के इस मंदिर में प्रतिवर्ष फरवरी मार्च के 9 वे चंद्र दिवस पर रथयात्रा होती है। तमिल नववर्ष पर भी यहां एक विशेष उत्सव होता है। यह स्थान आदि शंकराचार्य से भी जुड़ा है। यहीं पर शंकराचार्य की समाधी भी है। दक्षिण भारत के ज्यादातर प्रसिद्ध मंदिरों में वास्तु सिद्धान्तों का पालन किया गया है। ऐसा लगता है कि, कामाक्षी देवी मंदिर निर्माण में वास्तु सिद्धान्तों की थोड़ी अवहेलना की गई है।

इसके बाद भी यह मंदिर प्रसिद्ध है उसका एकमात्र कारण है कि, मंदिर की उत्तर दिशा में स्थित एक बड़ा सरोवर। वास्तु सिद्धान्त के अनुसार जहां भी उत्तर दिशा में ज्यादा मात्रा में पानी का संग्रह हो तो वह स्थान प्रसिद्धि प्राप्त करता ही है जैसे, तिरुपति बालाजी तिरुपति, गुरुवयूर मंदिर केरला, वक्कडनाथ मंदिर, त्रिशुर, पद्नाभ स्वामी मंदिर तिरुअन्नतपुरम् इत्यादि।

कामाक्षी मंदिर परिसर में दिशाएं मध्य में न होकर कोने में हैं अर्थात् यह विदिशा भूमि पर बना मंदिर है। कामाक्षी मंदिर परिसर के चारों ओर सड़क है और परिसर पर चारों दिशाओं में शुभ मार्ग प्रहार भी है। मंदिर की दक्षिण दिशा स्थित मुख्यद्वार पर सुन्दर गोपुरम् (द्वार) है। वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण आग्नेय का द्वार वैभव और प्रसिद्धि बढ़ाता है। गर्भगृह में मां दक्षिणमुखी होकर विराजित हैं। मूर्ति स्नान के बाद निकले पानी की निकासी उत्तर दिशा से होती है। मुख्य मंदिर के अन्दरईशान कोण को छोड़कर शेष अन्य दिशाओं में तीनों तरफ ऊंचे प्लेटफार्म पर तीन मंदिर बने हैं।

यह सभी निर्माण तो वास्तुनुकूल है। इसी कारण मंदिर को इतनी प्रसिद्धि मिली है। इसी के साथ इस मंदिर में कुछ महत्वपूर्ण वास्तुदोष भी हैं जो मंदिर की प्रसिद्धि, आर्थिक स्थिति और वहां रहने वाले पुजारियों के साथ-साथ आने वाले भक्तों को प्रभावित करते हैं, जो इस प्रकार हैं -

इस मंदिर परिसर की चारदीवारी का दक्षिण नैऋत्य वाला भाग बढ़ा हुआ है। मंदिर परिसर के अन्दर चारदीवारी के चारों कोनों पर निर्माण कार्य किया गया है। एक कोने पर कमरे बने हैं, तो दूसरे पर भोजनशाला, तीसरे पर हाथी स्टेण्ड और चौथे पर कालेज है। यह सभी निर्माण वास्तु नियमों के बिल्कुल विपरीत हैं। यदि मंदिर के उपरोक्त वास्तुदोषों को दूर किया जाए तो निश्चित ही मंदिर के प्रति भक्तों की श्रद्धा और बढ़ेगी और चढ़ावा भी खूब चढेगा।

माता पार्वती और शिव शंकर की बहन में हुई तकरार तो जानें क्या हुआ इसका अंजाम

शिव शंकर से विवाह के उपरांत माता पार्वती अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ कर कैलाश आ गई। वह स्वयं को बहुत तन्हा महसूस करती। उन्हें माता-पिता का दुलार सखी- सहेलियों का साथ बहुत याद आता।


एक दिन उनके मन में ख्याल आया काश! शिव शंकर की कोई बहन होती जिसके साथ उनका दिल लगा रहता। वह उनसे दिल की बातें करती। कुछ अपनी कहती कुछ उनकी सुनती मगर ऐसा संभव न था क्योंकि भगवान शिव तो अजन्मे थे। तो उनकी बहन कैसे हो सकती थी। माता पार्वती ने अपने दिल की बात दिल में ही रखी शिव शंकर तो अन्तर्यामी हैं। उनसे किसी के दिल की बात छुपी नहीं रह सकती। शिव शंकर स्त्री स्वभाव से भी भली प्रकार से वाकिफ थे।
उन्होंने पार्वती से पूछा,"कोई समस्या है देवी तो मुझे बताओ?"
माता पार्वती समझ गई की शिव शंकर ने उनके दिल की बात जान ली है। वह बोली, "अगर आप मेरे मन की बात जान ही गए हैं तो भी आप मेरी इच्छा पूर्ण नहीं कर सकते।"
शिव शंकर मुस्कराए और बोले, " मैं तुम्हें ननद तो लाकर दे दूं, लेकिन क्या आप उसके साथ निभा पाएंगी?"
माता पार्वती ने कहा," मैं क्यों न निभा पाऊंगी उसके साथ। वह तो मेरे सुख-दुख की साथी होगी। मेरी बहनों के समान ही मैं उससे प्रेम करूंगी।"

शिव शंकर बोले," अगर आपकी यह ही इच्छा है तो मैं अपनी माया से आपको एक ननद ला देता हूं।"
उसी समय शिव शंकर ने अपनी माया से एक देवी को उत्पन्न किया। उस देवी का रूप बहुत वचित्र था। वह बहुत मोटी थी और उनके पैरों में ढेरों दरारें पड़ी हुई थीं। भगवान शिव ने उनका नाम रखा असावरी देवी।
माता पार्वती अपनी ननद को अपने सम्मुख देख कर बहुत प्रसन्न हुई। उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही न रहा। वह असावरी देवी से बोली, " बहन ! जाओ आप स्नान कर आओ मैं आपके लिए अपने हाथों से भोजन तैयार करती हूं।"

असावरी देवी स्नान करके वापिस आई तो माता पार्वती ने उन्हें भोजन परोसा। असावरी देवी ने जब भोजन करना आरंभ किया तो माता पार्वती के भंडार में जो कुछ भी था सब खाली कर दिया। महादेव और अन्य कैलाश वासियों के लिए कुछ भी शेष न रहा। ननद के ऐसे व्यवहार से माता पार्वती के मन के मन को बहुत ठेस लगी मगर वह कुछ बोली नहीं।

असावरी देवी को पहनने के लिए माता पार्वती ने नए वस्त्र भेंट किए मगर वह इतनी मोटी थी की उन्हें वस्त्र छोटे पड़ गए। माता पार्वती उनके लिए दूसरे वस्त्र लेने गई तो

ननद का मन हुआ क्यों न भाभी के साथ हंसी ठिठोली की जाए। उसने अपनी भाभी को अपने पैरों की दरारों में छुपा लिया। पार्वती जी के लिए दरारों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया।
उसी समय उधर से शिव शंकर आ गए और असावरी देवी से बोले,"आपको मालुम है पार्वती कहां है?"
असावरी देवी ने शरारत भरे लहजे में कहा," मुझे क्या मालुम कहां है भाभी?"
शिव शंकर समझ गए असावरी देवी कोई शरारत कर रही है। उन्होंने कहा, "सत्य बोलो मैं जानता हूं तुम झूठ बोल रही हो।"

असावरी देवी जोर-जोर से हंसने लगी और जोर से अपना पांव जमीन पर पटक दिया। इससे पैर की दरारों में दबी माता पार्वती झटके के साथ बाहर आ कर गिर गई। ननद के क्रूरता भरे व्यवहार से माता पार्वती का मन बहुत आहत हुआ। वह गुस्से में शिव शंकर से बोली,"आप की विशेष कृपा होगी अगर आप अपनी बहन को ससुराल भेज दें। मुझसे गलती हो गई जो मैंने ननद की इच्छा की।"
शिव शंकर ने असावरी देवी को कैलाश से विदा कर दिया। प्राचीन काल से आरंभ हुआ ननद और भाभी के बीच नोक-झोंक का सिलसिला आज तक चल रहा है।


- सरोज बाला

रविवार, 5 अक्टूबर 2014

सिवनी। मध्यप्रदेश किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार, 4 गिरफ्तार

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी बारा पत्थर के एक मकान में शनिवार देर रात पुलिस दबिश में एक महिला समेत तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। 
sex racket busted in shivani mp
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में दबिश दी गई जहां तीन युवतियों एवं एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि दबिश में यहां कोई युवक नहीं मिलें हैं। 

पकड़ी गई युवतियां शहर के मंगली पेठ क्षेत्र की निवासी है जो किबारा पत्थर क्षेत्र में किराए से मकान लेकर रहत थी। चारों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। 

स्थानीय निवासियों अनुसार युवतियां यहां पिछले पांच-छह महीनों से सेक्स रैकेट चला रही थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। 

लोगों के अनुसार चार युवक कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गए है। पुलिस अधीक्षक बलराम चन्द्रवंशी ने बताया कि चारों के विरूद्ध शिकायतों के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

12 साल से था लापता, बकरियों के बाड़े में मिली लाश



शेरगढ़ (जोधपुर)। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चाबा गांव से गत 10-12 साल से लापता व्यक्ति का शव अचानक बाड़े में मिलने से सब लोग हैरान रह गए है।
12 years missing dead found in jodhpur


एएसआई भंवरसिंह भाटी ने बताया कि राजूराम भील निवासी चाबा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता पूराराम (50) पुत्र भेराराम भील उनकी रिस्तेदार हपली देवी के साथ घर से निकलने के बाद से वे गत 10-12 साल से लापता थे।




गुरूवार को अपराह्न बाद एक एम्बुलेंस उनके पड़ोसी आदुराम के घर के निकट आई जहां उनके बकरियों के बाड़े में उनके पिता का शव रख कर उनके साथ आई महिला हपली देवी वापस चली गई।




पुलिस ने मामले की जांच करने पर सामने आया कि उक्त महिला मृतक के साथ जयपुर में गत करीब 10-12 वर्ष से उनके साथ ही रहती थी।




जयपुर में उनकी ह्रदय गति रूक जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज करके शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। -  

बंथली (टोंक)। देवर से की मारपीट, भाभी की लूटी अस्मत

बंथली (टोंक)। राजस्थान के टोंक जिले के स्यावता के जंगल में एक जने ने शुक्रवार को महिला से दुष्कर्म किया।
married woman rape in tonk rajasthan
इससे पहले आरोपित ने विवाहिता के साथ चले रहे देवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट घायल देवर ने शनिवार रात घाड़ थाने में दर्ज कराई है। 

विवाहिता ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित धार्मिक स्थल के दर्शन करने देवर व मासूम बालिका के साथ जा रही थी। थाने के एएसआई भंवरसिंह नरूका ने बताया कि इस बारे में केशवपुरा थाना इन्द्रगढ़ जिला बूंदी निवासी देवर ने मामला दर्ज कराया। 

इसमें बताया कि वह उसकी पच्चीस वर्षीय भाभी का पीहर ज्योतिपुरा (जिला टोंक) में है। गत 3 अक्टूबर को वह भाभी व एक वर्षीय भतीजी के साथ ज्योतिपुरा से स्यावता स्थित लोक देवता सगसजी के दर्शन करने पैदल जा रहे थे। 

रास्ते में जंगल में पहुंचने पर आकोडिया निवासी मनराज पुत्र भंवरलाल मीणा बाइक लेकर वहां आया और उससे मारपीट कर घायल कर दिया। वह सहायता के लिए किसी को बुलाने वहां से भाग आया। पीछे से उसने भाभी के साथ दुष्कर्म किया।

सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज


सीकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक। कइयों पर गिरी गाज

सीकर:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा में हुई सुरक्षा में चूक में दोषी मानते हुए नीमकाथाना के पुलिस उप अधीक्षक शिवलाल बैरवा का तबादला कर दिया गया है.जबकि रींगस के सीआई धर्मवीर तो निलंबित और खण्डेला के थाना प्रभारी भगवान सिंह को लाईन हाजिर किया गया है.स्मरण रहे गत दिवस मुख्यमंत्री तपीपल्या गांव आई थी तब कोटडी धायलान की महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर यीएम के काफिले को रोक दिया था.जिससे सीएम राजे काफी खफा हुई थी.

इस मामले की जांच पुलिस महा निरीक्षक(सुरक्षा) टीगुइंटे आज सीकर सर्किटमें कर रहे है