सोमवार, 8 सितंबर 2014

हरियाणा के सीएम पद के लिए सुषमा को प्रोजेक्ट करेगी भाजपा! -

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मुख्मयंत्री पद के लिए केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है। हालांकि अभी तक भाजपा ने अपने किसी भी नेता का इस पद के लिए चयन नहीं किया है। प्रदेश के स्थानीय नेता भी सुषमा स्वराज के समर्थन में दिख रहे हैं। स्थानीय नेताओं की माने तो पार्टी में अंदर खाते स्वराज को प्रोजेक्ट करने की चर्चा चल रही है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा से एक भाजपा सासंद का मानना है कि पार्टी सुषमा को सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों में से सुषमा बेहतर विकल्प होंगी। BJP may projects Sushma Swaraj as Haryana CM
साथ ही भाजपा सांसद का कहना है कि प्रदेश में सीएम पद के उम्मीदवार बनने की लाइन में पार्टी के 500 नेता हैं, पार्टी अभी सोच रही है कि किसे प्रदेश के सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए, जिसकी वजह से अभी तक पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की है। कई स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी सुषमा स्वराज को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है। लेकिन देखना यह होगा कि केंद्रीय सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने के बाद सुषमा स्वराज राज्य की राजनीति में रूचि दिखाएंगी या नहीं। पार्टी नेताओं का कहना है कि सुषमा स्वराज को उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए अच्छा रहेगा। इससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में खुशी होगी। लेकिन आखिरी फैसला पार्टी की केंद्रीय कमांड को लेना होगा।

सुषमा स्वराज से जुड़े सूत्रों की माने तो केंद्र की राजनीति में 25 साल तक सक्रिय रहने के बाद सुषमा की सीएम पद में कोई रूचि नहीं हैं। इसी तरह पार्टी के अन्य नेता भी महसूस कर रहे हैं कि केंद्र की बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के बाद क्या वे हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होंगी। पार्टी के एक नेता का कहना है कि अगर उन्हें प्रदेश के सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाता है तो इस लाइन में लगे अन्य उम्मीदवार भी उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए कोई विरोध नहीं करेंगे। प्रदेश के कई नेताओं का मानना है कि चुनाव से पहले पार्टी किसी को भी सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट नहीं करेगी, क्योंकि पार्टी अगर ऎसा करती है तो पार्टी में गुटबंधी हो सकती है।

सुषमा स्वराज 25 साल की उम्र में 1977 में भारत की सबसे युवा राज्य कैबिनेट मंत्री बनी थीं। हरियाणा की देवीलाल सरकार में उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। 1975 में जनता पार्टी मूवमेंट से जुड़ने के बाद उन्होंने आपातकाल के खिलाफ कई कैम्पेन किए थे। हरियाणा के पलवल से संबंध रखने वाली स्वराज भारत के चार राज्यों से 11 बार सीधे चुनाव लड़ चुकी हैं। 1996 में वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं थी। -  

foto...बाड़मेर झूमते-गाते भक्तों ने गणपति को दी विदाई





बाड़मेर झूमते-गाते भक्तों ने गणपति को दी विदाई

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर :- गणेश चतुर्थी के उत्सव में डूबे शहरवासियों ने आज गणपति को दी विदाई। बाड़मेर शहर में सोमवार को विभिन्न समितियों ने गणपति को विदाई दी। 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष से जसदेर तालाब का तट गुंजायमान रहा। सोमवार को दिनभर वहां लगभग दो सौ मूर्तियों का विसर्जन हुआ। उधर, गणपति पंडालों पर भजन
लहरियों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। इससे पूर्व, भव्य शोभायात्रा के साथ रथ में विराजकर गणेश महाराज जसदेर धाम पहुंचे। शोभायात्रा गणेश मंडप से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई जसदेर तालाब के तट पर पहुंची। इस दौरान बच्चों की टोली जहां डांडिया नृत्य प्रस्तुत करते हुए चल रही थी, वहीं भगवान के विभिन्न रूपों में सजे बच्चे मनमोहक छटा बिखेर रहे थे। आज बाड़मेर में गणपति विसर्जन हुआ। गणपति को अंतिम विदाई देने के लिए भारी तादाद में लोग सड़कों पर निकलेंगे। इसे लेकर बाड़मेर पुलिस ने खास तैयारी की है। बाड़मेर की सड़कों पर जगह-जगह सुरक्षाबल के जवान तैनात किए जा रहे हैं।आज बाड़मेर में सोन नाड़ी,जसदेर तालाब सहित कोई तालाबों में गणपति विसर्जन हुआ।

बाड़मेर एन आर एच एम में करोड़ों की हेराफेरी ,सी बी आई जांच की मांग

बाड़मेर  एन आर एच एम में करोड़ों की हेराफेरी ,सी बी आई जांच की मांग 
सरकार ने बंद की प्लेसमेंट संस्थाए।स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ झाला। करोडो की हेराफेरी

निरस्त प्लेसमेंट को करोडो का काम देने की तयारी में चिकित्सा विभाग बाड़मेर

बाड़मेर बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लम्बे समय से चल रहे भरष्टाचार के चलते न केवल सरकारी नियम ताक पर रखे जा रहे हे बल्कि सरकार द्वारा निरस्त की गयी प्लेसमेंट संस्था को मिली भगत से करोडो रुपयो का काम आवंटित किया गया। हैं जिसमे स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के अनुबंधित कार्मिको की खुली मिली भगत शामिल हे।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिनों जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के माध्यम से प्लेसमेंट संस्थाओ से निविदाए मांगी गयी। इसी विभाग में गत तीन सालो से अधिकारियो और कार्मिको की मिलीभगत से एक ऐसी संस्था को काम नियम ताक में रख कर दिया जा रहा था जिसका पंजीयन रोजगार सेवा निदेशालय द्वारा 2010 में निरस्त किया जा चूका। हैं चूँकि राज्य सरकार के आदेश के पश्चात नई रोजगार एजेंसियों का पंजीयन और पुरानी एजेंसियों नवीनीकरण पिछले डेढ़ साल से बंद हे। ऐसे में फिल वक्त कोई रोजगार एजेंसी वैध नहीं ,हैं। मगर इन आर एच एम बाड़मेर के अधिकारियो और कार्मिको की मिलीभगत से एक ऐसी एजेंसी को काम गत तीन साल से दिया हैं जिसका पंजीयन २०१० में समाप्त हो चूका हे। इस एजेंसी ने रोजगार निदेशालय द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पात्र में कूटरचना के तहत पंजीयन वर्ष अवधि बढाकर २०१८ कर फर्जी और काटछांट वाला प्रमाण पात्र पेश कर धोखाधड़ी से कार्मिको और अधिकारियो मिलीभगत से कार्य आवंटन करा लिया ,जबकि राज्य में मौजूदा समय में कोई रोजगार सेवा एजेंसी कार्यरत नहीं। इसी संस्था को विभागीय भरष्ट कार्मिको ने दो साल पूर्व लाखो रुपयो का कार्य बिना किसी निविदा के नियमो की धज्जिया उड़ा कर दिया गया। इस संस्था से इन आर एच एम के कार्मिको और अनुबंधित अधिकारी की भागीदारी हे जिसके कारन एक ही एजेंसी को सारे नियम ताक में रख कार्य आवंटित किया जा रहा हे।


गत तीन साल के इन आर एच एम कार्यो का भौतिक सत्यापन के साथ उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए तो सारी पोल खुल के सामने आ जाएगी ,इस आशय का एक पात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख पुरे कार्यकाल के सी बी आई जाँच की मांग संगठनो द्वारा की गयी हैं। 


रोजगार सेवा निदेशालय के अधिकारियो ने स्पष्ट किया हे की राज्य सरकार की प्लेसमेंट की नै पॉलिसी आने के बाद रोजगार एजेंसियों के पंजीकरण का कार्य नए सिरे से किया जायेगा ,तब तक राज्य की समस्त रोजगार सेवा एजेंसिया निरस्त कर दी गयी हे जिसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर दर्ज हे।

"गॉड पार्टिकल कर देगा दुनिया का विनाश"

लंदन। ब्रह्मांड वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने वैज्ञानिकों को चेताया है कि गॉड पार्टिकल या हिग्स बोसॉन में इस पूरे ब्रह्मांड का विनाश कर देने की क्षमता है।

god particle could destroy us says stephen hawking


72 वर्षीय हॉकिंग ने बताया है कि हिग्स बोसॉन बहुत ही उच्च ऊर्जा स्तर पर अस्थिर हो सकता है। इसके कारण से एक विनाशकारी निर्वात (वैक्यूम) पैदा हो जाएगा, जिससे अंतरिक्ष और समय दोनों खत्म हो जाएंगे।

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, स्टारमस किताब की प्रस्तावना में हॉकिंग कहते हैं कि हिग्स पोटेंशियल में चिंताजनक गुण मौजूद हैं। वे 100 बिलयन गीगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट्स से अधिक ऊर्जा के स्तर पर मेगा स्टेबल हो सकते हैं।

कैंब्रिज यूनीवर्सिटी से पढ़े हुए हॉकिंग ने पहले भी कहा था कि निकट भविष्य में ऎसी आपदा का होना विश्वसनीय नहीं जान पड़ता है लेकिन उच्च ऊर्जा स्तर पर हिग्स बोसॉन के अस्थिर होने के खतरे को नजरअंदाज करना सबसे बड़ा जोखिम है।

गौरतलब है कि सर्न में वैज्ञानिकों ने 2012 में हिग्स बोसॉन की खोज की थी। 

जैसलमेर सीतोड़ाई में लाठी के वार से अधेड़ की हत्या ,शव उठाने से इंकार ,गिरफ़्तारी की मांग

जैसलमेर सीतोड़ाई में लाठी के वार से अधेड़ की हत्या ,शव उठाने से इंकार ,गिरफ़्तारी की मांग 



जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई गाँव में आपसी विवाद के चलते एक अधेड़ की लाठी से वार कर हत्या कर दी ,मृतक का शव जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी लाया गया जन्हा पोस्ट मार्टम किया जा रहा हैं ,बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण आरोपी की गिरफ़्तारी न होने तक शव को उठाने से इंकार कर रहे हैं। 

खुहडी थाना क्षेत्र के सीतोड़ै गांव में आपसी विवाद के चलते एक जने ने अधेड़ व्यक्ति की लाठियो से कर हत्या कर दी जिससे गांव में तनाव की स्थति बन गयी ,पुलिस को सुचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस में आपसी समझाईस से तैनात से राहत दिलाए ,इधर शव का अन्त्य परिक्षण होने के बाद ग्रामीणो ने आरोपी की गिरफ़्तारी होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया 

बाड़मेर से जसोल पहुँच जय जसोल माँ पैदल यात्री संघ ने किए माजीसा के दर्शन

बाड़मेर से जसोल पहुँच जय जसोल माँ पैदल यात्री संघ ने किए माजीसा के दर्शन
बाड़मेर / बालोतरा :- हमीरपुरा बाड़मेर से जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ 3 तीसरी बार पैदल यात्रा संघ जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के नेतृत्व में रविवार को जसोल पहुंचकर माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।पैदल यात्रा संघ संचालक नरेश माली ने बताया कि 4 सितम्बर को हमीरपुरा बाड़मेर से माता राणी भटियाणी की आरती कर गाजे बाजे के साथ पद यात्रियों का संघ रवाना हुआ था जो उत्तरलाई ,कवास ,बायतु ,खेड, बालोतरा होते हुऐ जसोल पहुँचा। रविवार प्रात:हनुमान नाड़ी पर महाआरती के पश्चात गाजे बाजे के साथ पैदल यात्रा संघ शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ जसोल पहुंचा तथा माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। पद यात्रा संघ में माता राणी भटियाणी की प्रतिमा से सजा धजा रथ देखने के लिए श्रद्धालुओं की नजरें काफी समय तक टिकी रहीं पद यात्रा संघ में भजनों की मधुर धुन के साथ श्रद्धालु नाचते गाते व झूमते हुए चल रहे थे। पद यात्रा संघ में जगदीश परमार ,मांगीलाल जैन , गौतम भार्गव ,प्रकाश माली ,पुखराज माली। स्वरूप सोनी ,जसु माली ,छगनसिंह चौहान , सुरेश माली , स्वरूप माली, बाबूलाल ,बंशीलाल माली,सहित सैकडो की संख्या में महिलाओ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

सीकर एक परिवार, तीस सदस्य, सारे अनपढ़

सीकर/दांतारामगढ़। सरकार शिक्षा पर करोड़ों रूपयों खर्च कर रही है। जगह-जगह स्कूल खोल रखे हैं। शिक्षकों को हर माह मोटी तनख्वाह दी जा रही है। एक भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं रखने के प्रयास हो रहे हैं। 

sikar a family 30 member all Illiterate

प्रयास किस कदर किए जा रहे हैं, इसका अंदाजा दांतारामगढ़ के पास गांव गौरिया-भारीजा के एक परिवार को देख सहज लगाया जा सकता है। यहां के मंगला बावरिया व उसकी पत्नी सामरी के 21 बेटे-बेटी हैं। 

पोते-पोतियों की संख्या मिलाने पर परिवार में सदस्यों की संख्या तीस से अधिक पहुंचती है। मगर विडम्बना है कि सारे सदस्य निरक्षर हैं। शिक्षा का उजाला इस परिवार तक चार दशक में भी नहीं पहुंच पाया।

परिवार का कोई भी सदस्य ना खुद कभी स्कूल गया और ना ही इन्हें कोई पढ़ाने यहां आया। मंगला के बच्चे गांव के सरकारी स्कूल के पास से रोज पानी लेकर आते हैं, मगर इन्हें कभी किसी ने स्कूल की राह नहीं बताई। 

ना ही पढ़ने का जज्बा पैदा किया। यह परिवार सदस्यों की संख्या के लिहाज से संभवतया सीकर जिले का सबसे बड़ा परिवार है। -  

मुजफ्फरपुर।देवर-भाभी के रिश्ते की खुली सच्चाई, और फिर खौफनाक अंजाम

मुजफ्फरपुर। देवर और भाभी के बीच का रिश्ता हंसी-मजाक वाला होता है। लेकिन जब यह रिश्तों की मर्यादा को लांघ जाता है तो फिर उसके खौफनाक अंजाम सामने आते हैं।

youth and woman commits suicide in muzaffarpur district

एक परिवार में देवर और भाभी एक दूसरे से प्यार कर बैठे, घरवालों को भी इस बात का पता चल गया। लेकिन अगले ही दिन दोनों की फंदे से लटकती लाश देखकर घरवालों के होश उड़ गए।

यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गोपालपुर गांव की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालपुर गांव का 18 वर्षीय मुन्ना का अपनी 20 वर्षीया भाभी लक्ष्मी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तब दोनों को डांटा-फटकारा गया। इसी को लेकर रविवार देर रात दोनों ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली ।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना घर के लोगों ने पुलिस को दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

बीकानेर में हुए सड़क हादसे में बालोतरा के चार युवको की मौत

बीकानेर में हुए सड़क हादसे में बालोतरा के चार युवको की मौत 


4 friends dead on road accident in bikaner


  बाड़मेर जिले के बालोतरा निवासी चार जनो की   बीकानेर  के नोखा थाना इलाके में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में  मौत हो गई।

ट्रेलर और कार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। कार को काटकर शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी समय लगा।

पुलिस के अनुसार चारों दोस्त सिकंदर, भरत, महावीर और गोपी बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के रहने वाले थे और अपनी बीट कार से बीकानेर से गुजर रहे थे।

पुलिस के अनुसार शोभासर सर्कल के पास से गुजरते कार सवार चारों दोस्तों को सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी।

कार का एक बड़ा हिस्सा ट्रेलर के नीचे दबकर नष्ट हो गया। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया। - 

झालावाड़। कांग्रेसी नेता की फैक्ट्री पर छापा, 7 कॉलगर्ल्स गिरफ्तार

 झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार देर रात पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर सात कॉलगर्ल्स और 18 लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कॉलगर्ल्स जयपुर के चांदपोल से ला गई थी।
police raid on congress leader factory in Jhalawar


पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना इलाके में स्थित मिनी सचिवालय में पास कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकीम बेग की फैक्ट्री में जुआ का अड्डा चल रहा था। रविवार शाम पुलिस को इसकी भनक लगी और देर रात पुलिस ने यहां छापा मारा।

पुलिस ने बताया कि यहां सात लड़कियां और 18 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी लड़कियां यहां पर डांस करवाने के लिए लाई गई थी। पुलिस को यहां से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार बिल्डिंग के नीचे पोर्च में दस से ज्यादा लग्जरी गाडियां भी मिली हैं। फिलहाल दलाल के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। कॉल गल्र्स के साथ पकड़े गए लड़के झालावाड़ और आस-पास के क्षेत्र के बड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं।

बालोतरा । माजीसा के दरबार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। राजस्थान के पष्चिम क्षेत्र मारवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिी पीठ माता राणी भटियाणी मंदिर में रविवार को वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। देश मे यह मेला तेरस के मेले के नाम से जाना जाता है। तेरस के मेले में शिरकत करने के लिये समुचे देष से आज श्रद्धालुओ का हुजुम उमड़ा। राजस्थान के कोेने कोने से बड़ी तादाद में पैदल जत्थो के रूप में भी माता के जयकारो पर नाचते गाते श्रद्धालुओ ने माता राणी के दरबार में पहुँच कर पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की। मुख्य मंदिर से लेकर बाहर तक आधे किलोमीटर के दायरे में श्रद्धालुओ की कतारे नजर आई । मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओ के लिये विषेश व्यवस्थांए की गई तो पुलिस ओर प्रशासन भी मुस्तेद रहै।

बालोतरा। सीवरेज निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे प्रशन



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद द्वारा शहर में बनाई जा रही 38 करोड़ रूपयो की लागत वाली सीवरेज लाईन की गुणवत्ता पर प्रशन खड़े हो रहे है। सीवरेज निर्माण के कार्य में तय मानको को ताक पर रखकर घटियां निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। शहरवासियांे द्वारा घटियां निर्माण होने की जानकारी नगरपरिषद के अधिकारियो को दिए जाने के बाद भी नगरपरिषद के अधिकारी न तो निर्माण कार्य की मोनीटरिंग कर रहे है ओर न ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास कर रहे है। रविवार को वार्ड नंबर 30 के गांधीपुरा इलाके में डाली जा रही सीवरेज के निर्माण में तय मानको के अनुसार निर्माण नही होने पर मोहल्लेवासियो ने काम रूकवा दिया। मोहल्लेवासियो प्रेम कुमार माली,भरत आदि ने बताया कि घटियां निर्माण की जानकारी नगरपरिषद के सभापती,आयुक्त ओर सीवरेज के इंजिनियरो को दी पर किसी ने भी मोके पर आने की जहमत नही उठाई। नगरपरिषद के जन प्रतिनिधियों ओर अधिकारियों का मामले में ढीला रवैया उनकी कार्यप्रणाली पर प्रशन चिन्ह खड़ा कर रहा है। वही नगरपरिषद के सभापती ने बताया कि अगर निर्माण कार्य घटियां हुआ हैं तो जांच करवाई जायेगी।

बाड़मेर माजीसा के दरबार में 'आस्था का समंदर'


बाड़मेर माजीसा के दरबार में 'आस्था का समंदर'

भाद्रपद त्रयोदशी पर आयोजित मेले में नाचते-गाते पहुंचे पैदल जत्थे, मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर दोनों ओर लगी भक्तों की आधा किलोमीटर लंबी कतारें




| जसोल/बालोतरा
मनमें माजीसा के दर्शन की ललक, भक्तिरंग से सरोबार नाचते-गाते पैदल जत्थों में पहुंचते श्रद्धालु, कतारों घंटों इंतजार के बाद अपनी बारी आने पर माजीसा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर मां से विनती करते श्रद्धालु, घंटियों की टंकार के साथ जयकारों से गूंजायमान होता माजीसा मंदिर। यह नजारा था रविवार को जसोल स्थित माजीसा के दरबार का। जहां भाद्रपद त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी के वार्षिक मेले का आयोजन हुआ।

मेले में मारवाड़ के कोने-कोने अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेका मन्नतें मांगी। अलसुबह मंगल आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक जारी रहा। दोपहर में तो मंदिर परिसर इस प्रकार खचाखच भर गया कि पैर रखने को जगह नहीं मिल रही थी। मंदिर व्यवस्था समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेी केट्स लगा रखे थे। पेयजल के इंतजाम भी किए गए। जसोल चौकी प्रभारी चैलाराम कटारिया, वीरसिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले रखा। बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई ने भी व्यवस्था को अंजाम दिया। मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मां के दरबार में राज्य के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से श्रद्धालु ढोक लगाने पहुंचे।
















नाचते-गाते पहुंचे श्रद्धालु 
मांके दरबार में दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु जत्थों के रूप में पहुंचे। हाथों में ध्वज पताकाएं थामे नाचते गाते, गाजे-बाजे, माजीसा के जयकारों के साथ भक्ति रंग में सरोबार नजर आए। 



सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध 
मंदिरपरिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। स्थानीय पुलिस प्रशासन मंदिर ट्रस्ट कमेटी प्रबंधन की ओर से मंदिर परिसर के भीतर बाहर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों निजी गार्डों की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधार्थ छाया, बेरी केट्स, पानी, पार्किंग चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई। 
आस्थाकी कतार आधा किमी तक 
माजीसाके मेले में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। 
मेले में भारी भीड़ के चलते मंदिर के अंदर और बाहर राजमार्ग पर दोनों ओर करीब आधा-आधा किलोमीटर लंबी कतारें लगी। धूप तपिश के बावजूद श्रद्धालु घंटों तक कतारों में डटे रहे। 



चढ़ावे के लगे ढेर 
माजीसामाता राणी भटियाणी, सवाईसिंह राठौड़, लालसिंहजी बन्ना बायोसा मंदिरों के दर्शन के लिए मेले में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चढ़ावे के ढेर लगा दिए। श्रद्धालुओं ने माजीसा का वागा, फूल-माला, नारियल, मखाणा का चढ़ावा किया। इसे व्यवस्थित करने को लेकर तीर्थ ट्रस्ट पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 
10रुपए में शुद्ध भोजन 
श्रीमाजीसा जन सेवा समिति जसोल की ओर से लगातार पिछले 7 वर्षों से संचालित की जा रही भोजनशाला आकर्षण का केंद्र बनी रही। जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों, हजारों श्रद्धालुओं को सस्ती दर पर खाना मिल रहा है। यहां पर प्रति व्यक्ति 10 रुपए में शुद्ध भोजन दिया जा रहा है। 



पीने के लिए मीठा पानी 
त्रयोदशीमेले में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से मीठे पानी की व्यवस्था की गई। भटीयल बाल निकेतन उच्च प्राथमिक स्कूल जसोल, देवासी युवा संगठन, मां भटियाणी मंदिर ट्रस्ट, माजीसा जन सेवा समिति आदि की आेर से व्यवस्था की गई। 
छेड़ाबंदीसे लगाई जात 
भाद्रपदत्रयोदशी पर आयोजित मेले के दौरान कई नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ाबंदी कर सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जात लगाई। नवविवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। छेड़ाबंदी से जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों ने भी अलग से व्यवस्था कर रखी थी। 
मेलेमें सजी दुकानें 
मेलेके आयोजन को लेकर मंदिर परिसर, बस स्टैंड आसपास के क्षेत्र में दुकानों सजाई गई हैं। दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। 

बाड़मेर. मेपावत रावणा राजपूत समाज के नगर युवा अध्यक्ष बने


बाड़मेर. मेपावत रावणा राजपूत समाज के नगर युवा अध्यक्ष बने



बाड़मेर. रावणाराजपूत समाज की युवा शाखा जय भवानी नवयुवक मंडल, नगर युवा सभा की कमेटी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। मुख्य पर्यवेक्षक डाॅ. गोरधनसिंह 'जहरीला' ने बताया कि चुनाव में भवानीसिंह मेपावत को नगर युवा अध्यक्ष, भवानीसिंह सोलंकी वरिष्ठ नगर युवा उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार नगर युवा महामंत्री चुने गए।

मुख्य अतिथि गोरधनसिंह राठौड़ ने संगठित रहकर कार्य करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि रेवंतसिंह राठौड़ ने कहा कि समाजहित में ऐसे ही मिलजुल कर कार्य करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेन्द्रसिंह दइया ने चुनाव प्रक्रिया का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव की बधाई दी। चुनाव कमेटी के वरिष्ठ सदस्य फूसाराम पंवार ने युवाओं की तरह बुजुर्गों का भी चुनाव इसी प्रकार से करने की बात कही। हरिसिंह राठौड़ ने युवाओं को सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, नगर अध्यक्ष रेवंतसिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य, जिला युवाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दइया की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव वरिष्ठ समाजसेवी फूसाराम पंवार, एडवोकेट समुन्द्रसिंह सहायक पर्यवेक्षक, पूर्व युवाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल के सानिध्य में निर्विरोध हुए।
बाड़मेर. रावणाराजपूत समाज की युवा शाखा जय भवानी नवयुवक मंडल, नगर युवा सभा की कमेटी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए।

रविवार, 7 सितंबर 2014

"आईएसआईएस दुल्हन" बनने के लिए मां-बाप को छोड़कर पहुंची सीरिया

लंदन। आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने ग्रुप में महिलाओं को भी शामिल कर रहा है। ताजा उदाहरण स्कोटलैंड की एक महिला का है, जो कि "आईएसआईएस दुल्हन" बनने के लिए अपने मां-बाप को छोड़कर सीरिया पहुंच गई है। अक्सा मोहम्मद नाम की इस युवती ने सीरिया पहुंचकर इस आतंकी संगठन के एक लड़ाके से शादी कर ली और माता-पिता से कहा कि वह शहीद होना चाहती है और उनसे वह "फैसले के दिन" मिलेगी। Scottish woman travels to Syria to become ISIS bride, `martyr`
अक्सा मोहम्मद ने पिछले नवंबर में ग्लास्गो छोड़ दिया था और सीरिया में प्रवेश करने से पहले तुर्की की सीमा से अपने माता-पिता को कॉल करके आईएसआईएस ज्वाइन करने के अपने इरादे के बारे में बताया। मोहम्मद तुर्की और अलेप्पो से होते हुए सीरिया पहुंची थी और वहां जाकर गायब हो गई। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उसके पिता उसके कहे शब्दों को याद करके रोने लगे। उन्होने बताया कि "उसका एक ही मैसेज था, मैं तुम्हें फैसले के दिन मिलूंगी, मैं आपको जन्नत लेकर जाउंगी। मैं आपका हाथ पकड़े हुए रहूंगी और साथ ही कहा कि मैं शहीद होना चाहती हूं।

इस सप्ताह के शुरूआत में मोहम्मद की मां ने एक इमोशनल अपील करते हुए उससे वापस लौटने की अपील की है। उसकी मां ने कहा, "अक्सा, मेरी प्यारी बेटी कृपया वापस लौट आओ, मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं, अल्लाह के वास्ते वापस लौट आओ। आईलवयू।"

मोहम्मद का आईएसआईएस के साथ महिलाओं के जुड़ने का ताजा उदाहरण है। एक स्टडी से सामने आया है कि पश्चिम की करीब 200 महिलाएं इस संगठन के साथ जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 21 महिलाएं ब्रिटेन की हैं।