मंगलवार, 26 अगस्त 2014

कल्याण सिंह बने राजस्थान के महामहिम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही तीन अन्य राज्यों गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी राज्यपाल की नियुक्ति की गई है। Kalyan singh appointed as Rajasthan governor
इससे पहले मार्गरेट आल्वा का कार्यकाल पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को राज्य के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी हुई थी। उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनके पहले कार्यकाल 24 जनवरी 1991 से 6 दिसंबर 1992 में बाबरी विध्वंस हुआ था। 1997 में वह दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बने।

जनवरी 2009 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया था। उनके बेटे राजवीर सपा में शामिल भी हो गए थे। लेकिन 10 महीने बाद ही वे सपा से अलग हो गए और 2010 में अपनी अलग पार्टी जनक्रांति पार्टी बना ली। लेकिन कुछ महीनों बाद ही वे फिर से भाजपा से जुड़ गए। 

 

18 रूपए की रिश्वत, 25 साल बाद एक साल की जेल

जयपुर। महज 18 रूपए के लिए ईमान डिगाना डाक विभाग के कर्मचारी को भारी पड़ गया। करीब पच्चीस साल पुराने इस मामले में आरोपी को अब कोर्ट ने सजा सुनाई है। सीबीआई मामलों की विशेष्ा अदालत ने 18 रूपए की रिश्वत मामले में दोष्ाी पाए गए सत्तर वष्ाीüय आरोपी को एक साल की सजा काटने के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। यह सजा उसे 1993 में सुनाई गई थी।one year jail after 25 years in 18 rupees bribe case
हाईकोर्ट से अपील खारिज होने के बाद सीबीआई ने वष्ाü 1989 के इस प्रकरण में आरोपी राधेश्याम शर्मा को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां विशेष्ा न्यायाधीश भगवती दास अग्रवाल ने जेल भेजने के आदेश दिए। मामले के अनुसार 1989 में शर्मा जीपीओ में डाक सहायक के पद पर कार्यरत था।

प्रति हजार पर एक रूपए की मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता कैलाश सोनी ने सीबीआई को शिकायत की थी कि आरोपी 18 हजार रूपए के राष्ट्रीय बचत पत्र देने के बदले उससे प्रति एक हजार रूपए पर एक रूपए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की तस्दीक होने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

1989 में किया गिरफ्तार
सीबीआई ने 11 अप्रैल 1989 को आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके करीब चार साल बाद सितम्बर 1993 में अदालत ने शर्मा को एक साल की सजा और साढे सात सौ रूपए जुर्माना देने की सजा सुनाई थी। पिछले दिनों इस मामले में शर्मा की अपील को खारिज कर दिया था। - 

 

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत

ब्यावर। अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। हादसे के शिकार ये सभी लोग भीलवाड़ा से रामदेवरा जा रहे थे।
tuck and tmpo accident in bawar 8 people killed

जानकारी के अनुसार ब्यावर-भीलवाड़ा मार्ग पर करीब शाम चार बजे जातरूओं से भरा टेम्पो भीलवाड़ा से नाथद्वारा जा रहा था। हीरा के बड़ीया क्षेत्र के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। - 

राजस्थान में पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव

पाली। राजस्थान के पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव में मंगलवार सुबह एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने शव उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिंवाड़ा में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए हैं।
love couple found hanging in pali rajasthan


रायपुरिया गांव के करणी माता मंदिर में शव लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतकों की शिनाख्त 22 वर्षीया विमला मेघवाल और 24 वर्षीय महेन्द्र कुमार के रूप में की।

ये दोनों रविवार को घर से निकल गए थे। सोमवार को परिजनों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिले। शव लटके होने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

रात्रि में देखे थे शव
मंदिर का पुजारी सोमवार रात्रि को मंदिर में गया तो उसने शव लटके देखे, लेकिन डर के मारे वह घर लौट गया और किसी को नहीं बताया। सुबह वह लोगों को लेकर मंदिर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

जैसलमेर कोहरा गाॅव की घटना के संदर्भ में शांति समिति की बैठक का आयोजन

जैसलमेर कोहरा गाॅव की घटना के संदर्भ में शांति समिति की बैठक का आयोजन

जिले के आला अधिकारी एवं दोनो पक्षों के मौजिज व्यक्ति हुए शामिल

जैसलमेर जिले के कोहरा गाॅव में चल रही घटना के संबंध में आज दिनांक 25.08.2014 को जिला कलक्टर सभागार में शांति समिति की मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग में दोनों पक्ष मौजूद रहे तथा दोनों पक्षों ने अपनी बाते रखी तथा दोनों पक्षों द्वारा घटना पर खेद जताया तथा शांति से कानून व्यवस्था बनाते हुए बात रखने का संकल्प लेते हुए विदा हुवे। मिटिंग शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में चली एवं सभी ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने का प्रण लिया।

शांति समिति की मिटिंग में जिला कलक्टर जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, एसडीएम जैसलमेर, वृताधिकारी जैसलमेर एवं प्रशासन के आला अधिकारी तथा दोनों पक्षों के मौजिज एवं प्रतिशिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे।

मंगलवार  को जूलुस को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल दिनंाक 26.08.2014 को बंद को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये। कल जिला पुलिस के अलावा बाहर से अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के अलावा आर.ए.सी. को भी तैनात किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त लोगों से अपील की है कि वह अपनी बात शांतिपूर्वक रखे तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें

मां नहीं बनी तो जिंदा जला दिया

जयपुर। शादी के चार साल बाद भी एक युवती के मां नहीं बन पाने पर उसकी सास और ननद ने खाना पकाने के दौरान केरोसिन उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया। a woman did not mother then burned her
विवाहिता की चीखें सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसी पीडिता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर सास व नाबालिग ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दौसा की रहने वाली शबाना (22) की शादी चार वष्ाü पहले झोटवाड़ा की बरकत नगर कॉलोनी निवासी जावेद नाम के युवक के साथ हुई थी।

शादी के चार साल बाद भी शबाना के कोई संतान नहीं होने पर सास सायरा व ननद उसे आए दिन ताने देते थे। इसकी शिकायत विवाहिता ने अपने परिजनों से भी की थी।

इस बीच शनिवार शाम जब शबाना घर पर खाना पका रही थी, तभी उसकी सास व ननद ने उस पर केरोसिन उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया। शबाना की चीख सुनकर वहां मौजूद उसका ससुर व आस पड़ोसी आ पहुंचे।

उन्होंने विवाहिता पर पानी डालकर आग बुझाई और पीडिता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची झोटवाड़ा पुलिस ने विवाहिता के बयान के आधार पर उसकी सास सायरा व नाबालिग ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

हिरासत में सास
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने पर सोमवार दोपहर आरोपी सास को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई, जबकि परिवार के अन्य सभी सदस्य फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। वहीं, विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाकिस्तान में टूटेगा 79 साल पुराना मंदिर, हिंदू खफा -

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी में 79 साल पुराने मंदिर को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं। वहां के हिंदुओं ने फैसले का विरोध किया है। historic hindu temple facing demolition in pakistan
सेना की प्रशासनिक शाखा "फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन" ने 1935 में बने महर्षि वाल्मीकि स्वामीजी मंदिर के साथ 53 घरों को भी तोड़ने के आदेश दिए हैं। सेना ने यहां काम भी शुरू करवा दिया है। संगठन इसकी जगह अपने बैरक बनाना चाहता है।

रिपोट्र्स के मुताबिक इसे तोड़ने का नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था, लेकिन आदेश 12 अगस्त को जारी किए गए। संगठन के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है।

यहां से कुछ ही दूरी पर सेना के अफसरों के बंगलों का निर्माण कार्य भी जारी है। मंदिर में 1992 में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इसका पुनर्निर्माण कराया था। तब से ही मंदिर के पास 50 हिंदू परिवार रह रहे हैं।

राजे सरकार ने कर्मचारियों के हित में लिए बड़े फैसले -

उदयपुर। केबिनेट ने सीधी भर्ती के प्रोबेशन को दो वर्ष के बजाय 1 वर्ष करने का निर्णय किया है। इसमें विवि के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर उच्च योग्यताधारी को लेते समय इन पदों पर भर्ती के लिए इनका प्रोबेशन अब 1 वर्ष का रहेगा।raje government will give the 67 year pension of family on the death of state workers
राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारियों की मौत पर पारिवारिक पेंशन 67 वर्ष की आयु तक देने का निर्णय किया है।

उदयपुर में सोमवार को हुई केबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे हरी झंडी दी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर इसे 67 वर्ष तक देने का निर्णय किया गया है। इससे 7,800 पेंशनर लाभान्वित होंगें।

इनमें भी हुए संशोधन
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अवैध निर्माण नियमन के लिए कंपाउंडिंग नियम नए बनेंगे।

भीलवाड़ा की तिलक नगर योजना के निर्माण कार्य के निविदा मामले की जांच एसीबी करेगी।

राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम 1963 के नियम 10 (16) में सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा, जो भर्ती के समय की भी मानी जाती थी, में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1963 के नियम 20(2) में सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय की शत प्रतिशत पदोन्नति होगी। योग्यता निर्घारण के लिए कला, विज्ञान, वाणिज्य उपाधि में भी संशोधन कर महाविद्यालय/विवि द्वारा प्रदत्त उपाधियों में ओ लेवल डिप्लोमा, उत्तर कम्प्यूटर ज्ञान आदि को शामिल किया गया है।

सीएम राजे ने खोला घोषणाओं का पिटारा, लाखों लोगों को राहत

उदयपुर। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संभाग मे आई सरकार ने बिजली को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं। करीब 70 करोड़ की लागत से 132 केवी के कई नए ग्रिड स्टेशन बनाए जाएंगे। साथ ही 40 गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा किया गया है। vasundhara raje opened bag of relief at sarkar aapke dwar programme in udaipur
एक लाख बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन देने का भी ऎलान किया गया है। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रतापगढ़ पंचायत समिति के मोखमपुरा क्षेत्र में 11.62 करोड़, बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में पीपलवा में 10.20 करोड़, डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा में 12.50 करोड़, उदयपुर जिले के जूझपुरा में 11.20 करोड़ व शहरी क्षेत्र के बलीचा में 12.25 करोड़ एवं राजसमन्द जिले के भीम में इसी वित्त वर्ष में 13.06 करोड़ की लागत से नए 132 केवी ग्रिड स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

विकेन्द्रीकृत वितरित उत्पादन योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा के माध्यम से उदयपुर जिले के 36 एवं प्रतापगढ़ जिले के 4 गांवों को विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके लिए उदयपुर व प्रतापगढ़ जिले को क्रमश: 16.27 करोड़ एवं 1.61 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत डूंगरपुर में 138.92 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9.76 करोड़, प्रतापगढ़ मे 58.15 करोड़ व राजसमन्द मे 51.18 करोड़ रूपए व्यय कर 100 से अधिक जनसंख्या वाले 9032 गांवों, मजरों, ढाणियों को रोशन किया जाएगा।

इसमें एक लाख चार हजार से अधिक बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क घरेलू कनेक्शन से लाभान्वित करने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त चारों जिलों के 85 हजार से अधिक परिवारों को भी विद्युतीकरण का लाभ दिया जाएगा।

14 नए 33 केवी स्टेशन
प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ जिलों में विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए 17.88 करोड़ की राशि व्यय कर प्रतापगढ़ जिले में समरथली, सिविल लाइन्स, बांसवाड़ा जिले में इन्दरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, डूंगरपुर जिले में बामढ़वाड़ा, वागड़ मगरी, पातापुर, उदयपुर जिले में धाकड़ों का खेड़ा, लोपड़ा, कोरियात, नवरत्न कॉम्पलेक्स उदयपुर, राजसमंद जिले में चराणा, नाथद्वारा हॉस्पिटल एवं चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ोली माधोसिंह में 14 नए 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है।

घटा प्रोबेशन पीरियड
उत्तर पदों में सीधी भर्ती के प्रोबेशन को दो वर्ष की बजाय 1 वर्ष करने का सरकार ने निर्णय किया है।

इसमें विवि के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर उच्च योग्यताधारी को लेते समय इन पदों पर भर्ती के लिए इनका प्रोबेशन अब 1 वर्ष का रहेगा। केन्द्र और अन्य राज्य सरकारों के अधिकारी या कर्मचारी के मामले में पे-प्रोटेक्शन का लाभ दिया जाएगा।

पे माइनस पेंशन पर सेवानिवृत्त नियुक्त होंगे

पे माइनस पेंशन व्यवस्था के तहत सरकार ने सेवानिवृत्त को नियुक्ति देने का निर्णय किया है।

उच्च पदों पर रेग्युलेटरी कमीशन, ट्रिब्यूनल्स, डिस्ट्रिक्ट फोरम के मजिस्ट्रेट्स, मंत्री सलाहकार स्टाफ, मेडिकल विभाग में विशेष योग्यता के तहत ये नियुक्तियां दी जा सकेंगी। नौ केटेगरी या उच्च पदों पर गुणावगुण आधार पर फंड दिया जाएगा अन्य मामलों में कंसोल्डेंट फंड पर नियुक्ति दी जाएगी।

राजस्थान लेखा सेवा नियम 1954 तथा राजस्थान अधिनस्थ लेखा सेवा नियम 1963 में संशोधन करते हुए लेखाकार एवं सहायक लेखा अधिकारी के पद नामों को परिवर्तित कर Rमश: सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-प्प् एवं सहायक लेखा अधिकारी ग्रेüड-प् किये जाने का निर्णय लिया गया है।

राजस्थान सिविल सेवा (पुनर्निरीक्षित वेतन) नियम 2008 में संशोधन कर होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के डिप्टी कमांडेंट जनरल-डिप्टी डायरेक्टर पद की ग्रेड पे रूपए 7200 के स्थान पर 7600 निर्धारित करने का निर्णय भी किया गया।

गति पकड़ेंगे पुराने, होंगे कुछ नए काम
उदयसागर के संरक्षण, विकास व सौंदर्यकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई गई है। इसे वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

आयड़ नदी पर सूखा नाका पर कॉज-वे के स्थान पर पुलिया निर्माण के लिए कार्यादेश शीघ्र जारी होगा।

राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत आयड़ नदी के विकास व सौन्दर्यकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल संसाधन व गंगा विकास मंत्रालय भेजी जाएगी।

झीलों की सफाई के लिए डीयूडी मशीन की खरीद होगी।

शहर में सबसिटी सेन्टर से जड़ाव नर्सरी तक हिरणमगरी को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए शीघ्र कार्यादेश जारी किया जाएगा।

ड्राइविंग ट्रेक के लिए परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर नगर विकास न्यास के जरिये भूमि चिह्नित कर निर्माण करवाया जाएगा।

चित्रकूट नगर योजना में विजयाराजे सिंधिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए शीघ्र निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

गरीबों को छत
शहर के राजस्व ग्राम धोली मगरी में 2.5 हैक्टर भूमि पर मेगा आवास योजना के अंतर्गत मध्यम वर्ग के लिए 1949 मकानों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।

पीपीपी पर एडवेन्चर ट्यूरिज्म
शहर के आसपास पीपीपी मोड पर एडवेन्चर ट्यूरिज्म का विकास किया जाएगा।

बागदड़ा क्रॉकोडाइल क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से पर्यटन विकास कार्य होंगे।

शैक्षणिक एवं मनोरंजन गतिविधियों के लिए स्मृति वन का विकास कार्य हाथ में लिया जाएगा।

नांदोल, झाड़ोल और सांडोल में इको ट्यूरिज्म साईट पर एडवेंचर और रिक्रिएशनल सुविधा पीपीपी मोड पर विकसित करने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।

सुपर स्पेशिलिटी विंग की स्थापना
आरएनटी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल में 150 करोड़ व्यय कर सुपर स्पेशिलिटी विंग की स्थापना की जाएगी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 30 करोड़ रूपए लागत से सुपर स्पेशिलिटी विंग स्थापित होगी। इसके जरिये न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, यूरोलॉजी, दंत विशेषज्ञ, शिशु शल्य, चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के साथ निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की सुविधार्थ 200 छात्राओं की क्षमता के जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण होगा।

सोमवार, 25 अगस्त 2014

बाड़मेर महिला के परिजनों ने कराया चिकितसक हेमंत सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेर नशबंदी शिविर में महिला की मौत का मामला 

महिला के परिजनों ने कराया चिकितसक हेमंत सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज 


बाड़मेर रविवार को शिव उप खंड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित नशबंदी शिविर में एक महिला की मौत के मामले में सोमवार को मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सक हेमंत सिंगल के खिलाफ शिविर में लापरवाही बरतने के कारन महिला की मौत होना बता उनके खिलाफ शिव थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी हैं 

बाड़मेर में जातिवाद का जहर फैला,जिला प्रशासन ने दो दिन महाविद्यालय बंद रखने का किया फैसला

बाड़मेर छात्र राजनीती के कारन बाड़मेर में जातिवाद का जहर फैला 

जिला प्रशासन ने दो दिन महाविद्यालय बंद रखने का किया फैसला 


बाड़मेर दो दिन पूर्व सम्पन हुए छात्र संघ चुनावो के बाद से बाड़मेर शहर जातिवाद की लपटों में  आ गया। छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद विजयी छात्रों के जुलुस के दौरान हुड़दंगी छात्रों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिसको बाड़मेर के सत्ताधारी जान प्रतिनिधियों ने नाक का सवाल बना छात्रों को उत्पात के लिए उकसाया। पुलिस पर पत्थर बाज़ी भी की छात्रों ने। पुलिसकर्मियों पर हमला भी हुआ। जिसमे पुलिसकर्मी घायल हुए। क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने विजयी गट के छात्रों की अगुवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन अधिकारियो को हटाने के लिए संघरश का एलान किया जिसका नतीजा यह हुआ की सोमवार को महाविद्यालय में दो गुटों के बीच तीखी झड़प होने के बाद पत्थरबाजी भी हो गयी ,बढ़ाते तनाव को देख जिला पुलिस और प्रशासन ने शहर और महाविद्यालय में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया। शहर और महाविद्यालय में शांति बहाली के लिए जिला प्रशासन ने महाविद्यालय में अगले दो दिन तक तालाबंदी का ऐलान कर दिया। 

विधानसभा उपचुनाव: बिहार में नहीं चली "मोदी लहर", नीतिश ने फिर जलाई लालू की "लालटेन" -

पटना/भोपाल/चंडीगढ़। बिहार में विधानसभा की दस सीटों के लिए हुए उप-चुनावों में मोदी लहर नहीं चल पाई है। दस सीटों में से मात्र चार सीटें ही भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में आई हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने अपनी लालटेन जलाते हुए जदयू-आरजेडी गठबंधन के हिस्से में पांच सीटें कर ली हैं। भागलपुर की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने अजीत शर्मा ने जीत दर्ज की है। Bypoll results in Bihar, Punjab, MP, Karnataka
बिहार में भाजपा के विजयी उम्मीदवार:-
-नरकटियागंज सीट से भाजपा की रश्मी वर्मा
-हाजीपुर सीट से भाजपाई अवधेश सिंह
-मोहनिया सीट से भाजपा उम्मीदवार निरंजन राम
-बांका सीट से भाजपा उम्मीदवार राम नारायण

जदयू-आरजेडी गठबंधन विजयी उम्मीदवार :-
-छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रणधीर सिंह
-जाले सीट से जदयू के ऋषि मिश्रा
-राजनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार
-पर्बत्ता सीट से जदूय उम्मीदवार रामानंद प्रसाद सिंह
-मोहीउद्दीन सीट से आरजेडी उम्मीदवार अजय कुमार बुलगानिन

बिहार की दस सीटों पर 94 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई है। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में इन दस सीटों में से 6 सीटें भाजपा ने जीती थी। भाजपा के शहनवाज हुसैन का कहना है कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता ने उनके गठबंधन पर मूहर लगा दी है।

वहीं कर्नाटक में बेल्लारी और चिक्कोडी-सादालागा सीट कांग्रेस ने अपने हिस्से में कर ली है, कर्नाटक की तीसरी सीट शिकारीपुरा पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। बेल्लारी सीट कांग्रेस के एनवाई गोपालकृष्णन ने 33 हजार वोट से जीती है और चिक्कोडी-सादालागा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और स्थानीय सांसद प्रकाश हुक्केरी के बेटे गणेश हुक्केरी ने जीती है। पंजाब में पटियाला सीट से कांग्रेस की परनीत कौर ने जीत हासिल की है और तलवंडी साबो सीट से अकाली दल के मोहिंद्र सिंह सिधू ने जीत दर्ज की है। मध्यप्रदेश में आगर-मालवा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गोपाल परमार ने कांग्रेसी उम्मीदवार राजकुमार गौरे को 27 हजार वोटों से हरा दिया है। मध्यप्रदेश की एक और सीट भाजपा ने अपने खाते में की है जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहा है। -  

जल्द वापस आएगा कालाधन! स्विस बैंक के 100 खातों की मिली डिटेल -

नई दिल्ली। स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन पर भारतीयों एंजेसियों की कड़ी नजर है। इसमें उन्हें एक बड़ी कामयाबी भी मिली है। भारत सरकार को 2 स्विस बैंकों में काला धन जमा कराने वाले 100 भारतीयों की डिटेल मिल गई है। इन पर 50 से 80 करोड़ रूपए का टैक्स लगाया जा सकता है। स्विट्जरलैंड के गोपनीयता के प्रावधानों से पार पाते हुए आयकर विभाग ने 100 खातों की डिटेल निकाल ही ली। दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) को पिछले वित्त वर्ष में दो स्विस बैंकों की गोपनीय सूची मिली। जिसमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़ समेत कई शहरों के 100 से ज्यादा खाताधारकों का पता चला। Indian agencies get details of 100 accounts of Swiss bank
सीबीडीटी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे संदिग्ध खाताधारकों से बात करें कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और अपने स्विस बैंक खातों की डिटेल दें। ऎसा करने पर उन पर जान-बूझ कर धोखाधड़ी का मामला नहीं चलेगा और केवल टैक्स चोरी का मामला चलाया जाएगा।

उनकी इस बात से खाताधारक सहमत हो गए। जिससे भारत सरकार को कालेधन से जुड़े कई कठिन मामले सुलझाने में मदद मिली। आयकर विभाग ने यह डिटेल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी दी। आपको बता दें कि स्विस सरकार ने एचएसबीसी सूची में दर्ज भारतीय खाताधारकों की डिटेल देने से इनकार कर दिया था, लेकिन यह सूची बैंक के एक कर्मचारी ने चुरा ली थी और भारत सहित दुनिया के कई देशों में उपलब्ध कराई थी। - 

 

आगरा महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

आगरा । आगरा के बसई जगनेर क्षेत्र के थानाध्यक्ष को महिलाओं ने चप्पले दिखा कर पीटने की कोशिश की, दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने आरोपियों की गिरफ्फ्तारी न होने से गुस्साई महिलाओं ने थानाध्यक्ष को घेर कर चप्पलों से पीटने की कोशिश की, 


Women thrash SHO with slippers
मामले के अनुसार क्षेत्र में दो दिन पहले दो सगी बहनों के साथ कुछ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। लड़कियों के शोर मचाने से आरोपी दुष्क र्म करने में असफल रहे थे, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने थाने को घेर लिया और सभी पुलिस कर्मियों को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया और महिलाओं ने अपनी-अपनी चप्पलें निकालकर थानाध्यक्ष को दिखा कर उन से मुचौटा करने लगीं। -


बाड़मेर जसदेर तालाब के पास मिला युवक का क्षत विक्षत शव ,युवक की शिनाख्त हुई

बाड़मेर जसदेर तालाब के पास मिला युवक का क्षत  विक्षत शव ,युवक की शिनाख्त हुई 

बाड़मेर बाड़मेर जिले में जघन्य अपराधो का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जसदेर तालाब के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फेल  गयी ,जिसकी सूचना ग्रामीण पुलिस थाना को देने पर पुलिस मौके पर। पहुंची पुलिस को क्षत विक्षत हालत में नवयुवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। युवक का चहरे पर पत्थर का वार करके बिगाड़ दिया। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।   अर्धनग्न अवस्था में मिले इस शव ने पुलिस को काफी मशकत कराई ,आख़िरकार पुलिस ने शव की शिनाख्त ओम प्रकाश पुत्र लीलाराम माहेश्वरी निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर के रूप में। की पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव  अन्त्य परिक्षण। कराया युवक के हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।