सोमवार, 25 अगस्त 2014

विधानसभा उपचुनाव: बिहार में नहीं चली "मोदी लहर", नीतिश ने फिर जलाई लालू की "लालटेन" -

पटना/भोपाल/चंडीगढ़। बिहार में विधानसभा की दस सीटों के लिए हुए उप-चुनावों में मोदी लहर नहीं चल पाई है। दस सीटों में से मात्र चार सीटें ही भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में आई हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने अपनी लालटेन जलाते हुए जदयू-आरजेडी गठबंधन के हिस्से में पांच सीटें कर ली हैं। भागलपुर की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने अजीत शर्मा ने जीत दर्ज की है। Bypoll results in Bihar, Punjab, MP, Karnataka
बिहार में भाजपा के विजयी उम्मीदवार:-
-नरकटियागंज सीट से भाजपा की रश्मी वर्मा
-हाजीपुर सीट से भाजपाई अवधेश सिंह
-मोहनिया सीट से भाजपा उम्मीदवार निरंजन राम
-बांका सीट से भाजपा उम्मीदवार राम नारायण

जदयू-आरजेडी गठबंधन विजयी उम्मीदवार :-
-छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रणधीर सिंह
-जाले सीट से जदयू के ऋषि मिश्रा
-राजनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार
-पर्बत्ता सीट से जदूय उम्मीदवार रामानंद प्रसाद सिंह
-मोहीउद्दीन सीट से आरजेडी उम्मीदवार अजय कुमार बुलगानिन

बिहार की दस सीटों पर 94 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई है। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में इन दस सीटों में से 6 सीटें भाजपा ने जीती थी। भाजपा के शहनवाज हुसैन का कहना है कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता ने उनके गठबंधन पर मूहर लगा दी है।

वहीं कर्नाटक में बेल्लारी और चिक्कोडी-सादालागा सीट कांग्रेस ने अपने हिस्से में कर ली है, कर्नाटक की तीसरी सीट शिकारीपुरा पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। बेल्लारी सीट कांग्रेस के एनवाई गोपालकृष्णन ने 33 हजार वोट से जीती है और चिक्कोडी-सादालागा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और स्थानीय सांसद प्रकाश हुक्केरी के बेटे गणेश हुक्केरी ने जीती है। पंजाब में पटियाला सीट से कांग्रेस की परनीत कौर ने जीत हासिल की है और तलवंडी साबो सीट से अकाली दल के मोहिंद्र सिंह सिधू ने जीत दर्ज की है। मध्यप्रदेश में आगर-मालवा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गोपाल परमार ने कांग्रेसी उम्मीदवार राजकुमार गौरे को 27 हजार वोटों से हरा दिया है। मध्यप्रदेश की एक और सीट भाजपा ने अपने खाते में की है जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहा है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें