सोमवार, 25 अगस्त 2014

बाड़मेर धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना न्यूज़:(श्रीराम ढाका)



बाड़मेर धोरीमन्ना उपखण्ड के उडासर ग्रामपंचायत के राजनगर की
सरहद में आज सुबह दो शिकारी केहराराम पुत्र खेताराम और धर्माराम पुत्र
केहराराम भील निवासी उडासर ने दो चिंकारों का शिकार किया वन्यजीव प्रेमी
पूनमाराम विश्नोई ने शिकार कर जाते हुए शिकारियों को देख लिया। उसने
पुलिश थाना गुड़ामालानी और वनविभाग धोरीमन्ना को सूचना दी तो दोनों ही टीम
मोके पर पहुंची उसके साथ ही सेकड़ो की संख्या में बिश्नोई समाज के वन्यजीव
एवं पर्यावरण प्रेमी भी पहुंचे और उनके सहयोग से भागते हुए दोनों
शिकारियों को धर दबोचा तथा शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व् लाठी बरामद
की वनविभाग टीम ने मारे गए चिंकारों के खाल एवं मास को अपने कब्जे में
लेकर पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जिसमे एक मादा चिंकारा
गर्भवती भी थी मृत हिरणो को बिश्नोई समाज को अंतिम संस्कार के लिए
सुपुर्द किया मोके पर पहुंचे बिश्नोई समाज के वन्यजीव एवं पर्यावरण
प्रेमियों में ऐसी घटना पर रोष व्यापत किया और उन्होंने शिकारियों को
कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हे।

राजस्थानी भाषा में योगदान पर चन्दन सिंह भाटी को कैलगरी और कनाडा राणा अवार्ड मिलेगा

राजस्थानी भाषा में योगदान पर चन्दन सिंह भाटी को कैलगरी और कनाडा राणा अवार्ड  मिलेगा 

बाड़मेर राजस्थानी भाषा आंदोलन में सक्रीय योगदान देने वाले राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह  भाटी  को   केलागरी और कनाडा राणा अवार्ड समारोह  में तीस अगस्त को जोधपुर में सम्मानित किया जायेगा ,भाटी को यह सम्मान उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में योगदान के उपलक्ष में दिया जा रहा हैं , 

समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया  को बाड़मेर जैसलमेर में उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में  योगदान के लिए दिया जा रहा हैं। भाटी  से सम्मानित होने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं ,उन्हें तीस अगस्त को  टाउन हॉल जोधपुर में आयोजित होने वाले केलागरी और कनाडा राणा अवार्ड समारोह में अंतराष्ट्रीय न्यायाधीश दलबीर भंडारी सम्मानित करेंगे। 

इस समारोह में अरब देशो  फंसे बयासी भारतीयों को सुरक्षित लाने में योगदान देने वाले अधिकारियो को भी सम्मानित किया जायेगा ,

राणा के अंतराष्ट्रीय मीडिया सलाहकार और विधि प्रकोष्ट सलाहकार  राजस्थानी भाषा समिति  अंतराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने बताया की राजस्थानी भाषा आंदोलन  उल्लेखनीय योगदान देने चन्दन सिंह भाटी को राणा  की और से सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा साहित्य सम्मान भी इसी समारोह में दिया जायेगा ,भंडारी ने बताया की समारोह में द्विमर्शिक राजस्थानी पत्रिका कथेसर का लोकार्पण भी किया जायेगा। 

उन्होंने बताया की अन्तराष्ट्रीय नयायाधीश माननीय दलबीर भंडारी होंगे मुख्य अतिथि। मुख्य न्यायाधीश राजस्थान सुनील अम्बवानी अति विशिष्ठ मेहमान ,होंगे जोधपुर महाराज गजे सिंह जी अध्यक्षता करेंगे। साथ ही समरोह में  लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी ,जगदीश चन्द्र etv हेड ,जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ,पाली सांसद पी पी चौधरी ,राजयसभा सांसद राम नारायण डूडी ,नारायणलाल पंचारिया और ओंकार सिन्ह् लखावत सहित कई हस्तियाँ शिरकत करेंगी। समारोह में कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार सहित राजस्थानी भाषा के विकास में योगदान देने वालो को भी समानित किया जायेगा।

गणेश चतुर्थी पर रहेगा रवि योग का विशेष संयोग,खरीदारी के लिए शुभ -

इस बार 29 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन रवियोग का विशेष संयोग बनेगा। साथ ही बुध, शनि और गुरू अपनी उच्चराशि कन्या, तुला और कर्क में रहेंगे। वहीं सूर्य भी अपनी स्वराशि सिंह में रहेंगे। इस दिन हस्त और चित्र नक्षत्र का भी संयोग रहेगा। ये दोनों चंद्र, मंगल ग्रह के नक्षत्र हैं। इसलिए गणेश चतुर्थी पर ग्रह, तिथि और नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है। यह संयोग व्यापारियों और आम जन के लिए उन्नतिदायक रहेगा।
Ganesh Chaturthi is on special combination of Sun Yoga, good for shopping


पंडित उमेश व्यास के अनुसार गणेश चतुर्थी और तीन उच्च ग्रहों के संयोग को खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माना गया है। वहीं इस दिन नए कार्य का शुभारम्भभी चिर स्थाई रूप से लाभकारी होगा। इस महागणपति चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त पर ज्वैलरी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व प्रॉपर्टी और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी शुभ रहेगी। तीन ग्रहों का उच्च राशि में संयोग इससे पहले 11 सितंबर 1983 को बुध का कन्या राशि, वर्ष का राहू में तथा शनि का तुला राशि में बना था।

राशियों के अनुसार खरीदारी

राशि इस रंग की वस्तुएं खरीदें
मेष और वृश्चिक लाल व गुलाबी
वृष और तुला क्रीम व सफेद
मिथुन और कन्या हरा
कर्क सफेद
धनु और मीन पीला व केसरिया
मकर और कुंभ नीला
सिंह सरतंगी


समय के मुताबिक करें खरीदारी
सुबह 7.43 से 9.8 बजे, चौघडिया लाभ, नए कार्य का शुभारम्भ, जमीन जायदाद की खरीदारी।
सुबह 9.18 से 10.53 बजे, चौघडिया अमृत। वाहन कम्प्यूटर और ज्वैलरी।
दोपहर 12.3 से 12.53 बजे, चौघडिया अभिजीत मुहूर्त। घरेलू वस्तुएं, ज्वैलरी, वाहन।
दोपहर 12.27 से 2.02 बजे तक चौघडिया शुभ। इलेक्ट्रॉनिक सामान,कम्प्यूटर्स, सोना चांदी। - 

कामत नाथ मंदिर में बड़ा हादसा, 10 की मौत

सतना। एक बार फिर लापरवाही की वजह से दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 10 die in satna kamat nath temple stampede
यह हादसा हुआ है मध्यप्रदेश के सतना में। जहां सतना के कामत नाथ मंदिर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु कामतगिरी की परिक्रमा कर रहे थे। इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई, जिस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

घायल हुए श्रद्धालुओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश सरकार ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मुआवजे के तौर पर मृतकों को दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा की है।

वहीं, अभी भगदड़ के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

लोकदेवता रामदेव की भक्ति के रंग में रंगा मारवाड़

राजस्थान का मारवाड क्षेत्र इन दिनों लोक देवता बाबा राम रामदेव की भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में लगने वाले लख्खी मेलों में बाबा रामदेव का मेला पहले स्थान पर आता है। यह मेला पूरे भाद्र माह चलता है और 25-30 लाख लोग देश के कौन-कौने से रामदेवरा आकर बाबा रामेदव के दर्शन करते हैं।
ramdevra fair 2014


इन दिनों मारवाड़ की हर सड़क, शहर व कस्बा बाबा के जातरूओं से भरा हुआ है और रेल्वे स्टेशनों पर तो बाबा के भक्तों के कारण खडे होने की जगह मिलना मुश्किल हो रही है। यही नहीं ट्रेनों का भी यही हाल नजर आता है। बाबा के पैदल जातरूओं के जत्थे अपने हाथों में सात रंगों वाली बाबा की ध्वजा लेकर मारवाड़ की सड़कों पर चलते हुए रामदेवरा पहुंचने को लालायित नजर आ रहे हैं।

मारवाड़वासी भी बाबा के भक्तों की सेवा सत्कार के लिए पलकें बिछाए हुए हैं तथा हर सड़क मार्ग पर एक दो किलोमीटर की दूरी पर नि:शुल्क राम रसोडे, विश्रामस्थल एवं चाय पान की स्टालें खोल दी है जिनका बाबा के जातरू लाभ उठा रहे हैं।

रामदेव को सभी धर्मों के लोग समाननरूप से पूजते हैं। हिन्दू एवं अन्य धर्म वाले इसे बाबा रामदेव तथा मुस्लिम धर्म वाले इन्हें रामसापीर के नाम से मानते हैं। लोग बाबा सेअनेक मिन्नतें मांगते हैं और उनके पूरी होने पर लोग उसके दरबार में माथा टेकने अवश्य आते हैं।

राजस्थान के हर जिले से जातरू आते हैं इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों के लोग रामदेवरा आते हैं। अपने समय काल में बाबा रामेदव ने छूआछूत का विरोध करते हुए अनुसूचित जाति की एक लड़की डालीबाई को अपने साथ घर में रखा। वह बाबा के अनन्य भक्तों में से एक थी।

वर्तमान में भी बाबा के मंदिर के पास डालीबाई का मंदिर बताया जाता है। छूआछूत का विरोधी होने के कारण ही बाबा के भक्तों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग अधिक माने जाते हैं। वैसे तो बाबा का मेला एक माह तक चलता है लेकिन भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की दूज एवं दसम का विशेष महत्व माना जाता है।

जोधपुर शहर स्थित मसूरियां पहाड़ी पर रामदेव के गुरू बालिकनाथ की समाधी स्थल पर दूज को विशाल मेला लगता है जबकि दसम को रामदेवरा में बाबा की समाधी स्थसल पर भारी मेला रहता है।

यह मान्यता रही है कि बाबा के गुरू की समाधी के दर्शन किए बिना ही रामदेवरा जाने वाले जातरू को इच्छित लाभ नहीं मिल पाता है। इस कारण लोग पहले मसूरिया आते हैं और बाद में रामदेवरा पहुंचते हैं।

मसूरिया मंदिर में 27 अगस्त को मंगला एवं सांध्य आरती 151 दीयों से की जाएगी तथा सुबह 11 बजे ध्वजारोहण की रस्म होगी। इस दिन मंदिर में झूलों से विशेष सजावट की जाएगी तथा बालिकनाथ की समाधी एवं रामदेव का आभूषणों से शृंगार किया जाएगा।

इसी पहाड़ी के नीचे परचा नाडी बनी हुई है और इसमें स्नान करने से कई प्रकार की व्याधियों से छुटकारा मिलने के कारण बड़ा महत्व माना जाता है। जिला प्रशासन एवं रेलवे व रोडवेज प्रशासन ने भी भक्तों के लिए सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया है।

पुलिस प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर रामदेव मेले के दौरान जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत राजमागोंü एवं राज्य उच्च मागोंü तथा ग्र्रामीण सड़क मागोंü पर चलने वाले भारी वाहन के लिए 40 एवं हल्के वाहनों की अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है।

यह आदेश 27 अगस्त से चार सितम्बर तक प्रभावी रहेंगे। इसके अलावा रेल्वे ने जोधपुर रामदेवरा के लिए तीन विशेष मेला रेलगाडियों का संचालन किया है तथा रोेडवेज प्रशासन ने हर आधे घंटे से जोधपुर रेल्वे स्टेशन से रामदेवरा के लिए विशेष बस सेवाएं संचालित की जा रही है। -  

रविवार, 24 अगस्त 2014

650 कुंवारी लड़कियों के खून से नहाई थी ये मोहतरमा! -

स्लोवानिया। आपने अभी तक इंसान को पानी से नहाते तो सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी को खून से नहाते सुना है। जी हां, हम उस महिला का जिक्र कर रहे जो अपने आपको जवान बनाएं रखने लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी। आपको ऎसा सुनकर झटका तो लगा होगा लेकिन जनाब ये तो सच है। महिला सीरियल किलर के नाम से विख्यात एलिजाबेथ बाथरी के बारे में कहा जाता है वह अपने आपको जवान बनाएं रखने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी। elizabeth bathory took bath of 650 girls blod

आज सीरियल किलर के तौर पर जानी जाने वाली एलिजाबेथ बाथरी की मौत को 400 साल पूरे हो चुके है। लेकिन उन्होंने अपने आपको जवान बनाए रखने के लिए 1585 से 1610 के दौरान स्लोवानिया के चास्चिस स्थित अपने महल में करीब 650 से ज्यादा लड़कियों और औरतों को मौत को घाट उतार दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, एलिजाबेथ के आतंक के करीब 25 सालों के बाद उसे 1610 में हंगरी के राजा ने उसे गिरप्तार कर लिया और 21 अगस्त 1614 को कैद में उसकी मौत हो गई थी।
शादीशुदा एलिजाबेथ की शादी फेरेंक नैडेस्डी नाम के शख्स से हुई थी। बाथरी के जीवन पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं और कुछ फिल्में भी बन चुकी हैं। माना जाता है कि आयरलैंड के उपन्यासकार ब्राम स्टोकर ने बाथरी के विषय से ही प्रेरित होकर 1897 में ड्रैकुला उपन्यास लिखा था। - 

बाड़मेर एक ही परिवार की दो विवाहिताओं ने की आत्महत्या

बाड़मेर एक ही परिवार की दो विवाहिताओं ने की आत्महत्या 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार की दो विवाहित द्वारा आत्महत्या करने   की खबर हैं। गिड़ा थाना क्षेत्र के जाखडा गांव की घटना बताई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम घटनास्थल रवाना हो गए ,विस्तृत खबर आना शेष हैं 

26 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे प्रमोट -

जयपुर। प्रदेश में मंत्रालयिक संवर्ग के 26 हजार पदों पर सितंबर से पदोन्नतियां शुरू होंगी। पदोन्नतियों के बाद नीचे का काम प्रभावित न हो इसका विशेष्ा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी प्रमुख वित्त सचिव सुभाष्ा गर्ग ने कर्मचारी नेताओं को उनके साथ हुई वार्ता में दी।
26 thousand govt employees promotion from next month in rajasthan


प्रदेश के मंत्रालयिक संवर्ग के करीब 26 हजार पदों पर पदोन्नतियां होना बाकी है। कर्मचारी संगठनों के सरकार को बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी पदोन्नतियों के मामले में कुछ नहीं हो रहा है। इन पदोन्नतियों के अटकने का मुख्य कारण राज्य सरकार के पास पिछले 6-7 माह से पदोन्नति रूल्स में संशोधन नहीं होना माना जा रहा है।

मांगों को लेकर राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख वित्त सचिव सुभाष गर्ग के बीच हुई वार्ता में कर्मचारी नेताओं ने बताया प्रदेश में कि वर्षो से पदोन्नतियां नहीं होने के कारण आज इनकी संख्या 26 हजार पहुंच गई है।

अगर आगे भी पदोन्नतियों के अवसर नहीं खोले गए तो यह संख्या और भी बढ़ती जाएगी। कई कर्मचारी तो ऎसे भी हैं, जो बिना पदोन्नति लिए ही सेवानिवृत्त हो गए।

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अगले माह से पदोन्नतियां शुरू हो जाएंगी। पदोन्नतियां इस प्रकार होंगी कि कार्यालयों में कार्य भी प्रभावित न हो तथा कर्मचारियों को पदोन्नतियों का लाभ भी मिल सके।

प्रतिनिधिमंडल में ये शामिल
प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक, प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका, गोपालसिंह मीणा, कजोड़ मल बैरवा, गजेंद्र टाक, फतेहबहादुर व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ शामिल थे। -  

सांसद देवजी पटेल ने छात्र नेताओं को विजयी होने पर दी बधाई



सांसद देवजी पटेल ने छात्र नेताओं को विजयी होने पर दी बधाई

सांसद पटेल ने छात्रसंघ चुनाव में विजयी होने पर प्रत्याषियों को पत्र भेजकर दी बधाई
नईदिल्ली,

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जालोर-सिरोही जिले के महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में विजयी हासिल करने वाले प्रत्याशियो को पत्र भेजकर दी हार्दिक बधाई।

सांसद देवजी पटेल ने छात्रनेताओं को सिख देते हुए कहा कि छात्रहित में कार्य करते हुए निरन्तर अध्ययनरत रहने के साथ ही अनुशासन व समय के पाबन्ध रहते हुए समाज एवं देश के विकास में भागीदार बने।

संपादक महोदय को प्रकाषनार्थ प्रेषित:-

बाड़मेर स्व. सोहनलाल तापड़िया को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्व. सोहनलाल तापड़िया को अर्पित की श्रद्धांजलि



बाड़मेर श्री गोपाल गौषाला के संस्थापक ट्रस्टी एवं संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री सोहनलाल तापड़िया की पुण्य तिथि पर आज श्री गोपाल गौषाला प्रागण में गौषाला ट्रस्ट मण्डल एवं तापड़िया परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ट्रस्ट मण्डल एवं उपस्थित परिवारजनों एवं नागरिकों द्वारा पुश्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष षंकरलाल पड़ाइया, वरिश्ट उपाध्यक्ष हस्तीमल सिंघवी, रमेष सर्राफ, महेन्द्र हालावाला, संदीप तापड़िया, इन्द्र प्रकाष पुरोहित, पुखराज तापड़िया द्वारा श्री सोहन जी द्वारा गौषाला की स्थापना से लेकर अंतिम समय तक गौषाला में उनके समर्पित सहयोग को याद कर उन्हे अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

तापड़िया परिवार की तरफ से इस अवसर पर समस्त गौवंष के लिये लापसी वितरण का आयोजन रखा गया एवं गौषाला की दैनिक यजमान योजना के तहत प्रतिवर्श श्री तापड़िया की पुण्य तिथि पर गौषाला को 31000/- की राषि प्रदान करने के क्रम में पहला चैक स्व. सोहन जी की धर्मपत्नि श्रीमति मंजु तापड़िया द्वारा गौषाला को भंेट किया गया।

श्रीगंगानगर: खुली जेल से दो उम्रकैदी फरार

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना क्षेत्रा में स्थित खुली जेल से शनिवार को उम्र कैद की सजा भुगत रहे दो कैदी फ रार हो गए। two life convicts escaped from open prison in ganganagar
जेलअधीक्षक नंद सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम कैदियों के गणना के दौरान कालू खां उर्फ वारिस अली और लालचंद मेघावाल अनुपस्थित पाए गए। तब देर रात पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया कि कालू खां हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के की करवाली गांव का है। चार मार्च 2005 को हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

अच्छे चाल चलन के बाद उसे 25 जुलाई 12 को गंगानगर की खुली जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि लालचंद मेघावाल भी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के पीर कामडिया गांव का है।

हत्या के आरोप में उसे भी उम्र कैद की सजा हुई थी। उसे पिछले वर्ष 12 सितम्बर को खुली जेल लाया गया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

गाजियाबाद दोस्तों को परोसा पत्नी का जिस्म

गाजियाबाद। सात जन्मों तक पत्नी के दुख-सुख में साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति दरिंदा बन गया। इस कलियुगी पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के सामने परोस दिया।woman gangraped by husbands friends in masuri ghaziabad
घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं, पुलिस की मानें तो महिला दो दिन पहले भी थाने पहुंची थी।

तब उसने पति और उसके दोस्तों पर मारपीट का आरोप लगाया था।

लेकिन दो दिन बाद ही महिला के आरोप बदल गए हैं। महिला के दो अलग-अलग आरोपों के चलते पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

मसूरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने पहले बताया था कि उसके पति ने उसे अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया था।

महिला के सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते ही पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सप्षट हो सकेगा कि महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ था या महिला गलत आरोप लगा रही है।

बाड़मेर नशाबंदी शिविर में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

बाड़मेर नशाबंदी शिविर में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत 

बाड़मेर जिले के  शिव में नशबंदी केम्प में लापरवाही का नतीजा एक महिला को महंगा पड़ गया।चिकित्सको की ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गयी। 

    

जानकारी अनुसार लिकड़ी बालासर निवासी शायर देवी पत्नी गणेशा राम जाती भील   नशबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गई।  बेहोशी का कारण ओप्रेसन के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा हैं। चिकित्सक हेमंत सिंघल इस शिविर में सेवाए दे रहे थे ,उसे चिकित्सा विभाग की गाड़ी से बाड़मेर ले   गया मगर वो बच नही सकी।बाड़मेर में उसने डैम तोड़ दिया घटना दोपहर बाद की है।

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

जलदाय विभाग और सीसीडीयू करेगा आवेदन

देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का बनेगा रिकार्ड


बाड़मेर पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेष अपने अंदर निहित रखने वाली देष की सबसे बड़ी संाप-सीढी का तमगा अपने खाते में दर्ज करवाने के बाद बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये एक अच्छी खबर है। बाड़मेर जल्द ही एक नये नेषनल रिकार्ड बनाने के लिये कदम बढाता नजर आयेगा। इस बार भी नेषनल रिकार्ड में थीम सेव द वाटर ही रहेगा। इस रिकोर्ड के लिये जल्द ही आवेदन किया जायेगा। इस रिकोर्ड के कायम हो जाने के बाद बाड़मेर देष का पहला और एकमात्र जिला होगा जिसके जलदाय विभाग के नाम एक साथ दो दो नेषनल रिकोर्ड दर्ज होगें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सीसीडीयू इकाई के अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड 2014 में जल चेतन की थीम पर आधारित देष की सबसे बड़ी सांप-सीढी का रिकार्ड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू के नाम दर्ज हुआ है और अब हम एक ओर नेषनल रिकार्ड के लिये आवेदन करने जा रहे है। यह नेषनल रिकोर्ड देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का रहेगा। इस पेन्टिंग काॅलार्ज में पांच हजार पेन्टिंग जोड़ी जायेगी और इसकी लम्बाई तकरीबन 3 किमी के करीब होगी। इस काॅलार्ज के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू की जायेगी। इस काॅलार्ज की सबसे बड़ी खासीयत यह रहेगी कि इस काॅलार्ज में लगने वाली सभी पेंन्टिंग बाडमेर जिले की 380 ग्राम पंचायतों के बच्चों द्वारा तैयार की जा रही है। बीते दिनों शुरू जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीसीडीयू और अर्पण सेवा संस्थान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के ग्रामीण आयोजनों के तहत आयोजित की जा रही चित्रकला प्रतियोगिताओं से चयनित पेटिंग को इस कालार्ज में शामिल किया जायेगा। इनकी संख्या तकरीबन 5000 है यह कालार्ज तैयार करने की सम्पूर्ण रूपरेखा सीसीडीयू के आईसी अनुभाग द्वारा तैयार की जा रही है।
कई है चुनौतियां
बाड़मेर द्वारा एक और नेषनल रिकोर्ड के लिये किये जाने वाले नेषनल रिकार्ड के लिये कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हांलाकी बाड़मेर द्वारा देष के सबसे बड़े पेटिंग कालार्ज के लिये आवेदन किया जायेगा। लेकिन इसे देष की सबसे बड़ी पेटिंग के सूची में रखा जायेगा। जिसका रिकार्ड पहले से सच्चा डेरा सौदा के 5025 लोगों द्वारा बनाई गई पेटिंग से रहेगा। इसके अलावा ऐआरजे ग्रुप आॅफ इण्डिस्ट्रीज द्वारा डोनेट बल्ड सेव लाइफ पेटिंग 1600 फिट, रिदम आॅफ यूथ पेटिंग और 33000 फिट की पेटिंग का रिकार्ड पहले से दर्ज है जो कि अपने आप मैं एक चुनौति है।
तीन किलोमीटर में पांच हजार पेटिंग
बाड़मेर के जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के सीसीडीयू इकाई द्वारा तैयार की जा रही रूपरेखा के अन्तर्गत बनने वाले पेटिंग कालार्ज की लम्बाई 3 किमी होने के साथ-साथ इस तीन किलोमीटर में तकरीबन पांच हजार के करीब पेटिंग लगाई जायेगी जो कि अपने आप में विषेष होगी। ये सारी पेटिंग बाड़मेर के विद्यालय विद्यार्थीयों द्वारा तैयार की जा रही है और हर पेटिंग में पानी को बचाने, पानी की एक-एक बूंद को सहेजने और वर्षा जल सग्रहित करने की बाते सम्मिलित की गई है।

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में 
बाड़मेर में पुलिस ने किया ABVP के छात्रों पर लाठीचार्ज तो दूसरी जगह पुलिस जवानो ने छात्रों को इतनी बेहरमी से मारा ,एहतिहार के तोर पर पुरे शहर में पुलिस बल तैनात 
,

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मे छात्र संघ चुनाव मतदान प्रक्रिया के दौरान और बाद में जमकर उड़दंग हुआ शाम होते होते पुलिस ने छात्रों पर काबू पाने लिए शहर में दो जगहों पर लाठीचार्ज किया वही छात्रों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बाजी की देर होते होते शहर के हालात तनाव को देखते हुए पुरे शहर चपे चपे पर पुलिस बल तैनात कर दिया ।समे छात्र फर्जी मतदान करते समय तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत मे लिया तो छात्र आक्रोशित हो गये और कोतवाली पुलिस थाने के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कोतवाल कैलाश चंद्र मीणा ने समझाइस करने की बजाय छात्रो को भारी पुलिस बल ने चारो तरफ घेर कर छात्रो पर जमकर लाठियांभांजी। लाठी चार्ज के दौरान छात्रो ने जवाब मे पुलिस पर पत्थर फैंके। इन दोनों घटनाओ के बाद बाड़मेर-जैसलमेर के के भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,विधयाक कैलाश चौधरी ने जिला कलेकटर से मुलाकात कर पुलिस वालो को हटाने की माग की है अगर 24 घंटे में जिला कलेकटर इस मामले में कोई कारवाही नहीं करते है तो अपनी ही सरकार के प्रशाशन खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।