सोमवार, 25 अगस्त 2014

बाड़मेर धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना न्यूज़:(श्रीराम ढाका)



बाड़मेर धोरीमन्ना उपखण्ड के उडासर ग्रामपंचायत के राजनगर की
सरहद में आज सुबह दो शिकारी केहराराम पुत्र खेताराम और धर्माराम पुत्र
केहराराम भील निवासी उडासर ने दो चिंकारों का शिकार किया वन्यजीव प्रेमी
पूनमाराम विश्नोई ने शिकार कर जाते हुए शिकारियों को देख लिया। उसने
पुलिश थाना गुड़ामालानी और वनविभाग धोरीमन्ना को सूचना दी तो दोनों ही टीम
मोके पर पहुंची उसके साथ ही सेकड़ो की संख्या में बिश्नोई समाज के वन्यजीव
एवं पर्यावरण प्रेमी भी पहुंचे और उनके सहयोग से भागते हुए दोनों
शिकारियों को धर दबोचा तथा शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व् लाठी बरामद
की वनविभाग टीम ने मारे गए चिंकारों के खाल एवं मास को अपने कब्जे में
लेकर पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जिसमे एक मादा चिंकारा
गर्भवती भी थी मृत हिरणो को बिश्नोई समाज को अंतिम संस्कार के लिए
सुपुर्द किया मोके पर पहुंचे बिश्नोई समाज के वन्यजीव एवं पर्यावरण
प्रेमियों में ऐसी घटना पर रोष व्यापत किया और उन्होंने शिकारियों को
कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें