श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना क्षेत्रा में स्थित खुली जेल से शनिवार को उम्र कैद की सजा भुगत रहे दो कैदी फ रार हो गए।
जेलअधीक्षक नंद सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम कैदियों के गणना के दौरान कालू खां उर्फ वारिस अली और लालचंद मेघावाल अनुपस्थित पाए गए। तब देर रात पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
उन्होंने बताया कि कालू खां हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के की करवाली गांव का है। चार मार्च 2005 को हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
अच्छे चाल चलन के बाद उसे 25 जुलाई 12 को गंगानगर की खुली जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि लालचंद मेघावाल भी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के पीर कामडिया गांव का है।
हत्या के आरोप में उसे भी उम्र कैद की सजा हुई थी। उसे पिछले वर्ष 12 सितम्बर को खुली जेल लाया गया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
जेलअधीक्षक नंद सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम कैदियों के गणना के दौरान कालू खां उर्फ वारिस अली और लालचंद मेघावाल अनुपस्थित पाए गए। तब देर रात पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
उन्होंने बताया कि कालू खां हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के की करवाली गांव का है। चार मार्च 2005 को हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
अच्छे चाल चलन के बाद उसे 25 जुलाई 12 को गंगानगर की खुली जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि लालचंद मेघावाल भी हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के पीर कामडिया गांव का है।
हत्या के आरोप में उसे भी उम्र कैद की सजा हुई थी। उसे पिछले वर्ष 12 सितम्बर को खुली जेल लाया गया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें