बाड़मेर नशाबंदी शिविर में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत
बाड़मेर जिले के शिव में नशबंदी केम्प में लापरवाही का नतीजा एक महिला को महंगा पड़ गया।चिकित्सको की ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार लिकड़ी बालासर निवासी शायर देवी पत्नी गणेशा राम जाती भील नशबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गई। बेहोशी का कारण ओप्रेसन के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा हैं। चिकित्सक हेमंत सिंघल इस शिविर में सेवाए दे रहे थे ,उसे चिकित्सा विभाग की गाड़ी से बाड़मेर ले गया मगर वो बच नही सकी।बाड़मेर में उसने डैम तोड़ दिया घटना दोपहर बाद की है।
बाड़मेर जिले के शिव में नशबंदी केम्प में लापरवाही का नतीजा एक महिला को महंगा पड़ गया।चिकित्सको की ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार लिकड़ी बालासर निवासी शायर देवी पत्नी गणेशा राम जाती भील नशबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गई। बेहोशी का कारण ओप्रेसन के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा हैं। चिकित्सक हेमंत सिंघल इस शिविर में सेवाए दे रहे थे ,उसे चिकित्सा विभाग की गाड़ी से बाड़मेर ले गया मगर वो बच नही सकी।बाड़मेर में उसने डैम तोड़ दिया घटना दोपहर बाद की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें