रविवार, 24 अगस्त 2014

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

अच्छी खबर: बाड़मेर बनायेगा एक ओर नेषनल रिकोर्ड

जलदाय विभाग और सीसीडीयू करेगा आवेदन

देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का बनेगा रिकार्ड


बाड़मेर पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेष अपने अंदर निहित रखने वाली देष की सबसे बड़ी संाप-सीढी का तमगा अपने खाते में दर्ज करवाने के बाद बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये एक अच्छी खबर है। बाड़मेर जल्द ही एक नये नेषनल रिकार्ड बनाने के लिये कदम बढाता नजर आयेगा। इस बार भी नेषनल रिकार्ड में थीम सेव द वाटर ही रहेगा। इस रिकोर्ड के लिये जल्द ही आवेदन किया जायेगा। इस रिकोर्ड के कायम हो जाने के बाद बाड़मेर देष का पहला और एकमात्र जिला होगा जिसके जलदाय विभाग के नाम एक साथ दो दो नेषनल रिकोर्ड दर्ज होगें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सीसीडीयू इकाई के अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड 2014 में जल चेतन की थीम पर आधारित देष की सबसे बड़ी सांप-सीढी का रिकार्ड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू के नाम दर्ज हुआ है और अब हम एक ओर नेषनल रिकार्ड के लिये आवेदन करने जा रहे है। यह नेषनल रिकोर्ड देष की सबसे बड़ी पेन्टिंग काॅलार्ज का रहेगा। इस पेन्टिंग काॅलार्ज में पांच हजार पेन्टिंग जोड़ी जायेगी और इसकी लम्बाई तकरीबन 3 किमी के करीब होगी। इस काॅलार्ज के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू की जायेगी। इस काॅलार्ज की सबसे बड़ी खासीयत यह रहेगी कि इस काॅलार्ज में लगने वाली सभी पेंन्टिंग बाडमेर जिले की 380 ग्राम पंचायतों के बच्चों द्वारा तैयार की जा रही है। बीते दिनों शुरू जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीसीडीयू और अर्पण सेवा संस्थान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के ग्रामीण आयोजनों के तहत आयोजित की जा रही चित्रकला प्रतियोगिताओं से चयनित पेटिंग को इस कालार्ज में शामिल किया जायेगा। इनकी संख्या तकरीबन 5000 है यह कालार्ज तैयार करने की सम्पूर्ण रूपरेखा सीसीडीयू के आईसी अनुभाग द्वारा तैयार की जा रही है।
कई है चुनौतियां
बाड़मेर द्वारा एक और नेषनल रिकोर्ड के लिये किये जाने वाले नेषनल रिकार्ड के लिये कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हांलाकी बाड़मेर द्वारा देष के सबसे बड़े पेटिंग कालार्ज के लिये आवेदन किया जायेगा। लेकिन इसे देष की सबसे बड़ी पेटिंग के सूची में रखा जायेगा। जिसका रिकार्ड पहले से सच्चा डेरा सौदा के 5025 लोगों द्वारा बनाई गई पेटिंग से रहेगा। इसके अलावा ऐआरजे ग्रुप आॅफ इण्डिस्ट्रीज द्वारा डोनेट बल्ड सेव लाइफ पेटिंग 1600 फिट, रिदम आॅफ यूथ पेटिंग और 33000 फिट की पेटिंग का रिकार्ड पहले से दर्ज है जो कि अपने आप मैं एक चुनौति है।
तीन किलोमीटर में पांच हजार पेटिंग
बाड़मेर के जनस्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के सीसीडीयू इकाई द्वारा तैयार की जा रही रूपरेखा के अन्तर्गत बनने वाले पेटिंग कालार्ज की लम्बाई 3 किमी होने के साथ-साथ इस तीन किलोमीटर में तकरीबन पांच हजार के करीब पेटिंग लगाई जायेगी जो कि अपने आप में विषेष होगी। ये सारी पेटिंग बाड़मेर के विद्यालय विद्यार्थीयों द्वारा तैयार की जा रही है और हर पेटिंग में पानी को बचाने, पानी की एक-एक बूंद को सहेजने और वर्षा जल सग्रहित करने की बाते सम्मिलित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें