रविवार, 24 अगस्त 2014

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में

बाड़मेर दूसरे दिन भी बाड़मेर टेंशन में 
बाड़मेर में पुलिस ने किया ABVP के छात्रों पर लाठीचार्ज तो दूसरी जगह पुलिस जवानो ने छात्रों को इतनी बेहरमी से मारा ,एहतिहार के तोर पर पुरे शहर में पुलिस बल तैनात 
,

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मे छात्र संघ चुनाव मतदान प्रक्रिया के दौरान और बाद में जमकर उड़दंग हुआ शाम होते होते पुलिस ने छात्रों पर काबू पाने लिए शहर में दो जगहों पर लाठीचार्ज किया वही छात्रों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बाजी की देर होते होते शहर के हालात तनाव को देखते हुए पुरे शहर चपे चपे पर पुलिस बल तैनात कर दिया ।समे छात्र फर्जी मतदान करते समय तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत मे लिया तो छात्र आक्रोशित हो गये और कोतवाली पुलिस थाने के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कोतवाल कैलाश चंद्र मीणा ने समझाइस करने की बजाय छात्रो को भारी पुलिस बल ने चारो तरफ घेर कर छात्रो पर जमकर लाठियांभांजी। लाठी चार्ज के दौरान छात्रो ने जवाब मे पुलिस पर पत्थर फैंके। इन दोनों घटनाओ के बाद बाड़मेर-जैसलमेर के के भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,विधयाक कैलाश चौधरी ने जिला कलेकटर से मुलाकात कर पुलिस वालो को हटाने की माग की है अगर 24 घंटे में जिला कलेकटर इस मामले में कोई कारवाही नहीं करते है तो अपनी ही सरकार के प्रशाशन खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें