सोमवार, 28 जुलाई 2014

हरियाली तीज : शिव-पार्वती का त्योहार सावन और तीज







सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में राजस्थान और मध्यप्रदेश खासतौर पर मालवांचल की महिलाएँ बहुत श्रद्धा और उत्साह से मनाती हैं। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव हमारे सर्वप्रिय पौराणिक युगल शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

तीज का महत्व : दो महत्वपूर्ण तथ्य इस त्योहार को महत्ता प्रदान करते हैं। पहला शिव-पार्वती से जुड़ी कथा और दूसरा जब तपती गर्मी से रिमझिम फुहारें राहत देती हैं और चारों ओर हरियाली छा जाती है। यदि तीज के दिन बारिश हो रही है तब यह दिन और भी विशेष हो जाता है।

जैसे मानसून आने पर मोर नृत्य कर खुशी प्रदर्शित करते हैं, उसी प्रकार महिलाएँ भी बारिश में झूले झूलती हैं, नृत्य करती हैं और खुशियाँ मनाती हैं। तीज के बारे में हिन्दू कथा है कि सावन में कई सौ सालों बाद शिव से पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। पार्वतीजी के 108वें जन्म में शिवजी उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए और पार्वतीजी की अपार भक्ति को जानकर उन्हें अपनी पत्नी की तरह स्वीकार किया।



ND

महिला होने का गर्व : तीज का त्योहार वास्तव में महिलाओं को सच्चा आनंद देता है। इस दिन वे रंग-बिरंगे कपड़े, लकदक करते गहने पहन दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। आज कल तो कुछ विशेष नजर आने की चाह में ब्यूटी पार्लर जाना एक आम बात हो गई है। नवविवाहिताएँ इस दिन अपने शादी का जोड़ा भी चाव से पहनती हैं। वैसे तीज के मुख्य रंग गुलाबी, लाल और हरा है। तीज पर हाथ-पैरों में मेहँदी भी जरूर लगाई जाती है।

वट वृक्ष का महत्व : एक समय महत्वपूर्ण परंपरा है वट वृक्ष के पूजन की। इसकी लटकती शाखों के कारण यह वृक्ष विशेष सौभाग्यशाली माना गया है। औरतें वट वृक्ष पर झूला बाँधती हैं और बारिश की फुहारों में भीगते-नाचते गाते हुए तीज मनाती हैं।

तीज के रीति-रिवाज :-
- पार्वतीजी का आशीष पाने के लिए महिलाएँ कई रीति-रिवाजों का पालन करती हैं। विवाहित महिलाएँ अपने मायके जाकर ये त्योहार मनाती हैं।

- जिन लड़कियों की सगाई हो जाती है, उन्हें अपने होने वाले सास-ससुर से सिंजारा मिलता है। इसमें मेहँदी, लाख की चूड़ियाँ, कपड़े (लहरिया), मिठाई विशेषकर घेवर शामिल होता है।

- विवाहित महिलाओं को भी अपने पति, रिश्तेदारों एवं सास-ससुर के उपहार मिलते हैं। इस दिन महिलाएँ उपवास रखती हैं।

- आकर्षक तरीके से सभी माँ पार्वती की प्रतिमा मध्य में रख आसपास महिलाएँ इकट्ठा होकर देवी पार्वती की पूजा करती हैं। विभिन्न गीत गाए जाते हैं।

एसएचओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी हुए फरार -

पाली। पाली जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को शिवपुरा थाना प्रभारी को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी थाना प्रभारी राजू राम ने सुमेरपुर सीट से 2013 विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बसपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार से रिश्वत ली थी।
shivpura sho raju ram arrested for taking bribe in pali


आरोपी ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर घूस मांगी थी। एसीबी मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एसीबी के आने की भनक लगते ही थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भाग छूटे।

पाली एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को नरेन्द्र और उसके दोस्तों को थाना प्रभारी राजू राम ने पकड़ा था। इसके बाद राजू राम ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी और ऎसा न करने के बदले एक लाख रूपए मांगे। नरेन्द्र ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो थानाधिकारी ने 51-51 हजार के दो चैक रख लिए।

नरेन्द्र ने मामले की शिकायत एसीबी में की। शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नरेन्द्र ने थानाधिकारी राजू राम को 35 हजार रूपये दिए, इशारा पाकर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए राजू राम की पैंट से रकम जब्त कर ली। वहीं आरोपी की निशानदेही से 51-51 हजार के दोनों चैक भी बरामद कर लिए।

थाना छोड़ भागे पुलिसकर्मी
शिवपुरा थाने के पुलिसकर्मियों को जैसे ही एसीबी टीम की कार्रवाई की जानकारी मिली। दो महिला पुलिस कर्मियों को छोड़कर सभी कर्मचारी भाग छूटे। बताया जाता है कि थाना कर्मी इस घटना में शामिल नहीं थे।

लेकिन थाने से उनका भाग निकलना चर्चा का विषय बन गया। वहीं पीडित नरेन्द्र 2013 विधानसभा चुनावों में सुमेरपुर सीट से बसपा का चुनाव लड़ चुका है। चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। -  

बाड़मेर हिंदी का राष्ट्रिय स्वरुप राजस्थानी की मान्यता के बिना संभव नहीं। .... कविया


हिंदी का राष्ट्रिय स्वरुप राजस्थानी की मान्यता के बिना संभव नहीं। .... कविया

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संस्थापक लक्ष्मण दान कविया ने कहा की हिंदी को राष्ट्रिय दर्जा राजस्थानी भाषा को मान्यता के बिना संभव नहीं। राजस्थानी भाषा का हम अपना भाषाई अधिकार लेके रहेंगे। कविया सोमवार को बाड़मेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वाका स्थानीय डाक बंगलो में आयोजित जिला स्तरीय सम्मलेन को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की हिंदी का इतिहास दौ सौ साल का हे जबकि राजस्थानी भाषा मुग़ल काल के समय से समृद्ध भाषा हैं ,उन्होंने कहा की बड़ी पीड़ा हे की छोटी बहन को सिरमौर कर दिया बड़ी बहन को बेघर ,उन्होंने कहा अब राजस्थानी जाग उठा हैं। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाकर हम अपने हक़ किसी और को छीनने नहीं देंगे ,उन्होंने कहा की बाहरी हिंदी भाषी प्रांतो से आये अधिकारीगण राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलाने में अड़ंगे दाल रहे हैं ,उन्होंने साफ़ कहा की अब राजस्थान का युवा अपनी मातृ भाषा का जीवन के विकास में महत्त्व को अच्छी तरह समझ गया हैं ,अब मान्यता के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे ,उन्होंने कहा की सरकार ने बन्दुक की नौक पर बोडो को मान्यता दी ,अगर सरकार बन्दुक की भाषा समझती हे तो हम उसके लिए तैयार हैं ,.सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद देवी सिंह चौधरी ने कहा की राजस्थानी भाषा के समृद्ध साहित्य और इतिहास को आम लोगो और नयी पीढ़ी के बीच पहुँचाने की आवश्यकता हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा के कई ख्यातिनाम कवि साहित्यकार मालानी की धरा में हुए हैं मगर आज की पीढ़ी इससे अनजान हैं , सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन की लौ अब बढ़ चुकी हैं ,उन्होंने कहा की सरकार को आगे आकर भोजपुरी और राजस्थानी को मान्यता दे देनी चाहिए ,इस अवसर पर सोनाराम बेनीवाल ,मूलाराम भाम्भू ,रिडमल सिंह दांता ,इन्द्र प्रकाश पुरोहित , डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डॉ हरपाल राव ,महेश दादानी ,दुरजन सिंह गड़ीसर ने भी सम्बोधित किया ,इससे पूर्व संस्थापक लक्ष्मण का स्वागत और सम्मान किया गया ,सम्मलेन में हिन्दू सिंह तामलोर ,भोम सिंह बलाई ,रमेश सिंह इन्दा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,काबुल खान ,खेतमल तातेड ,मुबारक खान ,जगदीश पुरोहित ,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपश्थित थे ,कार्यक्रम सञ्चालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया ,

मां के साथ घूम रही थी, कार में अपहरण कर लिया

जोधपुर। चौपासनी रोड पर प्रथम पुलिया के पास शुक्रवार देर रात चार युवकों ने एक युवती का उसकी मां के सामने से कार में अपहरण कर लिया। मां की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पौन घंटे बाद मण्डोर नाके पर कार पकड़ ली और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।Mother was dating, kidnapped in car
प्रतापनगर थानाधिकारी भंवरलाल पटेल के अनुसार प्रथम पुलिया के पास रहने वाली 22 वर्षीय बी कॉम डिग्रीधारी युवती अपनी मां व पड़ोसी के साथ रात साढ़े ग्यारह बजे वॉक कर रही थी। वह अपनी मां से कुछ आगे चल रही थी। घर से पांच सौ मीटर दूरी पर जयपुर नम्बर की एक कार आकर रूकी। उसमें सवार लोगों ने युवती को जबरन अंदर डाला और फरार हो गए। यह देख उसकी मां चिल्लाई और विरोध किया, लेकिन तब तक कार गायब हो गई। मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही कार के नम्बर भी बताया। इस आधार पर तुरन्त ही शहरभर में नाकाबंदी करवा दी गई। आधा-पौन घंटे बाद मण्डोर नाके पर पुलिस ने यह कार रोक ली। उसमें सवार चार युवकों को युवती के साथ पकड़ लिया गया। प्रतापनगर थाने से उप निरीक्षक सोमकरण वहां पहुंचे और सभी को थाने लेकर आए।

युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दौसा में लालसोट थानान्तर्गत डीडवाना निवासी अश्विनी कुमार पुत्र प्रभातीलाल शर्मा, खेमराज पुत्र ईश्वरदास, बबलू शर्मा पुत्र भगवान सहाय तथा बुद्धि प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया। जबकि युवती को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। चारों आरोपी किसी कम्पनी में इवेंट का काम करते हैं। शाम को अदालत में पेश करने पर चारों युवकों को जेल भेज दिया गया।

बच्चों का पिता फिर भी शादी करना चाहता था युवती से

पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्विनी इस युवती से परिचित है। वे फोन पर बात भी करते रहते हैं। शादी-शुदा व बच्चों का पिता होने के बावजूद अश्विनी उससे शादी करना चाहता था, जबकि युवती इसके खिलाफ थी। वह अपने तीन मित्रों के साथ शुक्रवार को परिचित की कार लेकर यहां आया था।

13 साल की गर्लफ्रेंड ने पहले नसें काटी और फिर...



जोधपुर। जोधपुर शहर के रातानाडा केसर बाग क्षेत्र निवासी नाबालिग प्रेमी जोड़ा शनिवार आधी रात के बाद आत्महत्या के इरादे से गुलाब सागर पहुंचा। तेरह साल की किशोरी हाथ की नस काटने के बाद पानी में कूद गई, लेकिन किशोर ठिठक गया। दोनो के मित्रों की सूचना पर परिजन गुलाब सागर पहुंचे और किशोर को पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद रविवार अपराह्न किशोरी का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार लोको हरिजन बस्ती में केसर बाग स्थित ननिहाल में रह रही तेरह वर्षीय किशोरी अपने पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर के साथ शनिवार रात करीब एक बजे घर से निकली।

बाहर आने के बाद किशोर ने अपने दो मित्रों को बाइक लेकर बुलाया। उसके आग्रह पर दोनों मित्रों ने युगल को गुलाब सागर के पास गली में छोड़ा और घर वापस आ गए। इसी बीच, दोनों नाबालिग प्रेमियों के गायब होने का पता लगने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उन्हें गुलाब सागर छोड़कर आने की जानकारी दी।
13 years old girl jumped into lake in jodhpur
परिजन गुलाब सागर पहुंचे तो किशोर गुलाब सागर के किनारे खड़ा मिल गया। उसने किशोरी के मामा को बताया कि वह पानी में कूद गई है। परिजनों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली। तड़के चार बजे उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। उजाला होने पर पुलिस ने तलाश शुरू की। गोताखोरों की मदद से अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बालिका का शव बाहर निकाला जा सका। मृतका 9वीं कक्षा की छात्रा थी।

हाथ की नसें काटने का भी प्रयास
पुलिस ने बताया कि पानी में कूदने से पहले बालिका ने किसी ब्लेड से हाथ की नस काटी थी। खून बहने पर किशोर ने अपनी कमीज या बनियान घाव पर बांध दी थी।

साथ में खुदकुशी करना चाहते थे, लेकिन...
एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि आधी रात को एक साथ गुलाब सागर पहुंचना और बालिका के डूबने व किशोर के पीछे हटने से आशंका है कि दोनों आत्महत्या करने ही वहां गए थे। बालिका को छलांग लगाते देख किशोर घबरा गया और वहीं खड़ा रहा। तब तक परिजन वहां आए और उसे पकड़ लिया।

-  

खुलासा: फ्लाइट से आती थी काॅलगर्ल, 5 स्टार होटल में होता था अनैतिक काम

जयपुर. मैरियट होटल में रविवार को अनैतिक काम का भंडाफोड़ करते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक युवती और दलाल को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। होटल में अनैतिक काम होने की सूचना एसीपी सांगानेर बाघ सिंह को मिली थी। इसके बाद सांगानेर थाना पुलिस को भी कार्रवाई में साथ लिया गया। पुलिस के अनुसार इस बात की जांच कर रही है कि अनैतिक काम में होटल प्रबंधन का हाथ है या नहीं।
खुलासा: फ्लाइट से आती थी काॅलगर्ल, 5 स्टार होटल में होता था अनैतिक काम
एसीपी मालवीय नगर अशोक चौहान ने बताया कि मुंबई निवासी बीस वर्षीय युवती और राजधानी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की कार के ड्राइवर हरियाणा निवासी धर्मा (40) को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी चौहान ने बताया युवती को 20 जुलाई को इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से जयपुर बुलाया गया था। उसे होटल मैरियट के कमरा नंबर 707 में ठहराया गया था। उसे प्रतिदिन के 18 हजार रुपए देना तय किया था। युवती के सूटकेस में 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में धर्मा ने बताया कि मालवीय नगर निवासी साक्षी नाम की महिला ने युवती को बुलाया था। वह ग्राहकों को होटल तक छोडऩे का काम करता था। धर्मा से पुलिस ने होटल का इलेक्ट्रो मैगनेटिक कार्ड बरामद किया है। यह कार्ड उसके पास 20 जुलाई से था।

रविवार, 27 जुलाई 2014

राजस्थानी भाषा समिति के संस्थापक कविया सोमवार को बाड़मेर में लेंगे बैठक



राजस्थानी भाषा समिति के संस्थापक कविया सोमवार को बाड़मेर में लेंगे बैठक

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संस्थापक लक्ष्मण दान कविया अठाईस तारिख को बाड़मेर आयेंगे। इसी दिन समिति की अहम् बैठक लेंगे।
समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति के संस्थापक और राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष आन्दोलन के अग्रणी लक्ष्मण दान कविया सोमवार वार को बाड़मेर आयेंगे। उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए आन्दोलन की रूप रेखा तय की जायेगी वही बाड़मेर में राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा महा उच्च्हब के आयोजन को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी सभी घटकों के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।बैठक में ब्लॉक के पदाधिकारी भी भाग लेंगे ,बैठक में समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,महेश दादानी ,डॉ लक्ष्मी नारायण ,भंवर लाल जेलिया ,नरेश देव सारण ,भीखदान चरण ,जीतेन्द्र छंगाणी ,आईदान सिंह इन्दा ,गोरधन सिंह जहरीला ,अनिल सुखानी ,फकीरा खान ,बाबू भाई शेख ,महबूब खान ,महेंद्र सिंह तारातरा ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा , भोम सिंह बलाई ,आवड सिंह सोढा ,जीतेन्द्र फुलवरिया सहित कई कार्यकर्ता भाग लेंगे

सहारनपुर दंगे के मामले में 20 गिरफ्तार,देखते ही गोली मारने के आदेश

Saharanpur : 20 arrested for rioting, shoot at sight orders issued

सहारनपुर। सहारनपुर में जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसाग्रस्त इलाके में तनाव जारी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा की ताजा वारदात सामने नहीं आई है।

30 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू जारी है। रैपिड एक्शन फोर्स की 13 कंपनियों और पीएससी व सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। प्रशासन ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को 30 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। सहारनपुर में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। हिंसा में दो दर्जन वाहन और दुकानें जला दी गई थी।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख का मुआवजा

यूपी सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को 5-5 हजार रूपए की मदद दी जाएगी। सरकार ने हिंसा को लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी सरकार को कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा है। यूपी के खुफिया सूत्रों के मुताबिक स्थानीय अथॉरिटीज को शहर में हिंसा की संभावना के बारे में पता था। इसके बावजूद पुलिस को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल नहीं लाया गया। सूत्रों के मुताबिक हिंसा नियंत्रण से बाहर होने के बाद अतिरिक्त यूनिटें मंगाई गई।

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। मिनट दर मिनट हालात सुधर रहे हैं। गत रात कुछ बदमाशों ने ट्यूब जलाने की कोशिश की थी लेकिन उसे नियंत्रित कर लिया गया। गत रात कुछ खास घटित नहीं हुआ। हमने अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया है। सहारनपुर की जिला मजिस्ट्रेट संध्या तिवारी ने रविवार को संकेत दिए कि इलाके में स्थिति सामान्य हो रही है। ताजा हिंसा की कोई वारदात सामने नहीं आई है। छिटपुट आगजनी की घटना जरूर हुई है। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है। शांति समिति की बैठक के बाद कर्फ्यू की समीक्षा की जाएगी। स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए प्रशासन ने यूएवी भी तैनात किए हैं।

भाजपा ने सपा सरकार पर लगाया हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप

भाजपा ने यूपी सरकार पर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सहारनपुर दंगे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में सत्ताधारी लोग साम्प्रदायिक तनाव चाहते हैं ताकि वे वोट बैंक की राजनीति कर सकें। अखिलेश यादव की सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। हुसैन ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छी सरकार देने में विफल रहे हैं। उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए। हर चीज के लिए भाजपा को दोषी ठहराना,सपा की आदत हो गई है।

कांग्रेस ने कहा,यूपी को टुकड़ों में बांटने का सही वक्त

कांग्रेस ने भी दंगे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य को छोटे हिस्सों में बांट दिया जाए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी को हिस्सों में बांट देना चाहिए। इसके लिए यह सही वक्त है। कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर हिंसक झड़प रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यूपी में साम्प्रदायिक हिंसा और असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं है। अगर विपक्षी दलों ने इसका राजनीतिकरण कोशिश की तो कानून अपना काम करेगा।

जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसा

दंगा शनिवार को उस वक्त शुरू हुआ जब मुस्लिमों को सूचना मिली कि कुतुबशेर इलाके में कथित विवादित स्थल पर सिख समुदाय के लोगों ने निर्माण शुरू कर दिया है। मुस्लिमों ने इसका विरोध किया। मुस्लिम गुरूद्वारे के बाहर एकत्रित हो गए और पथराव किया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। जमीन को लेकर विवाद चार साल पहले शुरू हुआ था।

इलाके में रहने वाले सिख गुरूद्वारे के इलाके को बढ़ाना चाहते थे। इलाके से 200 मीटर दूर रहने वाले मुस्लिमों का कहना है कि स्पॉट के पास पिछले 10 साल से मस्जिद है। मामला कोर्ट में पहुंचा। निचली अदालत ने सिखों के पक्ष में फैसला सुनाया। मुस्लिम समुदाय के सदस्य इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए। हालांकि बाद में केस वापस ले लिया।

  

दहेज की झूठी शिकायत करने वालों को भी होगी सजा!


Shariat courts have no legal sanction and no one is bound to accept a fatwa: Supreme Court

नई दिल्ली। दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग की शिकायतों के चलते केन्द्र सरकार अधिनियम में ऎसे दण्डनीय प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है जिसमें झूठे आरोप लगाने वालों को सजा मिल सके या उन पर जुर्माना लगाया जा सके। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय दहेज रोकनाथ अधिनियम के मौजूदा प्रावधानों को भी और कड़ा करने पर विचार कर रही है। साथ ही मंत्रालय दहेज की परिभाषा को और विस्तारित करने पर विचार कर रही है।

मंत्रालय के ध्यान में दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग की घटनाएं सामने आई है। कुछ मामलों में महिलाओं ने अन्य कारणों से अपने पति और ससुराल वालों को गलत तरीके से फंसा दिया। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो मामला बंद होना चाहिए,इसलिए कुछ प्रावधानों में बदलाव करने पर विचार चल रहा है ताकि कानून का दुरूपयोग करने वालों को सजा मिल सके या उन पर जुर्माना लगाया जा सके।

अधिकारी ने बताया कि संशोधनों में दहेज की परिभाषा को और व्यापक किया जाएगा। शादी के संबंध में,शादी के पहले दिए जाने वाले,शादी के वक्त,शादी के बाद कभी भी जैसे शब्दों में बदलाव कर दहेज की परिभाषा को व्यापक बनाया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि तुरंत राहत के लिए घरेलू हिंसा कानून के प्रावधानों को दहेज विरोधी कानून से जोड़े जाने का भी प्रस्ताव है। शादी में दिए और लिए जाने वाले उपहारों की सूची की जानकारी को अनिवार्य किया जाएगा।

अगर सूची नहीं दी जाती है तो न केवल दुल्हे और दुल्हन बल्कि उनके माता-पिता को भी तीन साल तक की सजा या जुर्माना लग सकता है। अधिकारी ने बताया कि उपहारों की सूची को अनिवार्य किए जाने के बाद इस तरह के दावों पर लगाम लगेगी जिनमें शादी से पहले दिए जाने वाले उपहारों को भी दहेज बता दिया जाता है। इसके अलावा एक नया क्लॉज भी शामिल किया जा सकता है। इसमें असंतुष्ट या खिन्न महिला को यह अवसर मिलेगा कि जहां अपराध हुआ है वहां केस फाइल कर पाए या जहां वह अस्थायी या स्थायी रूप से रहती है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दहेज रोकथाम अधिनियम 2009 में संशोधन के लिए सिफारिशें की है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि आईपीसी की धारा 498 ए के तहत दर्ज होने वाले मामले में तुरंत गिरफ्तारी ना हो। गिरफ्तारी तभी हो जब जांच अधिकारी संतुष्ट हो जाए। गिरफ्तारी आपराधिक दंड संहिता की धारा 41 के तहत तय मानक के हिसाब से हो। निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने असंतुष्ट पत्नियों की ओर से अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज विरोधी कानून के दुरूपयोग पर गहरी चिंता प्रकट की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि दहेज विरोधी कानून का उपयोग ससुराल वालों को प्रताडित करने के लिए कि या जा रहा है।

 

बाड़मेर जल चेतना के लिए जाग रहा है हर गाव

 जल चेतना के लिए जाग रहा है हर गाव  



- जिले के बच्चों के लिए ख़ास आयोेजन 
- बचत की बात रैली और चित्रकला से  
बाड़मेर

देश के आने वाले कल का ऑफर कहे जाने वाले बच्चे इन दिनों पानी की बचत पर गंभीर नजर आ रहे है। जिले भर में कई आयोेजनो के माध्यम से मासूम अपनी बात आम जनता के सामने रख रहे है।  अपने मासूम हाथो से जहा बच्चे पानी को लेकर अपनी चिंता को को रंग दे रहे है वही हर गाव मे रैली का आयोेजन कर यही बच्चे गली-गली जल बचाओ का नारा बुलंद कर रहे है और इन सभी का आधार बन रहा हैसरकार का राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म। 
सीसीडीयू
हर गाव से एक विजेता 
जिले के हर गाव मे आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के इन आयोजनो की श्रेणी मे आयोजित की जा रही चित्रकला प्रतियोगिता मे विधलय स्तर पर प्रथम आने वाले विधार्थियो को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही इन आयोजनो के समापन पर सभी चित्रो मे से एक सर्वश्रेष्ठ चित्र को जिले का प्रथम पुरुष्कार दिया जायेगा साथ ही उस प्रविष्टि को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा जिनमे से राज्य का सबसे उम्दा चित्र को  जिसे जयपुर मे आयोजित  होने वाले समारोह मे सम्मानित किया जायेगा।  
हर समूह तक चेतना की बात 
 राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म से हर गाव में  पानी की उपलब्धता हो इसके लिए  काम कर रही सरकार इस बात का विशेष ध्यान दे रही है की हर गाव  वाले दिनों में पानी को लेकर शुरू होने  वाले काम में जनता की सक्रीय भागीदारी है। इस लिए हर गाव में गाव चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल में गाव वालो से ही इस बात की जानकारी ली जा रही है की गाव में पानी के स्रोत कौन कौन  से है और गाव में मौजूदा पानी के हालत क्या है।  आने वाले दिनों में सदूर  ग्रामीण इलाके तक आम जनता के साथ साथ पशुधन के लिए भी बेहतर पानी की आवश्यकता कैसे पूरी हो इसके लिए सभी  बाते गाव वालो से ही पूछी जा रही है जो है की  हर गाव के लिए आने वाले दिनों में बेहतर योजना को धरा पर उतरा जा पाये। 
प्रभावी निरक्षण बना ख़ास 
इस कार्यकर्म को जनता के बीच पहुचने के साथ साथ इस कार्यकर्म की गुणवत्ता और जन संवाद पर बल दिया जा रह है।राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के अंतर्ग्रत बाड़मेर  380 ग्राम पंचायतो पर किये जा रहे काम की गुणवत्ता और सही मायने में काम की सफलता के लिए पुरे प्रयाश किये जा रहे है।बाड़मेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ओ पी व्यास द्वारा इस योजना का गहनता से ध्यान दिया जा रहा है साथ ही विभाग के कारिंदो और अधिकारियो के साथ साथ सी सी डी यू की जिला इकाई के परामर्श दाताओ द्वारा निरक्षण किया जा रहा है।


इनका कहना है -
बाड़मेर जिले में फिल्म प्रदर्शन , नुक्क्ड़ नाटक और समूह चर्चा से गाव वालो में जल चेतना की बात मुखर की जा रही है उसी कर्म मे अब जिले के कई गावो मे स्कुल रैली और चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोेजन किया जा रहा है।  इन आयोेजनो के  साथ ही गाव वालो को उनले अपने मौजूद जल आधारो के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है साथ ही में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का सटीक निरक्षण किया जा रहा है। 
- हुकुमसिंह राजपुरोहित
राज्य परामर्शदाता,  जल गुणवत्ता सीसीडीयू
राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के अंतरगर्त जिले के कई ब्लाक मे इन आयोेजनो को किया जा रहा है।  इन आयोेजन से हर वर्ग हर तबके को जोड़ा गया है  जिससे जल चेतना की बात प्रभावी तरीके किसी तक पहुंच रही है साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास की देखरेख प्रभावी नजर आ रहे है ।इस योजना में गाव-गाव जाकर जनता को पानी को लेकर जनजागरण का कार्य सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा किया जा रहा है। 
- अशोकसिंह राजपुरोहित
आईईसी  परामर्शदाता, सीसीडीयू

बाड़मेरदलित गर्भवती महिला के साथ मारपीट,घायल गर्भवती महिला बाड़मेर रेफर

बाड़मेर दलित गर्भवती महिला के साथ मारपीट,घायल गर्भवती महिला  बाड़मेर रेफर


बायतू--बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवनियाला गांव में शनिवार को भूमि विवाद में एक गर्भवती महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिससे महिला घायल हो गई। उसे उपचार के लिये बायतू सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से बाड़मेर रैफर कर दिया।

बायतू थानाधिकारी मनोज मूंढ ने बताया कि किशना राम पुत्र राऊ राम मेगवाल निवासी सेवनियाला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी बादली देवी के साथ खेत पर काम कर रहा था तभी वहाँ पर एक महिला सहित पांच लोग लाठी व धारदार हथियार लेकर आए। उन्होंने खेत में प्रवेश कर उससे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। उसकी पत्नी बादली देवी गर्भवती होने की वजह से गम्भीर घायल हो गई। जहाँ से उसे बाडमेर रैफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट लज्जाभंग व एससी,एसटी ़एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

ओएमजी! इस शख्स के पास महिला-पुरूष दोनों के गुप्तांग -



बीजिंग। भला क्या ऎसा भी हो सकता है कि किसी मर्द के महिला और पुरूष दोनों के गुप्तांग हो, लेकिन यह सच है! जी हां चीन के जीयाजियांग प्रांहत में रहने वाले 44 वर्षीय चेन एक ऎसे इंसान है जिनके स्त्री और पुरूष दोनों के गुप्तांग है।
A man in china is a woman
डेली मेल के अनुसार चेन को अपनी इस अनोखी स्थिति के बारे में तब पता चलता जब उन्हें पेट में दर्द की रहने लगी और वो अस्पताल पहुंच गए। चेन ने डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में तेज दर्द उठ रहा है और पैरों में भी सूजन आ गई है।

लेकिन चेन जैसे ही अस्पताल पहुंचे उन्हें वही पर पीरियड्स आने शुरू हो गए। इस अजीबोगरीब घटना को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। इस घटना से सकते में आए डॉक्टरों ने चेन की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। डॉक्टरों ने पाया कि चेन को वाकई महिलाओं की तरह पीरयड्स हो रहें हैं।

इसके बाद आगे की जांच की गई तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला वाकया सामने आया जिसे देखकर तो डॉक्टरों के होश ही उड़ गए। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि चेन के पेनिस तो मर्द की ही तरह है लेकिन अंदर से औरतों जैसा रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हैं। इसका मतलब चेन एक ऎसे शख्स हैं जिनके पेनिस भी है और अंदर से महिलाओं की तरह वैजाइना भी।

इसमें चौकाने वाली एक और बात सामने आई कि अपनी इस अजीबोगरी स्थिति के साथ चेन पिछले 10 सालों से शादीशुदा जीवन का पूरा आनंद उठा रहे हैं क्योंकि सेक्स के दौरान उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

हांलाकि, डॉक्टरों का कहना है कि चेन का मेडिकल केस पर अभी और ज्यादा स्टडी करने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने चेन के गुप्तांग को कोई नया टाइप देने से फिलहाल मना दिया।

हालांकी आपको बता दें कि चेन के इस केस को मेडिकल की भाषा में इंटरसेक्स कहा जाता है। इस बीमारी को कंजेनिटल अडरीनल हाइपरप्लासिया कहा जाता है।

ऎसी स्थिति लिए अमेरिका में हर 2000 बच्चों में ऎसा एक बच्चा ऎसा ही पैदा होता है जिसके पास मर्द और औरत दोनों के ही गुप्तांग होते हैं।

इसमें हैरत की बात तो ये होती है कि ऎसे लोग दिखने में तो मर्द ही लगते हैं, लेकिन जेनिटिकली अंदरूनी तौर पर वो महिला होते हैं।

अब केवल साढ़े तीन साल में हो सकेगी आईआईटी से बीटेक



खड़गपुर। आईआईटी में नए क्रेडिट स्कोर सिस्टम के लागू होते ही स्टूडेंट्स केवल साढ़े तीन साल में ही बीटेक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। यह सिस्टम वर्ष 2016 से लागू होने की उम्मीद है। वर्तमान में बीटेक की डिग्री चार साल के कोर्स के बाद मिलती है। वहीं वर्ष 2016-17 अकेडमिक सैशन से के्रडिट स्कोर सिस्टम सभी आईआईटी में लागू हो जाएगा।
IITs plan to fast-track degrees with credit system from 2016
इसकी घोषणा आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती ने संस्थान के 60वें कोनवोकेशन के दौरान की। अमरीकी सिस्टम का अनुसरण करते हुए अब आईआईटी में स्टूडेंट्स को बीटेक के लिए फ्लेक्सिबल समयसीमा मिलेगी। नए सिस्टम के तहत छात्रों को कुछ तय क्रेडिट स्कोर करने होंगे। इसमें क्लास लेक्चर, लैब, वर्कशॉप और फील्ड वर्क शामिल होगा। इसके तहत छात्रों को सुविधा होगी कि वे इन क्रेडिट स्कोर्स के लिए अपने हिसाब से समय ले सकेंगे।


इन्हें पूरा करने के लिए छात्रों के पास अधिकतम 8 साल का समय होगा जिससे छात्रों पर दबाव घटेगा। वहीं जो छात्र जल्दी यह क्रेडिट स्कोर हसिल करना चाहेंगे वे कम से कम सात सेमिस्टर में 176 से 182 क्रेडिट हासिल कर लेंगे। ऎसे छात्रों के पास बचे हुए छह माह में अपनी इच्छा का कोई प्रोजेक्ट चुनने, नौकरी करने या स्टार्ट-अप शुरू करने की आजादी होगी ताकि वे पढ़ाई के दौरान अनुभव भी हासिल कर सकें। हालांकि डिक्री कोनवोकेशन में ही मिलेगी, लेकिन साढ़े तीन साल बाद उन्हें एक प्रोविजनल मार्कशीद दे दी जाएगी। एमआईटी, स्टैनफर्ड और हार्वर्ड से प्रोरित यह सिस्टम चार चारणें में लागू होगा।

-  

अमरीका ने करवाई नितिन गडकरी की जासूसी, बेडरूम में मिले डिवाइस! -



नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कथित जासूसी की घटना सामने आई है। एक अंग्रेजी सामचार पत्र के मुताबिक गडकरी के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमता वाले लिसलिंग डिवाइसेज पाए गए हैं। दुर्घटवाश हुई खोज के बाद छुपे हुए माइक हटाने का आदेश दिया गया।
Secret bugs found in Nitin Gadkari`s bedroom
समाचार पत्र ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया कि गडकरी के घर लगातार और डिवाइसेज पाए गए। गडकरी ने तुरंत घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानकारी दी। शुरूआती जांच के मुताबिक विदेशी एजेंसी ने गडकरी के घर में बग्स प्लांट किए थे। विदेशी एजेंसियों के ऑपरेटिव्स ही परिष्कृत लिसनिंग डिवाइस का इस्तेमाल करती है। खासतौर पर सीआईए और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी।

वाशिंगटन पोस्ट ने 30 जून को एडवर्ड स्नोडन के हवाले से खुलासा किया था कि अमरीकी की प्रमुख जासूसी एजेंसी ने भाजपा नेताओं की जासूसी करवाई थी। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि गडकरी के अलावा भाजपा के किन अन्य नेताओं की जासूसी की जा रही थी। समाचार पत्र के मुताबिक उसने घटना के बारे में प्रतिक्रिया के लिए कई बार गडकरी से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

गडकरी के एग्जिूक्यूटिव वैभव डांगे ने कहा कि उसे इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब डांगे से गडकरी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उसने कहा,मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि 2011 के बाद से गडकरी भाजपा के महत्वपूर्ण नेता हो गए थे। गडकरी की संघ के वरिष्ठ नेताओं से नजदीकी के बारे में सभी को पता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक लिसलिंग अपवाद स्वरूप उच्च क्वालिटी के हैं,जो भारत में इस्तेमाल नहीं किए जाते।

-  

रांची में अस्पताल के कर्मचारी ने लड़की के कपाड़े उतारकर फिल्म बनाई -



रांची। झारखण्ड की राजधानी रांची में एक लड़की पर यौन हमले का मामला सामने आया है। शहर के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कर्मचारी ने 17 वर्षीय लड़की के कपड़े उतार दिए। उसने लड़की के पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर फिल्म बनाई।
Employee of Ranchi hospital filmed girl in nude
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई को देखने अस्पताल गई थी,जो पिछले एक महीने से ऑर्थोपेडिक्स वॉर्ड में भर्ती है। पीडिता के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार के साथ कपड़े सूखाने छत पर गई। इस दौरान 20 साल का एक व्यक्ति वहां आया। उसके हाथ में चाबियों का गुच्छा था। उसने हम दोनों को छत से जाने के लिए कहा और पुलिसिया कार्रवाई की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अस्पताल में ठेके पर रखा गया कर्मचारी था। उसने पीडिता के रिश्तेदार की पिटाई कर दी। बकौल पीडिता,जब मेरा रिश्तेदार छत से चला गया तो आरोपी मुझे खींचकर एक कमरे में ले गया और मेरे कपड़े उतार दिए। उसने नग्नावस्था में मेरी तस्वीरें खींची और वीडियो फिल्म बनाई। बरियातु पुलिस थाने के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि जब पीडिता के रिश्तेदार ने अस्पताल के कुछ गार्ड को अलर्ट किया तो वे छत पर गए लेकिन वे आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हुए। विनोद कुमार ने ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

विनोद कुमार के मुताबिक आरोपी को अस्पताल की रख रखाव शाखा में ठेके पर रखा गया था। रांची के डीवाईएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि इस बात का पता चल सके कि उस पर किस तरह का यौन हमला हुआ था। घटना को लेकर रख-रखाव विभाग के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। 20 जुलाई को अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने एक मरीज के साथी के कपड़े उतार दिए थे। मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।