बाड़मेर पुलिस डायरी। … आज के अपराध समाचार
अवैध शराब बरामद
चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम सबलसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी आलपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 19 पव्वे व 8 केन बीयर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
24 घण्टो में दर्ज अभियोग
1. प्रार्थीया नि. नोख ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोमताराम पुत्र गोमाराम जाट नि. नोख वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर में रात्री में घुसकर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग कर झोपे मे बंधक बनाकर रखना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री मनोहरसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुत नि. थल ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पप्पूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत नि. कुण्डल वगेरा 4 द्वारा मुस्त. की भतीजी को दहेज के लिए परेषान करना व दिनांक 22.06.14 को मारने हेतु जलान जिसपर उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र वीरमाराम मेगवाल नि. माण्डपुरा ने पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अदरीमखां पुत्र अलारखखां मुसलमान नि. माण्डपुरा वगेरा 4 द्वारा मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर पुत्र के साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री बाबूराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि. बामणोर ने पुलिस थाना रागेष्वरी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट वगेरा 4 द्वारा बोलेरो गाड़ी को तेजगति से चलाकर टेम्पो के टक्कर मारकर क्षतीग्रस्त करना व मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री आम्बाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल नि. बायतू ने पुलिस थाना बायतू में मुकदमा दर्ज करवाया कि
अवैध शराब बरामद
चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम सबलसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत निवासी आलपुरा के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब के 19 पव्वे व 8 केन बीयर के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
24 घण्टो में दर्ज अभियोग
1. प्रार्थीया नि. नोख ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मोमताराम पुत्र गोमाराम जाट नि. नोख वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर में रात्री में घुसकर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग कर झोपे मे बंधक बनाकर रखना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री मनोहरसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुत नि. थल ने पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम पप्पूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत नि. कुण्डल वगेरा 4 द्वारा मुस्त. की भतीजी को दहेज के लिए परेषान करना व दिनांक 22.06.14 को मारने हेतु जलान जिसपर उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र वीरमाराम मेगवाल नि. माण्डपुरा ने पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अदरीमखां पुत्र अलारखखां मुसलमान नि. माण्डपुरा वगेरा 4 द्वारा मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर पुत्र के साथ मारपीट करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री बाबूराम पुत्र विरधाराम मेगवाल नि. बामणोर ने पुलिस थाना रागेष्वरी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट वगेरा 4 द्वारा बोलेरो गाड़ी को तेजगति से चलाकर टेम्पो के टक्कर मारकर क्षतीग्रस्त करना व मुस्त. को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री आम्बाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल नि. बायतू ने पुलिस थाना बायतू में मुकदमा दर्ज करवाया कि
\मुलजिम जीप नम्बर आरजे 04 टीए 0950 के चालक द्वारा गाड़ी को तेजगति से चलाकर भाई अणदाराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना व स्वंय के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायत में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6. प्रार्थीया नि. खण्डप ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम खीमाराम पुत्र विजाराम मीणा नि. खण्डप द्वारा मुस्तगीसा के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
7. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र केहनाराम प्रजापत नि. बालोतरा ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मांगीलाल पुत्र वरदाजी प्रजापत नि. खेजड़ियाली वगैरा 8 द्वारा समाज की पंचायती बैठा कर जबरदस्ती दण्ड लेने की धमकी देना व गाली गलोच करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6. प्रार्थीया नि. खण्डप ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम खीमाराम पुत्र विजाराम मीणा नि. खण्डप द्वारा मुस्तगीसा के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
7. प्रार्थी श्री जितेन्द्र पुत्र केहनाराम प्रजापत नि. बालोतरा ने पुलिस थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मांगीलाल पुत्र वरदाजी प्रजापत नि. खेजड़ियाली वगैरा 8 द्वारा समाज की पंचायती बैठा कर जबरदस्ती दण्ड लेने की धमकी देना व गाली गलोच करना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।