रविवार, 8 जून 2014

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला 

 सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक नाबालिग युवती ने ईंट भट्टा  मालिक के खिलाफ जरिये परिवाद   कराया हैं। पुलिस  मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे। जानकारी के अनुसार सिणली जागीर गांव के पास चलने वाले ईंट भट्टा  पर काम करने वाली नाबालिग युवती ने न्यायलय जरिये परिवाद पेश कर भट्टा मालिक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा मुक़दमा दर्ज कराया। पुलिस थाना बालोतरा में परिवाद मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे 

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे हाथो पकड़ा गया

बाड़मेर परिवहन निरीक्षक रंगे   हाथो पकड़ा गया  


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर  के बालोतरा उप खंड परिवहन कार्यालय के परिवहन निरीक्षक को जालोर सरहद स्थित गंधव पल के पास एक ट्रक वाले से नौ हज़ार रुपये की अवैध वसूली करते भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सूत्रानुसार बाड़मेर जिले से गुजरात जाने वाले ट्रको से अवैध वसूली के लिए परिवहन निरीक्षक बगताराम गंधव पुल पर डेरा डेल था ,आने वाले हर ट्रक को रुकवाकर वसूली कर रहा था ,इसी दौरान पंजाब से आये एक ट्रक को रुकवा उससे दस हज़ार रुपये मांगे। ट्रक चालक ने नौ हज़ार में सौदा तय किया। किसी तरह उससे ब्यूरो को सूचना भेजी। जिस पर सांचोर पुलिस और भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दबिश देकर निरीक्षक के कब्जे से नौ हज़ार रुपये बरामद कर हिरासत में लिया ,ट्रेप की कार्यवाही जारी हैं 

वृंदावन का सुप्रसिद्ध श्रीरंगजी मंदिर



मथुरा-वृंदावन मंदिरों के नगर है। यहां पर प्रत्येक गली और घर-घर में मंदिर है। इनमें श्रीबांके बिहारी जी एवं श्रीरंगजी के मंदिर प्रमुख है।

 
 मथुरा-वृंदावन पर विदेशियों के आक्रमण बार-बार हुए। प्राचीन काल में हूण, शक आदि जातियां इसे नष्ट करती रहीं। तीन बार यवनों ने इस पुनीत तीर्थ को ध्वस्त किया। इसी का परिणाम है कि यहां प्राचीन मंदिर नहीं रह गए।

महिमा वृंदावन की

वृंदावन की महिमा न्यारी है। इसकी पवित्र भूमि एवं गोप बालाओं के लोकोलर प्रेम का वर्णन करते हुए कृष्ण सखा श्री उद्धव कहते है-

'इस पृथ्वी पर केवल इन गोपियों का ही शरीर धारण करना श्रेष्ठ एवं सफल है क्योंकि वृंदावन की ये गोप-बालाएं सर्वात्मा भगवानं श्रीकृष्ण के परम प्रेममय दिव्य महाभाव में स्थित हो गई है। प्रेम की यह ऊंची से ऊंची स्थिति संसार के भय से त्रस्त मोक्ष की अभिलाषियों के लिए ही नहीं, अपितु बड़े-बड़े मुनियों तथा भक्तजनों के लिए भी वांछनीय है। भगवान श्रीकृष्ण की कथा के श्रवण में जिन व्यक्तियों का मन रम जाता है, उनके लिए यज्ञ, तपस्या आदि की क्या आवश्यकता है? यदि किसी व्यक्ति को भगवान की कथा रस नहीं मिला तो उसे अनेक कल्पों तक ब्रह्मा होने से भी क्या लाभ?'

वृंदा देवी की तपोभूमि

ब्रह्म-वैवर्त-पुराण में कथा है कि सतयुग में महाराज केदार की पुत्री वृंदा ने श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने के लिए इस भूमि पर दीर्घकाल तक तपस्या की थी। भगवान श्री श्याम सुंदर ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिया। वृंदा की पावन तपोभूमि होने के कारण इसे वृंदावन कहा जाता है। श्रीराधा-कृष्ण की निकुंज-लीलाओं की प्रधान रंगस्थली वृंदावन ही है। इस भूमि की अधिष्ठात्री देवी वृंदा देवी है, इसलिए भी इसे वृंदावन कहते है।

अद्भुत शिल्प से निर्मित मंदिर

ऐसी पवित्र भूमि पर स्थित श्रीरंगजी का मंदिर, दक्षिण भारतीय शैली से विनिर्मित है। श्रीरामानुज संप्रदाय का यह विशाल एवं भव्य मंदिर देश-विदेश से आए हुए तीर्थ यात्रियों का प्रमुख आकर्षक केंद्र बना हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन धाम में श्रीरंग दिव्यदेश अर्थात श्रीरंग मंदिर की प्रतिष्ठा की थी। वृंदावन का श्रीरंगजी मंदिर अपने स्थापत्य एवं शिल्प के लिए अद्भुत है। इस मंदिर के उत्सवों में से पौष का ब्रह्मोत्सव तथा चैत्र का वैकुंठोत्सव मुख्य है। श्रीरंगजी के मंदिर के सम्मुख श्री गोविंददेव जी का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर संत व्रज नाभ द्वारा स्थापित है। यवन उपद्रव के समय यह मूर्ति यहां के शासकों द्वारा जयपुर भेजी गई थी और आज भी वहां के राजमहल में विराजमान है।

प्रचलित कथा

श्रीरंगजी के मंदिर के पीछे ज्ञानगूदड़ी स्थान है। यह विरक्त महात्माओं की भजन स्थली है। अब यहां पर एक श्रीराम मंदिर है। कहते है कि उद्धव जी का गोपियों के साथ संवाद यहीं हुआ था। मूल श्रीरंग मंदिर के संबंध में कथा प्रचलित है कि दक्षिण भारत के इस मंदिर में प्रतिष्ठापित श्रीरंगनाथ की मूर्ति विष्णु भगवान ने पहले ब्रह्मा को दी थी। राजा इक्ष्वाकु ने कठोर तप करके ब्रह्मा जी से इसे प्राप्त किया था और अयोध्या में स्थापित किया था। राज्याभिषेक के समय जब श्रीराम सबको मुंहमांगी वस्तु प्रदान कर रहे थे, तो विभीषण ने उनसे श्रीरंग की मूर्ति मांगकर, लंका में उसकी स्थापना के उद्देश्य से उसे अपने साथ ले जाने लगे। मार्ग में विभीषण ने अपने विमान को कावेरी के द्वीप में उतारा। देवता नहीं चाहते थे कि यह मूर्ति लंका चली जाए। विभीषण ने यहां से मूर्ति को ले जाने का यत्न किया तो वह उसे उठा न सके। इस पर श्रीरंग ने कहा कि राजा इक्ष्वाकु ने मुझे पाने के लिए कठोर तप किया है। तुम यहीं आकर मेरा दर्शन किया करो। मैं लंका की ओर मुख करके यहीं रहूंगा।

कालांतर में श्रीरामानुज संप्रदाय की परंपरा में दीक्षित संत श्रीरंग देशिक ने वृंदावन में श्रीरंगमंदिर की प्रतिष्ठाना की। यह पवित्र देव स्थल भारत की अक्षुण्ण एवं सनातन धार्मिक-परंपरा के निर्बाध-प्रवाह की सतत याद दिलाता है।

महिला का मुंह काला कर बस्ती में घुमाया

भीलवाड़ा। शहर की हरिजन बस्ती में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने महिला का मुंह काला करने के बाद चप्पल-जूतों की माला पहना कर घुमाया और बंधक बना कर रात भर पिटाई की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।
Woman's mouth twisted in black townships 
ये है घटनाक्रम

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला सिरकी मोहल्ले में शुक्रवार शाम बीमार पति के इलाज के लिए गई थी। कुछ लोग उसे बालिका से दुष्कर्म के एक मामले में सौतेले बेटे का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए जबरन वाहन में बैठा कर ले गए। उसे हरिजन बस्ती ले जाकर एक मकान में बंद कर दिया। रातभर उसके साथ मारपीट की गई। सुबह बस्ती निवासी संतोष और सुशीला लोट समेत कुछ अन्य लोगों ने पीडिता का मुंह काला कर दिया और जूते-चप्पल की माला पहना कर इलाके में घुमाया। बाद में टेंपो में बैठा कर कोतवाली ले गए।

हड़बड़ा गई पुलिस

कोतवाली में एक महिला को इस हाल में देख हड़बड़ाई पुलिस ने तत्काल दंपती को हिरासत में ले लिया। पीडिता का मुंह धुलवा कर उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में मेडिकल कराया। बाद में उससे सिरकी मोहल्ले में मौका तस्दीक करवाई, जहां से उसका अपहरण किया गया था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपहरण, मारपीट कर बंधक बनाने और अपमानित करने का मामला दर्ज कर संतोष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शंकर नामक एक और व्यक्ति की तलाश है।

विवाद का कारण

एक जून को आकोला (चित्तौड़गढ़) निवासी अजय हरिजन के खिलाफ हरिजन बस्ती की 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उससे दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि अजय ने उदयपुर ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया। अजय व कुछ अन्य के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अजय को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।

मेरा कोई लेना-देना ही नहीं

पीडिता का कहना है कि उसने पहले पति को छोड़ कर अन्य के साथ नाता कर लिया था। अजय उसके पहले पति की संतान है। उसका अजय से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद उस पर आरोप लगा कर शर्मसार किया गया। -

चारमीनार: प्रसिद्ध स्मारक और हैदराबाद का प्रतीक



खूबसूरत इमारतों और लजीज खाने के कारण मशहूर हैदराबाद प्रमुख पर्यटन स्थल है। हैदराबाद अपने भीतर पर्यटन के कई आयाम समेटे हुए है। चारमीनार आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण स्मारक है। चारमीनार को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था। हैदराबाद शहर प्राचीन और आधुनिक का अनोखा मिश्रण है जो देखने वालों को 400 वर्ष पुराने भवनों की भव्यता के साथ आपस में सटी आधुनिक इमारतों का दर्शन भी कराता है। चारमीनार अपनी भव्य सुंदरता के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।

 

 निर्माण समय

चारमीनार 1591 में शहर के अंदर प्लेग की समाप्ति की खुशी में मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा बनवाई गई वास्तुकला का एक नमूना है। शहर की पहचान मानी जाने वाली चारमीनार चार मीनारों से मिलकर बनी एक चौकोर प्रभावशाली इमारत है। इसके मेहराब में हर शाम रोशनी की जाती है जो एक अविस्मरणीय दृश्य बन जाता है।

संरचना

यह स्मारक ग्रेनाइट के मनमोहक चौकोर खंभों से बना है जो उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशाओं में स्थित चार विशाल आर्च पर निर्मित किया गया है। यह आर्च कमरों के दो तलों और आर्चवे की गेलरी को सहारा देते हैं। चौकोर संरचना के प्रत्येक कोने पर एक छोटी मीनार है जो 24 मी. ऊंचाई की है। ये चार मीनारें हैं जिनके कारण भवन को यह नाम दिया गया है। प्रत्येक मीनार कमल की पत्तियों के आधार की संरचना पर खड़ी है।

विहंगम दृश्य

पहले तल को कुतुब शाही अवधि के दौरान मदरसे के रूप में उपयोग किया जाता था। दूसरे तल पर पश्चिमी दिशा में एक मस्जिद है जिसका गुंबद सड़क से ही दिखाई देता है। यदि कुछ दूरी पर खड़े होकर देखा जाए। चार मीनार की छत पर जाकर शहर का एक विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जबकि मीनारों के अंदर अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ विशेष अतिथियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, हैदराबाद वृत की अनुमति से यहां जाने दिया जाता है और वे मीनारों के सबसे ऊपरी सिरे पर जाकर हैदराबाद का दृश्य देख सकते हैं। वर्ष 1889 पर उपरोक्त चारों आर्चवे पर घड़ियां लगाई गई थीं। चारमीनार के क्षेत्र में टहलते हुए आप इतिहास के अवशेषों को वर्तमान से मिलता हुआ देखकर निरंतर आश्चर्य कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

हैदराबाद हवाई जहाज, रेल, बस और टैक्सी से पहुंचा जा सकता है। चारमीनार हैदराबाद रेलवे स्टेशन से लगभग सात किलो मीटर की दूरी पर है। यह बस स्टेशन से पांच किलो मीटर की दूरी पर है। निजी परिवहन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

शनिवार, 7 जून 2014

अभिनेता ने 13 साल की बच्ची से करा रेप



लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड के ख्यातनाम फिल्म स्टार एवं फिल्म जुरासिक पार्क के अभिनेता कैमरॉन थॉर को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेता ने 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Cameron Thor arrested for kidnapping and raping 13year old girl 
थॉर पर आरोप है कि साल 2008 में 13 साल की एक नाबालिग का अपहरण किया फिर, उसके बाद उससे रेप किया। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार 54 वर्षीय अभिनेता ने अप्रेल 2008 से मार्च 2009 (11 माह ) तक लगातार उस नाबालिग से रेप किया।

जांच एजेंसी के मुताबिक नाबालिग ने एक्टर कैमरॉन को एक्टिंग के लेसन सिखाने की गुजारिश की थी।

फिलहाल कैमरॉन को 2.6 मिलियन डॉलर के जमानत राशि भरने के बाद कस्टडी से मुक्ति मिली हुई है। उन्हें आगामी 19 जून 2014 को अदालत के समक्ष फिर से पेश होना है।

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता विजय पंडित को गोली मारी -



नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे दादरी में भाजपा के नेता विजय पंडित को बदमाशों ने शनिवार देर शाम गोली मार दी गई। पंडित को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

bjp leader vijay pandit shot dead by unidentified bike riders in greater noida 
सूत्रों के अनुसार पडित को पांच गोली मारी गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर कई वाहनों को भी आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग भी की। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। विजय पंडित की हत्या के विरोध में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। पंडित की पत्नी नगरपालिका चैयरमेन है। इस वारदात के बाद ग्रेटर नोएडा सेक्टर 27 में कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं।

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

राजस्थानी भाषा समिति की बैठक आज ,राजस्थानी सम्मलेन पर होगी चर्चा

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को शाम चार बजे डाक बंगलो की जाएगी। बैठक में राजस्थानी सम्मलेन बाड़मेर में आयोजित करने को लेकर चर्चा की जाएगी ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया जुलाई माह में बाड़मेर राजस्थानी सम्मेलन के आयोजन पर के लिए अहम बैठक हैं जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता ,और मार्ग दर्शक भाग लेंगे। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की पूर्व निर्धारित राजस्थानी भाषा सम्मलेन का आयोजन स्थगित किया था अब सम्मेलन जुलाई माह में आयोजित किया जाना हे जिसके के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जा रही हैं साथ ही की साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत को श्र्रदांजली किया जायेगा ,मोटियार परिषद के रमेश सिंह इन्दा एयर जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की घातक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लेंगे ,बैठक में रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,सांग सिंह लुणु ,महेश दादानी ,प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी , जीतेन्द्र छंगाणी ,,छोटू सिंह पंवार , आईदान सिंह इन्दा ,युसूफ खान ,सहित कई प्रेमी भाग लेंगे

पाक नेता अल्ताफ हुसैन लंदन में जमानत पर रिहा



कराची। करीब ढाई दशक से ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन को शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे अब जुलाई में पुलिस के समक्ष पेश होना है। उससे शुक्रवार को करीब सात घंटे तक पुलिस ने गहन पूछताछ की। उसके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी।

pakistan mqm party chief altaf hussain released on bail in london 
वह पाकिस्तान में हत्या के मामले में वांछित था और 1990 से लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहा है। उसे लंदन में स्थिति उसके आवास से मंगलवार को वित्तीय धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और चार दिन बाद उसे शनिवार को जमानत मिल गई।

एमक्यूएम नेता की रिहाई की खबर आते ही पाकिस्तान केकराची शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में सडकों पर उतर आए और अपने नेता की रिहाई पर खुशियां मनाने लगे। पूरे कराची शहर में पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है। पूरे शहर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी। हालांकि बाद में पुलिस यह कहती रही कि उसकी पहचान को गुप्त रखने की उसे हिदायत दी गई थी।

एमक्यूएम नेता की रिहाई के खबर मिलते ही उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और जगह जगह खुशी का इजहार कर रहे हैं। गौरतलब है कि अल्ताफ लंदन से ही अपनी पार्टी को चला रहा है और कराची में उसके इशारे पर उसकी पार्टी के लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा फैलने की आशंका बढ़ गई थी जिसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करके पूरे शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।

कराची में उसने ढाई दशक से कदम नहीं रखा लेकिन उसके नाम पर बंद के आह्वान पर पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। हुसैन का कराची में कितना प्रभाव है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब वह लंदन से फोन पर भीड़ को संबोधित करता है तो पूरे शहर में सिर्फ उसी की आवाज गूंजती है और लोग उसका भाषण सुनते हैं। वह भड़काऊ भाषण देने के लिए कुख्यात है और उसके नाम पर शहर में जहां भी सभा होती है, लोगों का सैलाब वहां उसका लंदन से दिया गया भाषण सुनने के लिए उमड़ पड़ती है।

एमक्यूएम के समर्थक उर्दू बोलने वाले पाकिस्तानी है, जो 1947 में विभाजन के समय कराची और आसपास के इलाकों में बस गए थे। उसे उत्तर पश्चिम लंदन में हवाला के मार्फत धन के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हुसैन को पाकिस्तान का सर्वाधिक विवादास्पद नेता माना जाता है।

आईपीएस दिनेश को मिली पोस्टिंग, दो और आईएएस के तबादले -



जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को दो और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं एपीओ चल रहे एक आईपीएस अधिकारी को पोस्टिंग दे दी। इसके तहत सरकार ने सोहराबुद्दीन मामले में आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर दिनेश एमएन को राजसीको जयपुर के पद पर नियुक्ति दी है।

IPS Dinesh MN gets posting, 2 IAS transferredवहीं रोजगार गारण्टी योजना के आयुक्त नवीन जैन का तबादला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के रूप में किया गया है। जबकि डॉ.समित शर्मा को रोजगार गारण्टी योजना का आयुक्त बनाया गया है। शर्मा आरएसएमएमएल लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे। -

अमरीकी मीडिया में मिशेल, पुतिन से ज्यादा "मोदी स्टाइल" की चर्चा



नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा चुनाव में अपने व्यक्तित्व और स्टाइल से भारतीय युवाओं के दिलोदिमाग पर राज करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चाएं सात समंदर पार भी हो रही हैं।

american media decoding pm modi fashion style 
मोदी के बोलने का अंदाज हो या फिर उनका पहनावा। इन सब पर इन दिनों अमरीकी मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है।

अमरीका के पीएम मोदी को वाशिंगटन का निमंत्रण देने के बाद से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन या फिर अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा के फैशन स्टाइल पर अमरीकी मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है। इन दिनों वहां मोदी ही छाए हुए हैं।

अमरीका मोदी के स्वागत के लिए तैयार है लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। इस बीच अमरीका के तीन बडे मीडिया समूह टाइम, द वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स "मोदी कुर्ता" पर लिख रहे हैं या फिर भारत के नए पीएम मोदी के बारे में।

टाइम लिखता है कि नरेंद्र मोदी भारत के ताजा तरीन फैशन आइकन हैं। मोदी अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण एक सेलेब्रेटी बन गए हैं, नहीं तो इससे पहले वह अपने विवादास्पद राजनीतिक छवि के लिए जाने जाते थे। वह आगे लिखता है कि "मोदी कुर्ता" और मोवाडो घड़ी पहने मोदी का व्यक्तित्व वैसे ही दिखता है जैसे उनका मिश्रित राजनीतिक जीवन है।

मोदी जब एक सीएम के तौर पर गुजरात का नेतृत्व करते थे और उस राज्य का प्रभावी आर्थिक विकास किया, उसे पूरे देश ने देखा है लेकिन इसके बावजूद गुजरात दंगों में उनकी संलिप्तता पर सवाल जस के तस हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनको इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि मोदी का फैशन स्टाइल एक अध्ययन का विषय बन गया है।

टाइम का कहना है कि संभवत: इससे पहले कोई भी भारतीय नेता किसी विदेशी नेता की तुलना में कपड़ों को एक संचार माध्यम के तौर पर समझा हो। लेकिन मोदी का इसमें जवाब नहीं।

उनका कहना है कि मोदी की यह ऎतिहासिक सफलता उनकी अपनी स्टाइल और राजनीतिक प्लेटफार्म के बेहतर इस्तेमाल का मिलाजुला रूप है।

टाइम का कहना है कि मोदी कुर्ता कोई बहुत खास या आकर्षण का केंद्र नहीं है लेकिन वह एक संस्कार और मूल्योे को दर्शाता है और यही एक आकर्षण का कारण है।

मोदी का फैशन स्टाइल उनकी राजनीति के बार में क्या बतलाता है इस पर वॉशिंगटन पोस्ट लिखता है कि मिशेल ओबामा को दूसरी तरफ रखेे। दुनिया को एक नया फैशन आइकॉन मिला है। अपने फिटनेस के लिए लोकप्रिय पुतिन नहीं, बल्कि वह हैं भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वह आगे लिखता है कि मोदी के स्टाइल और उनके व्यक्तित्व पर अनगिनत लेख लिखे जा चुके हैं। उनके हैट और मोदी कुर्ता पर काफी कुछ लिखा जा चुका है। लेख की मात्रा इतनी अधिक है कि सोशल मीडिया पर मोदी कुर्ता का अपना हैशटैग भी है।

लव मैरिज करने पर युवती को जलाया



गुजरात। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती को उसके परिजनों ने जिन्दा जला दिया।

pakistani woman burnt alive by family for love marriage 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नादिया नामक इस युवती ने कुछ समय पहले अपना घर छोड़कर गुजरांवाला के निवासी दिलावर हुसैन से शादी कर ली थी। इस वजह से उसके परिजन उससे नाराज थे।

नादिया के परिजनों ने हाल ही में उससे संपर्क करके कहा कि उन्होंने उसे माफ कर दिया है। युवती के परिजनों ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया जहां पहुंचने पर उसके पिता शैफी ने अपनी पत्नी और पुत्र की मदद से उसे आग के हवाले कर दिया।

उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
पाकिस्तान में प्रेम विवाह करने पर परिजनों के एक जानलेवा हमले में बची एक युवती ने शुक्रवार को कहा कि उसके जीवन को खतरा है और वह अपने लिए सुरक्षा की अपील करती है। प्रेम विवाह से गुस्साए परिजनों ने 18 वर्षीय युवती सबा मकसूद को गोली मारी दी थी।

सबा मकसूद ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद कैसर से छह दिन पहले पे्रम विवाह कर लिया था। घटना से गुस्साए सबा के घरवालों ने झूठी शान के लिए सबा पर दो बार गोलियां चलाई और उसे मरा समझकर बोरे में बंद कर बोरा नहर में फेंक दिया लेकिन नहर के निकट से गुजर रहे दो व्यक्तियों की मदद से सबा निकट के पेट्रोल पंप पहुंच गई। वहां से बचाव दल उसे अस्पताल ले गया।

सबा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, भाई, चाचा तथा चाची ने मिलकर उस पर हमला किया था। सबा मकसूद ने कहा कि हालांकि पुलिस ने मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई है लेकिन मुझे डर है कि मेरा परिवार मुझे और मेरे पति को मारने की कोशिश करेगा। मैं मुख्यमंत्री और अधिकारियों से अपील करती हूं कि वह इस हमले को गंभीरता से लेते हुए मुझे आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराएं।

बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले

 बाड़मेर धोरीमना थाना क्षेत्र। . एक दिन में बलात्कार के दो मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में दो स्थानो पर युवतियों के साथ बलात्कार के सनसनीखेज मामले प्रकाश में आये हैं। एक मामले में एक नेता भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना के भलिखाल में एक नाबालिग के  बलात्कार का मामला थाना में दर्ज हुआ हैं वाही बछड़ाऊ गांव में एक अन्य नाबालिग के साथ दो जनो ने सामूहिक बलात्कार किया जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज जुइ ,इस मामले में एक युवा नेता भी शामिल बताया जा रहा हैं। एक ही दिन में बलात्कार के दो जघन्य मामलो से पुलिस और कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी।

पत्नी का न्यूड वीडियो अपलोड किया पोर्न साइट पर




लंबे समय से बिना काम के घर में बैठे युवक को पैसे की सख्त जरूरत थी। उसे अपनी जरूरतों को पूरा करने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।

to earn money man upload nude video of wife on porn site 
पैसों की लालच में वो बहुत ही नीचे गिरकर सोचने लगा। उसकी सोच इतना भी भयावह हो सकती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

युवक को बेहद प्यार करने वाली उसकी पत्नी उसपर बहुत भरोसा करती थी।

एक दिन युवक ने पत्नी को भरोसे में लिया और उसे न्यूड कर दिय। युवक ने पत्नी की न्यूड वीडियो तैयार कर ली। यहां तक पत्नी उसपर भरोसा करती रही।

लेकिन जब युवती ने खुद की न्यूड वीडियो एक पोर्न साइट पर देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

युवती ने जब इसके बारे में पति से पूछा तो, वो टालमटोल करने लगा। घटना मुंबई से सटे ठाणे इलाके की है।

नवघर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय कुरंडकर ने बताया किपीडिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आशीष गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

उसपर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है।

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं हिरासत में

जैसलमेर देह व्यापर के आरोप में दो महिलाऐं  हिरासत में 

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कच्ची बस्ती गफ्फूर भत्ता पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही  व्यापर के आरोप में  दो महिलाओ को हिरासत में।  सूत्रानुसार कोतवाली पुलिस ने गफूर भट्टा बस्ती के एक मकान  पर दबिश दे कर दो महिलाओं को देह व्यापर के आरोप में हिरासत में लिया,पुलिस दोनों  महिलाओं को कोतवाली थाना ले गयी जहां महिलाओ से पूछताछ की जा रही हैं। सूत्रानुसार पुलिस की इस कार्यवाही से बड़े सेक्स रेकेट का खुलासा होने की संभावना हे