बाड़मेर ईंट भटटा मालिक पर नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला
सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक नाबालिग युवती ने ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ जरिये परिवाद कराया हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हे। जानकारी के अनुसार सिणली जागीर गांव के पास चलने वाले ईंट भट्टा पर काम करने वाली नाबालिग युवती ने न्यायलय जरिये परिवाद पेश कर भट्टा मालिक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा मुक़दमा दर्ज कराया। पुलिस थाना बालोतरा में परिवाद मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे