बुधवार, 4 जून 2014

खुशखबरी..मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ही करें फेसबुक पोस्ट अपडेट



फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोबाइल पर अब बिना इंटरनेट के ही फेसबुक अपडेट पोस्ट किया जा सकेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिमी और उत्तरी जोन में निजी कंपनी के साथ मिलकर इंटरनेट मुक्त फेसबुक चलाने की सुविधा देने जा रहा है। इसमें यूपी समेत उत्तर भारत के समस्त राज्य और पश्चिम भारत के राज्यों में सुविधा शुरू की जाएगी। इसका परीक्षण बीएसएनएल के पूर्वी और दक्षिणी जोन में किया जा चुका है।

 
 यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा (यूएसएसडी) पर आधारित होगी। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। सामान्य मोबाइल कनेक्शन पर फेसबुक अपडेट उतनी ही स्पीड से होगा, जितनी स्पीड में 3जी इंटरनेट पर होता है। वॉल पोस्ट, मैसेजिंग, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना व स्वीकारना, फ्रेंड की वॉल पर पोस्ट करना, बर्थ डे रिमाइंडर देखना समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी।

20 रुपये में महीनेभर

इससे सस्ता फेसबुक अपडेट नहीं हो सकता। बीएसएनएल इस सुविधा के तहत 20 रुपये में महीनेभर फेसबुक अपडेट किया जा सकता है। कम दिनों के अन्य प्लान भी लॉंच किए जाएंगे। चार रुपये में तीन दिन और 10 रुपये में सप्ताह भर फेसबुक चलाने का मौका भी मिलेगा। इसे शुरू करने के लिए 'स्टार 325 हैश' लगाकर डायल करना होगा।

महंगे हुए इंटरनेट प्लानबीएसएनएल ने इंटरनेट प्लान महंगे कर दिए हैं। 139 रुपये में ग्राहक को कुछ दिन पहले तक 1 जीबी डाटा महीने भर चलाने के लिए मिलता था। अब इतने ही रुपये मे इतना डाटा महज 21 दिनों के लिए मिलेगा। महीने भर एक जीबी डाटा 155 रुपये में मिलेगा।

बीएसएनएल के जीएम राम विलास वर्मा का कहना है कि कम खर्च में फेसबुक यूजर्स के लिए नई सुविधा देने जा रहे हैं। इसके आदेश हो गए हैं। जल्द सुविधा लोगों के मोबाइल पर होगी।

नारनौल व जैसलमेर मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग



नेशनल हाइवे-8 से वाया रेवाड़ी होकर होगा निर्माण

फोटो: 24 एनएआर 14

राजेन्द्र कुमार, नारनौल: प्रदेश के पिछड़ें जिलों की फेहरिस्त में सबसे निचले पायदान पर खड़े जिला महेंद्रगढ़ के भी अब 'अच्छे दिन आने वाले हैं' समय के साथ-साथ जिला में आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का विस्तार गति पकड़ने लगा है। भले ही अभी कई विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। मगर इनके धरातल पर उतरने व साकार रूप लेने के बाद क्षेत्र की तरक्की को पंख लगने में देर नहीं लगेगी।

भिवानी के खरक से लेकर नारनौल के रावमलिकपुर तक बनने वाले नोर्थ-साउथ फ्रेट कोरिडोर की मंजूरी के बाद अब इस क्षेत्र को एक तोहफा ओर मिल गया है। जिला से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को भी अब राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन दोनों मार्गो के निर्माण के बाद महेंद्रगढ़ के पिछड़ेपन को दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

मार्ग माह में मिली मंजूरी

केंद्र सरकार द्वारा रेवाड़ी की सीमा में नेशनल हाईवे नंबर-8 से वाया रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर राज मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने की स्वीकृति अप्रैल में दी गई थी। इस मार्ग की अनुमानित लंबाई करीब 694 किलो मीटर है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इस लिए अब इस सड़क को चार या छह लेन में परिवर्तित किया जाएगा। निकट भविष्य में बनने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 15 को क्रास करते हुए जैसलमेर तक बनाया जाएगा।

डिफेंस रोड है दिल्ली-जैसलमेर मार्ग

दिल्ली से वाया रेवाड़ी, नारनौल, सिंघाना होते हुए बीकानेर से जैसलमेर को जाने वाले मार्ग को डिफेंस रोड भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि बीकानेर व जैसेलमेर में आर्मी के बेस कैंप होने के कारण इसी मार्ग से आर्मी के वाहन, रसद व अन्य उपयोग सामान लाया ले जाया जाता है। इस लिए मार्ग के महत्व को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे सेना को अपना साजोसामान लाने ले जाने में कोई दिक्कत न हो। इस मार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र में विकास की भी गति मिलेगी।

--------

जिले से होकर गुजरने वाले रेवाड़ी-नारनौल-सिंघाना-जैसलमेर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की स्वीकृति मिल गई है। केंद्र सरकार द्वारा इस मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। इस मार्ग की स्वीकृति अप्रैल मार्ग में हो चुकी है।

-संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग नारनौल

----------

'' रेवाड़ी से नारनौल-सिंघाना होते हुए जैसलमेर तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाएगा। केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। कांग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत की जा रही है। जिससे इस क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार और तेज हो सके।

-राव नरेद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री व विधायक नारनौल।

मंगलवार, 3 जून 2014

breaking...बाड़मेर दुर्गापुरा के पास सड़क हादसा छ की मौत

breaking...बाड़मेर दुर्गापुरा के पास सड़क हादसा छ की मौत


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के मंडली थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में छ जनो की मौके पर मौत की खबर हैं

जानकारी के अनुसार दुर्गापुरा के पास एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में छ जनो की मौत हो गयी। विस्तृत समाचार आना शेष हैं। घटना तुरंत घटित हुई। हैं

जैसलमेर आठ बजे के बाद शराब बेचने वालो की शामत ,एक गिरफ्तार

जैसलमेर आठ बजे के बाद शराब बेचने वालो की शामत ,एक गिरफ्तार
जैसलमेर जिले में रात्रि में समय अवधि पश्चात एवं अवैध शराब बिक्री तथा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनंाक 02.06.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की एयरफोर्स पम्प हाउस सरहद चूना की ढाणी (दरबारी गाॅव) के पास एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में निर्धारित समय अवधि के बाद अवैध शराब बेचता है जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित सउनि दामोदरसिंह मय जाब्ता कानि. मालाराम, पठानाराम, अमृतलाल, नरपतसिंह मय सरकारी वाहन चालक सुरेश कुमार की एक विशेष टीम गठित कर मौका पर जाकर गुप्त रूप से पुछताछ तथा तलाश की गई तो रात्रि में 8.25 पी.एम. पर एमईएस के पिछे एक व्यक्ति के तलाश ली गई तो उसके पास कार्टूनों में शराब पाई गई। जिसके वैध लाईसेंस एवं परमिट के बारे में पूछा गया तो उसके पास वैध लाईसेंस एवं परमिट नहीं होने के कारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा भवानीसिंह पुत्र आसुसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी सता के कब्जा से अवैध शराब 08 पीएम व्हीस्की 10 बोतल, 64 पव्वे विभिन्न कम्पनियों के तथा 11 बोतल बीयर के कब्जा पुलिस लेकर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
 

रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
 

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में समय अवधि के पश्चात रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में रात्रि में 08 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जो पुलिस द्वारा शुरू की गई सुविधाओं शिकायत पेटीका, वाट्सएप्स एवं फैसबुक पर मिलने वाली अवैध शराब एवं रात्रि में समय अवधि के बाद बिकने वाली अवैध शराब की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करती हैं। इस के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शराब की दूकानदारों को निर्देशित किया है रात्रि में 8 बजे के बाद शराब की बिक्री ना करे अगर कोई व्यक्ति रात्रि में 08 बजे के बाद शराब बेचते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
 

आमजन आभार एवं प्रशंसा
 

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में अभियान चलाकर रात्रि में 8 बजे के बाद शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के आदेशों के पश्चात पुलिस कोतवाली एवं विशेष टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही को अमल में लाये जाने पर आमजन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को आभार पत्र प्राप्त हो रहे तथा आमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार



लंदन। पाकिस्तान की ताकतवर पार्टी एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन को अवैध रूप से हवाला करोबार करने के संदेह में लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया। साठ वर्षीय अल्ताफ को उनके उत्तर पश्चिम लंदन स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

Pakistan`s powerful MQM party leader Altaf Hussain arrested on suspicion of money-launderingएमक्यूएम नियंत्रित पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हिंसा के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान स्थित ब्रिटिश दूतावास को अस्थाई समय के लिए बंद कर दिया गया है। कराची में ब्रिटिश मिशन संस्थाओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आल्ताफ कि गिरफ्तारी की खबर सुनकर एमक्यूएम समर्थकों द्वारा कराची में हिंसा की खबरें आ रही है। ब्रिटीश और पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल्ताफ हुसैन की गिरफ्तारी के बाद कराची में होने वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की ।

सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार हुसैन की गिरफ्तारी के बाद हिंसा के डर से कराची और सिंध प्रांत में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
कराची शहर के एक व्यक्ति ने बताया कि एमक्यूएम समर्थकों ने सड़कों पर फायरिंग की और जो दुकानें खुली मिली उसमें आग लगा दी।

अभी तक ब्रिटिश पुलिस ने अल्ताफ की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कि हैं, एमक्यूएम के एक अन्य नेता नुसरत का कहना है कि अल्ताफ अपने घर में ही हैं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अल्ताफ को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

मुत्तहिदा कौम मूवमेट (एमक्यूएम) के प्रमुख हुसैन 1991 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लौटने पर उनकी जान को खतरा होगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हुसैन की गिरफ्तारी का मामला संवेदनशील है और सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी। इस विषय पर संसद को विश्वास में लिया जाएगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एमक्यूएम पार्टी के नेताओं ने कराची में अपने मुख्यालय में एक आपात बैठक का आयोजन किया। -

45 रूपए बने 7 लोगों की मौत के कारण!

नई दिल्ली। एक लड़का 45 रूपए निकालने के लिए कुंए में उतरा लेकिन वापस नहीं आ सका। ऑक्सीजन की कमी के कारण कुएं में उसने दम तोड़ दिया।
seven people dead including four children to rescue one boy in cambodia 
उसे बाहर निकालने के लिए उसकी दो बहनें कुएं में गईं लेकिन उनका भी वही अंजाम हुआ। फिर पड़ोस के एक बच्चे समेत चार लोग उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे और उनकी भी मौत हो गई। 45 रूपए के चक्कर में सात लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा।

यह दिलदहला देने वाली घटना कंबोडिया की है।

नॉम पेन्ह पोस्ट के अनुसार, 50 वर्षीय तुय चेन का 45 रूपए और एक सिगरेट लाइटर पांच मीटर गहरे कुएं में गिर गया। उसने काफी प्रयास किया लेकिन वह कुएं से उसे नहीं निकाल पाया। इस पर वह वापस घर लौट गया और एक बांस वहीं कुएं के पास ही छोड़ दिया।

उसने घर में इस बात को बताया तो उसका 12 साल का बेटा उस कुएं के पास गया और बांस के सहारे कुएं में उतर गया लेकिन ऑक्सीजन कम होने के कारण उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लड़का जब लौटकर नहीं आया तो उसकी दो बहनें कुएं के पास गई। उसे निकालने की कोशिश में वे दोनों कुएं में गिर गई। उनकी भी मौत हो गई। सूत्रों का दावा है कि तीनों को बचाने के लिए 12 साल के एक लड़के समेत चार लोग उनको बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

उनका कहना है कि एक और शख्स उन सभी को बचाने कुएं के पास गया था उसकी हालत नाजुक है।

"पिता घटना के लिए दोषी"
मृत बच्चे की बहन ने कहा कि उसके भाई को पता था कि उसके पिता का 45 रूपए कुएं में गिर गया है तो वह उसे निकालने पहुंच गया। लेकिन उसने यह नहीं सोचा कि यह खतरनाक हो सकता है ओर इस तरह सात लोगों की मौत हो गई।

उसने कहा कि उसका परिवार गरीब है और गरीबी ही उसके भाई और बहन की मौत का कारण है। उसने कहा कि इन सब के लिए उसके पिता दोषी हैं। अगर वे इस बारे में नहीं बताते तो यह घटना नहीं होती। 

नई नवेली 62 दुल्हनों की बनाई ब्लू फिल्म, अब पकड़ा गया शातिर पति -



वैशाली। लड़कियों के साथ प्यार और शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऎसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया। 62 वर्षीय महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने झांसा देकर शादी रचाई और उनमें से कई महिलाओं की अश्लील फिल्में बनाकर बेची।

Husband shoot blue films of 62 newly wed wives
गिरफ्तारी के बाद सोमवार को थाने पहुंची करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने उसकी पहचान अपने पति के रूप में की।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि टीटीई की ड्रेस में ट्रेनों में सफर कर महिलाओं को फंसाता था। आरोपी युवक ने बताया कि वह अब तक कुल 62 शादियां कर चुका है। उसकी मोबाइल में राजकुमार राय उर्फ मुहम्मद निजाम उर्फ मुहम्मद सिजाम नाम से पत्नियों का पता चला। साथ ही बताया कि कुछ दिन तक नई-नवेली दुल्हन के साथ रहता है और उसी दौरान अश्लील फिल्म तैयार कर बेच देता है।


पुलिस ने ऎसी दर्जनों अश्लील सीडियों को अपने कब्जे में लिया। गौरतलब है कि जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर काबा गांव से 14 वर्षीय किशोरी गायब हुई थी। उसकी तलाश के दौरान ही आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। - 

मंत्रिमंडल में राजवी, तिवाड़ी और राव राजेन्द्र को मिल सकती है जगह -



जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार अगले सप्ताह हो सकता है। इसके चलते भाजपा विधायकों की जयपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ शुरू हो गई है। दो दर्जन विधायक जयपुर और दिल्ली में अपने अपने राजनीतिक आकाओं के संपर्क में हैं। वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है। यह भी तय माना जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल के विस्तार में संघ लॉबी का खासा दबदबा रहेगा।

Rajasthan cabinet may get a extension in coming weekराजवी, तिवाड़ी, राव राजेन्द्र सिंह को मिल सकती है जगह
भाजपा सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में वरिष्ठ विधायकों को मंत्री बनने की ज्यादा उम्मीद है। जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व चिकित्सा मंत्री नरपत सिंह राजवी, राव राजेंद्र सिंह समेत एक दर्जन ऎसे वरिष्ठ विधायक हैं जो मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में अपनी अच्छी परफॉर्मेस को देखते हुए अपना पद पक्का मान रहे हैं।

संघ का रहेगा दबाव
्रजहां पहले विस्तार में संघ की राय को दरकिनार कर मंत्री बनाए गए थे, वहीं अब इस विस्तार में संघ का अच्छा खासा दबाव रहेगा। माना जा रहा है कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी का दर्जा बढ़ सकता है और संघ से जुड़े एक दर्जन से अधिक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार विस्तार से पहले मौजूदा मंत्रियों की अब तक की परफॉर्मेस देखी जाएगी। -

केजरीवाल की राह पर यशवंत सिन्हा, जमानत नहीं ली तो भेजा जेल -



जारीबाग। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़े हैं। झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों पर कथित हमले के मामले में गिरफ्तार यशवंत सिन्हा ने जमानत लेने से इनकार कर दिया।

Yashwant Sinha sent to judicial custodyइस पर हजारीबाग की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने 54 अन्य को भी 14 दिन के लिए जेल भेजा है। यशवंत सिन्हा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। सिन्हा ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट आरबी पाल ने सिन्हा और 54 अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जेएसईबी की हजारीबाग ब्रांच के जनरल मैनेजर धनेश झा ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। धनेश झा ने बताया कि भाजपा की राज्य ईकाई ने बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्हें बांध दिया गया। खुद सिन्हा ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष स्वीकार किया था कि उन्होंने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को झा को रस्सी से बांधने के लिए कहा था।

सिन्हा ने पत्रकारों के समक्ष कहा,हां,मैंने जीएम के हाथ रस्सी से बांधने के लिए कहा था क्योंकि बिजली संकट के कारण महिलाओं को ही सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डिप्टी एसपी ने झा को मुक्त कराया था। झा का कहना है कि घटना प्रताडित करने वाली और अपमानित करने वाली है। - 

यूपी: दरिंदगी जारी, जज को भी नहीं बख्शा

बरेली। बलात्कारियों के गढ़ बनते जा रहे उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दरिंदों ने एक महिला जज से दुष्कर्म की कोशिश की तो वहीं बरेली में दुष्कर्म में नाकाम रहने पर देह दानवों ने चलती ट्रेन से एक युवती को नीचे फेंक दिया।
two brothers tried to rape and murder lady judge in uttar pradesh 
पहला केस: महिला जज से दुष्कर्म और हत्या की कोशिश
उत्तर प्रदेश में अलीगढ के सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला सिविल जज से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार धीरज जिंदल ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अपर जिला जज और उनकी बहन के साथ सोमवार रात को दुष्कर्म और हत्या की कोशिश की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी गोपाल गुप्ता और पंकज गुप्ता दोनों रिश्ते में भाई है। आरोपी दोनों भाईयों ने महिला जज से उनके सरकारी आवास में दुष्कर्म का प्रयास किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी भाईयों ने जज को कीटनाशक का छिड़काव कर बेहोश कर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश की।

पीडित महिला जज को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ममाला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

दूसरा केस: दुष्कर्म में नाकाम होने पर युवती को ट्रेन से फेंका

वहीं उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने पर पीडिता को ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दुराचार का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवती को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। लालकुआं-बरेली लाइन स्थित परोही फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गंभीररूप से घायल युवती ने होश में आने पर पुलिस को लिखित बयान में बताया कि कुछ युवकों ने ट्रेन में उसके साथ अश्लील हरकत कर बलात्कार की कोशिश की और विरोध करने पर उसे ट्रेन से ध क्का दे दिया।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के ताजपुर निवासी छात्रा की हालत गंभीर है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

ज्ञातव्य है कि चार दिन पूर्व बहेड़ी क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिये युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। -

मुंडे के निधन से राजस्थान को गहरा आघात पहुंचा: राजे -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Vasundhara Raje mourn Munde death and offer condolences to his family 

राजे ने कहा कि स्व. मुंडे ने समाज के कमजोर, दलित एवं पिछडे वर्ग के कल्याण के लिए हमेशा आवाज उठाई। महाराष्ट्र में उन्होंने भाजपा संगठन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. मुंडे राजस्थान भाजपा संगठन के प्रभारी रहे। उन्होंने राजस्थान में मेरे साथ काम किया, इसलिए मेरा और राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका गहरा जुड़ाव था।

उनके निधन से मेरे साथ-साथ राजस्थान के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी गहरा आघात पहुंचा है।

सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय मुंडे ग्रामीण विकास, पिछडा वर्ग एवं वंचित वर्ग के मुद्दों को लोकसभा में बड़ी मजबूती से उठाते थे और इन वर्गा के लिए वह लोकसभा में मजबूत आवाज बन गए थे।

उनके असामयिक निधन से देश व पार्टी की क्षति हुई है। महाराष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और राजस्थान के प्रभारी के नाते उन्होंने जो राजस्थान में काम किया है उसे राजस्थान की जनता को भी गहरा आघात लगा है।

जालोर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत



जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के करडा कस्बे के पास तेल टैंकर की टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली में सवार एक ही परिवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा सात घायल हो गए।

5 killed a family in road accident  
पुलिस के अनुसार सोमवार रात 11 बजे ट्रेक्टर ट्राली में सवार एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए डीगांव जा रहा था।

करडा से सांचौर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रहे तेल टैंकर ने ट्रेक्टर ट्राली के टक्कर मार दी जिससे कमला (33), वर्षा (10) की मौके पर ही मौत हो गई।

जमना (40) कुमारी सुनीता (12) तथा निन्कू (7) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल सात लोगों को गुजरात के डीसा में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन


एम्स पहुंचने पर पड़ा दिल का दौरा
 

भाजपा सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार सुबह सड़क हादसे में निधन हो गया।
एम्स पहुंचने पर पड़ा दिल का दौरा 
हादसे में मुंडे को गंभीर चोटें आई थी। उन्हें पहले एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और बाद में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मुंडे को जिस समय एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मुंडे नहीं बच सके।
 

जहां श्री कृष्ण ने किया था देह त्याग, जानें इस तीर्थ का बड़ा राज


ऐसे अपने लोक पधारे श्री कृष्ण
 

प्राचीनकाल में प्रभासपाट्न नाम से प्रसिद्ध सोमनाथ मन्दिर से लगभग पाँच किलोमीटर दूर वेरावल में पवित्र भालका तीर्थ स्थल है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का बड़ा महत्त्व है।
ऐसे अपने लोक पधारे श्री कृष्ण 
कथाओं के अनुसार मद्यपान से चूर यादवों का परस्पर कलह में संहार हुआ। इससे खिन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने भालका तीर्थ में पीपल के पेड़ के नीचे अपना बायां पैर दाहिने पैर पर रखकर योग मुद्रा में बैठे थे। उसी समय जरा नामक व्याध (शिकारी) ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणकमल को मृग का मुख समझकर तीर मारा।

शिकारी का बाण भगवान श्रीकृष्ण के बाएं पांव के तलवे में लगा। जब व्याध अपने शिकार के समीप पहुंचा, उसने देखा कि उसका शिकार मृग नहीं, बल्कि श्री कृष्ण हैं।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे सड़क हादसे में गंभी रूप से जख्मी



नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के दिल्ली में एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने की खबर है। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत बीजेपी के कई बड़े नेता एम्स पहुंच गए हैं।

Image Loading 
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह गोपनाथ मुंडे मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए घर से निकले थे। मोती बाग के के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में मुंडे की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मुंडे भी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।