शुक्रवार, 9 मई 2014

महिला का अबॉर्शन वीडियो मचा रहा हंगामा



abortion video of a woman creates uproar
न्यूयॉर्क। पेशे से अबॉर्शन काउंसलर एक 25 वर्षीय अमरीकी महिला का यूटयूब पर चल रहा एक अबॉर्शन वीडियो इन दिनों लोगों के आंख की किरकिरी बना हुआ है।

वीडियो में उन्हें ऑपरेशन थिएटर में जाने के लिए व्हील चेयर पर बैठते हुए दिखाया गया है। इसके बाद डॉक्टर उनके गर्भाशय यानी कि बच्चादानी से भ्रूण निकाल देते हैं।

पूरे ऑपरेशन के दौरान वो जगी रहती हैं, लेकिन उन्हें हल्का एनेस्थीसिया दिया गया था इसलिए उन्हें दर्द महसूस नहीं होता। इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा कर रहे हैं।

इस महिला ने खुद ही यह वीडियो बनाकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। महिला के इस वीडियो का मकसद गर्भपात पर लगा कलंक मिटाना है। यह वीडियो उन महिलाओं के लिए भी एक सबक है जो गरभपात से डरती हैं।

एमिली लेट्स नाम की यह महिला न्यूजर्सी के चेरी हिल वुमेन सेंटर में काम करती हैं। उनका कहना है कि सेक्स एजुकेटर होने के बावजूद उन्होंने गर्भ निरोधक दवाओं का सेवन नहीं किया और पिछले साल नवंबर में वह गलती से प्रेग्नेंट हो गई।

अबॉर्शन के दौरान एमिली हॉस्पिटल गाउन पहनकर रिलैक्स होने के लिए गहरी सांस ले रही हैं और गुनगुना रही हैं। वह रूटाफ के एक सदस्य के साथ बातचीत करती भी दिख रही हैं, जो उन्हें सहारा देते हुए उनका हाथ मल रहा है। - 

दुश्मन पर कहर बरपा देगी यह हनुमान "वानर सेना"

बीजिंग। आपने रामायण में भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी की वानर सेना के बारे में तो सुना ही होगा।

बंदरों से भरपूर इस वानर सेना ने लंका विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन बंदरों के कहर के आगे भयानक राक्षसों से परिपूर्ण रावण की सेना ने भी हार मान ली थी।

this hanuman monkey army can play havoc on enemyअब यही सेना एक बार फिर बनाई और प्रशिक्षित की जा रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी बनने के बाद चीन बंदरों की भी सेना बना रहा है। चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने यहां के निकट एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए बंदरों को प्रशिक्षण दिया है। ये बंदर उड़ानों के लिए खतरा बन रहे पक्षियों को हटाने का काम करेंगे।

एयरफोर्स न्यूज के मुताबिक, बंदरों को पास के पेड़ों पर पक्षियों के घोसलों को नष्ट करने और विमान के उड़ान के दौरान पक्षियों को भगाने की ट्रेनिंग दी रही है। इनको सीटी पर "दुश्मन" को मिटाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ये अपने ट्रेनर की सीटी पर जवाब देते काम करते हैं। एक बंदर छह घोसले नष्ट कर सकता है।

इस एयरफोर्स स्टेशन की सटीक जगह का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले एयरफोर्स अफसरों ने पक्षियों की समस्या से निपटने के लिए हर तरीका आजमाया। पटाखे और कई हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। - 

पूरी फिल्म में न्यूड शूट किया इस एक्ट्रेस ने

जयपुर। कोई अपने काम को करने के लिए किस हद तक जा सकता है इसका जीता जागता उदाहरण है एक हॉलीवुड एक्ट्रेस है जिसने अपनी फिल्म के लिए न्यूड होने से भी गुरेज नहीं किया।
she shot this movie as completely nudeऔर तो और पूरी शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के बदन पर एक कपड़ा तक नहीं था और इसने सारा शूट न्यूड ही किया।

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस अपनी अपकमिंग फिल्म "एक्स मैन- डेंज ऑफ फ्यूचर पास्ट" की शूटिंग के दौरान एकदम न्यूड रहीं। इस फिल्म के लिए उनका गेटअप कुछ इस तरह है कि उनके बदन पर बॉडीपेंट के अलावा कुछ और नहीं है।

यानी वे फिल्म में एकदम न्यूड रहती हैं।

निफर के इस लुक को एंटरटेनमेंट वीकली के कवर पेज पर जगह दी गई है। फिल्म और मैगजीन कवर पर जेनिफर की जो तस्वीर है उसमें उनकी बॉडी पर कैरेक्टर का नेचुरल ब्लू स्किन है।

जेनिफर इस कवर फोटो में सिर्फ ब्लू बॉडी पेंट में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 23 साल की एक्ट्रेस को इस लुक को पाने के लिए पेंट एयरब्रशिंग करते हुए घंटों गुजारने पडते थे। - 

रेप कर बनाया एमएमएस, सवा करोड़ रूपए वसूले



जयपुर। वैशाली नगर में एक महिला ने इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग बनाने और क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी दे 1.21 करोड़ रूपए वसूलने का मामला दर्ज कराया गया है। उधर ठेकेदार ने भी महिला पर अपहरण कर खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Woman raped MMS made in jaipurमानसरोवर के अग्रवाल फार्म क्षेत्र में रहने वाली महिला (47) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उनकी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ हाइवे पर 75 बीघा जमीन थी। 2013 में खेती की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना था।

इसके चलते सुंदर नगर निवासी रामसेवक से संपर्क हुआ। रामसेवक इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप लगाने का ठेका लेता है। उसने किसान कोटे से पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा दिया।

पेट्रोल पंप नहीं मिला तो पीडिता ने जमीन बेचने के लिए कहा। लेकिन आरोपी रामसेवक ने पीडिता पर किसी द्वारा तंत्र मंत्र कराने की कह जमीन नहीं बिकने के बारे में बताया और कहा कि वह भी तंत्र विद्या जानता है। उसने करवाए। बाद में उन्होंने 10 लाख रूपए बीघा के हिसाब से जमीन बेच दी।

पति की मौत का भय दिखा किया दुष्कर्म
आरोपी से पारिवारिक संबंध बन गए। वह घर पर आने जाने लगा। पीडिता के पति की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ होने पर वह कई माह से बैड रेस्ट पर है।

आरोपी ने पति की मौत को भय दिखाया। पूजा पाठ करवाए। लेकिन फिर भी पति की मौत का संकट बताया और कहा कि दो तीन दिन में कभी भी उनकी मौत हो सकती है।

बचाव का उपाय एक ही, वैसा तुम करोगी तो संकट टल सकता है। फिर एक उपाय बताने की कह 18-19 मार्च को वैशाली नगर स्थित आर्मी एरिया में सुनसान जगह कार से ले गया और आरोपी ने कहा कि पीडिता से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे ईश्वर से आदेश मिला है।

ऎसा करने पर पति का संकट दूर हो जाएगा। विरोध करने पर भी उससे दुष्कर्म किया। मोबाइल में क्लिपिंग भी बना ली। बाद में क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी दे कई बार उसका शारीरिक शोष्ाण किया और एक करोड़ 21 लाख रूपए वसूल लिए।

केजरीवाल के रोडशो ने बढ़ाया काशी का सियासी पारा

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी का सियासी पारा अपने चरम पर है। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गुरूवार को वाराणसी में मौजूदगी ने शहर में चहल-पहल बढ़ा दी थी वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोडशो करके माहौल को और गरमा दिया।
arvind kejriwal roadshow in varanasiकेजरीवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीएचयू के लंका गेट से अपना रोडशो शुरू किया। उनके साथ आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। रोडशो लंका गेट से लहुराबीर तक होगा।

उनके इस रोडशो में देशभर से आप कार्यकर्ता और समर्थक आए हुए हैं। वह इस रोड से यह साबित करना चाहते हैं कि काशी में सिर्फ केजरीवाल और मोदी के बीच मुक ाबला है।

उनका कहना है कि उनका मुकाबला केवल भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी से है और उनको ही जीतना है। वह रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी की राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने मोदी पर गंगा आरती के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गंगा आरती की अनुमति दे दी थी फिर मोदी ने आरती नहीं की।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। 10 मई चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रोड शो करने वाले हैं। कांग्रेस भी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। 

जोधपुर से आईएम का एक और गुर्गा गिरफ्तार



जोधपुर। राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरूवार रात कार्रवाई करते हुए इंडियन मुजाहिद्दीन के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया। एटीएस ने जहीर हक को शहर के लाला लाजपत राय कॉलोनी से गिरफ्तार किया।

Jodhpur police arrests IM terrorist on Thursday nightसूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी जहीर हक इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था। पिछले दिनों चेन्नई में असरफ की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जहीर का नाम आया था तभी से पुलिस की उस पर निगाहे थी।

असरफ जोधपुर में युवकों को आतंककारी गतिविधियों का प्रशिक्षण दे रहा था और बाद में वह चेन्नई भाग गया। असरफ एक धार्मिक पत्रिका का संपादक भी था। इसकी आड़ में आतंकवादी गतिविधियां संचालित कर रहा था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस ने ही बनाया था मोदी को "ओबीसी" -



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन दो बडे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गई है।

bjp hits back to congress over modi caste issue


"खूनी राजनीति", "नीच राजनीति" के बाद अब "पिछड़ी जाति" पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर "पिछड़ी जाति" से होने के दावे को गलत बताया है।




कांग्रेस ने कहा है कि मोदी किसी भी पिछड़ी जाति से नहीं आते हैं। न तो उनका जन्म पिछड़ी जाति में हुआ है और ना ही वह पिछड़ी जाति में बडे हुए हैं।




कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी बेवसाइट पर मोदी की जाति को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें मोदी की जाति की सच्चाई बताई गई है।




जरा सोचिए

पार्टी ने जरा सोचिए के नाम से पोस्ट में बताया है कि मोदी ने अपने स्वार्थ के लिए पिछडे वर्ग का हक छीना है। कांग्रेस ने बताया है कि मोदी अगड़ी जाति "मोढ़ घांची" से आते हैं। उन्होंने एक जनवरी 2002 को अपनी जाति को पिछड़ा घोषित कराया था।




राजनीतिक फायदा

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी ने ऎसा सिर्फ इसलिए किया है कि उनको चुनाव में राजनीतिक लाभ मिल सके। इसके अलावा उनका कोई मकसद नहीं है। उन्होंने ऎसा करके गुजरात के पिछड़ें वर्ग से जुडे लाखों लोगों को मिलने वाले अवसर को छीन लिया है।




इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस को क्या हो गया है? वह मोदी से इतना घबरा गई है?




गुजरात सरकार का जवाब

कांग्रेस के इस आरोप पर गुजरात सरकार ने कहा है कि मोध घांची को 1994 में ओबीसी में शामिल किया गया था। तब गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी और मंडल आयोग की सिफारिश पर ही यह फैसला लिया गया था।




गौरतलब है कि अमेठी में प्रियंका गांधी वाड्रा ने "नीच राजनीति" का जिन्न क्या निकाला, मोदी ने उसे तुरंत लपक लिया। उन्होंने अगले ही दिन पूर्वाचल की रैलियों में खुद को पिछड़ी जाति से जोड़कर इस क्षेत्र में जातिवाद के समीकरण में सेंध लगाने का प्रयास किया।




मायावती भी बार-बार मोदी को अपनी जाति बताने को कहती हैं, कारण साफ है वोट बैंक की चिंता उनको भी सता रही है। ऎसे में कांग्रेस ने मोदी की "जाति की सच्चाई" लोगों के सामने रखी है।

वाराणसी में एक्ट्रेस गुल पनाग और रघु राम पर हमला



वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। रोड सिंह द्वार से शुरू हुआ जो लहुराबीर चौक पर खत्म होगा।

ABVP workers allegedly attack AAP members Gul Panaga on BHU campusरोड शो में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा चंडीगढ़ से पार्टी उम्मीदवार गुल पनाग भी शामिल है। रोड शो के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने गुल पनाग और एमटीवी रोडिज फेम रघु राम पर हमला कर दिया। हमला बीएचयू कैंपस में हुआ।

केजरीवाल ने कहा,हम रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। मोदी की हार होगी। केजरीवाल पिछले 20 दिन से बनारस में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। केजरीवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेता योगेन्द्र यादव,सोमनाथ भारती,मनीष सिसोदिया,राखी बिड़लान और संजय सिंह पूरा जोर लगा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। वाराणसी में 10 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होगा। यहां 12 मई को मतदान होगा। नरेन्द्र मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी को केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस ने अजय राय को बनारस से पार्टी प्रत्याशी बनाया है।

अजय राय के प्रचार के लिए 10 मई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो करेंगे। कौमी एकता दल से जुड़े और बाहुबली मुख्तार अंसारी ने अजय राय का समर्थन किया है। सपा ने कैलाश चौरसिया और बसपा ने विजय प्रकाश जायसवाल को मैदान में उतारा है। -

अमरीका ने बनाया बेवकूफ, जिंदा है ओसामा बिन लादेन!



लंदन। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिल लादेन अब भी जिंदा है। वह ब्रिटेन और यूरोप में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। आतंकी संगठन अल कायदा पर करीबी से अध्ययन करने वाले एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है।

Osama Bin Laden `alive and recruiting`, claims expertइस्लामिक आतंकवाद के विशेषज्ञ डॉक्टर रोहन गुनारत्ना ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते अल कायदा की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया विद्रोही संदेश ओसामा बिन लादेन ने ही किया था। गुनारत्ना के मुताबिक गत शुक्रवार को अरबी भाषा में एक बयान अरब की वेबसाइट अलनेदा डॉट कॉम पर पोस्ट किया गया था।

यह बयान 9/11 के हमले में अल कायदा की भूमिका को लेकर की गई आलोचना के जवाब में पोस्ट किया गया था। बयान में कहा गया कि हम पश्चिम के जनमत की परवाह नहीं करते क्योंकि यह पश्चिमी देशों के लिए है। हर हाल में यह पश्चिमी सरकारों का ही समर्थन करता है,इसलिए यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं होनी चाहिए कि पश्चिम का जनमत हमारे पक्ष में है या खिलाफ।

हमने यह ऑपरेशन मानव जाति के लिए नहीं अल्लाह के लिए किया था। फिफे की सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी में काम करने वाले गुनारत्ना ने कहा कि जिस तरीके और जिस स्टाइल में मैसेज पोस्ट किया गया उससे स्पष्ट है कि यह ओसामा बिन लादेन ने ही लिखा है। -

बाड़मेर गडरा के समीप सड़क हादसे मे सात कि मोत ,आध दर्ज़न घायल

बाड़मेर गडरा के समीप सड़क हादसे मे सात कि मोत ,आध दर्ज़न घायल 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के भरत पाकिस्तान सिमा के पास गडरा थाना अन्तर्गत राण सिंघ कि ढ़ाणी के पास शुक्रवार साढे गयारह बजेः बस पलट जेन से उसमे सेवर सात व्यक्तियोँ कि घटनास्थल पर मौत हो गयी ,वाही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए बाड़मेर राजकीय असपताल लाया जा रहा हे। मृतकों में सभी गडरा क्षेत्र के निवासी हैँ। घटना की सूचना मिलते हि पुलिस बल घटनास्थल पहूंच गय ,ग्रामिणो और सीमा सुरक्सा बल के जवानों के सहयोग से मदद से घायलों को उपचार के लिये बाड़मेर लाया जा रह है. विस्तृत समाचार आन षेश ह

सिरफिरे आशिक ने स्टेज पर दुल्हन को गोली मारी



भोपाल। अपनी शादी के स्टेज पर बैठी दुल्हन पर गुरूवार रात एक सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी। गले में गोली लगने से दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गर्ई। दुल्हन को गोली मारने के बाद आशिक ने खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हत्यारा दुल्हन से एकतरफा प्रेम करता था। दूल्हा रोहित नामदेव और दुल्हन जयश्री दोनों भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर थे। दोनों पीजी के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।

Crazy boyfriend shoot bride on Stageरोहित हरदा का रहने वाला है, जबकि जयश्री भोपाल के करोंद की निवासी थी। गुरूवार रात दोनों की शादी के कार्यक्रम में स्टेज पर फोटो सेशन चल रहा था। इस दौरान आरोपी अनुरागसिंह नामदेव चेहरा ढंककर स्टेज पर पहुंचा। उसने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। एक गोली जयश्री के गले और दूसरी पैर पर लगी। तीसरी स्टेज के पीछे खड़े रिश्तेदार को लग गई। गोली चलते ही भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण काफी देर तक उसे लोग पहचान नहीं सके। -

दूर के रिश्ते का भाई

अनुराग सागर का रहने वाला है। वह निजी बैंक में नौकरी करता है। अनुराग ने बताया कि वह जयश्री से प्रेम करता था और इसकी जानकारी उसने जयश्री के परिजनों को भी दी थी, लेकिन वे शादी को तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि अनुराग दूर के रिश्ते में जयश्री का ममेरा भाई है। 

जब घास की रोटी खाकर अकबर को झुका दिया



राजस्थान के लिए कहा जाता है कि यहां के चप्पे-चप्पे पर थर्मोपोली के निशान है। राजस्थान को यहां के बहादुर राजपूत राजाओं की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है। ऎसे ही योद्धाओं में एक उदयपुर के शासक महाराणा प्रताप का नाम अदि्वतीय है।

Maharana Pratap was born on today Mayउन्होंने तत्कालीन समय के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली मुगल शासक अकबर को न केवल चुनौती दी बल्कि उसे हराकर राजपूत राजाओं का दमखम दिखाया था।

महाराणा प्रताप का जन्म आज ही के दिन 9 मई 1540 को उदयपुर के महाराणा उदयसिंह के यहां हुआ था। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कभी मुगलों की अधीनता स्वीक ार नहीं की बल्कि घास की रोटियां खाते हुए भी अपनी धरती की आजादी के लिए लड़ते रहे।

हल्दीघाटी के युद्ध में उन्होंने अकबर से लोहा लिया परन्तु वह जीत नहीं सके। इसके बाद उन्होंने गुरिल्ला युद्ध पद्धति का सहारा लेते हुए मुगल सेना को कई बार शिकस्त देते हुए राजस्थान के बहुत बड़े हिस्से को मुगलों से आजाद करवा लिया था।

सन 1597 में शिकार खेलते हुए चोट लग जाने से उनके घाव हो गए जिसके चलते उनकी 19 जनवरी 1597 को मृत्यु हो गई। आज भी राजस्थान में युवाओं को जोश दिलाने के लिए उनकी बहादुरी और खुद्दारी के किस्से सुनाए जाते हैं।

गुरुवार, 8 मई 2014

नाबालिग से गैंगरेप, जीआरपी के दो सिपाही गिरफ्तार



दौसा। राजस्थान के दौसा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से पांच दिन तीन अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया। पीडिता ने जैसे-तैसे करके अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों में जीआरपी के दो जवान भी शामिल है।

5 men including GRP constables raped minor girlअलवर निवासी पीडिता निवासी अपने प्रेमी से मिलने बांदीकुई से निकली थी। रास्ते में जीआरपी में कार्यरत कांस्टेबल मनोहर और सुनील ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ बांदीकुई में दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडिता के साथ तीन अन्य लोगों ने भी दौसा और अलवर में गंदा काम किया। तीन अन्य आरोपियों के जीआरपी कांस्टेबल्स के जानकार होने की जानकारी सामने आई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दोनों कांस्टेबल को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। - 

भाजपा की उड़ी नींद, आईबी रिपोर्ट में केवल 14 सीटें -



जयपुर। लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले नेताओं की नींद उड़ी हुई है। इस बीच खुफिया विभाग ने चुनाव होने के बाद अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कांगे्रस को आधा दर्जन से भी ज्यादा सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों को दो से ज्यादा सीटें दी जा रही हैं।

Disappointment for BJP in IB report, only 14 seats in Rajasthanबीकानेर में भी कांटे की टक्कर
राज्य में दो चरणों में हुए चुनाव के बाद आईबी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। 17 अप्रैल को प्रदेश में बीस सीटों में हुए चुनाव के बाद आईबी ने बीस सीटों में से कांगे्रस को छह सीटें दी थी। बाद में 24 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के बाद आईबी ने अपनी नई रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में दो सीटों को बढ़ा दिया गया है। आईबी सूत्रों की मानें तो प्रदेश में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और करौली-धौलपुर सीटों पर कांगे्रस को बीजेपी से बढ़त मिल सकती है। आईबी के अनुसार बीकानेर सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

तीन पर निर्दलीयों को मिल सकता हैमौका
आईबी सूत्रों के अनुसार बाड़मेर, सीकर और दौसा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है। बाकि बची जयपुर शहर, गंगागनगर, बीकानेर, पाली, झुंझनूं, चूरू, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जालौर-सिरोही समेत सभी सीटें सीधे बीजेपी के खाते में बताई जा रही हैं। पंद्रह से भी ज्यादा सीटों पर तो बीजेपी के नेताओं ने जीत के अंतर भी तय कर लिए हैं। -

स्कैण्डल: 61 साल के इमरान खान ने 21 साल की लड़की को किया प्रेगनेंट



लाहौर। क्या पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फिर से पिता बनने वाले हैं? 26 अप्रेल को जब एक पत्रकार ने यह ट्वीट किया तो अटकलों ने जोर पकड़ा। डिलीवरी का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में इमरान का लव अफेयर चर्चा का बड़ा विषय बनता जा रहा है।

Dating 21-year-old, Imran Khan becoming father again?पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चीफ हैं,जो खैबर पख्तूनवा प्रांत में शासन कर रही है। खबर है कि इमरान खान का पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी मियां मासा की भतीजी से इश्क चल रहा है। एक समाचार पत्र ने खबर दी है कि इमरान खान का जिस लड़की से अफेयर चल रहा है वह प्रेगनेंट है।

समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मीडिया अटेंशन से बचाने के लिए लड़की को लंदन भेज दिया गया है। समाचार पत्र के मुताबिक कई पत्रकारों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि इमरान खान के करीबी सूत्रों ने इसे कोरी अफवाह बताया है। बावजूद इसके चर्चाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।

इमरान खान जब क्रिकेट खेलते थे तब उनके कई महिलाओं से संबंध थे। सिटा व्हाइट स्कैण्डल में कोर्ट ने इमरान खान को दक्षिण कैलिफोर्निया की चार वर्षीय बच्ची का कानूनी पिता घोषित किया था। इमरान खान को जैविक पिता साबित करने के लिए उनसे खून के नमूने देने को कहा गया लेकिन उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया। उनके अटॉर्नी भी पेश नहीं हुए।

बेवरली हिल्स में रहने वाली सिटा व्हाइट के 1987-88 के दौरान इमरान खान से संबंध बने थे। 1991 जब दोनों मिले तब व्हाइट ने इमरान खान से कहा कि वह उनके बच्चे की मां बनना चाहती है। इमरान खान ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया। हालांकि हैलो मैगजीन ने बच्ची के साथ इमरान खान का फोटो प्रकाशित किया था। उस वक्त इमरान ने कहा था कि यह उनका निजी मामला है और मीडिया को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इमरान ने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान वह नाइट क्लबों में जाते थे और डेटिंग करते थे।

1992 में क्रिकेट के संन्यास के बाद उन्होंने खुद को सच्चे मुस्लिम के रूप में बदल दिया था। 1995 में उन्होंने ब्रिटिश एक्ट्रेस जेमिमा गोल्ड स्मिथ से निकाह किया। विरोधियों ने जेमिमा के अरबपति पिता सर जेम्स गोल्ड स्मिथ के यहूदी होने के कारण इमरान खान पर हमला बोला। इस पर इमरान खान ने कहा था कि जेमिमा के पूर्वज यहूदी थे लेकिन उनकी बीवी प्रोटेस्टेंट थी। जेमिमा ने इमरान खान से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। 2004 में जेमिमा का इमरान से तलाक हो गया तब से वह लंदन में अकेले रह रही है। दोनों के दो बेटे हैं।