मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

नेत्र शिविर में रोशनी गंवाने वालों की संख्या 25 पहुंची!

अजमेर। अजमेर-किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद आंखों में हुए संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 25 हो गई है। 25 expected to lose their eyesight after eye operation camp
एक दिन पहले जहां 7 मरीज आंखों में संक्रमण के कारण अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वहीं मंगलवार को 18 और मरीज चिंहित किए गए हैं। उनकी भी आंखों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

सभी मरीजों को फिलहाल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। किशनगढ़ का अस्पताल प्रशासन और नेत्र शिविर आयोजक भी मरीजों के आंखों की रोशनी को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में पांच साल बाद फिर से सामने आए आंखों में संक्रमण के मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर अंधता निवारण विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल भारती मंगलवार सुबह जयपुर से किशनगढ़ पहुंच गए।

इधर अजमेर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिसोदिया, सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव, ब्लॉक सीएमओ डॉ.के.के.सोनी आदि ने पूरी टीम के साथ किशनगढ़ तक की दौड़ लगाई। उपखण्ड अधिकारी सुखराम पोखर ने भी रिपोर्ट तलब की है।

हॉस्पिटल में 22 से 25 अप्रेल के बीच जिन मरीजों के ऑपरेशन हुए उनकी आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आ रही है।

18 नए मरीजों के नाम व उम्र

जेठाना निवासी उगमकंवर (70), कुचामन निवासी रामलाल शर्मा (60), नारकेड़ी निवासी भंवरीदेवी (70), नगर निवासी हरजी खारवाल (70), नारकेड़ी निवासी नन्दलाल सैन (60), हासियावास निवासी मनभर देवी (45), झंडावलिया निवासी मोहनसिंह (65), कुचामनसिटी निवासी सोहनीदेवी (65), अरांई निवासी मदन लुहार (68), गांधीनगर किशनगढ़ निवासी सोहनी देवी (70), बिहारीपोल किशनगढ़ निवासी गुमानीदेवी (70), मंडावरिया निवासी सूरजकंवर (70), बड़ू निवासी यासीन (60), करकेड़ी निवासी दाखादेवी (65), नयाशहर निवासी जरीना बानो (60), लेबाना निवासी शांतिदेवी (60), मुण्डोती निवासी हजूड़ी देवी (76), चमड़ाघर किशनगढ़ निवासी मलखा बेगम (58) की आंखों में भी जांच के बाद संक्रमण पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों की ऑपरेशन वाली आंख में संक्रमण से खतरे की आशंका है।

6 दवाइयों के लिए नमूने

सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव ने किशनगढ़ पहुंच कर 6 दवाइयों के नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से गई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर से नमूने उठाए हैं। जांच के बाद ही संक्रमण के कारणों का खुलासा हो पाएगा। -  

साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को


साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को

बाड़मेर

खतरगच्छीय पाष्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका, गणरला गुरूवर्या श्री सुलोचना श्री जी म.सा. की विदुषी सुषिष्या, प्रवचन प्रभाविका, साध्वीरत्ना श्री प्रियरंजना श्री जी की 52 वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई आखातीज को अहमदाबाद में होगा।

गुरूभक्त खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीवर्या के वर्धमान तप की तपस्या काफी समय से निरन्तर चल रही है इससे पूर्व ज्ञात रहे कि साध्वीवर्या श्री के 50 वी वर्धमान तप ओली का पारणा बहमसर दादावाड़ी तीर्थ के पवित्र पावन प्रागण में दादागुरूदेव की छत्रछाया में सम्पन्न हुआ था और 51 वी वर्धमान तप की ओली का पारणा बाड़मेर में अभी यषस्वी और ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान आराधना भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ था और अभी 52 वी वर्द्धमान तप की ओली का पारणा दादागुरूदेव की छत्रछाया में दादा साहेब का पगलां नवरंगपुरा अहमदाबाद में 2 मई आखातीज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे समारोहपूर्वक सम्पन्न होगा।

इस पावन प्रसंग पर देषभर से सैकड़ो गुरूभक्त और श्रद्धालु षिरकतकर पारणें की अनुमोदनार्थ करेंगे।

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बाडमेर 29 अप्रेल ( ) आखातीज का त्योहार गांवो में आज भी अबूझ सांवे के रूप में मानने के साथ इसदिन पंडित से पूछे बिना कोई भी वैवाहिक कार्य शुभ माना जाता है ।

इसी कारण गांवो में विशेषकर लडकी को परायी अमानत समझ कर उसका विवाह जल्दी कराने की परम्परा रही है । परन्तु अब जागरूकता एंवम शिक्षा के बढावे के साथ कानूनी सख्ती के चलते बालविवाहो पर सख्ती से रोक लगी है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा नेहरू युवा केन्द एंवम केयर इन्डिया के सहयोग से चूली ग्राम पंचायत के लूणू नाडी पर आयोजित बालविवाह सामाजिक अभिशाप विषयक गोष्ठी को सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकत्र्ता छेलसिंह ने व्यक्त किये । उन्होने बताया कि बाल विवाह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना लडकियो को करना पडता है उन्हे विवाह के बारे में कोई समझ नही होती है । ना ही वो शारीरिक रूप से इसके लायक होती है । समय से पहले मिली जिम्मेदारी उन्हे जीवन भर अनेक बीमारियो से ग्रसित कर देता है । अभिभावको को अपनी लाडली के जीवन को खुशियो से भरने के लिये उनका विवाह अठारह वर्ष से पूर्व न करने का सकल्प दिलवाया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि बाल्यवस्था बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के साथ अपने लिये अच्छे रोजगार की तलाश के बाद अपने पैरो पर खडे होने के पश्चात विवाह के बंन्घन में बाघने के लिये अभिभावको को प्रयास करने चाहिये । उन्होने कहा कि विवाह खुशियो का मिलन होता है ऐसे में की गयी कोई गलती किसी के जीवन को हमेशा के लिये बीमार करें ऐसे प्रयासो से बचना चाहिये । प्रचार कार्य को सफल बनाने में दिलीपसिंह एंवम कन्हैयालाल राठोड का सराहनीय सहयोग रहा ।

डीएफपी बाडमेर द्वारा इस अवसर पर बालविवाह से होने वाली हानिया पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता दस प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये ।कार्यालय द्वारा इस अवसर पर बालविवाह न करने एंव किसी भी बाल विवाह में शिरकत न करने का संकल्प भी ग्रामीणो को दिलवाया गया ।

बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर मे इस्तगासा दायर

बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर मे  इस्तगासा दायर

दलित महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला

दलित संगठनों ने बयान की निंदा कर जताया रोष


बाड़मेर, 29 अप्रैल।

योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा 25 अप्रैल को अपने एक बयान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दलित बस्तियों में जाने को लेकर दलित महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी एवं आपत्ति जनक बयान को लेकर बाड़मेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में इस्तगासा दायर हुआ हैं। मामले की अगली सुनवाई 5 मई को तय की गई हैं। वहीं बाबा रामदेव के बयान को लेकर मंगलवार को विभिन्न दलित संगठनों ने निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

मंगलवार को भारमलराम पुत्र महेन्द्राराम मेघवाल निवासी नेहरू नगर बाड़मेर ने मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट के समक्ष एक परिवाद प्रस्तुत करते हुए बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में कांग्रेस उपाध्यक्ष के दलित बस्तियों के दौरे को लेकर आपति जनक बयान जारी करते हुए दलित महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की। बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी दलित गांवो मंे हनीमून मनाने जाते हैं। उनकी इस टिप्पणी से पूरे दलित समाज को आघात लगा हैं। उन्होंने इस बयान को लेकर बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर कड़ी सजा दी जाए। भारमलराम के अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत ने बताया कि बाबा रामदेव का दलित महिलाओं को लेकर जारी बयान आईपीसी की धारा 295 एवं 365 के तहत आता हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को निर्धारित की गई हैं।

विभिन्न संगठनों ने रोष जतायाः

वहीं इस संबंध में विभिन्न संगठनों ने बाबा रामदेव के बयान की निंदा की हैं। मेघवाल समाज संस्थान के सचिव भोजाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा रामदेव ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह का बयान जारी किया हैं। वह राजनीति में शब्दों की मर्यादा भुल गए हैं। जो लोग बाबा को सिर पर चढ़ा सकते हैं वह इस तरह की गलत बयानबाजी करने वालो को उनकी सही स्थिति में भी पहुंचा सकते हैं। एनएसयूआई के अध्यक्ष तोगाराम ने कहा कि बाबा रामदेव का यह बयान साफ जाहिर करता हैं कि उनके दिल में दलितों के प्रति कैसे विचार हैं। इस तरह के बाबाओं को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की ओर से त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो दलित समाज उग्र आंदोलन करने से नहीं हिचकेगा।

रविवार, 27 अप्रैल 2014

1 लाख मर्दो के साथ रात बिताकर बनाना चाहती है रिकॉर्ड -

शारीरिक संबंध बनाने की दीवानगी पाले बैठी यह युवती इन दिनों सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर छाई हुई है। 21 साल की इस युवती का एक लाख मर्दो के साथ सोने का सपना है।her dream to sleep with one lakh men
पोलैंड की रहने वाली इस युवती का नाम एनी लिसेव्सका है। एनी ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी तस्वीर अपलोड कर उसके सपने को जग जाहिर किया है। एनी ने फोटो कैप्शन लिखा है कि "आपका नंबर अगला हो सकता है, अपना नंबर लगाने के लिए मेरी फोटो शेयर करें।"

अपना सपना पूरा करने के लिए एनी हमेशा सफर पर ही रहती है। एनी के मुताबिक उसने अभी तक 3000 मर्दो के साथ रात बिताई है। अपने इस बेतुके सपने को पूरा करने के लिए एनी पूरी दुनिया घूमना चाहती है।

एनी के ब्वायफ्रेंड को उसका यह सपना पसंद नहीं है लेकिन ब्वायफ्रेंड ने उसे छोड़ा भी नहीं है। एनी ने अपने सपने को साकार करने के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है।

वेबसाइट पर एनी उटपटांग गतिविधियों के बारे में अपडेट करती रहती है। फेसबुक प्रोफाइल पर एनी कुछ दिन के अंतराल पर अपनी उत्तेजक फोटो अपलोड करती रहती है।

एनी अपना सपना पूरा कर अनोखा रिकार्ड कायम करना चाहती है। इस क्रम में एनी ने इजिप्ट जाने का प्लान किया था। लेकिन, वहां के लोगों ने एनी की मनशा जानने के बाद उसका कड़ा विरोध किया।

एनी के फेसबुक पेज को 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। रिकार्ड कायम कर एनी अपना नाम गिनीस बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शुमार करना चाहती हैं।

पति को हुआ पड़ोसन से प्यार, महिला को न्यूड घुमाया

तपकरा। पति का पड़ोसन से प्यार करना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले तो पड़ोसन को निर्वस्त्र कर खूब पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो महिला ने दर्जनभर लोगों के साथ मिलकर पीडिता को उसी हालत में गांव में दौड़ाया भी। nude woman in the village rotated
जशपुर जिले में तपकरा के ग्राम में ढरबहार की इस घटना में पीडिता को बचाने आए अपने पति की भी महिला व गांव के दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर धुनाई की। पीडित पक्ष की शिकायत पर फरसाबहार पुलिस ने देवर-भाभी समेत गांव के 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पीडिता की शिकायत
पीडित महिला ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे शनियारो लोहार, उसकी भाभी पार्वती और चार-पांच लोग उसके घर आए। शनियारो गाली-गलौज करते हुए उसे खींचकर बाहर ले गई। मारपीट के बाद शरीर के सभी कपड़े फाड़ डाले। ग्रामीण तमाशबीन बने रहे और आरोपियों ने निरीह महिला की जमकर पिटाई की।

आरोपी महिला का तर्क
आरोपी महिला शनियारो ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। पति नंदलाल लोहार का पड़ोसी महिला के साथ अवैध स?बंध है। इसे लेकर आए दिन घर में मारपीट होती रहती है। पति के व्यवहार से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उधर, नंदलाल ने बताया कि घटना के समय वह मौजूद नहीं था। उसका कहना है कि यदि पीडिता मेरे साथ रहना चाहती है तो रह सकती है।

मामला अवैध सबंध का है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। फिलहाल 17 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- जे. एक्का, जांच अधिकारी -  

बाड़मेर शहर के बीचो बीच ज्वेलरी कि दुकान से पच्चीस तोला सोना पार



बाड़मेर शहर के बीचो बीच ज्वेलरी कि दुकान से पच्चीस तोला सोना पार



बाड़मेर जिला मुख्यालय के बीचो बीच स्थित माणक हॉस्पिटल के पास स्थित एक ज्वेलरी कि दुकान से अज्ञात महिलाओ ने करीब पचीस तोला सोना पार कर लिया। बाड़मेर शहर के सबसे व्यस्ततम रहवासी इलाके कलयाण पुर मे मानक होस्पिटल के पास भाडखा निवासी एक व्यक्ति कि ज्वेलरी कि दुकान पर महिलाए आई। महिलाओ ने घर में शादी होने कि बात कह कर सोने के आभुषण दिखाने को कहा ,व्यापारी आभूषण दिखाते अन्दर कुछ आभूषण लेने महिलाए आभूषण लेकर चंपत हो गयी ,महिलाओ के बारे मे कोइ जान्कारी नहि हो पाइए ,पुलिस को सुचना देने पर सिटि कोतवाली थाना अधिकरी कैलाश चंद्रा मीणा बल सहित मौकेः पर पहुंचें ,अभि पुलिस जान्कारी जता रही हं। दुकान में सी सी टी वी केमेरा नहि होने से चोर महिलओं क सुराग लगने मे दिक्कत आ रहि ह।

-- 

महिला ने किटी पार्टी के जरिए ठगे 2.25 करोड़, पति इंटेलीजेंस में एसआई

किटी पार्टी के माध्यम से संभ्रांत परिवार की महिलाओं को ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने की आरोपी ज्योति चंदानी को आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ज्योति एक महीने से जगतपुरा में अक्षयपात्र के पास बालाजी टावर के फ्लैट में नौकरानी की बेटी के पास छिपी थी। यश पथ तिलक नगर निवासी सुषमा पावा ने एक करोड़ और गीतिका पावा ने साढ़े बाइस लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा ज्योति के खिलाफ जवाहर नगर थाने में 28 लाख, भीलवाड़ा कोतवाली में 90 लाख रुपए की ठगी के मामले भी दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के बाद 15 करोड़ रुपये की ठगी के अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
महिला ने किटी पार्टी के जरिए ठगे 2.25 करोड़, पति इंटेलीजेंस में एसआई
महिला का पति प्रकाश चंदानी इंटेलीजेंस में सब इंस्पेक्टर है और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रह चुके हैं। इस रौब के चलते ज्योति के खिलाफ आदर्श नगर व जवाहर नगर थाना पुलिस ने पहले तो मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। बाद में इस्तगासे के माध्यम से पीडि़ताओं ने उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए।


पति होटल और प्रॉपर्टी में करता था निवेश
डीसीपी ईस्ट डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि ज्योति चंदानी उर्फ नूतन चंदानी उर्फ हेमा चंदानी 7 च 5, जवाहर नगर में रहती है। ज्योति चंदानी की किट्टी पार्टी क्लब में राजापार्क क्षेत्र के ५० संभ्रांत परिवारों की महिलाएं सदस्य हैं। ज्योति क्लब की सदस्याओं से ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर पैसे लेती थी। इन पैसों को वह पति प्रकाश चंदानी के माध्यम से होटल व्यवसाय, प्रॉपर्टी में निवेश करती थी। सुषमा पावा और गीतिका के अलावा रामगली नंबर दो राजापार्क निवासी हेमलता चेचवानी ने 28 लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कराया था। प्रकाश चंदानी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्योति के दो बैंकों के अकाउंट, लॉकर सीज कर दिए हैं और नामी बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

विदेश भागने का था इरादा
मुकदमे दर्ज होने के बाद ज्योति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की योजना बना ली थी। इसका पता पीडि़तों को लग गया था। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी देकर लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। ज्योति अपनी नौकरानी की बेटी सीता व उसके पति रामसिंह तंवर के पास बालाजी टावर के फ्लैट नंबर 207 में एक माह से छिपी हुई थी। हेमलता चैचवानी के पति किशन चैचवानी और ठगी के शिकार अन्य लोग शनिवार को जगतपुरा स्थित फ्लैट पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उनकी सूचना पर पहले प्रताप नगर थाना पुलिस पहुंची। बाद में आदर्श नगर थाना पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों को उनको सौंप दिया। इस पर आरोपी महिला तो शांत बेड पर बैठी रही, जबकि उसे शरण देने वाली महिला फूट-फूट कर रोती रही।

चीन में अब बच्चों को स्कूलों में मिलेंगे कंडोम

बीजिंग। चीन ने आखिरकार स्कूलों में भी बच्चों को कंडोम बेचने का फैसला कर लिया। टीनएजर्स में बढ़ते सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देने के लिए शांग्झी सिटी के स्कूली बच्चों को कंडोम मुहैया कराए जाएंगे। शहर की हेल्थ एंड प्लानिंग कमेटी के अनुसार इस निर्णय से टीनएजर्स को एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है।sale of condoms allowed in school in china
हाल ही में जारी रिपोर्टों में बताया गया है कि चीन में एचआईवी एड्स के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। इनमें ज्यादातर 15 से 24 साल के उम्र के किशोर और युवा हैं। इससे पहले साल 2008 में जारी रिपोर्ट में 482 टीनएजर्स एड्स के शिकार हुए थे, यह संख्या 2012 में बढ़कर 1ए 387 हो गई।

स्कूलों में कंडोम बेचने के फैसले से बच्चों के अभिभावक खुश नहीं है। उनका तर्क है कि बच्चों को कंडोम बेचने से एनएज में सेक्स को और बढ़ावा मिलेगा। वे अभिभावक तो और परेशान हैं जिनके बच्चे इस बार मिडिल स्कूल में दाखिला लेने वाले हैं।

उधर, हेल्थ एंड प्लानिंग कमेटी की डायरेक्टर ल्यू लिंग का कहना है कि हम इस कोशिश में हैं कि 2015 तक एड्स के मरीजों की संख्या में 25 फीसदी कमी लाई जाए। इसी कोशिश को सफल बनाने के लिए स्कूलों में भी कंडोम बेचने का फैसला किया गया। अब स्कूलों में एड्स और अन्य सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचाव की शिक्षा भी दी जा रही है। -

"देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरियादिली चाहिए" -

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि दरिया जैसा दिल चाहिए। मालूम हो कि मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि देश का विकास करने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए।priyanka hits back to modi, says no need a 56 inch chest to run country
मोदी पर करारा हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रायबरेली के लोग हमारा ही समर्थन करेंगे। पर यहां के लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि ये चुनाव देश के भविष्य का पुैसला करेंगे। इस बार बात सिर्फ एक सांसद का चुनाव करने की नहीं है। कुछ लोग सत्ता के गुरूर में खो रहे हैं जबकि राजनेताओं में नैतिकता चाहिए।

प्रियंका ने रायबरेली की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की गुहार करते हुए कहा कि ये महात्मा गांधी का देश है, देश की एकता को बनाए रखने के लिए इस बार वोट करें। अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी लगातार मोदी पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने, महिला जासूसी कांड को लेकर भी मोदी की कड़ी आलोचना की थी।

हाल ही में उन्होंने गुजरात मॉडल को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि सिर्फ हवा हवाई से काम नहीं चलेगा। यह तो बताए कि इससे किसानों को कैसे फायदा होगा। मजदूरों का भविष्य कैसे बनेगा। हालांकि प्रियंका के इन हमलों का बीजेपी की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया और उल्टे प्रियंका से सवाल पूछे गए कि वे खुद बताए कि उनके पति वाड्रा का बिजनस मॉडल क्या है। उन्होंने चंद लाख रूपयों से करोड़ों की संपत्ति कैसे बना ली।

शोध करने वालों को मिलेगी आर्थिक मदद

जयपुर। भारत के संस्थानों में विभिन्न विषयों पर शोध कर रहे पीएचडी स्टूडेंट्स आर्थिक मदद के लिए जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फंड की स्कॉलरशिप के लिए मूलत: दो कैटेगिरी बनाई गई हैं :-
those who will research get funding
पहली कैटेगिरी में वे स्टूडेंट आते हैं, जो भारतीय मूल के हैं और भारत के ही किसी संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं।
दूसरी कैटेगिरी में दूसरे एशियाई देशों के स्टूडेंट्स आते हैं, जो भारत के ही किसी संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं।

इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को टयूशन फीस, किताबों, स्टेशनरी और स्टडी टूर के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

आवेदन अप्रैल और मई में किए जा सकते हैं। चुने गए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और फिर चयनित स्टूडेंट्स की
अंतिम सूची बनाई जाती है। इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करके आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

क्या है योग्यता
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे अहम
बात है कि आवेदन के समय आपके पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

इसके साथ सबसे जरूरी यह है कि आप भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी करने के लिए रजिस्टर्ड हों। यदि आवेदन के समय आपका रजिस्ट्रेशन पीएचडी के लिए किसी संस्थान में नहीं हुआ है, तो अन्य योग्यताएं पूरी करने पर भी आपको स्कॉलरशिप के योग्य नहीं माना जाएगा।

आपकी पीएचडी फुल टाइम होनी चाहिए और आपके पास गेट या नेट का मान्य स्कोर भी होना चाहिए। आवेदन के समय आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जेएमएनएफ की स्कॉलरशिप भी मिलेगी
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड से दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को कुल दो साल तक के लिए दी जाएगी। इसमें दोनों ही कैटेगिरी के शोधार्थियों को मैंटेनेंस अलाउंस दिया जाएगा जिसमें प्रति माह 12 हजार रूपए की टयूशन फीस शामिल है। इसके अलावा इस स्कॉलरशिप के तहत देश भर में शैक्षणिक यात्राओं, किताबें और स्टेशनरी का अन्य सामान खरीदने के लिए प्रति वर्ष 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य शोध कर रहे शोधार्थियों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना है, ताकि किसी किस्म की आर्थिक
कठिनाई उनके शोध में बाधा की वजह न बने। चयन बहुत हद तक आवेदक के सिनॉपसिज पर भी निर्भर होगा।

आवेदन करने वालों में से इंटरव्यू के लिए आवेदकों का चयन और इंटरव्यू देने वालों में से सफल अभ्यर्थियों के चयन का निर्णय चयन समिति करेगी।

विषय और फॉर्म
जेएनएमएफ स्कॉलरशिप के लिए वे पीएचडी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो यहां बताई गई स्ट्रीम्स/सब्जेक्ट्स में स्पेशलाइजेशन
कर रहे हों-
फिजिकल साइंसेज, के मिकल साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंसेज, कंप्यूटर साइंसेज, इंजीनियरिंग साइंसेज,
एनवायरमेंटल साइंसेज, धर्म व संस्कृति में तुलनात्मक अध्ययन, भारतीय इतिहास व सभ्यता, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जवाहरलाल नेहरू पर अध्ययन।

स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। गौरतलब है कि आवेदनकर्ता को
इंटरव्यू के लिए बुलाने या न बुलाने का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित है।

कैसे करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर है। यहां दिया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फिर उसे बताए दस्तावेजों के साथ अप्रैल और मई के दौरान नीचे दिए पते पर भेज दें।

आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी है। फॉर्म के साथ ही 1500 शब्दों तक का सिनॉपसिज भेजना होगा। साथ ही आपके

सुपरवाइजर या गाइड की रिपोर्ट भी भेजी जानी है। आवेदन के लिए आपको इन दस्तावेजो के साथ 100 रूपए का डिमंड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर भी भेजना है। फॉर्म और ऊपर बताए दस्तावेजों को नीचे दिए पते पर जल्द से जल्द भेज दें-

एडमिनिस्ट्रेटीव सेक्रेटरी,
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फण्ड,
तीन मूर्ति हाउस, नई दिल्ली-110011. - 

जयपुर नहीं, लंदन में होगा जयपुर साहित्य महोत्सव

जयपुर/नई दिल्ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जयपुर साहित्य महोत्सव इस बार लंदन में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में हर साल ढाई लाख से अधिक लोग शिरकत करते रहे हैं। jaipur literature festival in this year in london
इस बार 15 से 26 मई तक लंदन के साउथ बैंक सेंटर के सहयोग से होने वाले दक्षिण एशियाई संस्कृति के इस अभूतपूर्व आयोजन "एलकेमी" में लेखकों, कवियों तथा विचारकों का समूह 18 मई को लंदन में जुटेगा। "एलकेमी" का दिने जयपुर साहित्य महोत्सव नाम होगा। महोत्सव की शुरूआत संगीत के सुरों के संग और समापन बहस के साथ होगा।

क्वीन एलियाबेथ हॉल में महोत्सव के टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है। महोत्सव के दौरान विभिन्न विषयों मिथ एंड मेमरी, द ग्रेट इंडियन मेट्रोपोलिस, बॉलीवुड वाया लंदन, हू विल रूल द वर्ल्ड और सनसेट ऑन एंपायर आदि पर चर्चा होगी।

इस महोत्सव के सह निर्देशक विलियम डेलरिम्पल ने बताया कि साउथ बैंक सेंटर में दुनिया के अलग-अगल साहित्य पहलुओं से दर्शक परिचित हो सकेंगे। साउथ बैंक सेंटर में कला निर्देशक ज्यूड केली ने कहा कि ऎसा पहली बार है कि यह महोत्सव लंदन में आयोजित हो रहा है।

साल 2006 में महज 18 लेखकों की शिरकत से शुरू हुआ यह महोत्सव अब विशाल साहित्स महोत्सव का रूप ले चुका है। गत बार इसमें अमर्त्य सेन, दलाई लामा, विक्रम सेठ, झंपारानी, वीएस नायपॉल, रजा असलान, ओरहानपामुक, जंग चांग सरीखी दुनिया की हस्तियों ने शिरकत की थी।

पूरी होगी ख्वाहिश, पाक से अमिताभ को बुलावा

इस्लामाबाद। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पाकिस्तान आने की ख्वाहिश को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया है। अमिताभ बच्चन ने गत महीने कहा था कि अगर उन्हें बुलाया जाए तो वह अपनी मां के मायके लाहौर आना चाहते हैं। amitabh bachchan will visit pakistan, ex pm invites him
पाकिस्तान आने की उनकी इस दिली ख्वाहिश को देखकर हुसैन ने पत्र लिखकर उन्हें बुलावा भेजा है। हुसैन ने अमिताभ को पत्र में लिखा है कि आपकी मां का जन्म और लालन पालन पंजाब के फैसलाबाद जिले में हुआ था। आपको यहां आकर उन जगहों को देखना चाहिए जहां आपकी मां ने अपनी जिंदगी के शुरूआती दिन बिताए। आपके यहां आने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच शंातिपूर्ण माहौल भी बनेगा।

अमिताभ ने पत्र के जवाब में लिखा है कि मुझे जैसे ही मौका मिलेगा, मैं पाकिस्तान आऊंगा। जैसा कि आपने कहा है कि मेरी मंा का जन्म फैसलाबाद के लायलपुर में हुआ था। उन्होंने लाहौर गवर्नमेंट कालेज में पढ़ाई की थी। मेरे नानाजी बार एट ला थे और पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर रहे थे। पाकिस्तान से मेरी बहुत भावनात्मक यादें जुड़ी हैं जहां के लोगों ने फिल्म कुली के सेट पर मेरे साथ हुए हादसे के बाद मेरे स्वस्थ होने की कामना की थी।

'भाजपा का विनाश कर देंगे राजनाथ, मोदी को नहीं बनने देंगे पीएम' -



लखनऊ। पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा है कि राजनाथ खुद पीएम बनने की चाह रखते हैं लिहाजा वह मोदी को इस पद पर नहीं बैठने देंगे। लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने का सपना भी कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने देश में मोदी लहर होने को भी पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी और राजनाथ मुगालते में हैं। चुनाव के बाद इनकी औकात पता लग जाएगी। ये दोनों प्रधानमंत्री बनने के लिए आपस में ही लड़कर खत्म हो जाएंगे।

शंकराचार्य ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रति सात फेरों का वचन नहीं निभा पाया, उसे देश की जनता को वचन देने का कोई अधिकार नहीं है। ये लोग निजी स्वार्थ के लिए जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने जब आडवाणी जिन्ना की मजार पर जाकर श्रद्धांजलि दे सकते हैं तो राजनाथ भी मुसलमानों के सामने सिर झुका सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश से भाजपा का नाश कर दिया। इस खास बातचीत में स्वामी ने कहा कि राजनाथ की तरफ से अभी से प्रधानमंत्री बनने के लिए लॉबिंग का काम भी शुरू हो चुका है।

स्वामी अधोक्षजानंद ने इस बातचीत में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भगोड़ा करार देते हुए कहा कि राजनाथ जैसे लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं। एक भगोड़े की बजाय जनता एक सशक्त और जमीन पर रहकर कार्य करने वाले नेता को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनाथ ने हमेशा से ही बांटने वाली राजनीति की है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए यहां तक कह डाला कि ये समाज को गुमराह करने वाले लोग हैं, इनके लिए विकास का कोई मायने नहीं है।

इस बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की भी जमकर आलोचना की और इस पर सांप्रदायिक लोगों का साथ देने का आरोप तक लगा डाला। उन्होंने कहा कि इस मामले में संघ ऐसा करके सबसे बड़ा देशद्रोही बन गया है। स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह की हवा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वास्तव में वैसा कुछ नहीं है। बीजेपी की केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। हिंदुओं को गुमराह करने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा हमेशा से अलगाववादी रही है। ये लोग हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी खुलकर अपने विचार रखे। जगतगुरु ने कहा कि विकास के नाम पर इनका दावा खोखला है। इन लोगों ने एक बार राम मंदिर का मुद्दा उछालकर सरकार बनाई थी, लेकिन जब सरकार बन गई तब इन्होंने करोड़ों हिंदुओं को गुमराह किया। बाद में इन्होंने धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को स्वार्थवश त्याग दिया।

-

दलित संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा



नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में दिए विवादित बयान को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव मुश्किल में घिर गए हैं। हरिद्वार के दलितों ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Dalits stand up against Baba Ramdev over honyemoon remark
उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ दलित संगठनों ने दलितों से भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील की है। बिहार के एससी-एसटी कर्मचारी संघ के प्रवक्ता श्रवण कुमार पासवान का कहना है कि बाबा रामदेव भाजपा से जुड़े हुए हैं इसलिए दलितों को भाजपा के खिलाफ वोट देना चाहिए।

बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी की किस्मत फूटी हुई है। उन्हें शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही है। राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं। अगर राहुल गांधी समुदाय विशेष की लड़की से शादी करते हैं तो न केवल वह लड़की अमीर हो जाएगी बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भी पीएम बन जाएंगे।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा ने कहा,राहुल गांधी विदेशी दुल्हन खोज रहे हैं लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी तब तक विदेशी दुल्हन लाने की अनुमति नहीं देगी जब तक उनका बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। ऎसे में राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी नहीं करते। इस बयान को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है।