गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी


बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर कि जनता से विकास का वादा किया हें। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास को लेकर कई घोषणाए कि

जसवंत सिंह ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए ही वो अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहता था ,उन्होंने बताया कि कई काम विकास के बाकी हे जो पहले हो जेन चाहिए थे मगर नहीं हुए ,उन्होंने कहा कि वो इन कामो को प्राथमिकता से करेंगे। जसवंत सिंह ने घोषणा पत्र में सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने ,आपसी सौहारदपूर्ण वातावरण को कायम रखने को प्राथमिकता देने कि बात कही ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में खनिज समपदा यथा लिग्नाइट और तेल का दोहन किया जा रहा हें। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता दिलाना। साथ ही बाहरी लोगो कि बजाय स्थानीय लोगो को इसका अधिक फायदा मिले इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह ने अपने घोषणा पत्र में थार एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और नेशनल हाई वे पंद्रह कि पाबंदी विदेशी नागरिक के लिए समाप्त कि जाए। उन्होंने बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बाड़मेर में कस्टम कार्यालय कि सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के वतहासंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया मरुष्ठलीय क्षीर में गौ सरंक्षण के लिए चारागाह का निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालक को इसका सीधा फायदा मिले। जसवंत सिंह ने बीकानेर कि तर्ज पर बाड़मेर में ऊँठ अनुसन्धान केंद्र स्थापित करने का वादा किया हें। उन्होंने बाड़मेर से व्यवसायिक वायु सेवा महानगरो के लिए आरम्भ करने के प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह के अनुसार बाड़मेर जिले कि जनता के पेयजल कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नरमदा नहर और राजस्थान नहर का पानी लाने का प्रथम चरण का कम हो गया हें इस योजना को प्राथमिकता से पूरा करा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर जिला मुख्यालयो पर अत्याधुनिक असपताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर भी आधुनिक सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्रो कि स्थापना जहा विशेषकर महिलाओं और बच्च्चों के उपचार कि समस्त सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे। जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिले में शिक्षा के शिक्षा हब कि स्थापना के प्रयासो पर चर्चा करते हुए इन स्थानो पर तकनिकी शिक्षः केंद्र स्थापित किये जायेंगे। जसवंत सिंह ने शिव क्षेत्र के राष्ट्रिय मरू उद्यान योजना से प्रभाविक गाँवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया हें।

बुधवार, 2 अप्रैल 2014

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

वसुंधरा राजे कि प्रतिस्ठा का सवाल बनी बाड़मेर सीट

एक एक को फोन पर कर्नल के लिए मांग रही समर्थन वसुंधरा राजे


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि बहुचर्चित लोकसभा सीट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें। निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह को हारने के लिए आज़माईश कि जा रही हें। बाड़मेर शहर में आये दिन वसुंधरा राजे फोन के जरिये सीधे लोगो से बात कर भाजपा के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को समर्थन कि अपील कर रही हें , वसुंधरा राजे ने जसवंत सिंह कि टिकट कटवा कांग्रेस नेता सोनाराम चौधरी को जिताऊ उम्मीदवार बता कर उन्हें भाजपा में शामिल कर टिकर दिलाई मगर कर्नल कि उम्मीदवारी के साथ बाड़मेर जैसलमेर कि भाजपा जसवंत सिंह के साथ चले गए जसवंत सिंह के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह समर्थन से वसुंधरा राजे और कर्णक खेमे में घबराहट हो गयी हें ,कर्नल को भाजपा संघठन से ज्यादा उम्मीद नहीं हें इसीलिए वो अपने व्यक्तिगत समर्थको को झोंक रहे हें ,बताया जा रहा हें वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम को स्पष्ट कहा कि स्थानीय संगठन के भरोसे चुनाव मत लड़ना। कर्नल सोनाराम को भाजपा कार्यकर्ताओ कि न इष्टा पर भी संदेह हें कि कार्यकर्ता उनके साथ रह कर भी वोट नहीं दिला पाएंगे ,वसुंधरा राजे ने भाजपा के समस्त पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को कर्नल का साथ देने का व्यक्तिगत रूप से कह दिया इसके बावजूद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जसवंत खेमे में हें।

वसुंधरा राजे सहित प्रदेश चुनाव समिति और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिए बाड़मेर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हें, जिस उम्मीदवार को एक तरफ़जिताऊ बता कर जसवंत कि टिकट काट कर दी गयी उसके लिए वसुंधरा राजे को पूरी ताकत झोंकनी पद रही हें साथ ही यह भी कह रही हें कि इस बार वोट आप मेरे को दो। कर्नल के नाम को दरकिनार कर वसुंधरा राजे द्वारा अपने नाम पर वोट मांग इस सीट कि गम्भीरता को दर्शाती हें। बाड़मेर में जसवंत समर्थको के नाम फोन नंबर मांगा उनसे संपर्क कर कर्नल को समर्थन का कह रही हें , भाजपा बाड़मेर में टक्कर में नहीं आ पारी हें कर्नल सोनाराम को जाट वोट भाजपा में ध्रुवीकरण करने तो सफलता हासिल हो रही मगर भाजपा के साथ जुडू परंपरागत जातिगत मतदाता जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद हो रहे हें ,बाड़मेर में भाजपा के असली नकली के बीच रोमांचक टक्कर हें ,बाड़मेर कि सीट जित कर जसवंत सिंह वसुंधरा और राजनाथ सिंह को करारा जवाब देने के मूड में हें वाही वसुंधरा राजे कस्वांत कि जीत को रोकने के व्यक्तिगत प्रयास तक कर रही हें।

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला

जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जसवंत सिंह से मिला


बाड़मेर युवा जैन समाज बाड़मेर के प्रतिनिधि मंडल में बुधवार को निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह से मिला ,जैन युवा समाज का प्रतिनिधि मंडल में गौतम जैन विशाला ,करण कानासर ,सम्पत लूणिआ पारस नाहटा ,करण बोहरा ,भूर चंद संखलेचा ,केवल चंद छाजेड़ के नेतृत्वमे मिले ,जैन समाज कि और से प्रतिनिधि मंडल ने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विशवास दिलाया। तथा जैन समाज के खुले समर्थन कि सहमति दी। जैन समाज के युवाओ ने जसवंत सिंह के साथ पार्टी द्वारा किये व्यव्हार कि निंदा कि ,साथ ही युवाओ ने गाँव गाँव जाकर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने कि बात कही

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार

जसवंत युवा आर्मी कार्यकारिणी का विस्तार




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थक जसवंत युवा आर्मी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया ,जिलाअध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि कार्यकारिणी में जीतेन्द्र फुलवरिया , छगन सिंह चौहान ,को महासचिव राजू वडेरा को सुरेश तिवारी को कोषाअध्यक्ष ,मगाराम माली को सचिव ,सतपाल चारण को कार्यालय मंत्री ,चेतनराम मेघवाल ग्रामीण बाड़मेर अध्यक्ष ,इब्राहिम रहमा को गागरिया ,प्रेम सिंह राजपुरोहित को चौहटन हिमां खान को धनाऊ ,सुरेश वाघेला को सेड़वा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन

चित्रा सिंह ने धोरीमना में जसवंत सिंह के लिए माँगा समर्थन


बाड़मेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने धोरीमना क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए जन समर्थन माँगा ,चिंत्र सिंह ने बामदला ,गोडा ,धोरीमना सहित दर्जन भर गाँवो में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जसवंत सिंह के साथ भाजपा ने दग्गाबाजी कि जिसका खामियाजा पार्टी भुगतना पडेगा ,उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने हठधर्मिता के चलते जसवंत सिंह का टिकट काट कर कांग्रेसी नेता को दिया ,जिस नेता को जनता ने दो माह पहले ठुकरा दिया उन्हें टिकर देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी ने , उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी कि जान होते हें ,उनकी अनदेखी पार्टी को भारी पड़ेगी। चित्रा सिंह ने आह्वान किया कि जसवंत सिंह के अपमान का बदला आप लोगो को उन्हें भारी बहुमत से जीता कर लेना हें। सभा को बलराम प्रजापत ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुंग सिंह राठोड ,सुशीला मेहता ,सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया। इधर मौलाना ताज़ मोहम्मद ,मौलाना हब्बिउराहमण। मिट्ठन शाह ,ने हरपालिया ,जानपालिया ,मीठे का तला ,ईटादा आदि गाँवों का दौरा कर जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन माँगा

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन और सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,


जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर ने बताया कि जसवंत सिंह गुरूवार को दस बजे चौहटन और ग्यारह बजे सेड़वा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंने बताया कि कल शाम धोरीमन्ना में होने वाली आम सभा स्थगित कर दी गयी हें। अब धोरीमना में पांच अप्रेल को ग्यारह बजे आम सभा का आयोजन किया जायेगा

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

फेसबुक पर न्यूड फोटो:लड़की ने दोस्त की पीठ में 65 बार छुरा घोंपा

लंदन। एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है। फेसबुक विवाद के चलते 16 साल की लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की पीठ में 65 बार खंजर घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतका 16 साल का थी।फेसबुक पर न्यूड फोटो:लड़की ने दोस्त की पीठ में 65 बार छुरा घोंपा
ई.एलिजाबेथ गुतिएरेज को जब पता चला कि उसकी बेस्ट फ्रेंड एनेल बाएज ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर दोनों की न्यूड फोटो अपलोड कर दी है तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई। एलिजाबेथ ने एनेल से कहा,अगर साल के अंत तक जी पाई तो लक्की होगी। एलिजाबेथ ने एनेल को ट्वीट किया,ऎसा लग सकता है कि मैं बहुत शांत हूं लेकिन मैंने अपने दिमाग में तुम्हें तीन बार मार डाला था।

बाएज ने धमकी को हल्के में लिया और पैच अप के लिए एलिजाबेथ को अपने घर बुला लिया। एलिजाबेथ ने चाकू से एनेल पर 65 बार वार किया। हत्या के बाद एलिजाबेथ ने अपने कपड़ों से खून साफ करने की कोशिश की। उसने हथियार पर लगे खून को भी साफ करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एलिजाबेथ ने हत्या में अपनी भूमिका को छिपाने की कोशिश की और भाग गई। हालांकि एनेल के अंतिम संस्कार के वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अब जल्द बंटेंगे नए बैंकों के लाइसेंस!




अब जल्द नए बैंकों के लाइसेंस बंटेंगे। चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि रिजर्व बैंक को जो सही लगे वो करे। आरबीआई ने विवादों से बचने के लिए चुनाव आयोग से इसकी इजाजत मांगी थी। बीजेपी सहित कई पार्टियां चाहती थी कि चुनाव आयोग मतदान खत्म होने तक इस पर रोक लगाए।




गौरतलब है कि बैंक लाइसेंस की दौड़ में करीब 1 दर्जन दावेदार शामिल हैं। इन दावेदारों में डाक विभाग, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग और आईडीएफसी दौड़ में आगे हैं।




उधर बैंकिंग लाइसेंस पैनल के प्रमुख बिमल जालान ने कहा कि सरकार को रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत जांच के बाद लाइसेंस दिए जाएंगे, ऐसे में इस पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

बीजेपी से निष्कासन की निंदा

बीजेपी से निष्कासन की निंदा


राजपूत युवा संगठन हाल ही बीजेपी से निष्काषित हुए पार्टी पदाधिकारियो के निष्कासन की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है।
महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जो पार्टी को खड़ा करने व मजबूती प्रदान करने वाले थे उन्हें ही चुन चुन के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा हैं।
राजपूत मतदाता बीजेपी का सबसे मजबूत व परंपरागत वोट बैंक रहा हैं हमने अपने खून पसीने से सींचा हैं इस पार्टी को। और आज इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं हमारे साथ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह चाडी, जिला महामंत्री वीर सिंह ताणु, मंडल अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया व नगर अध्यक्ष कैलाश मेहता का बीजेपी से निष्कासन यही सन्देश देता हैं कि अब बीजेपी में ,ईमानदार,सत्य के साथ चलने वाले व सिधान्तो से समझोता न करने वालो की जरुरत नहीं रह गयी।
इस सम्बन्ध में राणी रूपादे संस्थान में बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि प्रदेश
बीजेपी चाहे जितना हिटलरशाही करले हम जसवंत सिंह को जीता के ही भेजेंगे और पार्टी से निष्काषित हुए ये लोग राजपूत समाज के हीरो बन गए हैं इन्होने सचे क्षत्रिय की भांति तुच्छ लालच में अपना ईमान नहीं बेचा।

जसवंत सिंह शिव विधानसभा में लेंगे सभाए ,समर्थको ने किया स्वागत



जसवंत सिंह शिव विधानसभा में लेंगे सभाए


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह बुधवार से चुनावी अभियान का आगाज़ करेंगे। जसवंत सिंह के प्रवक्ता बद्री शरद ने बताया कि जसवंत सिंह बुधवार को ग्यारह बजे शिव मुख्यालय ,एक बजे हरसाणी ,दो बजे गड़रा रोड ,सवा चार बजे सेलाउ में आम सभाओ को सम्बोधित करेंगे ,उन्होंर बताया देरासर और रामसर में उनके समर्थको द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया हें जिसमे शिकरकट करेंगे ,उन्होंने कहा कि गुरूवार को जसवंत सिंह ग्यारह बजे चौहटन ,एक बजे सेड़वा ,दो बजे धोरीमन्नामें सभाओ को सम्बोधित करेंगे।


जसवंत सिंह पहुंचे बाड़मेर समर्थको ने किया स्वागत


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सात दिवसीय जैसलमेर दौरे के बाद बुधवार को दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचे ,जंहा जैसलमेर रोड पर जसवंत समर्थको ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागतत किया ,जसवंत युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष इलाम खान ,महेंद्र सिंह तारातरा ,हिन्दू सिंह तामलोर,बालम सिंह आगोर , सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जसवंत तुम संघर्ष करो हैम तुम्हारे साथ हें ,जैसलेर में सात बाड़मेर में डाटा जैसे नारे लगाए। जसवंत सिंह ने कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए चुनावो तक जोश बरकरार रखने का कहा


जसवंत के कार्यकर्ताओ ने वार्डो में जनसम्पर्क किया


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में जसवंत समर्थको और जसवंत युवा आर्मी ने बाड़मेर शहर के विभिन वार्डो में जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह को समर्थन का आह्वान किया। इसी तरह केप्टन हीर सिंह भाटी ,कान सिंह ,रामाराम सुथार। धर्माराम प्रजापत ,पारस मॉल जैन उम्मेदाराम दरजी सरपंच आती ने चुली ,आटी गर्ल ,गिरल आदि गाँवो में जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा

चित्रा सिंह अब्दुल गफूर का सहयोग मांगने पहुंची

चित्रा सिंह अब्दुल गफूर का सहयोग मांगने पहुंची


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के लिए समर्थन मांगने चित्रा सिंह बुधवार को बाड़मेर राजनीती के दिग्गज अब्दुल हादी के पुत्र अब्दुल गफूर के घर बुरहान का टला पहुंची। चित्र सिंह जसवंत सिंह समर्थको के साथ गफूर के घर पहुंचे तथा उनसे जसवंत सिंह के लिए समर्थन और अब्दुल हादी परिवार का आशीर्वाद माँगा। चित्र सिंह ने कहा कि अब्दुल हादी परिवार से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हें उनसे मिलाने आई हूँ इसके कोई राजनैतिक मायने नहीं हें

चित्रा सिंह का चौहटन के सरहदी गाँवो का तूफानी दौरा

चित्रा सिंह का चौहटन के सरहदी गाँवो का तूफानी दौरा
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्र सिंह ने चौहटन विधानसभा के सरहदी गाँवों कोनरा..आलमसर.ईटादा..इब्रिम का तला..रबासर..बुरहान का तला..सांवा...सदराम की बेरी..कुन्दनपुरा..सेड़वा..भंवार...हरपालिया का तूफानी दौरा कर आम जन से जसवंत सिंह के लियए समर्थन माँगा। उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,पदम् सिंह बावड़ी ,अशरफ अली ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छुग सिंह गिराब ,सहित सेकड़ो कि तादाद में जसवंत सिंह के समर्थक उपश्थित थे। चित्रा सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीती में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला हें उन्होंने कहा कि भाजपा पुरानी वाली भाजपा नहीं रही ,भाजपा का कॉंग्रेस्सिकरण हो रहा हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने भाजपा कि स्थापना के साथ से भाजपा के प्रति निष्ठावान रहे मगर पार्टी के कुछ लोगो ने उनके साथ विश्वाश्घात कर एक कोंग्रेसी नेता को टिकट देकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ भी विशवास घात लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वाभिमान और अस्तित्व का हें जिसे आप लोगो को बनाये रखना हें। सभा को सम्बोधित करते हुए रतन सिंह बाखासर ने कहा कि हैम हमेशा जसवंत सिंह के साथ रहे हें इस बार भी उनके साथ हें ,उन्होंने कहा कि जिन लोगो के कारन हम भाजपा में आये उन्ही लोगो को भाजपा में लाकर भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ को चुनौती दी जा रही हें। अशरफ अली ने कहा कि दुनिआ कि सबसे बड़ी राजनितिक हस्ती जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हें उन्होंने कहा पार्टी ने जसवंत सिंह का टिकट काट कर कार्यकर्ताओ को का अपमान किया हें इस अपमान का बदला सत्तरह अप्रैल को लेना हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व कार्यकर्ताओ से से होता हें। कार्यकर्ताओ कि अनदेखी सहन नहीं कि जायेगी। सभाओ को कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया

कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन हलफनामे में दिए गलत तथ्य मुख्य निर्वाचन आयुक से कि शिकायत

कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन हलफनामे में दिए गलत तथ्य 

मुख्य निर्वाचन आयुक से कि शिकायत 


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी कर्नल सोनाराम द्वारा नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी को पेश हलफनामे में गलत तथ्य पेश कर चुनाव आयोग को गुमराह किया हें। इस आशय कि शिकायत कैलाश मेहता ने जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर को पेश कि। मेहता ने बताया कि भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम द्वारा जो हलफनामा पेश किया गया उसमे कर्नल सोनाराम ने चल सम्पति जो कि एक करोड़ पचपन लाख सौलह हज़ार आठ सौ इकतालीस हें उसे एक करोड़ बावन लाख सौलह हज़ार आठ सौ इकतालीस लिखा गया हें। इस तरह से उन्होंने अपनी चल सम्पति तीन लाख कम बता कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो कि धजिया उड़ाई हें। उन्होंने बताया कि कि उन्होंने अपने हलपनामे में अपनी और पत्नी कि अचल सम्पति का जो कि सीरियल नंबर 8 (v 1 ) नहीं बताया गया। जनता उनकी और उनकी पत्नी कि समस्त सम्पतियो का योग जानने में असमर्थ रही हेह। 

मेहता के अनुसार हलपनामे के पार्ट b में अचल सम्पति को दो भागो में विभाजित करना था स्व अर्जित और दूसरी विरासत में मिली सम्पति ,मगर उन्होंने कालम के आगे नील लिखा हें। मेहता के अनुसार एक जगह उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी कि अचल सम्पति बताई हें जिसमे खुद कि अचल सम्पति उन्तीस लाख नब्बे हज़ार बताई हें जबकि वास्तविक योग दो करोड़ निन्यानवे लाख होता हें। इसी तरह अपनी पत्नी कि अचल सम्पति बरानवे लाख दस हज़ार बताई हें जबकि वास्तविक योग नौ करोड़ इक्कीस लाख होता हें.उन्होंने बताया कि हलपनाने के आधार पर विभिन समाचार पत्रो ने उनकी हैल्पनामे के योग के आधार पर जानकारिया प्रकाशित कि हें। मेहता ने बताया कि भाजपा प्रत्यासी और उनकी पत्नी पर देहली के पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता कि धारा 420 /४६७/४६८/४७१/120b के अनतर्गत फाईल किया जाना बताया हें ,इन्होने अपनी और दिए कथन में बताया कि यह प्राथमिकी इनके चचेरे भाई ने सम्पति विवाद के कारन दायर कि गयी हें वास्तव में सम्पति विवाद का निपटारा सिविल कोर्ट करती हैंऔर उसमे धाराएं लागू नहीं होती हें ,उनके खिलाफ फ़ाइल प्राथमिकी के तथ्यो को छुपाया गया हें उन्होंने बताया कि इनके हलपनामे को चौहटन के ऑथ कमिसनर द्वारा प्रमाणित किया गया हें। जबकि हलपनामा बाड़मेर में दस्तखत किया बताया गया हें। चौहटन का ऑथ कमिश्नर उसी क्षेत्र में दस्तखत किये हैल्पनामे को प्रमाणित कर सकता हें।

 ंएह्ता ने बताया कि इसी तरह हलपनामे के हेड शीर्ष पे जिस सदन के लिए चुनाव लड़ रहे हें उस पर पार्लियामेंट भरा हें जबकि लोकसभा भरा जाना चाहिए था ,कैलाश मेहता ने यह भी आरोप लगाया कि जिला कलेक्टर जो कि निर्वाचन अधिकारी भी हें ने हलपनामे में दर्ज गलतियों को सुधर करने का कम करना चाहिए था जो कि छबीस मार्च को तीन बजे तक प्रत्यासी को अवसर देकर हैल्पनामा कि गलतियों को सुधारा जाना चाहिए था ,मगर राज्य सरकार के दबाव में निर्वाचन अधिकारी ने न तो हलपनामे कि जांच नहीं कि। इस तरह कि चूक और छिपाये तथ्यो का निस्तारण नहीं किया। मेहता ने हलपनामा में पेश किये गलत तथ्यो कि जानकारी देने वाले भाजपा प्रत्यासी के खिलाफ कार्यवाही कर नामांकन निरस्त किया जाए ,

पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।


पिता के समर्थन मेंडा0रमन जुटे चुनाव प्रचार में।

बाडमेर- लोकसभा बाडमेर जैसलमेर के भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चैधरी के पुत्र डा0 रमन चैधरी अपने पिता के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर चुके है। युवा नेता रमन ने गागरिया, पांधी का पार, गरडिया, सेलाउ, भोजारिया , जैसार, रतासर, धारासर, धोनिया, चैहटन में सधन जनसम्पर्क किया इन्होने मुसलिम धर्म के नेता सैयद नुरअल्लाह शाह पीरपतमाई सेलाउसरीफ सहाब, भीलसमाज के मठाधीश महाराज बीजाराम, पूर्व विधायक हरिसिंह सौढा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भाजपा के वरि0नेताओं से सम्पर्क कर वार्ताऐं की एवं सेलाउ में जनसभा केा सम्बाधित करते हुए चैधरी ने कहाॅ कि आज देश को स्वाभिमान प्रदान करने, भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त शासन हेतु कुशल नेत्ृत्व की आवश्यकता है। इस हेतु निजीहित, जातिवाद, क्षेत्रवाद को छोड कर देश के नाम पर भाजपा केा वोट देकर कर्नल सोनाराम केा विजयी बनावे। समय की मांग को पहचाने, इनके साथ पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा, पूर्व जिपस ढाकराराम, मोलवी नुरमोहम्मद जिला महामन्त्री भाजपा, असरफखां, मुबारकखां, रहमान खां, सुबे का पार कमरूदीन, आदि थे।

भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज जनसम्पर्क हेतु चैहटन एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के गावों को दोरा किया। कर्नल सोनाराम चैधरी ने धोरीमन्ना, रामजी का गोल बाछडाउ , लीलसर, इंशरोल, तारातरा में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मंे मतदान की अपील की। धोरीमन्ना में जनसभा केा सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के लिए नया चेहरा नही हूॅ। मैं राष्टवादी विचारधारा से ही फौज में गया था। देश की सेवा कि जन सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आया। कुछ स्वहित पोषकों द्वारा पार्टी के सिद्यान्तों से समझोता कर गन्दी राजनीति करते है जो देश एवं जनता के हित में नहीं है। मैनें हमेशा संसद हो या विधानसभा या सदन के बहार जनता की मांग निडरता से रखा है। जनता के बीच रहा, और आगें भी आप लोगंेा बीच ही रहुूंूगा। यह विश्वास दिलाता हूॅ। गुडामालानी विधायक लादुराम विश्नोई ने कहाॅ की देश हीत में मिशन 272 प्लस एवं मिशन 25 केा ध्यान मे ंरखते हुए अटल, आडवाडी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने हेतु कर्नल सोनाराम चैधरी केा भारी मतो विजयी बनावें। रामजी का गोल में कर्नल सोनाराम का भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ पूर्व प्रधान मूलाराम बेनीवाल, सरपंच सुखराम, जयकिशन, हरीराम मेधवााल, सावलाराम पटेल, मजदुर नेता लक्ष्मण वडेरा, केशाराम सुथार, बाबूलाल गौड, उमाराम जाखड, जोमताराम मेधवाल, ओम राठी, पुरूषोतम जैन, रधुवीर गुप्ता आदि सैकडों कार्यकर्ता थे।

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा

बाड़मेर सरहद का कुख्यात तस्कर नबिया पकड़ा गया ,जाली नोटों का गौरख धंधा 


बाड़मेर जोधपुर के 
किला रोड पर चांदपोल क्षेत्र में अफीम के एक किलो दूध के बदले 98 हजार के नकली नोट देने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से कुख्यात तस्कर नबिया  को गिरफ्तार कर लिया। आशंका है कि उसके पास जाली मुद्रा सीमा पार से आई थी। उधर, अदालत ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार दो जनों को रिमाण्ड व महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हिंगलाजदान के अनुसार रामसर थानान्तर्गत गागरिया गांव निवासी नबिया उर्फ नवाब (58) पुत्र नीरू खां सिंधी को बाड़मेर पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ा गया। देर शाम उसे जोधपुर लाया गया। नबिया ने ही बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत भाण्डियावास निवासी किशनाराम विश्नोई  को 98 हजार के नकली नोट दिए थे।

अफीम के एक किलो दूध के बदले ये नोट वह चित्तौड़गढ़ में पारसोली थानान्तर्गत काठुंडा रोड निवासी सवाई गुर्जर (50) पुत्र चुन्नीलाल व उसकी पत्नी शांति (48) को दे रहा था। तीनों को एनडीपीएस एक्ट मामलात की अदालत में पेश करने पर शांति को जेल तथा शेष दोनों को पांच-पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। सरदारपुरा थानाधिकारी इस्माइल खान को जांच सौंपी गई है।

कमीशन पर ली थी जाली मुद्रा


किशनाराम ने पांच प्रतिशत कमीशन के बदले जाली मुद्रा बाजार में चलाने के लिए ली थी। किशनाराम 98 हजार के ही जाली नोट लाने की जानकारी दे रहा है, जो पुलिस के गले नहीं उतर रही।

नबिया पहले भी नकली नोट के साथ हो चुका है गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) नाजिम अली ने बताया कि आरोपी नबिया वर्ष 2005 में पांच लाख के नकली नोट, चौदह किलो हेरोइन, दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उसके आरडीएक्स के साथ भी पकड़े जाने की सूचना है।उसे हत्या के मामले में सजा हो चुकी है, जबकि सवाई गुर्जर को दुष्कर्म के मामले में छह साल की सजा हो चुकी है। दोनों जमानत पर रिहा हैं। उसके खिलाफ चांदी की तस्करी का मामला भी दर्ज है।


नबिया की सीमा पार रिश्तेदारी है। ऎसे में आशंका है कि वह जाली मुद्रा सीमा पार या गुजरात के कच्छ-भुज से लाया होगा। उससे तीन मोबाइल व चार सिम भी मिली हैं। उसके खिलाफ गुजरात के कच्छ में भी जाली मुद्रा का मामला दर्ज होने की संभावना है। जिसकी तस्दीक की जा रही है।

एक माह पूर्व भी 55 हजार रूपए में लिया था दूध


सूरसागर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार आरोपी किशनाराम ने एक माह पहले भी नबिया से 55 हजार रूपए लिए थे। जिससे उसने सवाई गुर्जर से ही अफीम का एक किलो दूध खरीदा था। हालांकि किशनाराम का कहना है कि वह राशि जाली नहीं थी। सवाई गुर्जर ने भी 55 हजार रूपए के जाली होने या न होने से अनभिज्ञता जाहिर की है।