मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

अब मचेगी जैक्सन के नए गानों की धूम

पेरिस। किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनके फन का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके गाए आठ गाने अब पहली बार लोगों के सामने आएंगे जो प्रशंसकों को रोमांचित करेंगे।Michael Jackson's new songs set for release
कई वर्षो तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले जैक्सन ने यूं तो कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन कुछ गाने ऎसे भी हैं जो लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन गानों को जनता के समक्ष लाने का बीड़ा उठाया है एपिक रिकॉड्र्स ने, जो 13 मई को जैक्सन द्वारा गाए आठ गानों को रिलीज करेगी। ये गाने अब तक रिलीज नहीं हो पाए थे।

जैक्सन के गानों के एल्बम में यह एक नई कड़ी होगी। इसे एक्सस्केप नाम दिया गया है। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में पॉप सिंगिंग के इस बेताज बादशाह की मौत हो गई थी।

बाड़मेर चोरो ने तोड़े जगतम्बा माता मन्दिर के ताले ,आभूषण ले उड़े

चोरो ने तोड़े जगतम्बा माता मन्दिर के ताले ,आभूषण ले उड़े

बाड़मेर में नही थम रहा है चोरियो दौर

छगन सिंह चौहान द्वारा



बाड़मेर :- बाड़मेर में पिछले कुछ माह से चोरो का आतंक बढ़ गया है जिस के चलते आये दिन बाड़मेर में चोरी और लूट जेसी वारदाते हो रही है ! लगता है कि चोरों को अब पुलिस ही नहीं, भगवान का भी खौफ नहीं रहा। बाड़मेर में सोमवार रात्रि को चोरो ने सुभाष चोक चोहटन रोड स्थित जगतम्बा माता मन्दिर के देर रात को ताले तोड़कर लाखो कि नकदी और सोने के आभूषण को किया पार ! घटना कि जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खंगाल रही है सी सी टीवी कैमरे ! सेकड़ो कि संख्य़ा लोग पहुँचे कोतवाली थाना और मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले कि जाँच शुरू कर दी !

जोधपुर में राजनीतिक व जातिगत समीकरण बदले

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व शाही परिवार की प्रतिष्ठा इस बार फिर दांव पर लगी है। बदले राजनीतिक एवं जातिगत समीकरणों के चलते इस परिवार को इस बार अपनी चुनावी प्रतिष्ठा बचाना इतना आसान नजर नहीं आ रहा। political scenario of jodhpur lok sabha seat
जोधपुर से इस परिवार के सदस्यों ने अब तक तीन बार चुनाव लड़ा और हर बार जीत हासिल की है। वर्ष 1952 के प्रथम आम चुनाव में पूर्व महाराजा हनुवंत सिंह तथा वर्ष 1977 के चुनाव पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडे और सफलता हासिल की लेकिन गत आम चुनाव में इनकी पुत्री चन्द्रेश कुमारी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की और केन्द्रीय मंत्री बनी।

इस बार भी कांग्रेस ने चन्द्रेश कुमारी पर ही दांव खेला है और उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाला हर उम्मीदवार पूर्व शाही परिवार का आशीर्वाद लेने के लिए लालायित रहता है और जिस भी प्रत्याशी को इस परिवार की नजरें इनायत हो जाती है उसकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ था लेकिन गत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्र्रचण्ड बहुमत मिला और उसने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में सात पर अपनी जीत दर्ज की। केवल सरदारपुरा क्षेत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी प्रतिष्ठा बचा पाए। -  

कर्नल सोनाराम कि उम्मीदवारी खतरे में ?

कर्नल सोनाराम की उम्र 10 साल में 14  साल बढ़ी

कर्नल सोनाराम कि उम्मीदवारी खतरे  में ?

हलफनामे में गलत जानकारी से रद्द हो सकती हे उम्मीदवारी 


बाड़मेर बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम कि मुश्किलें बढ़ने का संकेत हें। कर्नल द्वारा नामांकन के समय दिए हलफनामो में गलत जानकारी देकर मुशीबत मोल ले ली हें।बताया जा रहा हें कि इस गलत जानकारी के आधार पर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के तौर पर उनका नामांकन पात्र तक खारिज हो सकता 
 और उनको अयोग्य घोषित किया जासकता हें। खुद मुख्य चुनाव आयुक ने इस बात कि पुष्टि कि हें  ंउख्य चुनाव अायुक्त कि माने तो यदि कोई व्यक्ति हलफनामे में दी गयी जानकारी को न्यायलय में चुनौती देता हे तो सम्बंधित उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जा सकता हें। 

क्या हें पूरा मामला  

कर्नल सोनाराम कि  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कर्नल सोनाराम की उम्र पिछले १० साल में 14 साल बढ़ गई। 2004 में सोनाराम 59 वर्ष के थे, जो 2014 में 73 साल के हो गए हैं। वर्ष 2008 में सोनाराम 65 वर्ष के थे। वहीं, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल ही बढ़ी है। लोकसभा चुनाव के लिए पेश किए गए हलफनामों की बी एन टी  ने पड़ताल की तो आयु संबंधी कई रोचक जानकारियां सामने आईं। कुछ नेताओं की उम्र समय से ज्यादा बढ़ी है तो कुछ की कम हुई है।
उम्र समय से ज्यादा बढ़ी
उदयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर मीणा पांच साल में ७ साल बड़े हुए हैं। 2009 के शपथ पत्र के अनुसार मीणा 48 वर्ष के थे, जो 2014 में 55 वर्ष के हो गए। श्रीगंगानगर से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल की 2004 से 2009 के बीच उम्र पांच साल बढ़ी, लेकिन 2009 से 2014 के बीच वे छह साल बड़े हो गए।
इनकी उम्र ज्यादा बढ़ती है
नाम 2014 2013 2009 2008 2004
कर्नल सोनाराम 73 72 - 65 59
निहालचंद 43 -- 37 32
सुभाष महरिया 57 57 52 46
रघुवीर मीणा 55 - - 48
इनकी समय से कम रही
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल बढ़ी है। 2009 में जोशी 59 वर्ष के थे, जो अब 63 के हुए हैं। इसी तरह जोधपुर से चुनाव लड़ रहीं चंद्रेश कुमारी 2009 में 65 वर्ष की थीं जो अब तक 69 वर्ष की ही हुई हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कर्नल सोनाराम की उम्र पिछले १० साल में 14 साल बढ़ गई। 2004 में सोनाराम 59 वर्ष के थे, जो 2014 में 73 साल के हो गए हैं। वर्ष 2008 में सोनाराम 65 वर्ष के थे। वहीं, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी की उम्र पांच साल में सिर्फ चार साल ही बढ़ी है। लोकसभा चुनाव के लिए पेश किए गए हलफनामों की भास्कर ने पड़ताल की तो आयु संबंधी कई रोचक जानकारियां सामने आईं। कुछ नेताओं की उम्र समय से ज्यादा बढ़ी है तो कुछ की कम हुई है।


उम्र समय से ज्यादा बढ़ी

उदयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर मीणा पांच साल में ७ साल बड़े हुए हैं। 2009 के शपथ पत्र के अनुसार मीणा 48 वर्ष के थे, जो 2014 में 55 वर्ष के हो गए। श्रीगंगानगर से भाजपा उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल की 2004 से 2009 के बीच उम्र पांच साल बढ़ी, लेकिन 2009 से 2014 के बीच वे छह साल बड़े हो गए। 
कोर्ट कर सकता है डिसक्वालीफाई : जैन

॥शपथ पत्र में गलत जानकारी देना अथवा तथ्य छिपाना गंभीर मामला है। कोई इसे यदि कोर्ट में चुनौती देता है तो गलत जानकारी देने वाले उम्मीदवार को चुनाव के लिए डिसक्वालीफाई किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं कर सकता। वह शपथ पत्र के सारे कॉलम भरे गए कि नहीं, यही देखता है।

-अशोक जैन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा चुनाव में गड़बड़ उम्र थी
चार माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में भी कई नेताओं ने अपनी उम्र गलत बताई थी। बानसूर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले रोहिताश्व कुमार की उम्र पांच साल में 23 साल बढ़ गई थी। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में खेल राज्यमंत्री रहे मांगीलाल गरासिया ने पांच साल में अपनी उम्र तीन साल ही बढ़ाई। गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक रहे रघु शर्मा ने पांच साल में अपनी उम्र आठ साल बढ़ा दी थी तो भाजपा विधायक अनीता गुर्जर और संजना आगरी की उम्र पांच साल में एक साल छोटी हो गई। सोजत विधायक संजना आगरी ने 2008 में अपनी उम्र 37 साल बताई थी, जो 2013 में 36 साल ही रह गई। इसी तरह अनीता गुर्जर 2008 में 43 वर्ष की थीं, जो 2013 में 42 वर्ष की रह गईं। पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया की उम्र पांच साल तक स्थिर रही। 2008 में सिनोदिया ने अपनी उम्र 67 वर्ष बताई थी, जो 2013 में भी वही रही।

काशी में मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा किन्नर

बनारस। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने के लिए वाराणसी से एक किन्नर चुनाव मैदान में उतरा है। 60 साल की कमला ने वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कमला ने कहा,अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता छोड़कर भाग गए और 2002 के दंगे अभी भी मोदी का पीछा नहीं छोड़ रहे, लेकिन मुझ पर कोई दाग नहीं है। काशी में मोदी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा किन्नर
बनारस भगवान शिव का शहर है। जिन्हें अर्धनारीश्वर कहा जाता है। शास्त्रों और पुराणों के मुताबिक किन्नर समुदाय को अर्धनारीश्वर कहा जाता है,इसलिए लोग मेरा समर्थन करें और वोट दें। मैं किन्नर हूं,इसलिए मेरा कोई परिवार नहीं है। पिछले 60 सालों में या तो पुरूषों या महिलाओं ने शासन किया। उन्होंने घोटाले पर घोटाले किए। अगर लोग मेरा समर्थन करते हैं तो थर्ड जेंडर भी चुनावी लड़ाई में शामिल हो जाएगा। लोगों को वंशवाद की राजनीति से मुक्ती मिलेगी। यह देश की बेहतरी के लिए नया उदाहरण पेश करेगा।

पूर्वाचल के सभी किन्नरों की प्रमुख कमला ने कहा,हमारे समुदाय के लोग खुशी के मौकों पर लोगों को आशीष देते हैं। अब वक्त है कि लोग हमें वोटों के जरिए आशीष दें। कमला के इलेक्शन ऑर्गेनाइजर विक्रम भारद्वाज ने कहा,10 अप्रेल को कमला के समर्थन में देश भर के दस हजार किन्नर वाराणसी में एकत्रित होंगे। अगर चुनाव आयोग ने अनुमति दी तो हम पदयात्रा निकालेंगे और लोगों से झोली में वोट डालने की अपील करेंगे।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कई प्रभावी राजनीतिक दलों ने कमला को खरीदने की कोशिश की। उसे नाम वापस लेने के लिए लाखों रूपए का ऑफर दिया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं ुहआ। भारद्वाज ने बताया कि गोरखपुर में किन्नरों की कांफ्रेंस हुई थी। इसमें यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश,दिल्ली और झारखण्ड के किन्नर आए थे। सम्मेलन में कमला को बनारस से चुनाव लड़वाने का फैसला हुआ।

मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं : उमा भारती

झांसी (उत्तर प्रदेश): भाजपा की मुखर नेता उमा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘ अच्छे वक्ता नहीं हैं ’ और उन्हें सुनने की जगह लोग उन्हें समर्थन देने के लिए उनकी रैलियों में जाते हैं।मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं  : उमा भारती
झांसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘ मोदी को भाषण देते हुए सुना है ? अटल बिहारी वाजपेयी हमारी पार्टी के बेहतरीन वक्ता हैं। भारतीय राजनीति में उनके भाषण शैली की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता। ’ इसी सीट से पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें नामित किया है। उन्होंने कहा, ‘ अगर आप गहराई से आकलन करें तो मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं। लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग उनकी रैलियों में जाते हैं लेकिन आप जानते हैं क्यों ? लोग मोदी की रैलियों में उन्हें सुनने की जगह उन्हें समर्थन देने के लिए जाते है। ’

सोमवार, 31 मार्च 2014

पाकिस्तान में हिंदू आश्रम पर हमला

कराची
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार लोगों ने एक हिंदू आश्रम पर हमला किया और वहां से त्रिशूल चुरा ले गए। इस घटना के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और दुकानें बंद कर दी गईं।
pakistan
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक थारपाकड़ जिले के फकीर पार ब्रह्म आश्रम में लगी मूर्ति पर लिपटे कपड़े को कुछ शरारती तत्वों ने हटा दिया। यह इलाका हिंदू बहुल है।

इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और मिठी के कश्मीर चौक पर धरना दिया। इस घटना के विरोध में दीपलो, इस्लामकोट और छाछरो  में बाजार बंद रहे।थारपारकर   की हिंदू पंचायत के राजा भवन ने कहा, 'सिंध के सभी हिस्सों में एक साजिश के तहत हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार इस घटना के पीछे के लोगों को बेनकाब करे।'

थारपाकड़ इन दिनों सूखे का सामना कर रहा है। इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर शेख ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया त्रिशूल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर कर ली गई है।

जसवंत का आप को ना

जसवंत का  आप को ना 

दिल्ली। भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहते हुए ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह से बात की थी और आप में शामिल होने के बारे में कहा था। लेकिन जसवंत सिंह ने मना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जसवंत ने कहाकि ये स्वाभिमान की लड़ाई है और इसे लेकर जनता के बीच गए हैं। इससे पहले शनिवार को जसवंत सिंह को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

निष्कासन के बाद सिंह ने कहा था कि इस घटना से उन्हें काफी धक्का लगा। अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो वह चुनाव नहीं लड़ते लेकिन दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को महज जाति के आधार पर टिकट देने से काफी आहत हुए। गौरतलब है कि भाजपा ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।

"मुस्लिमों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं"

फैजाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को विपक्षी दलों द्वारा हर तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है। मोदी के प्रति जनता में बढ़ती लोकप्रियता को नीचे गिराने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

मोदी विरोधी बयानों की कड़ी में समाजवादी पार्टी के स्तंभ कहे जाने वाले आजम खान भी अछूते नहीं रहे। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मोदी मुसलमानों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं, जो गाड़ी के पहिए के नीचे आकर कुचला जाता है।"
azam said narendra modi treat muslims as dog
आजम खान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आजम ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को भी जमकर कोसा।

हाल ही में भाजपा से निकाले गए नेता साबिर अली के बारे में आजम ने कहा कि साबिर अली ईमान बेच कर बीजेपी में गए लेकिन, बीजेपी ने उन्हें फुटबॉल समझकर किक मार दिया। आजम ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक नया नारा भी दिया जिसमें मोदी को गुजरात से ही नहीं बल्कि देश से भी बाहर निकालने को कहा।

इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार पर बोलते गए। उन्होंने कहा कि राव के शव को परिवार वाले चिता पर जलता छोड़ गए थे। चिता ठंडी भी नहीं हुई थी और परिवार वाले वहां से जा चुके थे। जब चिता ठंडी हो गई तो, कहा गया कि शव को फिर से जलाया जाएगा।


आजम खान मुजफ्फरनगर दंगों पर बैकफुट पर दिखे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार नहीं होती तो पहले हम दंगों में मारे जाते फिर पुलिस और पीएसी की गोलियों से लेकिन ऎसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार है। -  

फेसबुक पर यूं झलका जसवंत सिंह का दर्द

jaswant singh express his pain on facebookबहुत चले हैं हम, बहुत फासले तय किए हैं, पर कई मंजिलें अभी बाकी हैं...लेकिन फिर दूर नहीं थे हम इस सरजमीं से, हमारी मातृभूमि, हमारी कर्म भूमि।"
कुछ इसी तरह अपनी मातृभूमि का हवाला देकर बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह जसोल फेस बुक पर जज्बाती हो रहे हैं। वे फेसबुक पर "इण धरती री लाज" बचाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं टि्वटर पर स्वाभिमान और सिद्धांतों की बात कर रहे हैं।

फेसबुक पर 27 मार्च को यूं झलका दर्द

जस जोगो जसवंत,
रजवट रौ सिरताज।

अबकी बैला राखजौ,
इण धरती री लाजH

कांग्रेस सूं कर्नल लाया

कोजौ कीनौ काम।
जसवंत जीत जावसी,

मिनखौ में है राम
(इन पंक्तियों के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ की अपनी एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो के नीचे वाजपेयी के हस्ताक्षर हैं और वाजपेयी ने लिखा है, "जस बढ़े जसवंत को"।)

सोनाराम, सोनिया व वसुन्धरा के साथ!
जसवंत सिंह ने 26 मार्च को भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के दो चुनावी पोस्टर एक साथ फेसबुक पर अपलोड किए हैं। पहला पोस्टर पिछले विधानसभा चुनाव का है, जिसमें कर्नल सोनाराम सोनिया गांधी के साथ खड़े हैं तो दूसरे में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट की अपील करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों पोस्टर के नीचे जसवंत ने कमेंट किया है, " कौन असल है, कौन नकल है, फैसला आपके हाथ में है।

टि्वटर पर जसंवत के टि्वट
- मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा, मैं किसी के सामने झुकने का आदी नहीं हूं।

- अब चुप्पी नहीं रखनी, काम करके दिखाऊंगा।

- इतने तो समझदार लोग हैं, धोखबाजों को मत छोड़ना। -  

जैसलमेर कर्नल कि रेली ममे जसवंत सिंह के लगे नारे

 जैसलमेर कर्नल कि रेली मे जसवंत सिंह के लगे नारे 


कर्नल सोनाराम पहुंचे जैसलमेर / कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत / हनुमान चौराहे पर जसवंत समर्थकों ने कि नारे-बाजी / जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के लगाए नारे / रैली में कम संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं /


जैसलमेर / 31 मार्च/ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर आज पूरी दुनिया कि नज़रें टिकी है , भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस कि स्थिति हो गयी है , इसका उदाहरण आज कर्नल सोनाराम के जैसलमेर पहुँचने पर देखने को मिला , एक तरफ जहां रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा काफी कम जुट पाया वहीँ रैली के हनुमान चौराहे पर पहुँचने पर वहाँ मौजूद जसवंत समर्थकों ने जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, एक बारगी तो कर्नल के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया तथा आनन् फानन में कर्नल वहाँ से निकल गए , और जसवंत समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की , गौरतलब है कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से जसवंत सिंह का टिकट काटने से यहाँ उनके समर्थकों में काफी रोष है और चूँकि जैसलमेर जसवंत सिंह का गढ़ माना जाता है इसलिए कर्नल कि रैली में भाजपा के विधायक छोटू सिंह , जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह , पूर्व विधायक सांग सिंह सहित नाम मात्र के कार्यकर्ता ही जुट पाये, ये सब देख कर्नल के दिल पर क्या बीत रही होगी ये वो ही जाने

चित्रा सिंह ने जसवंत सिंह के लिए सरहद पर समर्थन जुटाया

चित्रा सिंह ने जसवंत सिंह के लिए सरहद पर समर्थन जुटाया


चुनरी कि लाज़ रखे स्वाभिमान बनाए रखे। …। चित्रा सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को चित्रा सिंह ने चौहटन विदशानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवों में आम सभाए आयोजित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाया। चित्रा सिंह ने आज कापराऊ ,चाँदनियों का टला ,बूथ राठौड़ान ,बावड़ी ,रोडिया ,गुमने का तला ,मिठडाऊ ,स्वरुपे का तला सहित कई गाँवों में सभाओ का आयोजन किया ,गांव गाँव में चित्र सिंह का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया तथा उन्हें जसवंत सिंह को समर्थन देने का विश्वाश। दिलाया उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का भाजपा ने जो अपमान किया हें उसका जवाब क्षेत्र कि जनता को जवाब देना होगा ,उन्होंने कहा जसवंत सिंह का चुनाव लड़ना आप लोगो के अस्तित्व से जुड़ा हें ,उन्होंने कहा कि अतिकर्मियो को जवाब नहीं दिया तो कल आप लोगो का जीना मुश्किल हो जाएगा ,चित्र सिंह ने जसवंत सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। सभाओ को सम्बोधित करते हुए रतन सिंह बाखासर ने कहा कि आप लोगो का उत्साह सत्तरह अप्रैल तक बरकरार रहना चाहिए ,उन्होंने कहा जैसलमेर में साता अबकी बार दाता। के नारे को घर घर तक पहुंचाए। उनके साथ पदम् सिंह बावड़ी ,ओखाराम मेघवाल ,गोविन्द नाई गाजे सिंह ,भरदान चारण ,सुरेन्द्र दहिया ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,चुग सिंह गिराब सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे

जसवंत युवा आर्मी ने निकाली शहर में समर्थन रैली

जसवंत युवा आर्मी ने निकाली शहर में समर्थन रैली

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को जसवंत युवा आर्मी द्वारा महावीर पार्क से विशाल रेली निकाल आम जन से जसवंत सिंह को समर्थन देने कि अपील कि ,रेली संयोजक महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार शाम को युवाओ द्वारा रेली का आयोजन कर आम जनता को पीले चावल देकर जसवंत सिंह को समर्थन कि अपील रेली महावीर पार्क ,विवेकानंद चौराहा ,अहिंसा सर्किल ,गांधी चौक ,ढाणी बाज़ार ,चौहटन चौराहे पर आम जन से समपार कर समर्थन जुटाया ,रेली में हिन्दू सिंह तामलोर ,बालम सिंह आगोर ,अनिल सोनी ,आर्मी के जिला अध्यक्ष इस्लाम खान सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थिुत थे।

मेघ देशम पार्टी और भारत नवनिर्माण पार्टी ने दिया जसवंत को समर्थन

मेघ देशम पार्टी और भारत नवनिर्माण पार्टी ने दिया जसवंत को समर्थन

बाड़मेर राष्ट्रिय मेघवंश महासभा ,मेघदेशम् पार्टी और भारत नव निर्माण पार्टी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को समर्थन कि घोषणा कि हें। मेघ देशम पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदर राज सुनैल ने खबरनवीसों से बातचीत करते हुए बताया कि मेघ देशम पार्टी और मेघवंश महासभा द्वारा बाड़मेर ,रामसर ,गडरा ,चौहटन ब्लॉक के कई गाँवो में सामजिक बैठको का आयोजन कर लोकसभा चुनावो के लिए चर्चा कि गयी जिसमे समाज कि वर्मन राजनितिक हालात पर चर्चा कि गयी ,इस बार इस संसदीय क्षेत्र से समाज का कोई प्रतिनिधि चुनाव नहीं लड़ रहा हें ,उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाती के सरकारी कर्मचारियो को आरक्षण के मशले पर कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान द्वारा विधायक रहते हुए विरोध कर समाज कि खिलाफत कर उनके अधिकार छीनने का प्रयास किया ,उन्होंने बताया कि समाज के लोगो से रायशुमारी और उनके भावना को देखते हुए मेघवंश महासभा और मेघ देशम पार्टी और राष्ट्री नव निर्माण पार्टी ने सर्व समाज के हितेषी जसवंत सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया हें। उन्होंने कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार में जुट गए हें ,साथ ही पार्टी द्वारा विभिन क्षेत्रो में सामाजिक बैठको का आयोजन कर मतदान जसवंत सिंह के पक्ष में करने का आह्वान करेंगे

बाड़मेर दो बालिकाओं कि तलब में डूबने से मौत

बाड़मेर दो बालिकाओं कि तलब में डूबने से मौत

छगन सिंह चौहान द्वारा

बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के सदर थाना शेत्र के महाबार गाँव में तालाब में डूबने से दो नाबालिक लड़कियो कि मौत हो गयी ! घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मोके पर पहुंची और दोनों शवो को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शवो को मोर्चरी में रखवाया ! प्राप्त जानकारी अनुसार- शकू कुमारी उम्र 14वर्ष जाति भील , कविता कुमारी उम्र 16 वर्ष जाति भील कल दोपहर को तीन बजे घर से बिना बताये हुए चली गयी परिजनों के ढूढ़ने पर दोनों के शव तालाब में तेरते हुए मिले जिस पर परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और पुलिस ने मोके पर पहुँच कर शवो को बाहर निकाल कर जाँच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस को कारणों का पता नहीं चल पाया है और कुछ दिन पहले भी इसी तालाब में एक नाबालिक लड़की और एक युवक का शव मिला था--