मेघ देशम पार्टी और भारत नवनिर्माण पार्टी ने दिया जसवंत को समर्थन
बाड़मेर राष्ट्रिय मेघवंश महासभा ,मेघदेशम् पार्टी और भारत नव निर्माण पार्टी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को समर्थन कि घोषणा कि हें। मेघ देशम पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदर राज सुनैल ने खबरनवीसों से बातचीत करते हुए बताया कि मेघ देशम पार्टी और मेघवंश महासभा द्वारा बाड़मेर ,रामसर ,गडरा ,चौहटन ब्लॉक के कई गाँवो में सामजिक बैठको का आयोजन कर लोकसभा चुनावो के लिए चर्चा कि गयी जिसमे समाज कि वर्मन राजनितिक हालात पर चर्चा कि गयी ,इस बार इस संसदीय क्षेत्र से समाज का कोई प्रतिनिधि चुनाव नहीं लड़ रहा हें ,उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाती के सरकारी कर्मचारियो को आरक्षण के मशले पर कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान द्वारा विधायक रहते हुए विरोध कर समाज कि खिलाफत कर उनके अधिकार छीनने का प्रयास किया ,उन्होंने बताया कि समाज के लोगो से रायशुमारी और उनके भावना को देखते हुए मेघवंश महासभा और मेघ देशम पार्टी और राष्ट्री नव निर्माण पार्टी ने सर्व समाज के हितेषी जसवंत सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया हें। उन्होंने कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार में जुट गए हें ,साथ ही पार्टी द्वारा विभिन क्षेत्रो में सामाजिक बैठको का आयोजन कर मतदान जसवंत सिंह के पक्ष में करने का आह्वान करेंगे
बाड़मेर राष्ट्रिय मेघवंश महासभा ,मेघदेशम् पार्टी और भारत नव निर्माण पार्टी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को समर्थन कि घोषणा कि हें। मेघ देशम पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदर राज सुनैल ने खबरनवीसों से बातचीत करते हुए बताया कि मेघ देशम पार्टी और मेघवंश महासभा द्वारा बाड़मेर ,रामसर ,गडरा ,चौहटन ब्लॉक के कई गाँवो में सामजिक बैठको का आयोजन कर लोकसभा चुनावो के लिए चर्चा कि गयी जिसमे समाज कि वर्मन राजनितिक हालात पर चर्चा कि गयी ,इस बार इस संसदीय क्षेत्र से समाज का कोई प्रतिनिधि चुनाव नहीं लड़ रहा हें ,उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाती के सरकारी कर्मचारियो को आरक्षण के मशले पर कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान द्वारा विधायक रहते हुए विरोध कर समाज कि खिलाफत कर उनके अधिकार छीनने का प्रयास किया ,उन्होंने बताया कि समाज के लोगो से रायशुमारी और उनके भावना को देखते हुए मेघवंश महासभा और मेघ देशम पार्टी और राष्ट्री नव निर्माण पार्टी ने सर्व समाज के हितेषी जसवंत सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया हें। उन्होंने कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार में जुट गए हें ,साथ ही पार्टी द्वारा विभिन क्षेत्रो में सामाजिक बैठको का आयोजन कर मतदान जसवंत सिंह के पक्ष में करने का आह्वान करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें