सोमवार, 31 मार्च 2014

जैसलमेर कर्नल कि रेली ममे जसवंत सिंह के लगे नारे

 जैसलमेर कर्नल कि रेली मे जसवंत सिंह के लगे नारे 


कर्नल सोनाराम पहुंचे जैसलमेर / कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत / हनुमान चौराहे पर जसवंत समर्थकों ने कि नारे-बाजी / जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के लगाए नारे / रैली में कम संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं /


जैसलमेर / 31 मार्च/ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर आज पूरी दुनिया कि नज़रें टिकी है , भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस कि स्थिति हो गयी है , इसका उदाहरण आज कर्नल सोनाराम के जैसलमेर पहुँचने पर देखने को मिला , एक तरफ जहां रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा काफी कम जुट पाया वहीँ रैली के हनुमान चौराहे पर पहुँचने पर वहाँ मौजूद जसवंत समर्थकों ने जसवंत सिंह ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, एक बारगी तो कर्नल के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया तथा आनन् फानन में कर्नल वहाँ से निकल गए , और जसवंत समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की , गौरतलब है कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से जसवंत सिंह का टिकट काटने से यहाँ उनके समर्थकों में काफी रोष है और चूँकि जैसलमेर जसवंत सिंह का गढ़ माना जाता है इसलिए कर्नल कि रैली में भाजपा के विधायक छोटू सिंह , जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह , पूर्व विधायक सांग सिंह सहित नाम मात्र के कार्यकर्ता ही जुट पाये, ये सब देख कर्नल के दिल पर क्या बीत रही होगी ये वो ही जाने

5 टिप्‍पणियां:

  1. vah kya patrkarita hai teri..........

    issi tarh jatiwad felate rhna............

    jaswant ya data data karte rhna........

    par Col. SonaRam Ji will be 100% win.........

    Namo Namo......

    जवाब देंहटाएं
  2. Aap jese pde likhe log ko esi baaat sobha nhi deti. Laant aaapji ptrkarita pr jo jaaatiwaad ko bdhwa deti h

    जवाब देंहटाएं
  3. jaswant ki sabha me namo,sonaram jindabad ,vasundhara ke nare jarur lage aapne news galat likh di ......harising rathour

    जवाब देंहटाएं
  4. Tere ko kyu mirchi lag rahi he be....tera sona ram to haarega ghadhe...only jsj

    जवाब देंहटाएं