सोमवार, 31 मार्च 2014

जसवंत का आप को ना

जसवंत का  आप को ना 

दिल्ली। भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहते हुए ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह से बात की थी और आप में शामिल होने के बारे में कहा था। लेकिन जसवंत सिंह ने मना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जसवंत ने कहाकि ये स्वाभिमान की लड़ाई है और इसे लेकर जनता के बीच गए हैं। इससे पहले शनिवार को जसवंत सिंह को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

निष्कासन के बाद सिंह ने कहा था कि इस घटना से उन्हें काफी धक्का लगा। अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो वह चुनाव नहीं लड़ते लेकिन दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को महज जाति के आधार पर टिकट देने से काफी आहत हुए। गौरतलब है कि भाजपा ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. vah kya patrkarita hai
    teri..........
    issi tarh jatiwad felate
    rhna............
    jaswant ya data data karte
    rhna........
    par Col. SonaRam Ji will
    be 100% win.........
    Namo Namo......

    जवाब देंहटाएं
  2. जसवन्त कि हार पक्की है,परन्तु आप जातिवाद का जहर मत फैलाओ ,पत्रकारिता निष्पक्ष होती हैँ पर आपने पक्षपात की हद पार कर दी..

    जवाब देंहटाएं